Gwalior Tourist Place

Gwalior Tourist Place Gwalior is one of India’s best tourist places, famous for its majestic palaces, ancient temples, and historical monuments.

Explore the royal heritage and timeless beauty of this incredible city!

महाआर्यमन सिंधिया जी को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का निर्विरोध अध्यक्ष निवार्चित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभ...
01/09/2025

महाआर्यमन सिंधिया जी को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का निर्विरोध अध्यक्ष निवार्चित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं,,,,💐

🏰 ग्वालियर किला – शौर्य, कला और इतिहास का प्रतीकभारत के मध्यप्रदेश राज्य में स्थित ग्वालियर किला न केवल स्थापत्य कला का ...
31/08/2025

🏰 ग्वालियर किला – शौर्य, कला और इतिहास का प्रतीक

भारत के मध्यप्रदेश राज्य में स्थित ग्वालियर किला न केवल स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना है, बल्कि यह भारतीय इतिहास के गौरवशाली अध्यायों का साक्षी भी है। ऊँची चट्टान पर बसा यह किला लगभग 300 फीट की ऊँचाई पर स्थित है, जिसे देखकर हर पर्यटक विस्मित रह जाता है। इसे भारत के सबसे मजबूत और अजेय किलों में गिना जाता है।

📜 ऐतिहासिक महत्व

ग्वालियर किले का निर्माण 8वीं शताब्दी में हुआ माना जाता है। समय-समय पर विभिन्न राजवंशों ने इस किले पर शासन किया – जिनमें तोमर, मुग़ल, मराठा और सिंधिया घराना प्रमुख हैं। राजा मानसिंह तोमर के शासनकाल में यह किला अपनी कला और वैभव के शिखर पर पहुँचा।

---

⭐ प्रमुख आकर्षण

1. मान मंदिर महल
राजा मानसिंह तोमर द्वारा निर्मित यह महल अपनी भव्यता और जटिल नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है।

2. गुजरी महल
यह महल अब एक संग्रहालय में परिवर्तित है, जहाँ प्राचीन मूर्तियों और शिलालेखों का संग्रह देखने योग्य है।

3. सास-बहू के मंदिर
विष्णु भगवान को समर्पित यह मंदिर उत्कृष्ट शिल्पकला और स्थापत्य का अद्भुत उदाहरण है।

4. तेली का मंदिर
9वीं शताब्दी का यह विशाल मंदिर उत्तर और दक्षिण भारतीय स्थापत्य कला का अनोखा मिश्रण है।

5. जैन गुफा मंदिर
यहाँ विशाल जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाएँ चट्टानों पर उकेरी गई हैं।

6. गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़
सिखों के छठवें गुरु, गुरु हरगोबिंद साहिब जी की याद में बना यह गुरुद्वारा धार्मिक आस्था का केंद्र है।

⏰ घूमने का समय

सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक

सर्वश्रेष्ठ समय: अक्टूबर से मार्च

🚌 कैसे पहुँचे?

रेलमार्ग: ग्वालियर जंक्शन भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।

वायुमार्ग: ग्वालियर हवाई अड्डा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद आदि से सीधी उड़ानों से जुड़ा है।

सड़क मार्ग: राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा भोपाल, आगरा, झांसी, दिल्ली आदि शहरों से बस और टैक्सी सुविधा उपलब्ध है।

💡 पर्यटकों के लिए सुझाव

किले का परिसर बहुत बड़ा है, इसलिए आरामदायक जूते पहनकर जाएँ।

गर्मियों में सुबह या शाम का समय घूमने के लिए उत्तम है।

इतिहास और स्थापत्य कला में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए यह स्थान स्वर्ग से कम नहीं।

किले की ऊँचाई से पूरे ग्वालियर शहर का विहंगम दृश्य मन मोह लेता है।

✨ निष्कर्ष

ग्वालियर किला सिर्फ पत्थरों का ढांचा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, शौर्य और कला का जीवंत प्रतीक है। यहाँ की भव्यता, ऐतिहासिक महत्व और स्थापत्य कला हर पर्यटक को मंत्रमुग्ध कर देती है। यदि आप मध्यप्रदेश की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ग्वालियर किला आपकी सूची में अवश्य होना चाहिए।

ग्वालियर–झांसी हाईवे पर स्थित जौरासी हनुमान जी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि हर आने-...
30/08/2025

ग्वालियर–झांसी हाईवे पर स्थित जौरासी हनुमान जी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि हर आने-जाने वाला यात्री यहाँ दर्शन कर अपनी यात्रा को शुभ मानता है। लगभग 200 वर्ष पुराने इस प्राचीन मंदिर की महिमा अपरंपार है।

मंदिर में विराजमान पवनपुत्र हनुमान जी की प्रतिमा पर चोला चढ़ाने मात्र से भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। भक्तों का विश्वास है कि चोला चढ़ाने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, बल्कि जीवन की बाधाओं से मुक्ति भी मिलती है।

यद्यपि प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ दर्शन हेतु आते हैं, लेकिन मंगलवार और शनिवार को विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन होता है। इन दिनों लड्डू का प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तों को हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Visit website 👇
www.mahakaleshwar.net

जम्मू में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को अचानक भूस्खलन हो गया. यह हादसा अर्धकुवारी के पास...
26/08/2025

जम्मू में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को अचानक भूस्खलन हो गया. यह हादसा अर्धकुवारी के पास हुआ, जहां हजारों श्रद्धालु हर रोज मां वैष्णो देवी के दरबार की ओर जाते हैं. जोरदार धमाके के साथ पहाड़ी से मलबा और बड़े पत्थर ट्रैक पर आ गिरे. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 14 लोग घायल हैं.

श्री गणेशाय नमः वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥सीहोर में विराजे श्री चिंता...
23/08/2025

श्री गणेशाय नमः
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

सीहोर में विराजे श्री चिंतामन सिद्ध गणेश जी महाराज

See more 👇 click
www.mahakaleshwar.net

79 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।इस अवसर पर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाल...
15/08/2025

79 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस अवसर पर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर सेनानियों को कोटिशः नमन। यह राष्ट्र सदैव आपके त्याग व बलिदान का ऋणी रहेगा।

🇮🇳

Amazing Click ❤️ | Follow Page
10/08/2025

Amazing Click ❤️ | Follow Page

Address

Maharaj Bada
Gwalior
474001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior Tourist Place posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gwalior Tourist Place:

Share