Aaj Sach

Aaj Sach *हर सच्ची खबर पर आज सच की नजर

14/05/2025
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा...
13/05/2025

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. सेना ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने शोपियां के जम्पाथरी में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को घेर लिया था और अब मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया है.

 #तत्काल_और_पूर्ण_युद्ध_विरामभारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर विराम लग गया है।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र...
10/05/2025

#तत्काल_और_पूर्ण_युद्ध_विराम
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर विराम लग गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका ने पूरी रात मध्यस्थ के रूप में भारत और पाकिस्तान से बात की।

दोनों देश तत्काल और पूर्ण युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं।
ट्रंप ने बधाई देते हुए लिखा है कि दोनों कॉमन सेंस और महान समझदारी का परिचय दिया है। ट्रंप ने आभार भी जताया है।

  ||प्रधानमंत्री Narendra Modi  ji ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी से मुलाकात की और उन्हें  #ऑपरेशन_स...
07/05/2025

||

प्रधानमंत्री Narendra Modi ji ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी से मुलाकात की और उन्हें #ऑपरेशन_सिंदूर के बारे में जानकारी दी।

30/04/2025

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला...जातीय जनगणना कराएगी सरकार

28/04/2025

मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर रघु के विवाह की रस्में चल रहीं हैं । संगीत के कार्यक्रम में
फेमस सिंगर बीप्राक और बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने संगीत संध्या में अपनी प्रस्तुति दी । विवाह की रस्मों का परिवार ने आनंद उठाया । जैकलीन ने अनेक बॉलीवुड सॉंग्स पर अपनी परफ़ॉर्मेंस से महफ़िल की रौनक बिखेर दी । रघु का फिल्मी सितारों के साथ गहरा लगाव है और अनेक फिल्मी सितारे मित्र हैं । ग्वालियर का यह बड़ा विवाह समारोह है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है

*कब रुकेंगे ये हर्ष के नाम पर मौत बांटते फायर?गोरम के बर के पूरा गांव में शादी समारोह की खुशियां मातम में बदली*भिंड (भरौ...
27/04/2025

*कब रुकेंगे ये हर्ष के नाम पर मौत बांटते फायर?
गोरम के बर के पूरा गांव में शादी समारोह की खुशियां मातम में बदली*

भिंड (भरौली थाना क्षेत्र, गोरम के बर के पूरा):
शादी की खुशियों के बीच मौत ने दस्तक दे दी। भरौली थाना क्षेत्र के गोरम के बर के पूरा गांव में आयोजित शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की चपेट में आकर 16 वर्षीय किशोर प्रांशु चौहान की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया कि कुछ लोग रुतबा दिखाने के लिए फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान चली एक गोली सीधे प्रांशु को जा लगी, जो कार्यक्रम में खुशी-खुशी शामिल था।
गोली लगते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई। घायल प्रांशु को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रांशु चौहान अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। घर में जहां पहले ढोल-नगाड़े बज रहे थे, अब वहां मातम और सिसकियां गूंज रही हैं।
गांव में भी गहरी शोक लहर है। लोग बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब रुकेंगे ये हर्ष के नाम पर मौत बांटते फायर?
पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Address

Gwalior
474001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Sach posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj Sach:

Share