Anand Singh Dharmesh

Anand Singh Dharmesh I am Anand Singh Dharmesh and working with Team Dr.Vivek Bindra

21/09/2025

बहुत-बहुत धन्यवाद लाइव में जुड़ने के लिए। जय हिंद! 👋

19/09/2025

सिर्फ़ 10 बिज़नेस मसल्स, और आपका बिज़नेस IPO तक!

13/09/2025

पैसों का हिसाब-किताब | पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर ने सिखाया किसानों को बजट बनाना
#किसान #खेती #फसल #व्यापार #बिज़नेस #किसानज्ञान #सफलकिसान #फार्मिंगटिप्स
#आनंद #प्रीताहरित #इनकमटैक्सकमिश्नर
#पैसोंकाहिसाब #बजटबनाना #टेक्नोलॉजी #बिजनेसबोना #सफलहोनेकरार #किसानव्यापारी
#खेतीमेंकैसेकरेंटरक्की #किसानोंकेलिएबिज़नेसटिप्स
#इनकमटैक्सऑफिसरकीसलाह #किसानोंकाव्यापार
#फसलऔरबिज़नेस #खेतीऔरपैसोंकाहिसाब #भारतीयकिसान #खेतीकेनएतरीके #सफलताकीकहानियाँ

07/09/2025
29/08/2025

"गाँव का भोलू किसान कैसे बना टेक गुरु?

30/07/2025

नमस्ते दोस्तों!
क्या आपने कभी सोचा है कि कैसे एक आम इंसान,मामूली सा लड़का जो कॉर्पोरेट सीढ़ी के सबसे निचले पायदान से शुरुआत करता है।

वह कैसे एक दिन उसी कंपनी का CEO बन सकता है?

यह सिर्फ़ कहानियों में नहीं होता,
बल्कि असल ज़िंदगी में भी होता है!

और आज मैं आपको एक ऐसे ही धांसू CEO प्रांशु रंजन जी के धंधा, व्यवसाय, व्यापार, बिजनेस से शुरुआत करके बड़ा

बिजनेस तक के अद्भुत सफ़र की कहानी सुनाने जा रहा हूँ। जिससे हम सभी बहुत कुछ सीख सकते हैं।

कल्पना कीजिए कि आप सुबह-सुबह अपनी चाय की चुस्की ले रहे हैं और आपके फ़ोन पर एक नोटिफिकेशन आता है।

" आप सोचते हैं, "अरे वाह!
ये तो कुछ अपनी जैसी कहानी लग रही है!"

हमारे CEO साहब, जिनकी हम बात कर रहे हैं, उनका सफ़र कोई "जन्मजात CEO" वाला नहीं था।

उनके पद का सबसे मज़ेदार हिस्सा ये है कि वो लोगों को ऐसी भूमिकाओं में जाते देखते हैं, जिनके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।

सोचिए, जब कोई लड़का, जो शायद आज आपके ऑफ़िस में सबसे जूनियर है।

कल को किसी बड़ी टीम को लीड कर रहा हो, तो कितनी खुशी होती है!

शुरुआत में एक क्रिएटिव इंडस्ट्री में एक entrpreneur और छोटे बिज़नेस के मालिक के तौर पर काम किया।

अरे, वही अपनी गली-नुक्कड़ की दुकान जैसा, जहाँ सब कुछ खुद ही संभालना पड़ता है!

और जब वो तकनीक की दुनिया में आए,
तब तक तो उन्होंने कॉर्पोरेट दुनिया का मुँह भी नहीं देखा था।

सोचिए, 36 साल की उम्र में, जब हम में से कई लोग "अब तो बहुत हो गया" सोचकर आराम करना चाहते हैं।

तब उन्होंने टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा रिस्क लिया!

उन्होंने बड़ा बिजनेस में Independence Business Consultent के तौर पर शुरुआत की।

यानी, सबसे पहले वाले पायदान से!
और फिर, जैसे-जैसे समय बीता,
वो धीरे-धीरे ऊपर चढ़ते गए।

और आख़िर में, बड़ा बिजनेस के CEO!
है ना कमाल की बात?

हमारे CEO साहब हमेशा सक्रिय रूप से सीखते रहे, लगातार कोशिश करते रहे,
और हमेशा व्यस्त रहते थे।

सीखना, कोशिश करना, और व्यस्त रहना।
यही सफलता की कुंजी है!

25/07/2025

कई दिनों तक चूल्हा रोया, चक्की रही उदास
कई दिनों तक कानी कुतिया सोई उनके पास

कई दिनों तक लगी भीत पर छिपकलियों की गश्त
कई दिनों तक चूहों की भी हालत रही शिकस्त

दाने आए घर के अंदर कई दिनों के बाद
धुआँ उठा आँगन से ऊपर कई दिनों के बाद

चमक उठी घर भर की आँखें कई दिनों के बाद
कौए ने खुजलाई पाँखें कई दिनों के बादई

तो बताओ दोस्तों, आप अपनी टीम को सशक्त बनाने के लिए क्या करते हो?

