23/09/2025
पोषण महा अभियान का आयोजन किया गया है। इस अभियान के तहत महिलाओं को स्वास्थ्यसंबंधी, आहार , गर्भवती महिलाओं का पौष्टिक आहार, गोद भराई, अन्नप्राशन, व मिलेट्स आहार , बच्चों के स्वास्थ्य व आहार संबंधित आदि अनेक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। वैशाली जिला में जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में इस अभियान को प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जोर-शोर से चलाया जा रहा है तथा महिलाओं को बच्चों के पोषण संबंधी जानकारियां भी दी जा रही है। पोषण महा अभियान संबंधी आवश्यक जानकारी।
पोषण महा अभियान की आधारशिला पोषण माह पहल के आहार विविधता, सामुदायिक सहभागिता और प्रौद्योगिकी संचालित समाधानों को बढ़ावा देकर कुपोषण के खिलाफ भारत की लड़ाई को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाया है। पोषण अभियान के अंतर्गत 5 सूत्र है पोषण के पांच सूत्र या स्त्रोत है बच्चों के पहले 1000 दिन ,एनीमिया ,दस्त हाथ धोना और स्वच्छता तथा पौष्टिक आहार पर प्रकाश डाला गया है। पोषण माह का उद्देश्य सामुदायिक लामबंदी सुनिश्चित करना और छोटे बच्चों तथा महिलाओं के कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए भागीदारी को बढ़ावा देना तथा सभी के लिए स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करना है।
*पोषण माह 2025 का विषय*
इस वर्ष पोषण माह पोषण संबंधी परिणाम में सुधार और समग्र विकास को बढ़ावा देने के व्यापक मिशन के तहत कई प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित करता है, मुख्य फोकस क्षेत्र में शामिल है मोटापे से निपटना एक निवारक स्वास्थ्य उपाय के रूप में चीनी और तेल की खपत को कम करने पर जोर। साथ ही विद्यालय के बच्चों की स्वच्छता ,स्वच्छता शपथ आयोजित करना ,डिस्पोजल सामग्रियों का रीसाइ कलिंग कार्यशाला, पर्यावरण सुरक्षा शपथ का आयोजन, स्वच्छता व मानसिक स्वास्थ्य संबंधित कार्यशाला, स्वस्थ जीवन शैली जागरूकता, योग कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर, आयुष शिविर व स्वास्थ्य शिविरों का विद्यालय स्तर पर आयोजन, युवा पोषण संदेश, स्वस्थ खान पान संबंधी जागरूकता, युवा जीवन शैली और पोषण, मोटापा संबंधी जागरूकता, आदि विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन पोषण महा अभियान 2025 के तहत किया जा रहा है। कुल मिला कर वर्तमान जीवन शैली से तालमेल हेतु व स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम है जिसमें विभिन्न अंतर विभाग के समन्वय व सहयोग/जागरूकता द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को स्वस्थ बनाना है।
वैशाली जिला में पोषण महाअभियान की उपलब्धि :
कुल स्वीकृत आंगनबाड़ियों की संख्या : 3883 है, आज तक का पोषण महा अभियान के तहत लक्ष्य /पांच गतिविधियों/ दिन आंगनवाड़ी के अंतर्गत: 13 5 905,
दिनांक 22 .09.2025 के तहत कुल एंट्री : 1159 34 है,
एंट्री परसेंटेज दिनांक 22. 09 .2025 के तहत 99.52% है,
आज की एंट्री: 16476 है।
आज तक की कुल एंट्री: 132410 है।
कुल उपलब्धि प्रतिशत में: 97.43% है।
ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं जिला में संचालित सभी योजनाओं / परियोजनाओं की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। जिलाधिकारी ने उपरोक्त प्रदर्शन पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए और तीव्रता लाने व जन-जन तक पोषण आहार व स्वस्थ जीवन शैली के प्रचार प्रसार हेतु निदेश दिया है।