
08/04/2024
आईआईटी बॉम्बे और टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा विकसित यह जीन-आधारित थेरेपी विभिन्न प्रकार के कैंसर को ठीक करने में मदद करेगी। यह NexCAR19 CAR T-सेल थेरेपी देश की पहली 'मेड इन इंडिया' CAR T-सेल थेरेपी है, जिससे कैंसर के इलाज की लागत में काफी कमी आएगी।