20/06/2025
22 जून 2025 को एजाज अंसारी के निवास पर नि: शुल्क चिकित्सा शिविर।
वैशाली: समाज सेवी युवा पत्रकार श्री एजाज अंसारी गोविंदपुर बेला पंचायत के बेलादम पातेपुर वैशाली के निवास स्थान पर एक दिवसीय 22 जून 2025 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना के प्रसिद्ध डाक्टर निशुल्क जांच कर दवा भी देंगे ज्ञात हो कि इस शिविर में मुख्य रूप से बाबा सीर, भोकंदर, टीबी, दम्मा, आंत, पेट, चेस्ट, हाई प्रेसर, लो प्रेसर इत्यादि की जांच कर इस की सही दवा दी जाएगी इस संबंध में श्री एज़ाज़ अंसारी ने ग्राम बासियों सुचित करते हुए कहा कि शिविर में आकर अपने अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं ताकि आपका का जीवन खुशहाल रहे।