K.V 24Media incredibleindians

K.V 24Media incredibleindians news

08/05/2025

जनता भी देश के साथ है मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है

08/05/2025

शहर के सभी 66 वार्डों की मैपिंग कर पर्याप्त सायरन लगवाएँ

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट के निर्देश पर हुई बैठक में संभाग आयुक्त श्री खत्री ने दिए निर्देश

संभाग आयुक्त ने कहा ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे पूरे शहर को सचेत करने के लिये
एक संकेत पर सभी सायरन बजें

जन जागरूकता के लिए पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाएँ

ग्वालियर नगर निगम के सभी 66 वार्डों की मैपिंग कर ऐसे स्थल चयनित करें जहाँ पर सायरन लगाने के बाद पूरा शहर सायरन के दायरे में आ जाए। साथ ही ऐसी व्यवस्था करें, जिससे जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में एक ही इशारे पर एक साथ सभी सायरन बजाकर लोगों को सचेत किया जा सके। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर आयोजित हुई वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने इस आशय के निर्देश दिए। साथ ही कहा मैपिंग के माध्यम से स्थल चयनित करने के साथ-साथ सायरन लगाने का काम भी जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सायरन पर मिले संकेतों का पालन करने के लिये शहरवासियों को जागरूक भी किया जाए। श्री खत्री ने कहा कि जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को समझाएं कि किसी प्रकार का पैनिक (घबराहट) न लाएँ, यह सभी व्यवस्थायें एहतियात बतौर की जा रही हैं।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये जिले में की जा रहीं तैयारियों को लेकर संभाग आयुक्त श्री खत्री से चर्चा की। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर एहतियात बतौर पुख्ता व्यवस्थायें करने के निर्देश दिए । इसी क्रम में संभाग आयुक्त श्री खत्री ने गुरुवार की शाम वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।

गुरुवार को संभाग आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय व अपर जिला दण्डाधिकारी श्री टी एन सिंह मौजूद थे।
संभाग आयुक्त श्री खत्री ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में नए स्थलों पर सायरन लगाने के साथ-साथ शहर के सभी बैंकों व अन्य जगहों पर पूर्व से लगे सायरनों को सक्रिय कराएं और बैंकर्स से कहें कि सायरन चालू करने के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न आवासीय कॉलोनियों रहवासी कल्याण संगठनों को भी अपनी-अपनी कॉलोनी में सायरन लगाने के लिये प्रेरित करें। बैठक में संभाग आयुक्त श्री खत्री ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि आपात स्थिति में सायरन से संकेत मिलने पर सभी स्ट्रीट लाइट तत्काल बंद होनी चाहिए। इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें।

आपात स्थिति में नागरिकों का सहयोग प्राप्त करने के लिये जन जागरूकता पर संभाग आयुक्त श्री खत्री ने विशेष जोर दिया। उन्होंने इसके लिये शहर के सभी पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियों बैठक लेने के निर्देश दिए। श्री खत्री ने कहा इन बैठकों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों से आपात स्थिति में चलाए जाने वाले राहत व बचाव कार्य में सहयोग देने का आग्रह किया जाए। सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह करें कि सायरन से संकेत मिलने पर सभी लोग स्वेच्छा से अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइटें अवश्य बंद करें, इसके लिये पार्षदगण अपने-अपने क्षेत्र के लोगो को प्रेरित करें। साथ ही यदि सड़क पर अपने वाहनों से जा रहे हों तो वाहन बंद कर सड़क किनारे लगाएं। इस काम में मोहल्ला समितियों का भी सहयोग अवश्य लें।

पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना ने भी आपात स्थिति से निपटने के लिये बनाई जा रही रणनीति के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि जिले में उपलब्ध जेसीबी, गैस कटर व अन्य मशीनरी को सूचीबद्ध कर इसकी जानकारी संबंधित थाने में दे दी जाए।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले में आपात स्थिति को ध्यान में रखकर एहतियात बतौर की जा रहीं तैयारियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि सचेत एप के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कराया जायेगा। जिले में राजस्व अनुविभागवार संयुक्त टीमें तैयार कर राहत एवं बचाव कार्य की रणनीति बनाई गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस थानों के माध्यम से लोगों को आपात स्थिति में सचेत करने के लिये जिले के सभी थानों से मोबाइल वाहन से सायरन के जरिए संकेत प्रसारित कराए जायेंगे।

नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने कहा ग्वालियर शहर में जरूरत पड़ने पर स्ट्रीट लाइट बंद करने के लिये विशेष व्यवस्था की जा रही है।

रिस्पाँस टाइम कम से कम हो

संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने कहा कि आपात स्थिति में बचाव दल का मौके पर पहुँचने में रिस्पाँस टाइम कम से कम हो। इसकी पुख्ता रणनीति बनाएं। उन्होंने कि ग्वालियर सहित जिले में स्थित सभी अस्पतालों में उपलब्ध बैड व मानव संसाधन का आंकलन कर अस्पतालों को सूचीबद्ध करें, जिससे आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर लोगों को जल्द से जल्द बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने अस्पतालों में बिजली जाने की स्थिति में बैकअप के साथ लगाए गए चेंजओवर का परीक्षण कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि आपात स्थिति में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, गाइड इत्यादि के वॉलेन्टियर को भी सूचीबद्ध करें और ऐसा सिस्टम बनाएं जिससे एक कॉल पर ये सभी निर्धारित स्थल पर पहुँच जाएं।

एहतियात बतौर पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल का स्टॉक रिजर्व रहे

संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर एहतियात बतौर पेट्रोल डीजल का स्टॉक रिजर्व कराएं, जिससे आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों के लिये पेट्रोल व डीजल की कमी न पड़े।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहें न फैंले

संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी खबरें व अफवाहें प्रसारित न हों, जिनसे लोगों में घबराहट व भ्रम की स्थिति पैदा हो। इसके लिये लोगों को जागरूक करें। साथ ही यह स्पष्ट कर दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Jansampark Madhya Pradesh Home Department of Madhya Pradesh

06/05/2025

Jai हिंद

06/05/2025

पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान जंग के मुहाने पर हैं। दोनों देशों के बीच अभी कोल्ड वॉर जारी है। युद्ध की आग कभी भी भड़क सकती है। ऐसे में भारत ने अपनी ओर से तैयारी तेज कर दी है। केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को कल यानी 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में कल एमपी के ग्वालियर में सिविल डिफेंस एयर मॉक ड्रिल होगी। इससे पहले ग्वालियर के बाल भवन में खास बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे सिविल डिफेंस से जुड़े मुद्दे पर पुलिस-प्रशासन, सीआईएसएफ, होमगार्ड, बीएसएफ ओर एयर फोर्स के अधिकारी मौजूद रहे। कल ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में स्थित आईटीआई कॉलेज में मॉक ड्रिल होगी। सुबह 8:30 से दोपहर 1:30 बजे तक एक्सरसाइज की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर युद्ध का सायरन बजाया जाएगा।
देश हित में जारी

06/05/2025
06/05/2025

भारत ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब पर बने सियाल और बगलिहार बांध के गेट बंद कर दिए हैं। इसके चलते पाकिस्तान जाने वाला चिनाब का पानी रुक गया है और वाटर लेवल घटकर 15 फीट रह गया है। पाकिस्तान में चिनाब का पानी 22 फीट था जो 24 घंटे में 7 फीट घट गया। चिनाब के लगातार सिकुड़ने से 4 दिन बाद पंजाब के 24 अहम शहरों में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ सकता है। पाकिस्तान के फैसलाबाद और हाफिजाबाद जैसे घनी आबादी वाले शहरों की 80% आबादी पेयजल के लिए चिनाब के सतही पानी पर निर्भर है। सिंधु जल प्राधिकरण ने आशंका जताई कि भारत के इस कदम से खरीफ की फसलों के लिए पानी में 21% की कमी आएगी। पाकिस्तानी संसद ने इसे युद्ध छेड़ने की कार्रवाई बताया है।

05/05/2025

#

माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी  के पुत्र विवाह उत्सव ग्वालियर में बड़ी दम दारी से संपन्न हुआ
04/05/2025

माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के पुत्र विवाह उत्सव ग्वालियर में बड़ी दम दारी से संपन्न हुआ

माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के पुत्र के विवाह उत्सव ग्वालियर बड़े दम दारी से संपन्न हुआ

30/04/2025

अक्षय तिथि के शुभ मुहूर्त पर देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

08/04/2025

Address

Gwalior
474011

Telephone

+919425794067

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K.V 24Media incredibleindians posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to K.V 24Media incredibleindians:

Share