Gwalior Khabar Live

  • Home
  • Gwalior Khabar Live

Gwalior Khabar Live मध्य प्रदेश व देश- दुनिया की रियल टाइम अपडेट्स के लिए हम से जुड़े...
09752596610

यहां आप ग्वालियर शहर की रचनात्मक, कलात्मक, ज्ञानवर्धक, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर सटीक विश्लेषण के साथ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं... आप भी हमारी टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हमारे हेल्पडेस्क नंबर पर संपर्क करें :

***********************************************
आपके पास भी कोई सूचना है व जानकारी है, जो समाज व शहर से ताल्लुक रखती है तो आप हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं...

Instagarm

Page : (1.5 K)
https://www.instagram.com/indiakhabarlive/

Youtube Link:
https://youtube.com/c/indiakhabarlivedigital (20K)

इंडिया ख़बर LIVE
09752596610

23/07/2025

ग्वालियर शिवपुरी लिंक रोड पर, कांवड़ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के साथ हुए भीषण सड़क हादसे में, 4 श्रद्धालुओं की दु:खद मृत्यु, 2 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल ...

#की #साथ #के

प्रभात झा की, प्रथम पुण्यतिथि 25 को, भजन सम्राट अनूप जलोटा ग्वालियर आएंगे....Gwalior Khabar Live  भाजपा के वरिष्ठ नेता, ...
22/07/2025

प्रभात झा की, प्रथम पुण्यतिथि 25 को, भजन सम्राट अनूप जलोटा ग्वालियर आएंगे....
Gwalior Khabar Live
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, देश के वरिष्ठ पत्रकार व विचारक रहे स्व. प्रभात झाGwalior Khabar Live पर ग्वालियर में, 25 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और भजनों की भी प्रस्तुति देंगे। स्व. प्रभात झा के पुत्र व भाजपा नेता तुष्मुल झा ने बताया कि पूज्य बाबा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम अटल बिहारी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय में सायं 5 बजे से शुरू होगा। इसमे अंचल सहित प्रदेशभर के लोग अपने प्रिय रहे स्व. प्रभात झा को भावांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने ग्वालियर अंचल के लोगों से कहा इस अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है....
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री तुष्मुल झा ने बताया कि श्री अनूप जलोटा के कार्यक्रम के पूर्व एक प्रदर्शनी का उद्घाटन जिसमें स्वर्गीय प्रभात जी द्वारा विभिन्न विषयों पर लिखे गए लेख एवं उनके द्वारा किए गए कार्यक्रमों के चित्रों एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। भजन संध्या के बाद हमारे भारत रत्न जिसकी संपादकीय स्व. श्री प्रभात झा ने लिखी थी, उस पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। यह संपादकीय उनकी अंतिम संपादकीय थी। इसके बाद उपस्थित वरिष्ठ नेताओं एवं सामाजिक क्षेत्र के वरिष्ठ व्यक्तियों द्वारा अपने शब्दों द्वारा स्व. प्रभात जी को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी....

वायरल हैशटैग :राजनीतिक गलियारे में सबसे ज्यादा   इस्तेमाल किया जा रहा है...जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्ती...
22/07/2025

वायरल हैशटैग :
राजनीतिक गलियारे में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है...

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफे देने को लेकर, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा चल रही है.... हालांकि उनका इस्तीफा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है. संविधान के अनुच्छेद 68 के तहत, उनके उत्तराधिकारी का चुनाव छह महीने के भीतर, यानी सितंबर 2025 तक पूरा करना अनिवार्य है...

 #ग्वालियर यातायात पुलिस कंपू द्वारा, स्कूल बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल बसों के विरुद्ध, की गई चैकिंग की कार्यवाही...
22/07/2025

#ग्वालियर यातायात पुलिस कंपू द्वारा, स्कूल बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल बसों के विरुद्ध, की गई चैकिंग की कार्यवाही...

मांगे पूरी नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट परिसर में, भूख हड़ताल पर बैठेंगे, सनवेली के रहवासी...Gwalior Khabar Live... ग्रुप  बिल...
22/07/2025

मांगे पूरी नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट परिसर में, भूख हड़ताल पर बैठेंगे, सनवेली के रहवासी...
Gwalior Khabar Live... ग्रुप

बिल्डर द्वारा अभी तक मेंटेनेंस फंड का हिसाब नहीं दिया गया, बेसमेंट में जल भराव के कारण पार्किंग की दुर्Gwalior Khabar Live... ग्रुपर के अंदर जिनका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा।
और फ्लैट बेचते समय जो वादे किए गए थे उन वादों को पूरा नहीं किया जा रहा।
सात दिवस की चेतावनी देते हुए यह मांग की गई है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल पर बैठेंगे...




अनूप जलोटा भजन-ग़ज़ल शास्त्रीय गायन का अनमोल अंतरराष्ट्रीय चमकता सितारा...  @-अनिल गुप्ता ग्वालियरी शास्त्रीय संगीत के प...
22/07/2025

अनूप जलोटा भजन-ग़ज़ल शास्त्रीय गायन का अनमोल अंतरराष्ट्रीय चमकता सितारा... @-अनिल गुप्ता ग्वालियरी

शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध मधुर गायक पिता श्री पुरुषोत्तमदास जलोटा जी से बचपन‌ में हीं सुपुत्र अनूप जलोटा में बचपन में गायन के बीज रोपित हो,पुष्पित पल्लवित हुए। अनूप जलोटा ५ साल की उम्र से ही मंच पर अपने मधुर गायन‌ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने लगे ,जो आज 70‌ उम्र में भी उनका जलवा कायम है।

