Gwalior Khabar Live

Gwalior Khabar Live मध्य प्रदेश व देश- दुनिया की रियल टाइम अपडेट्स के लिए हम से जुड़े...
09752596610

यहां आप ग्वालियर शहर की रचनात्मक, कलात्मक, ज्ञानवर्धक, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर सटीक विश्लेषण के साथ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं... आप भी हमारी टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हमारे हेल्पडेस्क नंबर पर संपर्क करें :

***********************************************
आपके पास भी कोई सूचना है व जानकारी है, जो समाज व शहर से ताल्लुक रखती है तो आप हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं...

Instagarm

Page : (1.5 K)
https://www.instagram.com/indiakhabarlive/

Youtube Link:
https://youtube.com/c/indiakhabarlivedigital (20K)

इंडिया ख़बर LIVE
09752596610

ब्रह्माकुमारीज के महासचिव बी.के. बृजमोहन भाई जी का निधन...____बी.के. बृजमोहन भाईजी ने, आज 9 अक्टूबर 2025, समय 10.25 को अ...
09/10/2025

ब्रह्माकुमारीज के महासचिव बी.के. बृजमोहन भाई जी का निधन...
____
बी.के. बृजमोहन भाईजी ने, आज 9 अक्टूबर 2025, समय 10.25 को अपनी पुरानी देह का त्याग किया, वे लम्बे समय तक ब्रह्माकुमारीज संस्था में महासचिव और वरिष्ठ मार्गदर्शक के रूप में सक्रिय रहे और उनकी शिक्षाएं, प्रेरणादायक विचार आज भी लाखों लोगों के जीवन को मार्गदर्शन देती हैं। उनके योगदान के बारे में, बृजमोहन भाईजी ने अपने जीवन में पवित्रता, निष्काम सेवा और राजयोग को अपनाकर ईश्वरीय मूल्यों की शिक्षा दी।
संस्थान के प्रमुख प्रवक्ता और लेखा विभाग के प्रमुख के रूप में उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण उत्तरदायित्व निभाए उनके प्रवचनों और कार्यक्रमों ने ब्रह्माकुमारीज के सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
दिवंगत आत्मा को, इंडिया खबर लाइव की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि....




फायरिंग करने वाले संदिग्ध बदमाश, जेसी मिल के अंदर छिपे मिले, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा ...पुरानी रंजिश पर रात में घर के...
08/10/2025

फायरिंग करने वाले संदिग्ध बदमाश, जेसी मिल के अंदर छिपे मिले, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा ...

पुरानी रंजिश पर रात में घर के वाहर हवाई फायर करने वाले दो बदमाशों को हजीरा पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार..

आरोपियों से एक 315 बोर की अधिया एवं दो जिंदा राउंड जप्त किया...

फरियादी रामौतार सिह पुत्र उदयसिंह सिकरवार उम्र 49 साल निवासी पीताम्बरा कॉलोनी गदाईपुरा हजीरा जिला ग्वालियर ने थाना हजीरा पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह रात्रि में अपने घर के अंदर परिवार के साथ सो रहा था तभी दिनाक 07.10.2025 को समय करीबन रात्रि 1.40 बजे मेरे घर के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर किया जिसकी आवाज सुनकर मैं जागा और मैने घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरा की टीव्ही की स्क्रीन पर देखा तो एक व्यक्ति घर के बाहर फायर कर भागता हुआ दिखा, फिर मैने अपनी सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज देखी जिसमे एक लड़का हथिया जैसे हथियार से फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना हजीरा में अप0क्र0- 341/25 धारा 125 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया...हजीरा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त फायरिंग करने वाले संदिग्ध बदमाश जेसी मिल के अंदर छिपे हुए हैं। उक्त सूचना पर थाना हजीरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसी मिल के अंदर पहुंचे तो पुलिस टीम को दो संदिग्ध दिखे जो पुलिस को अपनी ओर आता देखकर भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम व पता दीपक उर्फ दीपू पुत्र जड़ेल सिंह किरार उम्र 23साल निवासी चौड़े के हनुमान नगर हजीरा तथा दूसरे ने विशाल पुत्र सुरेश किरार उम्र 20साल निवासी ग्राम मुंगावली जिला मुरैना हॉल गौसपुरा नं. 1 ग्वालियर बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास से एक 315 बोर की अथिया एवं दो जिंदा राउंड जप्त किये गये।

पकड़े गये दोनों संदिग्धों से उक्त प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा रात में 315 बोर की अधिया से हवाई फायर करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को थाना हजीरा के अपराध सदर में गिरफ्तार किया जाकर उक्त प्रकरण एवं अवैध हथियार के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।



गौरव ने, गौरवान्वित किया, ग्वालियर को....~ 2 भाषाओं में, 2 पुस्तकें प्रकाशित करना...~ 6 पुस्तकों में, रचनाएँ दर्ज कराना....
08/10/2025

गौरव ने, गौरवान्वित किया, ग्वालियर को....

~ 2 भाषाओं में, 2 पुस्तकें प्रकाशित करना...

~ 6 पुस्तकों में, रचनाएँ दर्ज कराना...

