Express Gwalior Anchal

Express Gwalior Anchal Express gwalior anchal news
(2)

08/02/2025

ग्वालियर से प्लेटफार्म नंबर तीन पर प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही स्पेशल ट्रेन में एक व्यक्ति बेहोशी हालत में मिला

15/01/2025

ग्वालियर पुलिस की तरफ से आमजन को शानदार उपहार**सायबर सेल ने विगत तीन माह में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 01 करोड़ 60 लाख रूपये कीमत के 675 मोबाइल खोजे*🔴 *वर्ष 2024 में सायबर सेल ग्वालियर ने कुल 04 करोड़ 24 लाख 05 हजार कीमत के 2092 मोबाईल खोजकर मोबाइक धारकों को सुपुर्द किए

21/12/2024
12/12/2024

12 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद लगने जा रहा है महाकुंभ

18/11/2024

भिंड जिले में लगातार अन्नदाता कहे जाने वाला किसान डीएपी खाद को लेकर दिन रात परेशान हो रहा है। पहले सरसों की फसल को लेकर कई दिनों तक खाद का इंतजार किया और खाद न मिलने के कारण सरसों की बाउनी देरी से हो पाई थी, कई किसानों की सरसों की फसल नहीं उगी जिस कारण गेहूं का रकबा भी बढ़ गया। अब गेहूं की फसल बाउनी को लेकर किसान पिछले एक सप्ताह से लगातार परेशान चल रहा है, किसानों का आरोप है कि उन्हें सप्ताह में एक बार टोकन दिया जा रहा है वही किसानों को मिलने वाला डीएपी खाद ब्लैक में 1700 रूपए का बेंचा जा रहा है, इतना ही नहीं किसान डीएपी खाद को लेने के लिए दूर दराज अंचल से आता है और रात भर भिंड में डेरा डालने के बाद खाद नहीं मिल पा रहा है, महिलाएं भी लाइनों में लगी देखी जा रही है जिसको लेकर किसानों ने आज कलेक्ट चौराहे पर जाम लगा दिया, कई किसान सड़कों पर लेट गए, किसानों को खाद दो खाद दो के नारे भी लगाए गए।

*जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं पुलिस फोर्स!* भिंड जिले में गेहूं की फसल बाउनी को लेकर किसान डीएपी के लिए परेशान हो रहा है, डीएपी नहीं मिलने पर किसानों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाम लगा दिया, सूचना मिलने पर मौके पर देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे वहीं एसडीएम भिंड भी मौके पर पहुंचे जहां किसानों से चर्चा की तो किसानों ने कई आरोप लगाए, किसानों का कहना है कि उन्हें 7 दिन में एक बार टोकन दिया जा रहा है, उस पर भी तारीख नहीं डाली गई है, आज खाद मिलने के लिए बोला था, मगर आज भी खाद नहीं मिल रहा है, और कई किसान काफी दूरी से आते है और निराश होकर भी उन्हें लौटना पड़ रहा है, जिस पर भिंड एसडीएम ने कृषि अधिकारी से फोन पर बात की और जल्द ही डीएपी खाद की समस्या का समाधान कराने का किसानों को भरोसा दिलाया और जाम को खुलवाया।

13/11/2024

रूस की एक युवती 18 दिन से MP के ग्वालियर शहर में उस वक्त फस गई जब उसने बार में अश्लील डांस करने से मना कर दिया..और उसे कांट्रेक्ट पर बुलाने वाले ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया है, मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल एक्शन लेते हुए बार संचालक को हवालात में बैठाकर विदेशी युवती का पासपोर्ट वापस दिलवाया है और दूतावास को जानकारी भी दे दी है।

वीओ- मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रूस की रहने वाली युवती को तंग करने का मामला सामने आया है..गौरतलब है कि किरमिया रूस की युवती यूलिया 24 अक्टूबर को रूस से दिल्ली (भारत)आई थी..यूलिया को दिल्ली के एक युवक दीपू ने बार में डांस के लिए कांट्रेक्ट पर बुलाया था, और उसे ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में डांस के लिए भेज दिया और उसका पासपोर्ट जमानत के तौर पर अपने पास रख लिया था,यूलिया जब ग्वालियर पहुंची तो बार में उससे अश्लील डांस (नृत्य) कराने का दबाब डाला लेकिन यूलिया ने डांस करने से मना कर दिया, और वापस रूस लौटने के लिए अपना पासपोर्ट मांगा लेकिन बार संचालक और दीपू ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया..19 दिन ग्वालियर और दिल्ली भटकने के बाद यूलिया ग्वालियर SP ऑफिस पहुंचकर SP धर्मवीर सिंह यादव को पूरी घटना बताई..जहां तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने बार संचालक को थाना यूनिवर्सिटी में बैठा लिया और दिल्ली में बैठे दीपू के कब्जे से पासपोर्ट ग्वालियर मंगवाया और यूलिया को सौंपा.. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन उसका पासपोर्ट दिल्ली से मंगाकर उसे दे दिया गया है।

बाइट-हिना खान, सीएसपी,थाना यूनिवर्सिटी,ग्वालियर

07/11/2024

डबरा शहर के सोंसा का चक में उस समय सनसनी फैल जब संदिग्ध परिस्थितियों में 30 दिन के एक मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया, घटना में बड़ी बात ये है कि मृतक मासूम के बेटे के पिता मुकेश जाटव सहित परिजनों ने मृतक बेटे की मां प्रीति जाटव पर गला दबाकर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
फिलहाल सीटी थाना पुलिस मार्ग कायम कर बच्चे के शव को पीएम के लिए भेज दिया और मां प्रीति को भी सुरक्षा की दृष्टि से थाने में बैठाया गया है।जानकारी के अनुसार डेढ़ साल पहले सोसा चक का निवासी मुकेश जाटव ने प्रीति से शादी की थी प्रीति पहले से शादी शुदा थी और अपने पति को छोड़ चुकी है और प्रीति ने 30 दिन पहले ही मासूम बच्चे को जन्म दिया था पुलिस के मुताबिक प्रीति मानसिक रूप से कमजोर भी बताई गई है और परिजनों के अनुसार दो बार पहले भी बच्चे को मारने का प्रयास कर चुकी है। जिसको लेकर बच्चा दादी की देखरेख में था लेकिन रात को ही प्रीति बच्चे को अपने पास ये कहकर लाई थी कि वह अब कुछ नहीं करेगी लेकिन सुबह तड़के 05 बजे जब दादी को बिस्तर पर बच्चा मृत अवस्था में पड़ा मिला तो परिजनों के हाथ पैर फूल गए और मामले की सूचना सिटी पुलिस को दी जिस पर से पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों की माने तो जब तक पीएम रिपोर्ट आ जाने पर मासूम बच्चे की मौत का खुलासा होगा फिलहाल इस घटना क्रम के बाद घर में मातम फैल गया और इस मां को लोग कलयुगी मां बता रहे हैं जिसने स्वयं अपने ही बेटे को मौत दे दी।

वाइट....01... मुकेश जाटव/पिता

वाइट...02...यशवंत गोयल/सीटी थाना प्रभारी

06/11/2024

भितरवार नगर कालीमाता मंदिर जनसेवा केंद्र पर आयोजित संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का *मुख्य आतित्य में भाजपा विधायक एवं जनसेवक श्री मोहन उल्फत सिंह राठौर जी* ने मां सरस्वती का पूजन कर भव्य शुभारंभ किया एवं *श्री राठौर जी* ने खिलाड़ियों ने परिचय कर मुलाक़ात की इस आयोजित संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी की टीमों ने भाग लिया । एवं *श्री राठौर जी* ने विचार विमर्श कर कहा कि विधानसभा भिंतरवार में अब सब कुछ बदल रहा है *मुख्यमंत्री डॉ श्री मोहन यादव जी, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व विशेष स्नेह है* एवं श्री राठौर जी ने कहा कि जनता ने विधानसभा भितरवार का 20 वर्षों में नेतृत्व बदला है उससे विधानसभा भितरवार की तस्वीर भी बदलेगी एवं *श्री राठौर जी* ने बच्चों के अभिभावको, स्कूल के प्रिंसिपल और स्कूल संचालकों से कहा कि यहां आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने अधिकाधिक संख्या में आए उन्हें बताया कि भितरवार नगर में दो करोड़ से अधिक विधायक निधि से स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है एवं श्री राठौर जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धनकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री बलदेव अग्रवाल जी (नगर परिषद अध्यक्ष), श्री नारायण जाटव जी (जनपद अध्यक्ष), श्री उदयभान सिंह रावत जी ,श्री मती सीमा यादव जी (महिला मोर्चा अध्यक्ष), श्री रामेश्वर रावत जी, श्री के,के पाराशर जी, श्री फिरोज खान जी (पार्षद), श्री रघुवीर यादव जी (पार्षद), श्री कैलाश खटीक जी (पार्षद), श्री अरुण राजावत जी, श्री लौटन सिंह रावत जी, श्री टिंकू रावत जी, श्री माधो कुशवाह जी, श्री बंटी गुर्जर जी, श्री कालू रावत जी, श्री बॉबी रावत जी , श्री जसमंत जाटव जी एवं श्री RK सिंह जी (जिला खेल अधिकारी),SDM, CEO ,तहसीलदार,BMO,CMO,BEO,BRC, समस्त अधिकारी सम्मिलित रहे।

