
10/08/2025
🏆 किराक हैदराबाद का धमाका : 0.11 सेकंड में जीत, टूटा रिकॉर्ड! ग्वालियर में चल रहे प्रो पंजा लीग सीज़न 2 के दिन 6 में स्टीव थॉमस ने चैलेंजर राउंड में एमपी हथौड़ास के सुरेंद्र सैनी को सिर्फ 0.11 सेकंड में हराकर सतनाम सिंह का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
जूनियर वर्ल्ड चैंपियन आभास राणा ने 100 किलो+ वर्ग में शानदार जीत के साथ प्लेयर ऑफ द डे का खिताब अपने नाम किया। वहीं शेर-ए-लुधियाना के हरीश वर्मा ने स्पेशली-एबल्ड कैटेगरी में यादगार वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की।
🔥 किराक हैदराबाद और शेर-ए-लुधियाना दोनों ने अपने-अपने मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करते हुए लीडरबोर्ड पर मज़बूत पकड़ बनाई।