Raju dev

Raju dev this is official page of aejee raj

एक दौर था जब दुनिया सचिन के पीछे दीवानी थी। उनका एक झलक पाने के लिए लोग धूप बारिश में रात में घंटों इंतजार किया करते थे।...
28/05/2024

एक दौर था जब दुनिया सचिन के पीछे दीवानी थी। उनका एक झलक पाने के लिए लोग धूप बारिश में रात में घंटों इंतजार किया करते थे। फिर एक खिलाड़ी आता है लंबे बालों वाला बड़े बड़े छक्के लगाने वाला जिसका नाम था महेंद्र सिंह धोनी।
ऐसा लगा कि जो इन दोनो की दीवानगी है ऐसा अब कभी भी किसी क्रिकेटर को नसीब नहीं होगा। लेकिन फिर एक शेर आया जिसके पीछे पूरी दुनिया हो ली लोग उसको क्रिकेट का बादशाह कहने लगे।

वो जब खड़ा हो जाता था तो बड़े से बड़े टीम या गेंदबाजों के साँस फूलने लगते थे। विरोधी टीम के सीने मे दहशत भर जाती थी। जिस तरह शेर के मैदान में निकलने से गीदड़ जैसे जानवरों में हलचल मच जाती है ठीक उसी तरह जब ये अपना गदा नुमा बल्ला लेकर एक योद्धा की तरह मैदान में उतरता था तो पूरे मैदान में भगदड़ मच जाती है। वह शेर है अपना विराट कोहली।

जब भी कोई भारतीय गेंदबाज विकेट पाता था तो सबसे ज्यादा यही जश्न मनाता था। जब कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर करता था तो पैवेलियन में खूब नाचता था। खुद से ज्यादा अपने जूनियर की फिक्र करता था। दूसरों से लड़ाई करके जूनियर खिलाड़ी का दूसरे टीम से बचाता था। इतना करने के बाद भी कुछ लोग उसे घमंडी और पनौती बोलते हैं।

हर बार टीम ने मुख्य मुकाबले मे लड़ने के लिए उसे अकेला छोड़ दिया फिर भी उस विषम परिस्थितियों से जुझ कर वो अपनी टीम को जिताया भारतीय टीम के लिए किए गए उसके तमाम उपलब्धियां को कूड़ेदान में फेंक दिया।
एक आईपीएल ट्रॉफी ना जीतने पर उसे कितना मानसिक प्रताड़ित किया गया। उसे कितना भला बुरा कहा गया। लेकिन समय आ रहा है जब लोग एक बार फिर उसी के तरफ उम्मीद भरी नजर से देखेंगे और वो अभागा फिर से उन्हें खुश देख कर अपने दुख भूल जाएगा और मैदान में विरोधियों के आँखों में आंखे डालकर उनको उनकी भाषा मे जवाब देगा।

गांधी ज़ी के तिन बन्दर ,दो का तो कारनामा covid 19 |I infection congiwatikas देख चुके है  तीसरा का देखना वाकी है
04/08/2023

गांधी ज़ी के तिन बन्दर ,दो का तो कारनामा covid 19 |I infection congiwatikas देख चुके है तीसरा का देखना वाकी है

⛑️⛑️⛑️
26/07/2023

⛑️⛑️⛑️

Address

Bhagwanpur Vaishali
Hajipur
844114

Telephone

+918298860544

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raju dev posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raju dev:

Share