
09/10/2025
ब्रह्माकुमारीज के महासचिव बी.के. बृजमोहन भाई जी का निधन...
____
बी.के. बृजमोहन भाईजी ने, आज 9 अक्टूबर 2025, समय 10.25 को अपनी पुरानी देह का त्याग किया, वे लम्बे समय तक ब्रह्माकुमारीज संस्था में महासचिव और वरिष्ठ मार्गदर्शक के रूप में सक्रिय रहे और उनकी शिक्षाएं, प्रेरणादायक विचार आज भी लाखों लोगों के जीवन को मार्गदर्शन देती हैं। उनके योगदान के बारे में, बृजमोहन भाईजी ने अपने जीवन में पवित्रता, निष्काम सेवा और राजयोग को अपनाकर ईश्वरीय मूल्यों की शिक्षा दी।
संस्थान के प्रमुख प्रवक्ता और लेखा विभाग के प्रमुख के रूप में उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण उत्तरदायित्व निभाए उनके प्रवचनों और कार्यक्रमों ने ब्रह्माकुमारीज के सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
दिवंगत आत्मा को, इंडिया खबर लाइव की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि....