
19/09/2025
चारधाम यात्रा (उत्तराखंड) 🙏
चारधाम यात्रा उत्तराखंड की चार पवित्र धामों – यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ – की तीर्थयात्रा है। हिंदू धर्म में इसका अत्यंत धार्मिक महत्व है, क्योंकि यह यात्रा मोक्ष और आत्मिक शांति प्रदान करने वाली मानी जाती है। यमुनोत्री माँ यमुना का उद्गम स्थल है, गंगोत्री गंगा नदी की उत्पत्ति का प्रतीक है, केदारनाथ भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और बद्रीनाथ भगवान विष्णु का पवित्र धाम है। बर्फ से ढके पहाड़, पवित्र नदियाँ और भव्य मंदिर इस यात्रा को आध्यात्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम बना देते हैं।
#चारधामयात्रा #यमुनोत्री #गंगोत्री #केदारनाथ #बद्रीनाथ #उत्तराखंड #हिमालय #आध्यात्मिकयात्रा #धर्मयात्रा