AJP News BIHAR

AJP News BIHAR बिहार के सभी जिलों कि छोटी बड़ी खबरें स?

20/07/2025
पटना/ IGIMS बना दलालों का अड्डा, नम्बर लगाने से लेकर, डॉक्टर से दिखने में दलाली,दवा लेना हो तो उसमें दलाली,जांच कराना हो...
18/07/2025

पटना/ IGIMS बना दलालों का अड्डा, नम्बर लगाने से लेकर, डॉक्टर से दिखने में दलाली,दवा लेना हो तो उसमें दलाली,जांच कराना हो तो उसमें दलाली,
अल्ट्रासाउंड के लिए काउंटर से नंबर लेने जाने पर बोला जाता है कि 2या 3 महीने के बाद का नंबर मिलेगा।वही पर किसी SIS के गार्ड को बोलिए तो 500 से 1000 रुपए लेकर आपका काम उसी दिन करा देगा ।
यही है बिहार की स्वास्थ व्यवस्था तो स्वास्थ मंत्री जी जरा गौर फरमाएगा यही समस्या है ....।
#स्वास्थ_मंत्री_बिहार
#स्वस्थ_विभाग_बिहार
िहार
#मंगल_पाण्डे

श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए अतिपिछड़ा समाज के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक दल Ajp news 18/07/2025(शुक्रवार) वैशाली/अति पिछ...
18/07/2025

श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए अतिपिछड़ा समाज के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक दल
Ajp news 18/07/2025(शुक्रवार) वैशाली/अति पिछड़ा समाज के नेता समाजसेवी विमल ठाकुर के माता स्मृति शेष अशर्फी देवी 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। निधन उपरांत उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर सभी उपस्थित समाजसेवी बुद्धिजीवी और विभिन्न राजनीतिक दल के सैंकड़ों लोगों ने तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ सुरेंद्र सहनी,अजय मालाकार (समाजसेवी), डॉ शिवजी ठाकुर, मो असगर, सुरेंद्र ठाकुर, शंकर पंडित, हरेंद्र ठाकुर,भीम कुमार,अभिषेक शर्मा,गोवर्धन ठाकुर, डॉ शैलेंद्र गुप्ता, शत्रुघ्न शर्मा, नवीन कुमार (कनीय अभियंता), प्रकाश कुमार, प्रकाश कुमार चंदन, मुकेश पटेल ( लोजपा नेता), तिलकेश्वर पासवान, लालबाबू ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर (सरपंच), अंशु ठाकुर, पंकज ठाकुर, मंतोष यादव सहित सैकड़ो समाजसेवी बुद्धिजीवी विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने शामिल होकर संवेदना प्रकट की एवं श्रद्धांजलि दी।

17/07/2025

राजापाकर/
पोखरैरा ग्राम में ठनका गिरने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत। मृतक दिलशाज खान पिता अन्नान उम्र 20 वर्ष बताया गया है। इलाज के लिए परिजन स्वास्थ्य केंद्र राजापाकड़ ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर पर आए वहीं कल माटी मंजिल करने की तैयारी है।
शाम के 4 बजे हुई तेज बारिश में घर से बाहर निकाला था। तेज बारिश के कारण पोखरा मस्जिद के पास आम के बगीचे के नीचे छिप गया। जहां ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई।

बिहार/चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान..1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री .. घरेलू उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत..
17/07/2025

बिहार/चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान..
1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री .. घरेलू उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत..

07/07/2025

राजापाकड़ प्रखंड के जाफर पट्टी बेसिक स्कूल के प्रांगण में प्रशासन के निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम मनाया गया। वही मेला देखने के लिए उमरी लोगों की जनसैलाब...।

दुखद घटनाराजापाकर प्रखंड के बाकरपुर पंचायत अंतर्गत गंगाजल गांव निवासी  समाजसेवी स्नेकर जे.पी यादव जी का आज दुःखद निधन हो...
06/07/2025

दुखद घटना
राजापाकर प्रखंड के बाकरपुर पंचायत अंतर्गत गंगाजल गांव निवासी समाजसेवी स्नेकर जे.पी यादव जी का आज दुःखद निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि वे किसी को सांप से बचाने के लिए उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान सांप ने काट लिया जिससे उनकी मौत हो गई।

