06/01/2024
12वीं फेल फिल्म कुछ महीनों पहले रिलीज हुएं थे। फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया था और अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मनोज कुमार का किरदार विक्रांत मैसी निभाया हैं। 12वीं फेल में विक्रांत ने शानदार काम किया हैं और इस वजह से फिल्म रिलीज के बाद से उनकी तारीफें हो रही हैं। बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी विक्रांत की तारीफ करी हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी विक्रांत की तारीफ करी हैं। कंगना ने फिल्म के साथ ही विक्रांत और विधु विनोद चोपड़ा की तारीफ करी हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी पोस्ट करी हैं। पहले स्टोरी में फिल्म की तारीफ करते हुए कंगना ने लिखा कि "क्या शानदार फिल्म है। मैं स्वयं हिंदी माध्यम से हूं और एक ग्रामीण गांव से हूं और अपने स्कूल के वर्षों में प्रवेश परीक्षाओं के लिए बिना किसी आरक्षण के सामान्य जाति का छात्र होने के नाते, मैं पूरी फिल्म में रो रही थी, उफ्फ मैंने इतना कभी नहीं रोया। फ्लाइट में मेरे सहयात्री इससे काफी चिंतित हो गए थे।" इसके बाद दुसरे स्टोरी में विधु विनोद चोपड़ा और विक्रांत की तारीफ करते हुए कंगना ने लिखा कि "विधु सर ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया है। विक्रांत मैसी हैं अद्भुत से परे!! अपने आने वाले वर्षों में वे इरफान खान साहब की कमी को पूरा कर सकते हैं... आपकी प्रतिभा को सलाम।" जानकर हैरानी होगी 2021 को इसी विक्रांत को कंगना ने कॉकरोच कहा था। यामी गौतम ने आदित्य धर से शादी के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करी थी तो विक्रांत ने उनकी तुलना राधे मां से कर डाली थी। विक्रांत मैसी की इसी बात पर कंगना नाराज हो गई थी। और उन्होंने विक्रांत के लिए लिखा था कि ""कहां से निकला ये कॉकरोच। लाओ मेरी चप्पल।"
👉इसी तरह की खबरों के लिए हमें फॉलो करके रखें👈