Nirmal INDIA News

Nirmal INDIA News निर्मल न्यूज

वैशाली समाहरणालय हाजीपुर।जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय वैशाली। प्रेस  विज्ञप्ति:  ‌ दिनांक   05/08/ 2025राजस्व महाअभि...
05/08/2025

वैशाली समाहरणालय हाजीपुर।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय वैशाली।
प्रेस विज्ञप्ति: ‌ दिनांक 05/08/ 2025

राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से, घर-घर पहुंचकर सुलझेंगे जमीन विवाद

वैशाली: जिला परिषद के सभागार में आयोजित राजस्व महा अभियान बैठक संबंधित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की बैठक अपर समाहर्ता वैशाली श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में की गई। अपर समाहर्ता वैशाली द्वारा जानकारी दी गई कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक पूरे जिले में राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत राजस्व कर्मी घर-घर जाकर जमाबंदी से संबंधित आवेदन व दस्तावेज वितरित करेंगे। अभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉर्ड्स में नाम, खाता, खेसरा, रकबा (क्षेत्रफल) और लगान से संबंधित त्रुटियों को दुरुस्त किया जाएगा। इच्छुक रैयत राजस्व कर्मियों से अपनी विवरणी प्राप्त कर सकेंगे और उसे आवश्यक प्रमाणों के साथ शिविरों में जमा करेंगे।

उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक प्राप्त सभी आवेदन पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके। प्रत्येक शिविर में राजस्व कर्मियों को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। 19 अगस्त से 20 सितंबर तक सभी अंचलों में पंचायत सरकार भवनों या अन्य सरकारी परिसरों में हल्कावार शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां पर आवेदक अपने दस्तावेज जमा कर सकेंगे। प्रत्येक मौजा के लिए गठित द्वि-सदस्यीय दल आवेदन पत्र, प्रतिवेदन और पंपलेट वितरित करेंगे। अपर समाहर्ता वैशाली ने ने बताया कि संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति के आधार पर अलग-अलग किया जाएगा, जिससे विवादों को सुलझाना आसान होगा। इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर अंचल स्तर पर कार्यान्वयन की रूपरेखा तय की गई है।

बैठक में मौजूद मास्टर ट्रेनर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता महुआ, सुश्री खुशबू पटेल ने बताया कि कई ज़मीनें अब भी मृत रैयतों के नाम पर दर्ज हैं, जिससे वर्तमान में विक्रय या बंटवारे में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। अभियान के तहत रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी का नामांतरण किया जाएगा, ताकि भविष्य में भूमि विवादों की संभावना कम हो सके।

यह भी जानकारी दी गई कि प्रत्येक हल्का में सात दिनों के अंतराल पर दो तिथियों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को आवेदन भरने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अभियान से जुड़ी सभी un जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में वैशाली जिला के सभी अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।

05/08/2025

सनसनीखेज खुलासा वैशाली जिले के जंदाहा से वैशाली पुलिस के द्वारा

वैशाली समाहरणालय हाजीपुर।जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय वैशाली। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 04/0 8/ 2025नीति आयोग द्वारा सं...
05/08/2025

वैशाली समाहरणालय हाजीपुर।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय वैशाली।
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 04/0 8/ 2025

नीति आयोग द्वारा संचालित संपूर्णता अभियान के अंतर्गत लालगंज प्रखंड में आयोजित कार्यकम का उद्घाटन श्रीमती वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी,वैशाली के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। भारतीय संस्कृति को जीवंत करते हुए जिला पदाधिकारी को स्वागत गीत अर्पित किया गया।संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशा कार्यकर्ता,कृषि समन्वयक, नर्स को जिला पदाधिकारी, वैशाली द्वारा मेडल,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे वोकल फार लोकल अभियान के अंतर्गत आकांक्षात्मक ब्लॉक के लोगों की प्रतिभा और आकांक्षाओं को प्रदर्शित करने हेतु विशेष रूप से एसएचजीएस कारीगरों और उद्यमियों को पहचान वह अवसर और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर निर्मित सामग्री के लगे स्टॉल का निरीक्षण किया गया जिसमें हस्त निर्मित खाद्य सामग्री, कलाकृतियां, हस्तशील्प,आदि प्रदर्शन व विक्रय हेतु उपलब्ध थे,भगवानपुर प्रखंड के द्वारा जलकुंभी से निर्मित विभिन्न उत्पाद का स्टॉल भी लगाया गया जो आकषर्ण का केंद्र बना हुआ था। उक्त कार्यक्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत दावा /आपत्ति निष्पादन हेतु स्टॉल लगाया गया । जिलाधिकारी द्वारा दावा आपत्ति निष्पादन संबंधित जानकारियां भी दी गई एवं उन्होंने समय सभी से उक्त कार्य को संपादित करने का निर्देश भी दिया।इस मौके पर विशेष कार्यकम पदाधिकारी,अन्नू कुमारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी लालगंज सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता हाजीपुर, कार्यपालक पदाधिकारी लालगंज,प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी, सीडीपीओ सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की सहभागिता रही।

