Sarai ki awaaz सराय की आवाज

Sarai ki awaaz सराय की आवाज Local media

25/09/2025

ट्रेन से कटकर महिला घायल....

*समस्तीपुर के बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के 6 ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी, पटना समेत कई जगहों पर कार्रवाई, मचा...
25/09/2025

*समस्तीपुर के बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के 6 ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी, पटना समेत कई जगहों पर कार्रवाई, मचा हड़कंप*
*पटना।* बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के बीच बुधवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने समस्तीपुर में तैनात बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विवेकानंद के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। यह कार्रवाई विवेकानंद की कथित अवैध संपत्ति और वित्तीय गड़बड़ी से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है। सुबह से शुरू हुई इस छापेमारी ने न सिर्फ समस्तीपुर बल्कि पटना और सीवान तक हड़कंप मचा दिया है।
*छापेमारी की शुरुआत*
ईओयू की टीम ने बुधवार सुबह एक साथ पटना, समस्तीपुर और सीवान में विवेकानंद के कुल छह ठिकानों पर छापा मारा। जैसे ही टीम समस्तीपुर पहुंची, वह कुछ थैले और दस्तावेजों से संबंधित सामान लेकर घर में दाखिल हुई। बताया गया कि इस कार्यवाही के दौरान मौके पर घर में कैश मिलने की संभावना जताई गई थी। वहीं सीवान में विवेकानंद के ठिकानों पर पहुंची टीम को कुछ समय तक ताला खुलने का इंतजार करना पड़ा। इधर, समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वास्तु विहार फेज-1 में भी छापेमारी की गई।
*विवेकानंद की सहयोगी संपत्तियों की जानकारी*
मिली जानकारी के मुताबिक विवेकानंद के नाम पर दर्जनों संपत्तियां हैं। दानापुर के रूपसपुर इलाके स्थित काश्यप ग्रीन सिटी के फ्लैट नंबर-601 में भी ईओयू की टीम छापेमारी कर रही है। इस फ्लैट को विवेकानंद के नाम से जोड़ा गया है और टीम यहां से कई दस्तावेज खंगाल रही है। ईओयू को मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद के पास करीब 22 अचल संपत्तियां हैं। इनमें से कई संपत्तियां पटना और सीवान में स्थित हैं। वहीं उनके बैंक खातों में लगभग 45 लाख रुपये होने की भी खबर है।
*सीवान और समस्तीपुर के ठिकानों पर कार्रवाई*
सीवान में विवेकानंद के तीन घर बताए जाते हैं। इनमें से एक घर में वह खुद रहते हैं जबकि बाकियों को किराए पर दे रखा है। यहां भी छापेमारी के लिए ईओयू की टीम पहुंची और लंबी पड़ताल की जा रही है। समस्तीपुर स्थित उनके घर पर भी जांच चल रही है। विशेष रूप से आंदर ढाला इलाके में विवेकानंद के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड की गई। इसके लिए 30 सदस्यीय टीम गठित की गई थी, जिसमें 10-10 अधिकारियों की तीन टीमों ने एक साथ अभियान शुरू किया।
छापेमारी के दौरान सख्त सुरक्षा
जब ईओयू की कार्रवाई चल रही थी, उस दौरान किसी तीसरे व्यक्ति को छापेमारी स्थल के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। अधिकारी लगातार दस्तावेज़ और डेटा खंगाल रहे हैं ताकि विवेकानंद की आय और संपत्ति में अंतर का पता लगाया जा सके। मुसरीघरारी में की गई कार्रवाई की शुरुआत सुबह करीब 6 बजे हुई। यहां 10 सदस्यीय टीम तैनात रही और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लिया गया।
*कार्रवाई से बढ़ा हड़कंप*
बिहार में पहले भी ईओयू अन्य विभागों के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुका है, लेकिन इस बार बिजली विभाग के अधिकारी पर हुई कार्रवाई खास महत्व रखती है। कारण यह है कि बिजली विभाग आम लोगों की शिकायतों के केंद्र में रहता है और यदि शीर्ष स्तर के पद पर बैठे अधिकारी पर इस तरह के आरोप लगते हैं, तो इसका सीधा असर विभाग की विश्वसनीयता पर पड़ता है। विवेकानंद की संपत्तियों के खुलासे और उनके खातों में भारी भरकम रकम की जानकारी सामने आने के बाद विभागीय और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।
भविष्य की दिशा
छापेमारी के बाद अब ईओयू जुटाए गए दस्तावेजों, अकाउंट की डिटेल, संपत्ति संबंधी कागजात और कैश की गिनती करेगी। इन सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। यदि आरोप पुख्ता पाए जाते हैं तो विवेकानंद पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और अन्य कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। समस्तीपुर के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विवेकानंद के खिलाफ ईओयू की छापेमारी ने बिहार की नौकरशाही और प्रशासनिक तंत्र में हलचल मचा दी है। उनके ठिकानों से कितनी अवैध संपत्ति और कितने वित्तीय घोटाले का खुलासा होगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा। फिलहाल इतनी बड़ी कार्रवाई ने यह जरूर साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसियां सक्रिय हैं और उच्च अधिकारियों तक को कानून के दायरे में लेने से पीछे नहीं हट रही हैं।

