The HIND MP News

The HIND MP News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The HIND MP News, Media/News Company, Gwalior.

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में कई साल बाद बड़ा फेर बदल के नए मुख्यमंत्री उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव को बना...
11/12/2023

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में कई साल बाद बड़ा फेर बदल के नए मुख्यमंत्री उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव को बनाया गया!

05/12/2023
03/12/2023

चरण - 8

विधानसभा - दिमनी

भाजपा - 28118
कांग्रेस - 10541
बसपा - 29785

- बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया आगे।।

03/12/2023

चौथा राउंड
ग्वालियर दक्षिण
प्रवीण पाठक 4547
नारायण सिंह कुशवाह 4738

*भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशि नारायण सिंह कुशवाहा ने जनसंपर्क कर मांगा जनसमर्थन*-------------------------------*कांग्...
09/11/2023

*भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशि नारायण सिंह कुशवाहा ने जनसंपर्क कर मांगा जनसमर्थन*
-------------------------------
*कांग्रेस को न तो देश से मतलब है न प्रदेश से- नारायण सिंह कुशवाह*
ग्वालियर 09/11/2023। ग्वालियर दक्षिण विधान सभा से पार्टी प्रत्याशी श्री नारायण सिंह कुशवाह ने गुरूवार को वार्ड-38 के गुप्तेश्वर मंडल के हीरा भूमिया का मंदिर, गोल पहाड़िया, पुलिस चौकी में सघन जनसंपर्क किया। और इस दौरान श्री कुशवाह ने क्षेत्रीय जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान श्री नारायण सिंह कुशवाह जी ने कहा कि कि कांग्रेस को न तो देश से मतलब है न प्रदेश से, वह तो केवल जनता को भ्रमित करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश की क्या स्थिति थी और देश की 2014 से पहले। अब क्या है, इसलिए विकसित मध्यप्रदेश के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें और भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएं। इस अवसर पर श्री राकेश माहौर, श्री सुधीर गुप्ता, श्री सुघर सिंह पवैया, श्री गौरव कुलश्रेष्ठ, श्रीमती बबीता सेन, प्रदेश, जिला, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
----------------------------
# #

*ग्वालियर की जनता ही मेरा चुनाव लड़ रही है -प्रद्युम्न सिंह तोमर*ग्वालियर 09/11/2023। 15-ग्वालियर विधान सभा सीट से पार्टी...
09/11/2023

*ग्वालियर की जनता ही मेरा चुनाव लड़ रही है -प्रद्युम्न सिंह तोमर*
ग्वालियर 09/11/2023। 15-ग्वालियर विधान सभा सीट से पार्टी प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को वार्ड- 17 के कांच मील स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने 15-ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा की जीत का इतिहास लिखने की बात कहते हुए मतदाताओं से आग्रह किया कि 17 नवम्बर की सूर्य की पहली किरण के साथ ही भाजपा की जीत का शंखनाद अपना वोट डालकर करें। तभी मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का संकल्प सार्थक होगा। इसके बाद इस अवसर पर श्री तोमर ने पुराना कांच मील, नई बस्ती कांच मील, आनन्द नगर, न्यू कालोनी नम्बर-1, न्यू कालोनी नम्बर-3 बी, कोरी समाज दफ्तर, आरा मिल, इण्डस्ट्रीज एरिया रोड तथा न्यू कालोनी नम्बर-2 में जनसम्पर्क किया।
इस दौरान श्री तोमर ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी ग्वालियर को सियासी नजरिए से नहीं देखा। मेरा हमेशा से ही ही यही मकसद रहा है कि कैसे ग्वालियर के विकास को उड़ान दे सकूं। मुझे इस प्रयास में आप सभी का अपार समर्थन और सहयोग मिला। इसी का सुफल है कि आज ग्वालियर प्रगतिशील और विकसित महानगरासें की श्रेणी में खड़ा हे। उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि अगले मिशन के रुप में ग्वालियर को कैसें औद्योगिक नगरी का दर्जा दिला सकूं। इसके साथ ही ग्वालियर के युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर पैदा कर सकूं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विकास की राजनीति करती है। मैं हर पल आपका सेवक बनकर आपके साथ ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि संकट के समय मैं हर संभव आपके बीच आपके साथ हमेशा दीवार बनकर खड़ा रहा है उसी प्रद्युम्न सिंह तोमर का साथ दें।

*कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती उशा नाहर भाजपा में शामिल*दतिया, 09/11/2023। कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष व दो बार ...
09/11/2023

*कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती उशा नाहर भाजपा में शामिल*
दतिया, 09/11/2023। कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष व दो बार की पार्षद श्रीमती उषा नाहर ने गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश सरकार के मंत्री व पार्टी प्रत्याशी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई। श्रीमती नाहर ने कहा कि कांग्रेस की कोई रीति- नीति नहीं है। कांग्रेस के साथ किसी का भविष्य नहीं है। मैंने दतिया में अमन, शांति व विकास के लिए डॉ नरोत्तम मिश्रा को समर्थन देने के लिए कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया है।

माया सिंह ने किया विभिन्न गलियों में किया जोरदार जनसंपर्क।ग्वालियर।। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर पूर्व की प्रत्याशी माया...
09/11/2023

माया सिंह ने किया विभिन्न गलियों में किया जोरदार जनसंपर्क।
ग्वालियर।। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर पूर्व की प्रत्याशी माया सिंह ने नाका चंदवदनी वार्ड 56 सावरकर मण्डल की विभिन्न गलियों में जनसंपर्क किया। जिसमंे उनके द्वारा घर-घर जाकर के जनसंपर्क किया गया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान किया गया। क्षेत्रवासियों एवं वार्ड वासियों द्वारा भव्य स्वागत करते हुये भाजपा के पक्ष में एक आवाज मंे वोट देने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष रमाकांत महते, राजेश्वर राव, दिनेश कौशिक, अनिल शर्मा बिल्ला, छाबूलाल, मनोज शुक्ला, विवेक भार्गव, कुलदीप दुबे, सीरन गुर्जर, मोंटी यादव एवं अनेक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।।

कल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कन्हैया कुमार जी ने 15 ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्...
06/11/2023

कल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कन्हैया कुमार जी ने 15 ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुनील शर्मा जी के समर्थन में इंटक मैदान में ग्वालियर विधानसभा की जनता जनार्दन को सभा के माध्यम से संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

ी_है_कांग्रेस

05/11/2023

एम्बिएंस होटल ग्वालियर में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की प्रेस वार्ता एवं गिनाये ग्वालियर के विकास कार्य।

02/11/2023

18 भितरवार भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह राठौर के शुक्रवार 03.11.23 के कार्यक्रम।

31/10/2023

ग्वालियर विधानसभा 15 में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रत्याशी सुनील शर्मा द्वारा किया गया।

Address

Gwalior

Telephone

+918770945956

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The HIND MP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The HIND MP News:

Share