02/08/2025

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु उत्पल यादव के द्वारा पूजा पाठ किया गया एवं क्षेत्र की समृद्धि हेतु भोलेनाथ से कामना की

संख्या-cm-34629/07/2025मुख्यमंत्री ने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप, वैशाली का किया उद्घाटन, भगवान बुद्ध ...
29/07/2025

संख्या-cm-346

29/07/2025

मुख्यमंत्री ने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप, वैशाली का किया उद्घाटन, भगवान बुद्ध के पवित्र स्मृति अवशेष के अधिष्ठापन कार्य में हुए शामिल

पटना 29 जुलाई 2025 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज वैशाली जिला में बुद्ध सम्यक

दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप, वैशाली का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री स्मृति स्तूप के प्रथम तल पर मुख्य हॉल में भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थि अवशेष के अधिष्ठापन कार्य एवं पूजा समारोह में शामिल हुए। मंत्रोच्चारण के बीच प्रमुख बौद्ध भिक्षुओं ने भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष का नवकक्ष में विधिपूर्वक एवं श्रद्धापूर्वक अधिष्ठापित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पूरी श्रद्धा के साथ अधिष्ठापन कार्य एवं पूजा समारोह में शामिल हुए और भगवान बुद्ध को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान परम पावन दलाई लामा जी के लिखित संदेश को भी पढ़ा गया। कार्यक्रम में 15 देशों के प्रमुख बौद्ध भिक्षुगण एवं बौद्ध धर्मावलंबी उपस्थित हुए। वहां बड़ी संख्या में उपस्थित

बौद्ध भिक्षुओं ने पवित्र अवशेष के अधिष्ठापन के दौरान विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को प्रमुख बौद्ध भिक्षुओं ने प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर उनका स्वागत किया।

अधिष्ठापन कार्य के पश्चात् मुख्यमंत्री ने भू-तल पर अधिष्ठापित भगवान बुद्ध की मूर्ति के समक्ष पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने बुद्ध सम्यक संग्रहालय सह स्मृति स्तूप परिसर में बोध गया के पवित्र बोधि वृक्ष के शिशु पौधे का रोपण किया।

मुख्यमंत्री ने मेकिंग ऑफ बुद्ध सम्यक संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप दीर्घा का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने इस दीर्घा में भगवान बुद्ध के जीवन से संबंधित गतिविधियों, कार्यकलापों एवं अध्यात्मिक संदेशों पर आधारित कलाकृतियों का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने बुद्ध सम्यक संग्रहालय सह स्मृति स्तूप परिसर का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां 500 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित किया गया है, इससे पूरे परिसर को सौर ऊर्जा का लाभ मिलेगा। भवन निर्माण विभाग के सचिव ने मुख्यमंत्री को बुद्ध सम्यक संग्रहालय सह स्मृति स्तूप की आकृति का प्रतीक चिह्न भेंट किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी बिहारवासियों के लिए ऐतिहासिक और गौरव का पल है। हमने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप के निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण किया ताकि निर्माण कार्य विशिष्ट ढंग से जल्द से जल्द पूर्ण हो सके। बड़ी खुशी की बात है कि आज वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप का उद्घाटन किया गया है। इस परिसर का स्वरूप पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी काफी अच्छा बनाया गया है ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुखद अनुभूति हो। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में हम वैशाली में आये और 4 दिन तक यहाँ रहे थे।
इस दौरान हमने मड स्तूप, अभिषेक पुष्पकरणी तालाब तथा आसपास के स्थानों को देखा। जब हम मड स्तूप को देखने गये तो पता चला कि मड स्तूप के नीचे मिले अस्थि अवशेषों को पटना म्यूजियम में रखा गया है, तब यह विचार आया कि यहाँ पर एक स्तूप बनाया जाय और उसमें यहाँ से मिले अस्थि अवशेषों को वैशाली में ही रखा जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप के प्रथम तल पर भगवान बुद्ध का पावन अस्थि कलश स्थापित किया गया है। भगवान बुद्ध का अस्थि अवशेष 6 जगहों से प्राप्त हुआ जिसमें वैशाली के मड स्तूप से जो अस्थि अवशेष मिले वह सबसे प्रामाणिक है जिसका जिक्र चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी अपनी पुस्तक में किया है। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप न केवल वैशाली को वैश्विक बौद्ध मानचित्र पर प्रतिष्ठित करेगा बल्कि पर्यटन, संस्कृति और रोजगार को भी नई दिशा देगा।