मुख्यमंत्री के निर्धारित जन संवाद कार्यक्रम, दिनांक 28.09.2025 के मद्देनजर जिलाधिकारी, वैशाली  वर्षा सिंह व पुलिस अधीक्ष...
25/09/2025

मुख्यमंत्री के निर्धारित जन संवाद कार्यक्रम, दिनांक 28.09.2025 के मद्देनजर जिलाधिकारी, वैशाली वर्षा सिंह व पुलिस अधीक्षक, वैशाली ललित मोहन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से देसरी प्रखंड के एसपीएस कॉलेज (कार्यक्रम स्थल) का निरीक्षण किया गया।
ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बिहार के प्रगति के लिए अनेकों लाभप्रद योजना का संचालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, उक्त कार्यक्रम स्थल पर जनसंवाद के माध्यम से जनता से मुखातिब होंगे। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था, यातायात, पहुंच पथ, सुगम मार्ग, सुरक्षा के सारे मानक आदि का निरीक्षण किया गया।

24/09/2025

बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में पुलिस अवर निरीक्षक के 1799 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 26/09/2025 से प्रारंभ होगी।

24/09/2025
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) नई दिल्ली से निर्देश और जिला पदाधिकारी , वैशाली के आदेशानुसार जिला गंगा समिति, वैशाली,...
24/09/2025

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) नई दिल्ली से निर्देश और जिला पदाधिकारी , वैशाली के आदेशानुसार जिला गंगा समिति, वैशाली,नगर परिषद, हाजीपुर,भारत स्काउट एवं गाइड,एनसीसी आदि के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 24.09.2025 को तय कैलेंडर के अनुसार कौनहारा घाट,हाजीपुर में स्वच्छता अभियान,स्वच्छता जागरूकता चर्चा,स्वच्छता शपथ आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया।दिनांक 17.09.2025 से 02.10.2025 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छोत्सव के थीम पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वच्छता,नदी स्वच्छता और स्वच्छता के दैनिक जीवन में होने वाले फायदे को बताया गया।कार्यक्रम में मुनेश कुमार, डीपीओ नमामि गंगे, वैशाली द्वारा उपस्थित लोगों एवं बच्चों के बीच स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया।उनके द्वारा बताया गया कि यदि हमारे द्वारा लगाई गई गंदगी को कोई दूसरा साफ करे यह कतई सही नहीं है हमें यह आदत डालना होगा कि व्यक्ति दैनिक जीवन यथा संभव गंदगी फैलने का कारण नहीं बनना चाहिए।कार्यक्रम में बच्चों और पदाधिकारियों ने जोर जोर से नारा लगाया कि "हम सब ने यह ठाना,भारत स्वच्छ बनाना है" "नदी की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे"।कार्यक्रम में ऋतुराज,जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड,टाऊन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,हाजीपुर से डॉक्टर मो एहतेशाम सिद्दकी,मो अरशद , ललन राय ,जी ए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,हाजीपुर से विजय शंकर,विंदा कुमार,मुक्ति नाथ सिंह ,नगर परिषद, हाजीपुर स्वच्छता पर्यवेक्षक,स्वच्छता कर्मी आदि उपस्थित रहे।

*नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई।* भगवानपुर अड्डा चौक पर नवयुवक दुर्गा ...
24/09/2025

*नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई।* भगवानपुर अड्डा चौक पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित दुर्गा पूजन में नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई।आचार्य सुजीत शास्त्री (मिट्ठू बाबा) एवं आचार्य विपुल भारद्वाज ने बताया कि मां चंद्रघंटा ज्ञान और तप की देवी हैं। उनका स्वरूप अत्यंत शांत, सौम्य और ममतामयी है, जो अपने भक्तों को सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करती हैं।उन्होंने कहा कि मां चंद्रघंटा का बीज मंत्र "ॐ देवी चन्द्रघण्टायै नमः" का जाप करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और जीवन में खुशहाली आती है। देवी भागवत पुराण के अनुसार मां चंद्रघंटा की पूजा से सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ती है और समाज में आदर-सम्मान मिलता है। मां के मस्तक पर अर्द्धचंद्र के आकार का घंटा स्थित है, जिसके कारण उनका नाम चंद्रघंटा पड़ा।

