Gwalior Khabar Live

Gwalior Khabar Live मध्य प्रदेश व देश- दुनिया की रियल टाइम अपडेट्स के लिए हम से जुड़े...
09752596610

यहां आप ग्वालियर शहर की रचनात्मक, कलात्मक, ज्ञानवर्धक, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर सटीक विश्लेषण के साथ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं... आप भी हमारी टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हमारे हेल्पडेस्क नंबर पर संपर्क करें :

***********************************************
आपके पास भी कोई सूचना है व जानकारी है, जो समाज व शहर से ताल्लुक रखती है तो आप हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं...

Instagarm

Page : (1.5 K)
https://www.instagram.com/indiakhabarlive/

Youtube Link:
https://youtube.com/c/indiakhabarlivedigital (20K)

इंडिया ख़बर LIVE
09752596610

विशेषज्ञ ने, ग्वालियर जिले के पुलिस कर्मियों एवं FRV पायलटों को दिया... सीपीआर संबंधी प्रशिक्षण...Gwalior Khabar Live पु...
04/11/2025

विशेषज्ञ ने, ग्वालियर जिले के पुलिस कर्मियों एवं FRV पायलटों को दिया... सीपीआर संबंधी प्रशिक्षण...

Gwalior Khabar Live
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस कर्मियों एवं डायल 112 में तैनात चालकों को सीपीआर/बीएलएस का प्रशिक्षण अनिवार्य किया है। इसी अनुक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश एवं अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन ग्वालियर स्थित नवीन सामुदायिक भवन में सीपीआर/बीएलएस(बेसिक लाइफ सपोर्ट) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सीपीआर विशेषज्ञ डॉ स्नेहलता दुबे एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा पुलिस कर्मियों एवं डायल 112 एफआरवी पर तैनात समस्त चालकों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण सत्र में सीपीआर विशेषज्ञ डॉ स्नेहलता दुबे ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को बताया कि यदि समय रहते सीपीआर मिल जाए तो व्यक्तियों की जान बचने की संभावना रहती है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को डमी के माध्यम से सीपीआर तकनीक का अभ्यास कराया व अन्य उपयोगी जानकारी दी। इसी के साथ दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कैसे करें, इसके बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि सीपीआर देने की सही जानकारी हमें मानव जीवन को बचाने में मदद करती है। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार डायल 112 में तैनात समस्त स्टाफ को सीपीआर का प्रशिक्षित होना अनिवार्य किया है। इसी अनुक्रम में सीपीआर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।

उक्त प्रशिक्षण सत्र में रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार, प्रभारी कन्ट्रोल रूम निरीक्षक रेडियो भारत सिंह, सूबेदार प्रेम सिंह सहित 110 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों एवं अन्य 150 डायल 112 के चालकों ने प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। इस प्रकार के प्रशिक्षण ग्वालियर जिले के पुलिस कर्मियों के लिये पूर्व में भी आयोजित किये गये हैं।

03/11/2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में, अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल पर अभद्र टिप्पणी करने पर, ग्वालियर सिंधी महापंचायत ने, ग्वालियर SP से की शिकायत... अमित बघेल ने क्या बोला सुनिए वीडियो में✍️



03/11/2025

मध्यप्रदेश छतरपुर की भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा....*

साइबर फ्रॉड विषय को लेकर हुई, चाय पर चर्चा...For more update :  चाय पर चर्चा का स्थान फिजिक्स बाय शुभम सर कोचिंग क्लासेस...
03/11/2025

