Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia Union Minister for civilaccount Steel government of India
(1)

हर-हर गंगे 🙏🏻📍 महाकुम्भ
13/02/2025

हर-हर गंगे 🙏🏻

📍 महाकुम्भ

आज भोपाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री Dr. Narottam Mishra जी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की।
12/02/2025

आज भोपाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री Dr. Narottam Mishra जी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की।

आज भोपाल प्रवास के दौरान, केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री Shivraj Singh Chouhan जी से उनके निवास पर आत्मीय भेंट की और उनके स...
12/02/2025

आज भोपाल प्रवास के दौरान, केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री Shivraj Singh Chouhan जी से उनके निवास पर आत्मीय भेंट की और उनके सुपुत्र के शुभ विवाह के आमंत्रण को हृदय से स्वीकार कर अपनी अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।

ईश्वर से प्रार्थना है कि यह शुभ अवसर उनके परिवार के लिए असीम आनंद और खुशियां लेकर आए!

आज मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी से सौहार्दपूर्ण भेंट की।इस अवसर पर उनसे प्रदेश के विकास संबंधी एवं...
12/02/2025

आज मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी से सौहार्दपूर्ण भेंट की।

इस अवसर पर उनसे प्रदेश के विकास संबंधी एवं विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर बातचीत हुई।

Governor MP

महान समाज सुधारक, वेदों की शुद्ध शिक्षा के प्रवर्तक एवं ‘स्वराज’ का पहला उद्घोष करने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जय...
12/02/2025

महान समाज सुधारक, वेदों की शुद्ध शिक्षा के प्रवर्तक एवं ‘स्वराज’ का पहला उद्घोष करने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

उन्होंने ‘वेदों की ओर लौटो’ का मंत्र देकर भारतीय समाज को नई दिशा दी। आज अमृतकाल में, उनके आदर्शों पर चलकर भारत पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।

✨
12/02/2025

महाराष्ट्राचे उपमुख्यमंत्री श्री Eknath Shinde - एकनाथ संभाजी शिंदे  - एकनाथ संभाजी शिंदे साहेब यांचे 'महादजी शिंदे राष्...
11/02/2025

महाराष्ट्राचे उपमुख्यमंत्री श्री Eknath Shinde - एकनाथ संभाजी शिंदे - एकनाथ संभाजी शिंदे साहेब यांचे 'महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार' प्राप्त झाल्याबद्दल हार्दिक अभिनंदन आणि शुभेच्छा!

आज नवी दिल्ली येथे आयोजित '९८ व्या अखिल भारतीय मराठी संमेलन' या विशेष समारोहामध्ये महाराष्ट्र राज्याचे माजी मुख्यमंत्री व जेष्ठ नेते आदरणीय श्री Sharad Pawar साहेब यांनी सुद्धा उपस्थित राहून आपले पूर्वज श्रीमंत महादजी सिंधिया महाराज यांच्या जीवन चरित्रावर आपले विचार व्यक्त केले!

महादजी शिंदे हे भारतीय इतिहासातील असे महान सुपुत्र आहेत ज्यांनी केवळ मराठा साम्राज्यच नव्हे, तर भारताची एकता, अखंडता आणि समप्रभूता कायम ठेवत अटक ते कटक पर्यंत 'हिंदवी स्वराज्याची' विजयी पताका फडकविण्याचे कार्य केले.
अशा वीर महापुरुषाचे वशंज म्हणून जन्माला येणे, हे माझे परम सौभाग्य आहे.
आजच्या दिवशी मी त्यांच्या चरणी पुनश्च्य नमन करतो!