पूजा विधि के बारे में आचार्य मिट्ठू बाबा ने बताया कि ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद मां को लाल और पीले रंग के वस्त्र, कुमकुम, अक्षत और पीले फूल अर्पित करना चाहिए। पूजा में दुर्गा सप्तशती का पाठ, मंत्र जाप और आरती विशेष फलदायी मानी जाती है।इस दिन मां को खीर का भोग विशेष प्रिय है। भक्तों ने केसर की खीर, पंचमेवा और दूध से बनी मिठाइयां अर्पित कीं। मान्यता है कि मां चंद्रघंटा को गाय के दूध से बने भोग अर्पित करने से दुखों से मुक्ति मिलती है और घर-परिवार में सुख-शांति का वास होता है।पूरे शहर में मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी और मां चंद्रघंटा की आरती के दौरान वातावरण भक्तिमय हो उठा।
पूजन को सफल बनाने में संजय सिंह,अजय कुमार, प्रशांत कुमार साहू, गणिनाथ शाह, कन्हाई राय, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन लगे हुए हैं।

24/09/2025

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

*पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक* पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक  छ...
23/09/2025

*पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक*

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा आज 23.09.2025 को मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गयी। बैठक के दौरान मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे ।

बैठक में संरक्षा, सुरक्षा, ट्रेनों के समय पालन, मानसून के दौरान उठाये जाने वाले आवश्यक सावधानियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी । बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उठाये गये बिंदुओं पर भी गहन चर्चा हुई । महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा आदि के संबंध में किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली । पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में चल रहे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य एवं विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की मॉनिटरिंग के साथ-साथ उसमें तेजी लाने पर महाप्रबंधक ने विशेष रूप से बल दिया ।

*पूर्व मध्य रेल में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के तहत ‘‘वाकाथॉन‘‘ का आयोजन* ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के तहत स्वच्छता...
23/09/2025

*पूर्व मध्य रेल में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के तहत ‘‘वाकाथॉन‘‘ का आयोजन*

‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के तहत स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए मुख्यालय, हाजीपुर में आज ‘‘वाकाथॉन‘‘ का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने ‘‘वाकाथॉन‘‘ का शुभारंभ किया जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि यह हमारे सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। यह एक संदेश है कि स्वच्छता हम सभी की ज़िम्मेदारी है। स्वच्छता एक आदत है, एक संस्कृति है जिसे हमें अपनाना होगा । जब हम अपने आस-पास को स्वच्छ रखते हैं, तो हम न केवल एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करते हैं, बल्कि एक स्वच्छ और सुंदर समाज की नींव भी रखते हैं।

आज का यह वाकाथॉन एक छोटा सा कदम है, जो एक बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकता है। यह हमें याद दिलाता है कि हमें अपने घरों, अपने मोहल्लों और अपने शहरों को साफ-सुथरा रखने के लिए लगातार प्रयास करना

जिलाधिकारी  वर्षा सिंह के निर्देशन में *स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत  सहदेई- बुजुर्ग, भगवानपुर, लालगंज, बिदुपुर, हाज...
23/09/2025

जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देशन में *स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत सहदेई- बुजुर्ग, भगवानपुर, लालगंज, बिदुपुर, हाजीपुर, महुआ, वैशाली आदि प्रखंडों, में मिशन मोड में साफ- सफाई व कई कार्यक्रम आयोजित किए गए*।

स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न प्रखंडों में तेजी स्वच्छता संबंधित गतिविधियों में गति आ गई है। भगवानपुर प्रखंड के माघोपुर महोदत, पंचायत के पंचायत भवन एवं छठ पूजा घाट की गहन साफ सफाई की गई , व अन्य पंचायत में भी स्वछता अभियान का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया। सहदेई- बुजुर्ग में गंगा नदी के आसपास के इलाके व मुरब्बतपुर पंचायत में आज स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत साफ सफाई व घर घर जाकर सफाई का महत्व बताना , सफाई कर्मियों के साथ रैली आदि का आयोजन व विभिन्न पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कई स्थलों पर साफ सफाई की गई ।
नगर परिषद हाजीपुर क्षेत्र में संपूर्ण साफ-सफाई का कार्यक्रम किया गया । उक्त कार्यक्रम में कार्यालय कर्मी एवं सफाई कर्मियों ने अपना सक्रिय योगदान दिया साथ ही वहां उपस्थित आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।
कार्यपालक पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी, व अंचल अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चिन्हित CTUs का ट्रांसफॉर्मेशन किया गया। इसमें कार्यालय कर्मियों एवं सफाई कर्मियों ने अपना सक्रिय योगदान दिया । इसके साथ ही आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया एवं अपने आसपास साफ- सफाई रखने का संदेश दिया गया। जिलाधिकारी वैशाली ने स्वच्छता महा अभियान 2025 को स्वच्छता महापर्व के रूप में आयोजित करने की , एक पेड़ मां के नाम लगाकर वृक्षारोपण, अपने आसपास के स्थलों पर साफ -सफाई, सेवा पर्व,वोकल फोर लोकल
आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी से प्रतिदिन एक घंटा एक साथ चिन्हित स्थलों पर श्रमदान की अपील की है ।