साइबर फ्रॉड विषय को लेकर हुई, चाय पर चर्चा...
For more update :
चाय पर चर्चा का स्थान फिजिक्स बाय शुभम सर कोचिंग क्लासेस , यादव धर्म कांटा AB रोड ग्वालियर पर रखा गया, चाय की चर्चा में विभिन्न सामाजिक विषयों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के मन में उठ रहे प्रश्नों का जवाब चाय की चर्चा में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षकों, शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों के द्वारा देने का प्रयास कर उनके मन में उठ रहे निराशा रूपी तूफान को शांत करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है और इसी कारण से यह चाय की चर्चा ग्वालियर चंबल संभाग में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
इस बार की चाय पर चर्चा का प्रमुख विषय साइबर धोखाधड़ी रहा।
साइबर धोखाधड़ी, इंटरनेट के माध्यम से साइबर हमलावरों द्वारा किए गए अपराधों के लिए एक व्यापक शब्द है। ये अपराध किसी व्यक्ति या व्यवसाय की संवेदनशील जानकारी को अवैध रूप से प्राप्त करने और उसका आर्थिक लाभ उठाने के इरादे से किए जाते हैं। साइबर धोखाधड़ी से आज पूरा समाज परेशान है लगातार देखने में आता है कि हमारे ग्वालियर चंबल संभाग में भी लगातार साइबर धोखाधड़ी की जा रही है और सबसे बड़ी बात यह है कि आजकल जाने अनजाने में साइबर धोखाधड़ी में हमारे ग्वालियर चंबल संभाग के पढ़ने वाले समझदार युवा भी लिप्त होते नजर आ रहे हैं साइबर धोखाधड़ी से हम अपने आप को और अपने परिवार और समाज को कैसे सुरक्षित रखें, हमारे साथ धोखाधड़ी न हो इस विषय को लेकर तो विस्तृत चर्चा की गई साथ ही साथ इस साइबर धोखाधड़ी में आज का युवा लिप्त होता नजर आ रहा है उससे कैसे बचा जाए इस विषय पर भी विस्तृत चर्चा हुई जैसा कि लगातार देखने में आ रहा है कि आज पढ़ने वाला स्टूडेंट अपने बैंक अकाउंट को थोड़े से लालच में आकर अपने दोस्तों या अन्य लोगों को उपयोग करने के लिए दे देता है और इन बैंक अकाउंट में बड़ी मात्रा में साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त किया गया पैसा डाला जाता है और बाद में साइबर सेल के द्वारा इन बैंक अकाउंट को होल्ड करा दिया जाता है और जिसके नाम से बैंक अकाउंट होता है उस पर FIR भी दर्ज हो जाती है...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में, 30 करोड़ रुपए की लागत से, तैयार 25 नई ई-बसों को दिखाई हरी झंडी...
30/10/2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में, 30 करोड़ रुपए की लागत से, तैयार 25 नई ई-बसों को दिखाई हरी झंडी...

24/10/2025

बस में लगी आग, 20 लोग जिंदा जले ...

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में, हैदराबाद–बेंगलुरु बस और दोपहिया वाहन की टक्कर के बाद, बस में आग लगने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई...

‘‘20वें ग्रीनवुड उद्भव उत्सव‘‘ का आयोजन 26 से...Gwalior Khabar Live   उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं ग्रीनवुड प...
23/10/2025

‘‘20वें ग्रीनवुड उद्भव उत्सव‘‘ का आयोजन 26 से...

Gwalior Khabar Live
उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के प्रतिष्ठित आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ‘‘20वें उद्भव उत्सव‘‘ का आयोजन 26 से 29 अक्टूबर तक ग्वालियर में किया जायेगा। इस सांस्कृतिक महाकुम्भ में रिपब्लिक ऑफ तूबा-रशियन फैडरेशन, इस्टोनिया सहित भारत के 1000 से अधिक कलाकार संगीत नगरी में अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देगंे। कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ 26 अक्टूबर को देश की सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगनाओं पद्मश्री नलिनी-कालिनी की गरिमामयी उपस्थिति में माननीय महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। शुभारम्भ समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. राजकुमार आचार्य जी उपस्थित रहेंगें।
समापन समारोह 29 अक्टूबर को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ;प्ब्ब्त्द्ध के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। अध्यक्षता म.प्र. गृह निर्माण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष तिवारी करेंगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय लोक एवं आदिवासी कला परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. हसनरघु उपस्थित रहेंगें।
‘उद्भव-उत्सव‘ के सम्बंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उद्भव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं ग्रीनवुड स्कूल की चैयरपर्सन श्रीमती किरण भदौरिया ने बताया कि देश के ख्याति प्राप्त इस आयोजन के शुभारम्भ समारोह में सुदूर साइबेरिया में स्थित रिपब्लिक ऑफ तूबा के ‘‘ऑनकुम‘‘, इस्टोनियन फोल्क डांस ग्रुप ‘‘कनेल‘‘ एवं इस्टोनियन फोल्क डांस सोसायटी ‘‘पासुकेे‘‘ सहित करेल, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों के कलाकार प्रस्तुतियां देगें।
उद्भव उत्सव का शुभारम्भ 26 अक्टूबर अपरान्ह 03 बजे से एक भव्य कार्निवाल के साथ होगा, जिसमें सभी भारतीय एवं विदेशी दल कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम से अपनी-अपनी प्रस्तुतियां के. माधवराव सिंधिया मार्ग से होकर जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचेंगें। जहाँ एक भव्य समारोह में ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ का शुभारम्भ होगा। कार्निवाल में देशी-विदेशी दलों की पारम्परिक पौशाकें तथा उनके द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले लोक नृत्य ग्वालियर में एक यादगार छाप छोड़कर जायेंगें। चल समारोह के रास्ते में सभी दलों का भव्य स्वागत किया जायेगा।
उद्भव उत्सव के दूसरे दिन 27 अक्टूबर को भारतीय यात्रा एवं प्रबंधन संस्थान (आई.आई.टी.टी.एम.) में समूह नृत्य एवं इंस्ट्रूमेंटल बैण्ड तथा 28 तरीख को एकल प्रस्तुतियां होगी। 28 तारीख को सांयकालीन सत्र ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम् में आयोजित किया जायेगा। 29 तारीख को प्रातः कालीन सत्र आई.आई.टी.टी.एम. में होगा, जहां एकल नृत्य एवं बैण्ड समूहों के विजेताओं का चयन होगा। समापन समारोह 29 अक्टूबर सायंकाल 04ः30 बजे से भव्य गाला नाइट में कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में सम्पन्न होगा जिसमें चयनित भारतीय दल एवं विदेशी दलों के मध्य इण्टरनेशनल चैम्पियनशिप के लिये मुकाबला होगा तथा अन्तर्राष्ट्रीय विजेता का चयन अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी करेगी।
कार्यक्रम को ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, जीवाजी विश्वविद्यालय, भारतीय, भारतीय यात्रा प्रबंधन संस्थान, राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, गेल इण्डिया लिमिटेड, एन.एफ.एल., वाटर फ्लाय, उडपी किचिन, जय मारूति गैस सिलेण्डर लिमिटेड, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