अभी अभी चक्सीकंदर बाजार से पूरब भयानक सड़क हादसा, दो टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर में यात्री घायल स्थिति नाजुक मौके पर पहु...
02/07/2025

अभी अभी चक्सीकंदर बाजार से पूरब भयानक सड़क हादसा, दो टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर में यात्री घायल स्थिति नाजुक मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है...।

वैशाली/हाजीपुर के रामाशीष चौक गोलंबर  पर लगे जीआई टैग बाला चीनिया केला का हुआ बिना शिलापट्ट के उद्घाटन...।
24/06/2025

वैशाली/हाजीपुर के रामाशीष चौक गोलंबर पर लगे जीआई टैग बाला चीनिया केला का हुआ बिना शिलापट्ट के उद्घाटन...।

बिहार/माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नवनिर्मित कच्ची दरगाह (पटना)-बिदुपुर (वैशाली) सिक्स लेन गंगा ब्रिज उद्घाटन कार्यक्...
22/06/2025

बिहार/माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नवनिर्मित कच्ची दरगाह (पटना)-बिदुपुर (वैशाली) सिक्स लेन गंगा ब्रिज उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर आज दिनांक 23.06.2025 को जिला पदाधिकारी महोदया एवं पुलिस अधीक्षक वैशाली द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया एवं वहां प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी व दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

हरपुर मुकुंद गांव में करंट से हुई मौत, इलाके में छाया मातम।राजापाकर (वैशाली)। राजापाकर प्रखंड अंतर्गत जाफरपट्टी पंचायत क...
22/06/2025

हरपुर मुकुंद गांव में करंट से हुई मौत, इलाके में छाया मातम।
राजापाकर (वैशाली)। राजापाकर प्रखंड अंतर्गत जाफरपट्टी पंचायत के हरपुर मुकुंद गांव निवासी स्वर्गीय हरे राम सिंह के 50 वर्षीय पुत्र प्रमोद सिंह की रविवार सुबह करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब प्रमोद सिंह अपनी पत्नी बीना देवी के साथ पास के आम बगीचे से होकर नए बन रहे फोरलेन एक्सप्रेसवे की ओर सुबह टहलने निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाकरपुर गांव निवासी सुरेश सिंह द्वारा अपने आम के बगीचे की सुरक्षा के लिए बिजली का करंट लगाया गया था। प्रमोद सिंह अनजाने में करंट युक्त नंगे तार के संपर्क में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी कुछ दूरी पर थीं, जिसने शोर मचाया और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने इस संबंध में थाने को सूचना दी है।
प्रमोद सिंह की असमय मृत्यु से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने इस तरह से बगीचे में करंट लगाने की प्रवृत्ति पर कड़ा विरोध जताया है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुखद घटना 😭💐बिजली के करंट के चपेट में  50 वर्षीय प्रमोद सिंह की मौके पर मौत।राजापाकर (वैशाली)। राजापाकर प्रखंड अंतर्गत ज...
22/06/2025

दुखद घटना 😭💐
बिजली के करंट के चपेट में 50 वर्षीय प्रमोद सिंह की मौके पर मौत।
राजापाकर (वैशाली)। राजापाकर प्रखंड अंतर्गत जाफरपट्टी पंचायत के हरपुर मुकुंद गांव निवासी स्वर्गीय हरे राम सिंह के 50 वर्षीय पुत्र प्रमोद सिंह की रविवार सुबह करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब प्रमोद सिंह अपनी पत्नी बीना देवी के साथ पास के आम बगीचे से होकर नए बन रहे फोरलेन एक्सप्रेसवे की ओर सुबह टहलने निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाकरपुर गांव निवासी सुरेश सिंह द्वारा अपने आम के बगीचे की सुरक्षा के लिए बिजली का करंट लगाया गया था। प्रमोद सिंह अनजाने में करंट युक्त नंगे तार के संपर्क में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी कुछ दूरी पर थीं, जिसने शोर मचाया और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने इस संबंध में थाने को सूचना दी है।
प्रमोद सिंह की असमय मृत्यु से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने इस तरह से बगीचे में करंट लगाने की प्रवृत्ति पर कड़ा विरोध जताया है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Address

Hajipur
844101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AJP News BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AJP News BIHAR:

Share