22/01/2024
राममय हुई गालव नगरी ग्वालियर 🚩🚩
22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन अयोध्या ही नहीं पूरे देश की तरह मध्यप्रदेश की संगीत नगरी ग्वालियर में भी देखने को मिला..
वीओ – ग्वालियर में राम भक्तों की एक टोली के रूप में रॉयल सुपर स्टार परिवार द्वारा भव्य बाइक रैली निकाली गई जो शहर के प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव से प्रारम्भ होकर हजीरा चौराहे पर जाकर समाप्त हुई यहीं नहीं इसके बाद राम भक्तों ने प्रसादी वितरण का भी आयोजन किया। रॉयल सुपर स्टार परिवार के अध्यक्ष राम लखन सिकरवार के अनुसार इस राममई बाइक रैली का उद्देश्य लोगों में राम नाम की अलख जगाने और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के विचार जीवन में अपनाने से है..
#रामआयेंगे #रामलाला #रामराम #राममंदिर #अवधपूरी #सरयू #राममय #सियाराम #ग्वालियर #न्यूज #मोहनयादव