एकबार उन्होंने ऐसी लागी लगन,मीरा हो गयी मगन, ऐसा गाया कि हर श्रोता सुनकर ‌अनूप जी के गायन में डूबकर मीरा की अनन्य भक्ति में‌ डूबकर हो जाता है मगन। इस भजन ने उन्हें ऐसी प्रसिद्धि दिलाई कि वह भजन सम्राट कहे जाने लगे‌ ‌।
देश विदेश‌ में उनके भजन गाने की मांग हमेशा बनी रहती है । जब कि वह प्रारंभ से हीं ग़ज़लों के शानदार गायक रहे हैं और फिल्मी गीत भी गाते रहे है।
मनोज कुमार जी की सा़ई बाबा फिल्म के गीत आज भी प्रसिद्ध हैं ।

मुझे हार्दिक खुशी है यह बताते हुए आज से लगभग 30 वर्ष हुए ,मुझे यादगार सुखद-आनंददायक संयोग ग्वालियर स्टेशन पर मिला, उनसे मिलने का। वह किसी कार्यक्रम के लिये आये थे। मुझ जैसे अंजान‌‌ ने हिम्मत जुटाकर झिझकते हुए उनसे नमस्कार किया,तो बहुत स्नेह आत्मीयता से मुझ से बात की। जब उन्होंने जाना कि मैं भजन लिखता हूं तो उन्होंने अपना शानदार विजिटिंग कार्ड देकर भजन भेजने की कहा। मैंने अपने भजन‌ भेजे उन्होंने अपने *एल्बम भजन‌ शीतल* में स्थान दिया उन्हे खुद उन्होंने,सुमीत टप्पू जी ने गाया। सन् 2000 में आया यह एल्बम। इस का‌ अनूप जलोटा जी का गाया मेरा लिखा भजन- *हमें मां के दरस मिलेंगे* आज भी यूट्यूब स्धान बनाये हुए हैं। ।
इसके बाद भी और भी अपने दो *एल्बम*- *हे प्रभू मेरे* और *कृष्ण अर्पण‌* में मेरे 4 गीतों को स्थान दिया।

इसमें से मेरा लिखा उनका गाया एक भजन - *राम को पुकार ले,जीवन संवार ले* का मेरा अभिनीत वीडियों‌ मुम्बई की प्रसिद्ध एन ए कंपनी के मालिक श्री नारायण अग्रवाल जी द्वारा अभी दीपावली पर रिलीज किया गया,जो बहुत सराहा जा रहा है ।

अनूप जलोटा जी ने न केवल मेरे भजन गाये ,,साथ ही उन्होंने तानसेन‌ समारोह गमक, दिल्ली , वृंदावन आदि अनेक कार्यक्रमों में सम्मान‌ से साथ रखा है।
जब भी मुम्बई उनसे मिलने गया उनसे भाई साहब जैसा स्नेहपूर्ण आत्मीय व्यवहार मिला।
मेरा बताने का अर्थ है,इतने प्रसिद्ध गायक होने पर किस व्यक्तित्व के मालिक हैं। अभिमान है दूर सहज सब को आगे बढा़ने वाला सरल स्वभाव।

29 जुलाई को उनका जन्म दिन‌ है। उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं वह स्वस्थ ,आनंद के साथ शतायु हों और अपने उत्तम ऐसे ही मधुर‌ व्यवहार और अपने मधुर गायन से देश विदेश में धूम मचाते रहें। भारत का नाम रोशन करते रहें ।

@-अनिल गुप्ता ग्वालियरी

अपने महानगर को, जानते हैं...✍️
22/07/2025

अपने महानगर को, जानते हैं...✍️

दिव्य दर्शन || श्री बालाजी महाराज || बागेश्वर धाम ...
22/07/2025

दिव्य दर्शन || श्री बालाजी महाराज || बागेश्वर धाम ...

रेल कोच रेस्टोरेंट....ग्वालियर #ग्वालियर गोले का मंदिर पर बनने वाला, रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार होने के बाद... अंदर से कुछ...
20/07/2025

रेल कोच रेस्टोरेंट....ग्वालियर

#ग्वालियर गोले का मंदिर पर बनने वाला, रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार होने के बाद... अंदर से कुछ इस तरह का दिखेगा....



जर्जर हालत में,  #डबरा तहसील ग्राम शुक्लहारी का, शासकीय स्कूल...उपरोक्त तस्वीरे ग्राम शुक्लहारी के जागरूक नागरिक ने, हमे...
18/07/2025

जर्जर हालत में, #डबरा तहसील ग्राम शुक्लहारी का, शासकीय स्कूल...

उपरोक्त तस्वीरे ग्राम शुक्लहारी के जागरूक नागरिक ने, हमें भेजी है...

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के, मुख्य न्यायाधिपति नियुक्त हुए, न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ...
17/07/2025

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के, मुख्य न्यायाधिपति नियुक्त हुए, न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ...



Address


Telephone

+919752596610

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior Khabar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

ग्वालियर ख़बर LIVE

इस डिजिटल न्यूज़ चैनल पर आपको मिलेगें, देश, विदेश और प्रदेश के आसपास के खबरों की जानकारी, प्रतिभाशाली व्‍यक्तियों के इटरव्‍यू , talk to walk....विशेष अतिथियों से मुलाकात, उनकी सफलता की कहानी ... भारत देश के इतिहास को करीब से जानने का मौका, सकारात्‍मक कार्यक्रमों का विश्‍लेषण व LIVE कवरेज ..... {{News || Live Event || LIVE Sports || Meeting/Conference || Live Spiritual Event}} for more information : अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे https://indiakhabartv.com/ 9826408898