~ 35+ बार राष्ट्रीय व स्थानीय मीडिया कवरेज

इन उपलब्धियां के लिए की ओर से ढेर सारी, शुभकामनाएं बधाई...💐

सेना से सेवानिवृत हुए,  रामभोग सिंह तोमर (सूबेदार) का हुआ भव्य  स्वागत...Gwalior Khabar Live विगत दिवस सेना से, सेवानिवृ...
08/10/2025

सेना से सेवानिवृत हुए, रामभोग सिंह तोमर (सूबेदार) का हुआ भव्य स्वागत...
Gwalior Khabar Live
विगत दिवस सेना से, सेवानिवृत हुए रामभोग सिंह तोमर (सूबेदार) का भव्य स्वागत माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर सबसे पहले रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर किया गया तथा पूरा स्टेशन भारत माता की जयकारों से गूंज उठा... इस अवसर पर ग्वालियर चंबल संभाग भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह तोमर और उनकी पूरी टीम ने रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होकर, इस स्वागत को और दिव्य और भव्य बना दिया...

सेना से सेवानिवृत हुए रामभोग सिंह तोमर (सूबेदार) का स्वागत समारोह कार्यक्रम वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन एसबीआई बैंक के ऊपर तानसेन रोड हजीरा ग्वालियर पर रखा गया... यह स्वागत समारोह जन सहयोग जन कल्याण बहुउद्देशीय समिति ग्वालियर के सहयोग से रखा गया था जिसमें समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह राजावत और महिला मंडल की अध्यक्ष शशि दीदी विशेष रूप से उपस्थित थी।
सेना से सेवानिवृत हुए रामभोग सिंह तोमर (सूबेदार) को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया
इसके अलावा हाल ही में सेना से सेवानिवृत्त हुए 7 सैनिकों को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समाज सेवी हेल्प गुरु प्रमोद राजावत ने सेना से सेवानिवृत हुए रामभोग सिंह तोमर (सूबेदार) का मेडल पहनाकर स्वागत किया इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह तोमर और उनकी पूरी टीम का मेडल पहनाकर भव्य और दिव्य स्वागत किया।
Vvvइस अवसर समिति के कोषाध्यक्ष रमेश सिंह तोमर, कार्यकारी अध्यक्ष सहदेव सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में समिति के सभी सदस्य, भूतपूर्व सैनिक, हेल्प गुरु की हेल्प टीम और वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम में मंच संचालन सेना से सेवानिवृत हुए रामभोग सिंह तोमर (सूबेदार) के छोटे भाई शिक्षक सत्यवीर सिंह तोमर जी ने किया।

बिना हेलमेट, 85 पुलिस वालों के, कटे चालान...
07/10/2025

बिना हेलमेट, 85 पुलिस वालों के, कटे चालान...

ग्वालियर से गुमशुदा हुई महिला पहुंची, पाकिस्तान बॉर्डर...ग्वालियर पुलिस ने, ढूंढ कर सकुशल परिजन से मिलवाया...Gwalior Kha...
07/10/2025

ग्वालियर से गुमशुदा हुई महिला पहुंची, पाकिस्तान बॉर्डर...
ग्वालियर पुलिस ने, ढूंढ कर सकुशल परिजन से मिलवाया...
Gwalior Khabar Live
Gwalior Khabar Live... ग्रुप
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्ण पाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोडापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा पुलिस की टीम को गुमशुदा नाबालिग बालक-बालिकाओं की पतारसी कर दस्तयावी हेतु लगाया गया। उसी अनुक्रम में थाना बहोड़ापुर के गुम इंसान क्रमांक 101/25 में गुमशुदा महिला श्रीमती कंचन(परिवर्तित नाम) निवासी बहोड़ापुर जिला ग्वालियर एवं उसके नाबालिग पुत्र लवली सिंह(परिवर्तित नाम) उम्र 9 साल की पतारसी कर दस्तयावी हेतु थाना बहोड़ापुर से प्र.आर. जयराम को लगाया गया। उक्त महिला अपने बच्चे के साथ दिनांक 24.07.2025 को उसे स्कूल छोड़ने की बोलकर चली गई थी। गुमशुदा की सूचना थाने पर उसके पति द्वारा दी गई थी।

गुमशुदा महिला की उसके रिश्तेदारों व परिचितों में तलाश की गई थी लेकिन कुछ पता नही चला था। विवेचक प्र.आर. जयराम को सोशल मीडिया पर उक्त गुमशुदा महिला की इंस्टाग्राम आईडी मिली जिस पर विवेचक द्वारा महिला से बातचीत की गई और बातों में लेकर दोस्त बनाकर उससे उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया। जिसमें उसने बताया कि वह बटाला गुरूद्धारा में रह रही है। उक्त जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी बहोड़ापुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर थाना बहोड़ापुर से प्र.आर. जयराम को गुमशुदा महिला और उसके बच्चे की पतारसी कर दस्तयावी हेतु पंजाब भेजा गया। बटाला जाकर तकनीकी सहायता के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में गुमशुदा महिला श्रीमती कंचन(परिवर्तित नाम) पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित ग्राम कहानुमान जिला गुरदासपुर(पंजाब) में हैं।