11/02/2025
खेल भावना को मजबूत करता अशोकनगर..🏅'सांसद खेल महोत्सव' के अंतर्गत आज अशोकनगर में आयोजित कार्यक्रम में हमारे युवा खिलाड़िय...
09/02/2025

खेल भावना को मजबूत करता अशोकनगर..🏅

'सांसद खेल महोत्सव' के अंतर्गत आज अशोकनगर में आयोजित कार्यक्रम में हमारे युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजेता टीमों को मेडल प्रदान किए।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की प्रेरणा से शुरू हुआ 'सांसद खेल महोत्सव' का आयोजन हमारे पारंपरिक एवं स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहन देने का मंच बन चुका है।

'सांसद खेल महोत्सव'✨
09/02/2025

'सांसद खेल महोत्सव'✨

खेल भावना को मजबूत करता अशोकनगर..🏅'सांसद खेल महोत्सव' के अंतर्गत आज अशोकनगर में आयोजित कार्यक्रम में हमारे युवा खिलाड़िय...
09/02/2025

खेल भावना को मजबूत करता अशोकनगर..🏅

'सांसद खेल महोत्सव' के अंतर्गत आज अशोकनगर में आयोजित कार्यक्रम में हमारे युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजेता टीमों को मेडल प्रदान किए।

आज मुंगावली (अशोकनगर) में आयोजित, 'जनसुनवाई शिविर' में परिवारजनों की समस्याएं सुनी एवं उनके निवारण हेतु स्थानीय प्रशासन ...
09/02/2025

आज मुंगावली (अशोकनगर) में आयोजित, 'जनसुनवाई शिविर' में परिवारजनों की समस्याएं सुनी एवं उनके निवारण हेतु स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मेरा सदैव यह प्रयास रहता है कि हर संभव स्थिति में अपनों की सेवा करूं और उनके सुख-दुख में शामिल हो सकूं। आपकी सेवा, मेरा संकल्प ✨

शिक्षा के क्षेत्र में उड़ान भरता चंदेरी…आज, चंदेरी (अशोकनगर) में ₹21 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए प्रतिष्ठित ‘पीएमश्र...
09/02/2025

शिक्षा के क्षेत्र में उड़ान भरता चंदेरी…

आज, चंदेरी (अशोकनगर) में ₹21 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए प्रतिष्ठित ‘पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय’ के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया तथा स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के साथ संवाद किया।

अपनी कला-संस्कृति, हस्तशिल्प एवं संगीत के लिए विख्यात चंदेरी नगर अब आधुनिक शिक्षा का केंद्र बनने जा रहा है। दिसंबर 2024 में अशोकनगर केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति के साथ, यह जिला भारत का पहला ऐसा जिला होगा जहां सभी 3 विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय विद्यालय होंगे।

इस दौरान विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण किया। आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण यह विद्यालय चंदेरी-अशोकनगर के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

09/02/2025

अब फ्रांस के पर्यटक भी चंदेरी आने लगे हैं।

09/02/2025

माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कार्यालय द्वारा - "सिंधिया के जाते ही रद्दी में फेंके गए आवेदन" की खबर के संबंध में स्पष्टीकरण

शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की मौजूदगी में कल पिछोर में आयोजित जनसुनवाई शिविर के दौरान कुछ आवेदनों को लापरवाही के चलते रद्दी में फेंके जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इस संबंध में श्री सिंधिया जी की ओर से प्रशासन के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए थे कि जो आवेदन श्री सिंधिया तक नहीं पहुंच सके, उन आवेदनों को सूचीबद्ध तरीके से सुरक्षित रखा जाए एवं आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।

साथ ही, श्री सिंधिया ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि उनके अगले दौरे में इन सभी आवेदनों की सटीक जानकारी प्रस्तुत की जाए। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 03 पटवारियों एवं 02 अन्य मंत्रालयिक कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके अलावा अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह संकेत मिला है कि इस घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। इस संबंध में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। साथ ही इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जनसुनवाई में प्राप्त हर आवेदन का समुचित संज्ञान लिया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

09/02/2025

जनसुनवाई मुंगावली 📢

आज सुबह चंदेरी में अपनों के साथ... 🙏
09/02/2025

आज सुबह चंदेरी में अपनों के साथ... 🙏

Address

Gwalior

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jyotiraditya Scindia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share