
20/04/2024
IPL 2024 GT vs DC के मैच में मेजबानी कर रही गुजरात की टीम ने दिल्ली के गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण करते हुये नज़र आये | गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के साथ – साथ टीम के सभी दिग्गज खिलाडी अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद की पिच पर घुटने टेकते हुए दिखे | दिल्ली के गेंदबाज़ इस कदर हावी हुए की मानो आज गुजरात के बल्लेबाजों के पास उनकी गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं हो
https://khelsoochna.com/ipl-2024-gt-vs-dc/