17/08/2025
कुछ दिनों पहले ही राहुल गाँधी ने वोट चोरी को लेकर खुलासा किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे एक ही नाम कि दो - दो चार चार i'd बनी हुई है,उन्होंने ऐसे ही Gurkirat singh dang नाम से 4 I'd का ज़िक्र किया था की कैसे चार बार वोट डाले गए है, इसी को लेकर Gurkirat singh dang ने अपना स्पष्टिकरण दिया है और साथ में राहुल गाँधी को चनौती दी है की वो फैक्ट को देकर प्रूफ करे की वो सही है |