कोई मज़ेदार किस्सा या टिप हो तो कमेंट्स में ज़रूर शेयर करना! 👇

23/07/2025

हमारे देश की हमेशा 1 ऐसी विडंबना रही है

जिसे इस देश में माता कहा गया है न उन्हीं की दुर्गति हुई है।

उनकी कद्र या यूं कहें कि फिक्र हुक्मरानों ने बिल्कुल भी नहीं की है।

फिर चाहे वो गौ माता हो या गंगा, जमुना, नर्मदा, चंबल, सिंध

या फिर चाहे कोई भी नदियां क्यों न हो।
या फिर भारत माता ही हो।

दतिया के गोदान थाने में पदस्थ ASI प्रमोद पावन दारोगा जी

वो जानते थे कि अवैद्य रेत का उत्खनन करने वाले रेत माफिया भी वही कार्य कर रहे हैं।

जो कभी अंग्रेजों ने हमारे देश में किया यहां की अनमोल धरोहर

यहां की संपतियों पर अपना एकाधिकार जमाकर।

वो जानते थे अवैद्य जुआ खिलाकर लोगों से ठगी करने वाले
उनके ही साथ के अधिकारीगढ़ है।

जिनके गलतियों को नजरअंदाज करना देश के साथ ठगी करने जैसा है।

इसलिए प्रमोद पावन जैसे ईमानदार व्यक्ति जिन्होंने मजबूरीवश

अधिकारियों की लाचारी और अपनी मजबूरी की कीमत जान देकर चुकाई है।

ऐसे ईमानदार, देश के लिए समर्पित, सच्चे देशभक्त प्रमोद पावन जी को में दिल से salute 🫡 करता हूं।

और सरकार!

क्या कहें! सरकार तो खुद देश की संपतियों को निजी धार्मिक गुंडों के दल,
या वर्ग विशेष के हाथों में सौंप रही है।

उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं।
दोस्तों जो खुद नशे में है बाबा हुई पड़ी है Sorry ढोंगी बाबा

इसीलिए अब तो समझ जाइए बंटेंगे तो कटेंगे ही, बस पढ़ोगे तो बढ़ोगे, अपने दिमाग पर लगे ढक्कन को हटाओ और बताओ गोबर गणेश

उन अधिकारियों के साथ पाखंड की जी हुजूरी वाली परम्पराओं से छुटकारा कैसे हो।

कैसे नारी शक्ति और युवा शक्ति मिलकर उस प्रमोद पावन जैसे ईमानदार कर्मचारी दरोगा जी की कुछ अधिकारियों की चतुराई और उन्हीं के माफिया राज की प्रताड़ना से पीड़ित असहाय, लाचार, साजिशन हत्याएं इंकलाब की एक नई क्रांति लिखेगी।

ऐसे घोर अपराध पर DM, SP साहब की चुप्पी और न जाने कितनी हत्याएं करवाएगी।

बाकी अब सांत्वना भरे comment छोड़ते रहो, कोई नौकरी मांगना, कोई मुआवजा, और फिर अगले शोषण का इंतजार!

धन्यवाद।

19/07/2025

'रामा एंटरप्राइजेज' भी अब पहले से ज़्यादा सफल होने लगी थी।

16/07/2025

ग्वालियर की कुशुम जी ने सिखाया, 'टेक्नोलॉजी' सिर्फ़ टेक टीम का काम नहीं! 🤯










04/07/2025

अब हल चलाने के साथ-साथ फ़ोन भी चलाओ! किसान भईया, सोशल मीडिया पर कमाओ इज्ज़त और पैसा! 🚀 #किसान #खेती #सोशलमीडिया #डिजिटलकिसान #किसानी #भारतीयकिसान #खेतीकेनुस्खे #किसानज्ञान
#जैविकखेती #देसीजुगाड़ #फसलबढ़ाओ #कृषिज्ञान
#खेतीकीबाते #नयेखेतीतरीके #किसानशक्ति #बदलताबारत #स्मार्टकिसान #आत्मनिर्भरकिसान
#कमायाबकिसान #खेतीमेंकरियर #यूट्यूबकिसान
#फेसबुककिसान #इंस्टाग्रामकिसान #किसानग्रुप
#ग्रामीणभारत #मध्यप्रदेशकिसान #फसल #हल #खेतीबाड़ी #किसानकाजलवा
#फोनचलाओखेतबचाओ #कमाईकेटिप्स #देसीटिप्स
#वाइरलकिसान #किसानलाइफ

Address

Gwalior
474005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anand Singh Dharmesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anand Singh Dharmesh:

Share