27/04/2025
*कब रुकेंगे ये हर्ष के नाम पर मौत बांटते फायर?
गोरम के बर के पूरा गांव में शादी समारोह की खुशियां मातम में बदली*
भिंड (भरौली थाना क्षेत्र, गोरम के बर के पूरा):
शादी की खुशियों के बीच मौत ने दस्तक दे दी। भरौली थाना क्षेत्र के गोरम के बर के पूरा गांव में आयोजित शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की चपेट में आकर 16 वर्षीय किशोर प्रांशु चौहान की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया कि कुछ लोग रुतबा दिखाने के लिए फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान चली एक गोली सीधे प्रांशु को जा लगी, जो कार्यक्रम में खुशी-खुशी शामिल था।
गोली लगते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई। घायल प्रांशु को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रांशु चौहान अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। घर में जहां पहले ढोल-नगाड़े बज रहे थे, अब वहां मातम और सिसकियां गूंज रही हैं।
गांव में भी गहरी शोक लहर है। लोग बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब रुकेंगे ये हर्ष के नाम पर मौत बांटते फायर?
पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।