Newsmailtoday.com

Newsmailtoday.com Newsmailtoday ग्वालियर का सबसे पहला और सबसे भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म news and news

26/07/2025

दोपहर 11 बजे तिघरा के 6 और पगारा के भी 6 गेट खोले गये

26/07/2025

800 वर्ष से प्रकृति की गोद में विराजमान है श्री नलकेश्वर महादेव, सुगम वादियों में है आस्था स्थल
ग्वालियर शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर और तिघरा बांध से 15 किलोमीटर घने जंगल एवं पर्वत की तलहटी में लगभग 800 वर्ष से भगवान श्री नलकेश्वर का विग्रह विराजमान है।

24/07/2025

नशे से हैं दूरी-महाराज बाड़े पर बनाई गयी मानव श्रृंखला में शामिल हुए हजारों छात्र-छात्रायें और पुलिस के जवान

ग्वालियर. गुरूवार की सुबह 8.30 बजे शहर के हृदयस्थल पर पुलिस के द्वारा नशे से है दूरी अभियान के मानव श्रृंखला बनाई गयी जिसमें पीटीएस तिघरा के प्रशिक्षु जवान, स्कूली छात्र-छात्राओं, नगर रक्षा समिति और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया है। इस कार्यक्रम आईजी अरविंद सक्सैना, डीआईजी अमित सांघी और एएसपी सुमन गुर्जर के अगुआई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मानव श्रृंखला में उपस्थित जनसमूहों को आईजी अरबिंद सक्सैना के द्वारा शपथ दिलाई गयी। इसके उपरांत मानव श्रृंखला में शामिल प्रत्येक लोगों से आईजी द्वारा परिचय प्राप्त किया गया।

23/07/2025

ग्वालियर में कार ने कांवड़ियों को कुचला, 4 की मौत

ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इसके बाद कार पलट गई। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। दो की हालत गंभीर है। मृतकों में तीन एक ही परिवार के हैं।

हादसा नेशनल हाईवे के शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास मंगलवार देर रात करीब 1 बजे हुआ। हादसे के बाद कार समेत कांवड़िए सड़क किनारे खाई में जा गिरे थे। कंपू, जनकगंज, झांसी रोड, माधौगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को खाई से निकालकर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीन कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया।

21/07/2025

बैजाताल, ग्वालियर में रात के समय का नजारा बहुत ही शांत और सुंदर होता है। झील के किनारे लगी लाइटें पानी में प्रतिबिंब बनाती हैं, जिससे एक मनोरम दृश्य बनता है। रात में बैजाताल की शांति और सुंदरता का अनुभव करना एक यादगार अनुभव हो सकता है।

20/07/2025

ग्वालियर के पटेल नगर में पुलिस ने नो पार्किंग में खड़ी एक कार को हटाया।

20/07/2025

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बजरिया इलाके में एक पुलिसकर्मी ने देर रात खुले रेस्टारेंट को बन्द कराने के बीच संचालक से झूमा-झटकी की है। पुलिसकर्मी ने न केवल थप्पड़ मारे, बल्कि गाली-गलौज करते हुए लात भी मारी है।

14/07/2025

तिघरा बांध का इतिहास
तिघरा बांध, ग्वालियर का एक महत्वपूर्ण जल संसाधन है, जिसका निर्माण 1916 में महाराजा माधोराव सिंधिया ने करवाया था। यह बांध ग्वालियर शहर को पीने का पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी पानी प्रदान करता है।

13/07/2025

लगातार हो रही बारिश के चलते तिघरा बांध के तीन गेट खोले गए

13/07/2025

लक्ष्मीबाई समाधि से ट्रिपल आईटीएम तक तैयार हो रही एलिवेटेड रोड

07/07/2025

ग्वालियर के तिघरा स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में एडीजी (ट्रेनिंग) राजाबाबू सिंह जी की देखरेख पूरे के पुलिस प्रशिक्षण विधालयों में हरियाली का अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में चलाये गये पौधरोपण से परिसर में छाई हरियाली।
Raja Babu Singh IPS

07/07/2025

ग्वालियर के तिघरा स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में एडीजी (ट्रेनिंग) राजाबाबू सिंह जी की देखरेख पूरे के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालयों में हरियाली का अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में चलाये गये पौधरोपण से परिसर में छाई हरियाली। पौधरोपण के दौरान प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे प्रशिक्षार्थियों ने महज 4 दिन में बनाकर तैयार किया स्टॉप डेम, इसके बनने से आसपास का जलस्तर बढ़ेगा।
Raja Babu Singh IPS

Address

Gwalior

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newsmailtoday.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newsmailtoday.com:

Share