ज्ञातव्य है कि वैशाली ऐतिहासिक और पौराणिक भूमि है, जिसने दुनिया को पहला गणतंत्र दिया। यह नारी सशक्तीकरण की भी भूमि रही है। बौद्ध धर्मावलंबियों के संघ में पहली बार यहां महिलाओं को शामिल किया गया। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और वैश्विक बौद्ध विरासत का भव्य प्रतीक है। 72 एकड़ भूमि पर इस भव्य स्तूप का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से किया गया है। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप में पुस्तकालय, संग्रहालय, तालाब, गेस्ट हाऊस, एमपी थियेटर, कैफेटेरिया आदि का निर्माण कराया गया है। सौर ऊर्जा संयंत्र के साथ-साथ इस परिसर में बेहतर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस स्तूप का वर्ष 2019 में शिलान्यास किया गया था। भगवान बुद्ध जगह-जगह घूमा करते थे। इस दौरान वे राजगीर के वेणुवन में रहे और फिर यहाँ से बोधगया चले गये थे, जहाँ उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुयी। भगवान बुद्ध ज्ञान प्राप्ति के बाद उत्तर प्रदेश के सारनाथ चले गये जहाँ उन्होंने पहला उपदेश दिया। उसके बाद वे पुनः राजगीर आये और गृद्धकूट पर्वत पर उपदेश देने लगे। इसके बाद भगवान बुद्ध के वैशाली में ठहरे और फिर केसरिया (पूर्वी चम्पारण), लौरिया नन्दन गढ़ (पश्चिमी चम्पारण) होते हुए कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) पहुंचे थे। अंत में ये बहुत बीमार हो गये थे और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुँचे जहाँ उनका निधन हो गया।

राज्य सरकार ने राज्य में भगवान बुद्ध से जुड़े सभी स्थलों का विकास कराया है। राजगीर के वेणुवन के क्षेत्र को बढ़ाया गया है और इसका सौंदर्गीकरण कराया गया है। गृद्धकूट पर्वत पर आने-जाने के लिए रास्ते को ठीक कराया गया है। घोड़ा कटोरा में भगवान बुद्ध की 50 फीट ऊँची प्रतिमा लगायी गयी है। वर्ष 2010 में पटना में बुद्ध स्मृति पार्क एवं बुद्ध स्तूप का निर्माण कराया गया है। अब वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का उद्घाटन किया गया है। बौद्ध पर्यटक स्थलों को एक सर्किट में जोड़ा गया है। बोधगया आने वाले पर्यटक राजगीर, राजगीर से पटना, पटना से वैशाली तथा वैशाली से केसरिया स्तूप, लौरिया नन्दन गढ़ होते हुए पश्चिमी चम्पारण जिले में गंडक नदी पर निर्मित धनाह-रतवल (गौतम बुद्ध) सेतु से कुशीनगर जा सकते हैं।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री सह वैशाली के प्रभारी मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री मोतीलाल प्रसाद, विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल, जदयू के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष

कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव श्री प्रणव कुमार, संग्रहालय निदेशालय एवं पुरातत्व निदेशालय की निदेशक श्रीमती रचना पाटिल, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त श्री राजकुमार, जल संसाधन विभाग के अपर सचिव श्री यशपाल मीणा, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री चंदन कुशवाहा, वैशाली की जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बी०टी०एम०सी०) की सदस्य सचिव बौद्ध भिक्षु श्रीमती महाश्वेता महारथी सहित बौद्ध भिक्षुगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

29/07/2025
29/07/2025

भारत की आन बान शान खिलाड़ी का भव्य स्वागत सैदपुर रजौली स्थित एस पी ओ जी एफ विद्यालयप्रांगण में

29/07/2025
29/07/2025
29/07/2025

माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी के कर-कमलों से वैशाली में भवन निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप का उद्घाटन कार्यक्रम 👇

29 जुलाई‚ 2025 | दोपहर 03:30 बजे | स्थान : वैशाली, बिहार

29/07/2025

Address

Hajipur
844101

Telephone

+919097801923

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirmal INDIA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nirmal INDIA News:

Share