
21/09/2025
#रंगेहाथ 🚨
पूरी ज़िंदगी भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी का अंत कैसा होता है, ये देख लीजिए।
रिटायरमेंट के दिन ही विजिलेंस टीम ने दबोच लिया।
👉 2.5 करोड़ नकद बरामद
👉 15 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त
👉 आय से 483% ज़्यादा काली कमाई
मामला उड़ीसा का है।
ये हैं बैकुंठनाथ सारंगी – लगभग 34 साल तक ग्रामीण कार्य विभाग में मुख्य अभियंता रहे और जनता के पैसों पर ऐश करते रहे।
रिटायरमेंट के अंतिम दिन जिस घर मे शहनाई बजनी थी वहां पुलिस के सायरन बजने लगे।