प्र.आर. जयराम द्वारा पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित ग्राम कहानुमान जिला गुरदासपुर(पंजाब) पहुंचकर थाना कहानुमान पुलिस के सहयोग से गुमशुदा महिला श्रीमती कंचन(परिवर्तित नाम) एवं उसके नाबालिग पुत्र लवली सिंह(परिवर्तित नाम) को सकुशल दस्तयाब किया गया और पंजाब पुलिस की उपस्थित में दोनों को उसके पक्ष के परिजनों को सुपुर्द किया गया। पूछताछ में दस्तयाब महिला द्वारा अपने साथ किसी भी प्रकार का अपराध होने से इंकार किया। उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने घर ग्वालियर से बिना बताए अपने बच्चे के साथ पंजाब चला आई थी, इस दौरान वह लगभग 15 दिन अमृतसर गुरुद्वारा में रही उसके बाद बटाला गुरुद्वारा में जाकर कुछ दिन रही। इसी दौरान उसकी एक व्यक्ति से दोस्ती हो गई थी और उसके साथ रह रही थी। उक्त महिला के परिजनों द्वारा ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया...

भिंड रोड स्थित, बरेठा टोल प्लाजा पर,  47 डलिया मावा जब्त, भिण्ड से भोपाल ले जाया जा रहा था मावा, फूड सेफ्टी टीम ने 5 नमू...
07/10/2025

भिंड रोड स्थित, बरेठा टोल प्लाजा पर, 47 डलिया मावा जब्त, भिण्ड से भोपाल ले जाया जा रहा था मावा, फूड सेफ्टी टीम ने 5 नमूने लेकर जाँच के लिए भोपाल भेजे...
Gwalior Khabar Live

बरेठा टोल प्लाजा पर, भिण्ड जिले से आ रहे एक वाहन से लगभग 1640 Kg मावा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग ₹ 4.10 लाख आंकी गई है...

केस दर्ज होने पर, दी गिरफ्तारी...
07/10/2025

केस दर्ज होने पर, दी गिरफ्तारी...

07/10/2025

मैं नशे में नहीं था,यह उनकी हरकत पर, मेरी प्रतिक्रिया थी, मैं डरा हुआ नहीं हूं, न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले वकील बोले...



06/10/2025

16 बच्चों की मौत के मामले में, स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए : जीतू पटवारी



आदरणीया अवधेश बहन जी को श्रद्धांजलि – गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में हुआ भावपूर्ण आयोजन... प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्व...
04/10/2025

आदरणीया अवधेश बहन जी को श्रद्धांजलि – गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में हुआ भावपूर्ण आयोजन...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में, आदरणीया अवधेश बहन जी (जोनल डायरेक्टर, भोपाल जोन) की स्मृति में, पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ग्वालियर क्षेत्र की समस्त बहनें एवं ब्रह्माकुमारी परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित उपस्थित रहे । सभी ने बहन जी के साथ बिताए गए प्रेरणादायक पलों को स्मरण करते हुए, उनके आध्यात्मिक योगदान का भावपूर्ण व्याख्यान किया।

कार्यक्रम को “वरदानी दिवस” के रूप में मनाया गया, जिसमें उपस्थित जनों ने, मौन रखकर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा प्रकट की... शहर के गणमान्य नागरिक अधिकारीगण, एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पत्रकारों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में, विशेष रूप से दिल्ली से पीयूष भाई पंजाब से शैली दीदी, रिया बहन दतिया से दीपा दीदी, अम्बाह से सीमा बहन, टेकनपूर से नीलम बहन, भावना बहन, सरिता, गुंजन, मालनपुर से पूजा, सृष्टि, सरोजनी, सतनाम भाई, महेश, प्रसाद, मुरैना से मोहन भाई, सुमन, झाँसी से नीलेश, रामकुमार ग्वालियर से अर्चना बहन, कंचन, अनूप, सीएमओ नगर पालिका परिषद मालनपुर, एलआईसी अभिकर्ता, मोहन संतवाणी अन्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा के पश्चात सभी ने, सामूहिक ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया। वातावरण में आध्यात्मिक शांति और बहन जी की मधुर स्मृतियाँ सभी के हृदयों में गूंजती रही....

Address

Gwalior
474006

Telephone

+919752596610

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior Khabar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

ग्वालियर ख़बर LIVE

इस डिजिटल न्यूज़ चैनल पर आपको मिलेगें, देश, विदेश और प्रदेश के आसपास के खबरों की जानकारी, प्रतिभाशाली व्‍यक्तियों के इटरव्‍यू , talk to walk....विशेष अतिथियों से मुलाकात, उनकी सफलता की कहानी ... भारत देश के इतिहास को करीब से जानने का मौका, सकारात्‍मक कार्यक्रमों का विश्‍लेषण व LIVE कवरेज ..... {{News || Live Event || LIVE Sports || Meeting/Conference || Live Spiritual Event}} for more information : अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे https://indiakhabartv.com/ 9826408898