एक्शन : ग्वालियर जिले में “कार्बाइड गन” का निर्माण, क्रय, विक्रय व उपयोग प्रतिबंधित..जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चौहान ने ध...
23/10/2025

एक्शन : ग्वालियर जिले में “कार्बाइड गन” का निर्माण, क्रय, विक्रय व उपयोग प्रतिबंधित..

जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चौहान ने धारा 163 के तहत जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश

ग्वालियर जिले में गैस लाइटर, प्लास्टिक पाइप और कैल्शियम कार्बाइड से बनी “कार्बाइड गन” तथा इसी प्रकार के अन्य खतरनाक उपकरणों के निर्माण, क्रय, विक्रय, प्रदर्शन एवं इनके उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत इस आशय का प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
दीपावली के दौरान अवैध रूप से कार्बाइड गन का निर्माण, क्रय, विक्रय एवं उपयोग की घटनाओं से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आने पर आम नागरिकों के जान-माल, स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 एवं अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दण्डनीय होगा।
ज्ञात हो कि दीपावली से पूर्व कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चौहान द्वारा पटाखों के निर्माण, वितरण एवं प्रस्फोटन के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया(एसओपी) का पालन कराने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश (गाइडलाईन) जारी की गई थी। इसके बावजूद दीपावली पर्व पर गैस लाइटर, प्लास्टिक पाईप और कैल्शियम कार्बाइड से बनी “कार्बाइड गन” से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आए है। जिला दण्डाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है और जिले में कार्बाइड गन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चौहान ने आदेश में जिक्र किया है कि कार्बाइड गन में उपयोग होने वाला कार्बाइड व पानी का मिश्रण एसिटिलीन गैस उत्पन्न करता है , जो आँखों के साथ-साथ दिमाग एवं नर्वस सिस्टम के लिए घातक होता है। प्रदेश के अन्य जिलों में कार्बाइड गन से लोगों की आँखों को घातक नुकसान पहुँचने के समाचार सामने आए हैं। भविष्य में कार्बाइड गन का उपयोग विवाह समारोह एवं अन्य आयोजनों में किए जाने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया सकता। इसलिए कार्बाइड गन के निर्माण, क्रय, विक्रय, प्रदर्शन एवं इनके उपयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाना जरूरी है।


Address

Gwalior
474006

Telephone

+919752596610

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior Khabar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

ग्वालियर ख़बर LIVE

इस डिजिटल न्यूज़ चैनल पर आपको मिलेगें, देश, विदेश और प्रदेश के आसपास के खबरों की जानकारी, प्रतिभाशाली व्‍यक्तियों के इटरव्‍यू , talk to walk....विशेष अतिथियों से मुलाकात, उनकी सफलता की कहानी ... भारत देश के इतिहास को करीब से जानने का मौका, सकारात्‍मक कार्यक्रमों का विश्‍लेषण व LIVE कवरेज ..... {{News || Live Event || LIVE Sports || Meeting/Conference || Live Spiritual Event}} for more information : अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे https://indiakhabartv.com/ 9826408898