पोषण महा अभियान का आयोजन किया गया है। इस अभियान के तहत महिलाओं को स्वास्थ्यसंबंधी, आहार , गर्भवती महिलाओं का पौष्टिक आहा...
23/09/2025

पोषण महा अभियान का आयोजन किया गया है। इस अभियान के तहत महिलाओं को स्वास्थ्यसंबंधी, आहार , गर्भवती महिलाओं का पौष्टिक आहार, गोद भराई, अन्नप्राशन, व मिलेट्स आहार , बच्चों के स्वास्थ्य व आहार संबंधित आदि अनेक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। वैशाली जिला में जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में इस अभियान को प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जोर-शोर से चलाया जा रहा है तथा महिलाओं को बच्चों के पोषण संबंधी जानकारियां भी दी जा रही है। पोषण महा अभियान संबंधी आवश्यक जानकारी।
पोषण महा अभियान की आधारशिला पोषण माह पहल के आहार विविधता, सामुदायिक सहभागिता और प्रौद्योगिकी संचालित समाधानों को बढ़ावा देकर कुपोषण के खिलाफ भारत की लड़ाई को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाया है। पोषण अभियान के अंतर्गत 5 सूत्र है पोषण के पांच सूत्र या स्त्रोत है बच्चों के पहले 1000 दिन ,एनीमिया ,दस्त हाथ धोना और स्वच्छता तथा पौष्टिक आहार पर प्रकाश डाला गया है। पोषण माह का उद्देश्य सामुदायिक लामबंदी सुनिश्चित करना और छोटे बच्चों तथा महिलाओं के कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए भागीदारी को बढ़ावा देना तथा सभी के लिए स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करना है।
*पोषण माह 2025 का विषय*
इस वर्ष पोषण माह पोषण संबंधी परिणाम में सुधार और समग्र विकास को बढ़ावा देने के व्यापक मिशन के तहत कई प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित करता है, मुख्य फोकस क्षेत्र में शामिल है मोटापे से निपटना एक निवारक स्वास्थ्य उपाय के रूप में चीनी और तेल की खपत को कम करने पर जोर। साथ ही विद्यालय के बच्चों की स्वच्छता ,स्वच्छता शपथ आयोजित करना ,डिस्पोजल सामग्रियों का रीसाइ कलिंग कार्यशाला, पर्यावरण सुरक्षा शपथ का आयोजन, स्वच्छता व मानसिक स्वास्थ्य संबंधित कार्यशाला, स्वस्थ जीवन शैली जागरूकता, योग कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर, आयुष शिविर व स्वास्थ्य शिविरों का विद्यालय स्तर पर आयोजन, युवा पोषण संदेश, स्वस्थ खान पान संबंधी जागरूकता, युवा जीवन शैली और पोषण, मोटापा संबंधी जागरूकता, आदि विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन पोषण महा अभियान 2025 के तहत किया जा रहा है। कुल मिला कर वर्तमान जीवन शैली से तालमेल हेतु व स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम है जिसमें विभिन्न अंतर विभाग के समन्वय व सहयोग/जागरूकता द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को स्वस्थ बनाना है।
वैशाली जिला में पोषण महाअभियान की उपलब्धि :

कुल स्वीकृत आंगनबाड़ियों की संख्या : 3883 है, आज तक का पोषण महा अभियान के तहत लक्ष्य /पांच गतिविधियों/ दिन आंगनवाड़ी के अंतर्गत: 13 5 905,
दिनांक 22 .09.2025 के तहत कुल एंट्री : 1159 34 है,
एंट्री परसेंटेज दिनांक 22. 09 .2025 के तहत 99.52% है,
आज की एंट्री: 16476 है।
आज तक की कुल एंट्री: 132410 है।
कुल उपलब्धि प्रतिशत में: 97.43% है।
ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं जिला में संचालित सभी योजनाओं / परियोजनाओं की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। जिलाधिकारी ने उपरोक्त प्रदर्शन पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए और तीव्रता लाने व जन-जन तक पोषण आहार व स्वस्थ जीवन शैली के प्रचार प्रसार हेतु निदेश दिया है।

Address

Hajipur
844125

Telephone

+919525127704

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarai ki awaaz सराय की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category