
24/02/2022
#बड़ी_खोज_ख़बर_की_तसल्ली_और_ज़रा_सा_खेद
दोस्तो, 'गुजरात के कोयला महा घोटाले' का सबसे पहले पर्दाफाश करने पर ख़ूब तसल्ली हो रही है। हां जरा सा खेद भी हो रहा है।
तसल्ली यह कि आख़िर एक बड़े अख़बार ने उसे महीने भर बाद उठाया और अब देश में बवाल मचा है।
हम जैसे मामूली ख़बरनवीस के लिये यह सुकून की बात है।
ज़रा सा खेद कि हमारी ख़बर शुरू में अनदेखी रह गयी।
और अब भी तमाम तुर्रम खां नेता,पत्रकार इस बात से अनजान हैं कि ये ख़बर karmveer ने ब्रेक की थी। ख़बर में हर वो तथ्य था जो अब लिखा जा रहा है।
बहुत से मित्रों ने अब खुल कर इस ख़बर का क्रेडिट हमें दिया है।
Girish Malviya ने तो Ravish Kumar जी की पोस्ट पर ठोक कर लिख दिया कि ये ख़बर सबसे पहले डॉ राकेश पाठक ने ब्रेक की थी। शुक्रिया मित्र गिरीश भाई।
उन सबका भी शुक्रिया जो यह इस ख़बर का श्रेय हमें दे रहे हैं।वैसे यह हमारा फर्ज़ ही है।
इस ख़बर को हम तक लाने वाले मित्र कमल नागपाल Kamal Nagpal
के ज़िक्र के बिना बात अधूरी रहेगी।
कमल भाई ही वो पहले शख़्श हैं जिन्होंने ख़बर का सिरा हमें पकड़ाया था। शुक्रिया दोस्त।
० स्क्रीन शॉट: हमारे पेज़ का 28 जनवरी,2022 का है।
० ये है 28 जनवरी 2022 की ख़बर की लिंक...
गुजरात का कोयला घोटाला
https://www.karmveer.org/new-delhi-coal-india-secl-wcl-scam-gujrat-mp-cg/