AJP News BIHAR

AJP News BIHAR बिहार के सभी जिलों कि छोटी बड़ी खबरें स?

दुखद खबर,😭 सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत।घटना  #वैशाली/ हाजीपुर- जंदाहा एनएच 322 बभनी मठ के पेट्...
17/09/2025

दुखद खबर,😭 सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत।
घटना #वैशाली/ हाजीपुर- जंदाहा एनएच 322 बभनी मठ के पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत। मृतक की पहचान जंदाहा प्रखंड के महिसौर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली निवासी जनार्दन सिंह का पुत्र पप्पू कुमार सिंह के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली और उसके परिजनों को सूचित किया.....।

10/09/2025
09/09/2025

भारत/उप राष्ट्रपति पद के लिए डाले जा रहे हैं वोट...।

आज वैशाली जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने राजापाकड़ प्रखंड के गौसपुर बरियारपुर पहुंच कर शहीद कुंदन सिंह के तैल चित्र पर...
25/08/2025

आज वैशाली जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने राजापाकड़ प्रखंड के गौसपुर बरियारपुर पहुंच कर शहीद कुंदन सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।और शहीद कुंदन सिंह के पत्नी प्रियंका कुमारी को सरकार के द्वारा दी जाने वाली अनुदान के चेक दिया...।

20/08/2025

अंतिम संस्कार के समय का दृश्य

20/08/2025
20/08/2025

बिहार/वैशाली जिले के राजापाकड़ प्रखंड के गौसपुर बरियारपुर गांव पहुँचा शहीद कुंदन सिंह का पार्थिव शरीर। अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा जनसैलाव,घर से लेकर हाजीपुर तक देशभक्ति गीतों के साथ भारत माता की जय, वीर कुंदन अमर रहे के नारे से गूंज उठा आसमान।आज कोनहारा घाट पर होगा अंतिम संस्कार ...।
AJP NEWS परिवार के तरफ से, वीर कुंदन सिंह अमर रहे,जय हिंद,भारत माता की जय 😭💐💐🇮🇳

🙏🕯️ श्रद्धांजलि 🕯️🙏वैशाली जिला के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर बलभद्र उर्फ़ गौसपुर पंचायत निवासी श्री नंदकिशोर सिं...
19/08/2025

🙏🕯️ श्रद्धांजलि 🕯️🙏

वैशाली जिला के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर बलभद्र उर्फ़ गौसपुर पंचायत निवासी श्री नंदकिशोर सिंह के पुत्र एवं भारतीय सेना के वीर जवान कुंदन कुमार जी को जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर आतंकियों से मुठभेड़ में गोली लगने से शहीद होने की दुखद खबर मिली है।

कल उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गौसपुर बरियारपुर लाया जाएगा।

भारत मां के इस वीर सपूत को शत-शत नमन 🙏
आपकी शहादत को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। 🇮🇳

जय हिन्द, जय भारत 🇮🇳

बिहार/79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ध्वजारोहण करते हुए...
15/08/2025

बिहार/79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ध्वजारोहण करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी।

20/07/2025
पटना/ IGIMS बना दलालों का अड्डा, नम्बर लगाने से लेकर, डॉक्टर से दिखने में दलाली,दवा लेना हो तो उसमें दलाली,जांच कराना हो...
18/07/2025

पटना/ IGIMS बना दलालों का अड्डा, नम्बर लगाने से लेकर, डॉक्टर से दिखने में दलाली,दवा लेना हो तो उसमें दलाली,जांच कराना हो तो उसमें दलाली,
अल्ट्रासाउंड के लिए काउंटर से नंबर लेने जाने पर बोला जाता है कि 2या 3 महीने के बाद का नंबर मिलेगा।वही पर किसी SIS के गार्ड को बोलिए तो 500 से 1000 रुपए लेकर आपका काम उसी दिन करा देगा ।
यही है बिहार की स्वास्थ व्यवस्था तो स्वास्थ मंत्री जी जरा गौर फरमाएगा यही समस्या है ....।
#स्वास्थ_मंत्री_बिहार
#स्वस्थ_विभाग_बिहार
िहार
#मंगल_पाण्डे

श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए अतिपिछड़ा समाज के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक दल Ajp news 18/07/2025(शुक्रवार) वैशाली/अति पिछ...
18/07/2025

श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए अतिपिछड़ा समाज के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक दल
Ajp news 18/07/2025(शुक्रवार) वैशाली/अति पिछड़ा समाज के नेता समाजसेवी विमल ठाकुर के माता स्मृति शेष अशर्फी देवी 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। निधन उपरांत उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर सभी उपस्थित समाजसेवी बुद्धिजीवी और विभिन्न राजनीतिक दल के सैंकड़ों लोगों ने तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ सुरेंद्र सहनी,अजय मालाकार (समाजसेवी), डॉ शिवजी ठाकुर, मो असगर, सुरेंद्र ठाकुर, शंकर पंडित, हरेंद्र ठाकुर,भीम कुमार,अभिषेक शर्मा,गोवर्धन ठाकुर, डॉ शैलेंद्र गुप्ता, शत्रुघ्न शर्मा, नवीन कुमार (कनीय अभियंता), प्रकाश कुमार, प्रकाश कुमार चंदन, मुकेश पटेल ( लोजपा नेता), तिलकेश्वर पासवान, लालबाबू ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर (सरपंच), अंशु ठाकुर, पंकज ठाकुर, मंतोष यादव सहित सैकड़ो समाजसेवी बुद्धिजीवी विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने शामिल होकर संवेदना प्रकट की एवं श्रद्धांजलि दी।

Address

Hajipur
844101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AJP News BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AJP News BIHAR:

Share