04/11/2024

*विधानसभा भितरवार ग्राम नयापुरा आदिवासी दफाई घाटीगांव में विधायक निधि से स्वीकृत नवीन सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 16 लाख 31 हजार रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का भाजपा विधायक एवं जनसेवक श्री मोहन उल्फत सिंह राठौर जी ने अपनी नातनी आनंदिता बिटिया रानी के हातो विधिवत भूमि पूजन कर ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओ से अवगत कराया* एवं *श्री राठौर जी* ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारीओ से बात कर जल्द से जल्द निराकरण करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया एवं ग्रामीणों से कहा कि भाजपा सरकार में आधिकारियों किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर श्री जसवंत सिंह झाला जी (जिला पंचायत सदस्य), श्री संदीप सक्सेना जी (विधायक प्रतिनिधी), श्री रेनू आदिवासी जी (जनपद सदस्य), श्री लाला राठौर जी (पूर्व सरपंच), सरपंच एवं आदिवासी समाज के ग्रामीणजन सम्मलित रहें।

26/10/2024

यूपी से लाकर एमपी में अवैध शराब की बिक्री।अस्सी लीटर अवैध शराब के साथ एक महिला एक पुरुष सहित कुल दो आरोपी गिरफ्तार।

एंकर- यूपी और एमपी की सीमा क्षेत्र में स्थित पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में अवैध शराब बिक्री है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है।गौर तलब है कि पवित्र नगरी क्षेत्र घोषित होने के चलते चित्रकूट एमपी सीमा क्षेत्र में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है।जिसके कारण अवैध रूप से शराब बेचने वाले शराब तस्कर यूपी से अवैध शराब लाकर चित्रकूट में बेचते हैं।थाना चित्रकूट पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के बाद वाहन चेकिंग लगाकर एक आटो रिक्शा वाहन से अस्सी लीटर यूपी से लाई जा रही अवैध शराब को बरामद किया गया है।एडिशनल एसपी सतना विक्रम सिंह कुशवाहा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहन चेकिंग लगाकर एक आटो रिक्शा वाहन से अस्सी लीटर यूपी से लाई जा रही मस्ती गोल्ड ब्रांड अवैध शराब,जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रु के आसपास है,को बरामद करते हुए एक महिला सहित और एक पुरुष,कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।मौके से आटो रिक्शा चालक भाग जाने में सफल हो गया।

बाइट - विक्रम सिंह कुशवाहा, एडिशनल एसपी

25/10/2024

ग्वालियर में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के नेतृत्व में भीम आर्मी के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में पैदल मार्च निकालते हुए के कार्यकर्ता एकत्रित होकर आईजी अरविंद सक्सेना के दफ्तर का घेराव करने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अलावा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस के अधिकारियों को ज्ञापन सोपा है। ग्वालियर पहुंचे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन का आरोप है कि ग्वालियर चंबल अंचल में दलितों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। उन पर झूठे मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं। इतना ही नहीं दलितों को बेरहमी से पीटा गया है। ऐसे तकरीबन दो दर्जन से अधिक मामले हैं ।जिनमें दलित उत्पीड़न हुआ है, कुछ मामलों में पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। दलितों को मारा पीटा जा रहा है। उनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, उनके साथ हत्या जैसी संगीन वारदातें हो रही है। जब कोई भीम आर्मी का कार्यकर्ता इन घटनाओं की आवाज उठाता है या फिर किसी दलित की मदद करता है ।उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज कर उन्हें थाने में बंद कर दिया जाता है। इसी को लेकर आज उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया है और चेतावनी दी है कि अगर दलित उत्पीड़न करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके अलावा भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने कहा अगर यह सब नहीं रुका तो ग्वालियर चंबल अंचल में चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में ग्वालियर चंबल आंचल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। हरियाणा में आरक्षण के वर्गीकरण को लागू किए जाने के सवाल पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने कहा सरकार भाइयों में फूट डालने का काम कर रही है। पहले सरकार को जाति का जनगणना करनी चाहिए उसके बाद आरक्षण में वर्गीकरण जैसे फैसले लागू करने चाहिए। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रतन ने कहा कि सरकार को सबके सामने यह बताना चाहिए कि एससी एसटी और ओबीसी के कितने पद रिक्त पड़े हुए हैं।
बाइट- विनय रतन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी

बाइट- कृष्ण लालचंदानी एडिशनल एसपी ग्वालियर

25/10/2024

एक प्रयास घर वापसी का" अभियान को मिली अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक सफलता*

बहन जुबली जो पिछले 14 साल से अपने परिवार की तलाश में थी उन्हें "एक प्रयास घर वापसी का" अभियान के सहयोग से परिवार की तलाश कर सुपुर्द किया गया।।पिछले कई सालों से महिला के परिवार की तलाश की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी।इतने सालों से महिला की काउंसलिंग के बाद जो जानकारी हमें साझा की गई थी वो बहुत उलझी हुई थी जिस गुत्थी को सुलझाना था जिसमें समस्तीपुर से सुमित कुमार सिंह जी ने और बलिया निवासी रणजीत दुबे जी ने बहुत सहयोग किया।।आखिर में हम बलिया गाजीपुर बॉर्डर पर आकर रुके जहां से महिला के होने का अंदेशा अधिक लग रहा था।।आखिरकार बलिया निवासी रणजीत दुबे , हिमांशु यादव , गाजीपुर भरपुरा निवासी बिपिन यादव , धर्मराज यादव के अथक प्रयास से परिवार तक पहुंचने में सफलता मिल पाई।।महिला के गांव भरपुरा में महिला की जानकारी पहुंचते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी और परिजनों ने सुमित कुमार सिंह और "एक प्रयास घर वापसी का" अभियान का धन्यवाद ज्ञापित किया।।अपने परिवार से मिलने की खुशी बहन जुबली के चेहरे पर देखी जा सकती थी , जो भी इस पल का साक्षी बना वो अपने अश्रु नहीं रोक सका।
संपूर्ण गांव में बहन जुबली की 14 साल बाद घर वापसी पर जश्न मनाया गया।।इस केस में वैसे तो सभी का योगदान बहुत सराहनीय रहा लेकिन बलिया निवासी रणजीत दुबे और समस्तीपुर निवासी सुमित कुमार सिंह जी के प्रयास से ही आखिरकार ये संभव हुआ है।।किसी भी केस में सबसे महत्वपूर्ण होता है काउंसलिंग के तिलिस्म को तोड़ना और सही जानकारी तक पहुंचाने का प्रयास करना और इस केस में ये अभूतपूर्व कार्य सुमित कुमार सिंह जी और रणजीत दुबे जी ने किया क्योंकि महिला द्वारा जो जानकारी दी जा रही थी वो गाजीपुर और गाजियाबाद दोनों थी और उसमें भी भरपुरा गांव जो उत्तर प्रदेश और बिहार में बहुत हैं लेकिन बलिया और गाजीपुर बॉर्डर वाले भरपुरा के तिलिस्म को सुमित जी और रणजीत जी ने तोड़ा जिसके बाद इस केस में सफलता मिल पाई।।
इस केस में महाकाल मानव सेवा संस्थान से आशीष सिंह सिसोदिया , उत्तर प्रदेश से यशस्वी पाण्डेय सावर्ण्या , आलोक सिंह परिहार , अमित सिंह सिंघेल , आशीष सिंह बादल , अंजनी कुमार कुशवाहा , ज्योति खरे जी , दामिनी पांडे और महाराष्ट्र से श्रुति देव सहित कई समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हुआ , आप सभी का बहुत बहुत साधुवाद और धन्यवाद।।

जय हिन्द जय भारत।।

Address

Morar Gwalior
Gwalior
474006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Express Gwalior Anchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Express Gwalior Anchal:

Share