Deochand College Hajipur

Deochand College Hajipur All notice of the college is publish on this page DEOCHAND COLLEGE HAJIPUR

26/07/2025

दिनांक - 25/07/2025 को हमारे महाविद्यालय में नए प्राचार्य Dr. Anil Kumar का गरिमामय स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मान और सौहार्द का प्रतीक रहा।

🎓 हम सभी को विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा।

🙏 प्राचार्य महोदय को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं स्वागत।

02/07/2025

2050 ka Bihar

📢 Hello Students!13 मई को आयोजित गणित संगोष्ठी "Importance of Mathematics in Daily Life" का वीडियो अब YouTube पर अपलोड क...
15/05/2025

📢 Hello Students!
13 मई को आयोजित गणित संगोष्ठी "Importance of Mathematics in Daily Life" का वीडियो अब YouTube पर अपलोड कर दिया गया है।
🔍 कुछ नया जानिए, सीखिए और दूसरों को भी जोड़िए।
📌 वीडियो को Like करें और Channel को Subscribe ज़रूर करें ताकि आगे के शैक्षणिक वीडियो आप मिस न करें।

🎓 संगोष्ठी विशेष📚 विषय: Importance of Mathematics in Daily Life📅 दिनांक: 13 मई 2025🏛️ आयोजक: गणित विभाग, देवचन्द महाविद्यालय, हाजीपुर🔷 कार्यक.....

आज दिनांक 08/03/2025 को देवचन्द महाविद्यालय, हाजीपुर के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस‘ के अव...
08/03/2025

आज दिनांक 08/03/2025 को देवचन्द महाविद्यालय, हाजीपुर के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस‘ के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का विषय ‘‘नारी-दशा और दिशा‘‘। जिसमें समाज में महिलाओं की वर्तमान स्थिति, उनके अधिकार, चुनौतियाँ और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य - प्रो. (डॉ.) तारकेश्वर पंडित, मुख्य वक्ता - प्रो. पूनम सिन्हा, सेवानिवृत आचार्य एवं अध्यक्ष, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, विशिष्ट वक्ता - प्रो. श्रीनारायण सिंह, सेवानिवृत आचार्य एवं अध्यक्ष, स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग, बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर तथा विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ एवं छात्र-छात्रएँ उपस्थित रहें।
संगोष्ठी के संरक्षक/प्राचार्य प्रो. (डॉ.) तारकेश्वर पंडित महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, समानता और आत्मनिर्भरता पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए हमें उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाने होंगे।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. पूनम सिन्हा ने महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर अपने विचार रखे और उन्होंने कहा कि महिलाओं को केवल अवसर ही नहीं, बल्कि उनके अधिकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी।
संगोष्ठी के विषिष्ट वक्ता प्रो. श्रीनारायण सिंह ने कहा कि महिलाओं को समान अवसर और अधिकार मिलना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षा, आत्मनिर्भरता और कानूनी अधिकारों पर जोर दिया।
महाविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश कुमार ने कहा कि समाज में महिलाओं की दशा सुधारने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. अवन्तिका ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं - चाहे वह विज्ञान हो, शिक्षा हो, राजनीति हो या खेल। वे न केवल अपने परिवार को संभाल रहीं है, बल्कि समाज में भी बदलाव ला रही हैं। वहीं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रज्ञा कुमारी सभी अतिथियों, प्राध्यापाकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलओं की स्थिति को लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगे। संगोष्ठी में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आतिफ रब्बानी, सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया।
यह संगोष्ठी नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में सराहनीय रही।

आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को हिन्दी विभाग द्वारा मातृभाषा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में ‘ मातृभाषा का महत्त्व’ विषयक विच...
21/02/2025

आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को हिन्दी विभाग द्वारा मातृभाषा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में ‘ मातृभाषा का महत्त्व’ विषयक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्वान प्राध्यापकों द्वारा उनकी अपनी मातृभाषा में यथा मैथिली - डॉ. मो. अबुल्लैस, मगही- डॉ. शोभा रानी, अंगिका- डॉ. राजकुमार सिंह, बज्जिका- डॉ. प्रकाश कुमार, भोजपुरी - डॉ. जितेन्द्र कुमार, अवधी- प्रो. आतिफ रब्बानी, डॉ. अजित कुमार, विमल कुमार ने अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) तारकेश्वर पंडित ने कहा कि मातृभाषा का महत्त्व देश और राष्ट्र से जुड़ा है। माँ के आँचल से निकली हुई भाषा को मातृभाषा कहते हैं।सबको अपनी भाषा का सम्मान व विकास करना चाहिए। विषय प्रवेश हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सिंह ने बज्जिका भाषा में किया। विचार गोष्ठी का संचालन डॉ. अवनीश कुमार मिश्र ने भोजपुरी भाषा में और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सत्यप्रकाश कुमार ने अंगिका भाषा में किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सम्मानित प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी और अनेक छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहे।

दिनांक 13/02/2025 (गुरूवार) को देवचन्द महाविद्यालय, हाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) तथा नशा मुक्त भारत अभिय...
14/02/2025

दिनांक 13/02/2025 (गुरूवार) को देवचन्द महाविद्यालय, हाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) तथा नशा मुक्त भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त सामाज के निर्माण हेतु मास्टर स्वंयसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस आयोजन कि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) तारकेश्वर पंडित द्वारा की गयी। इस आयोजन में डॉ. सत्यप्रकाश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, एन. एस. एस., सुश्री साक्षी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, वैशाली, श्री सर्वेश कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी, नशा मुक्त भारत अभियान, बिहार, श्री मनोज कुमार सिंह, राज्य समन्वयक, नशा मुक्त भारत अभियान, बिहार तथा श्री अनुप रंजन, कार्यालय सहायक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, वैशाली उपस्थित रहें।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) तारकेश्वर पंडित ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताये कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य समाज से नशीले पदार्थो का उन्मूलन करना और युवाओं को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है। सुश्री साक्षी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, वैशाली ने छात्रों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने परिवार तथा समाज को नषामुक्त बनाने में योगदान दें। श्री सर्वेष कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी, नशा मुक्त भारत अभियान, बिहार ने कहा कि भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देशभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में नशे की समस्या को समाप्त करना और विशेष रूप से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना है। श्री मनोज कुमार सिंह, राज्य समन्वयक, नशा मुक्त भारत अभियान, बिहार ने कहा कि नशा छोड़ें, नया जीवन अपनाएँ - इस संदेश के साथ सभी स्वंयसेवकों से अपील की है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और भारत को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्वंयसेवक उपस्थित रहें।

दिनांक 11/02/2025 को देवचन्द महाविद्यालय, हाजीपुर के गाइडेन्स  एण्ड कॉउन्सलिंग सेल के तत्वावधान में ‘इमोशन मैपिंग विथ कल...
14/02/2025

दिनांक 11/02/2025 को देवचन्द महाविद्यालय, हाजीपुर के गाइडेन्स एण्ड कॉउन्सलिंग सेल के तत्वावधान में ‘इमोशन मैपिंग विथ कलर्स‘ विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छत्रा उपस्थित रहें।

आज दिनाँक 11/02/2025 को देवचंद महाविद्यालय, हाजीपुर मे हिंदी विभाग की और से एक दिवसीय संगोष्टि का आयोजन। जिसका विषय : "ल...
11/02/2025

आज दिनाँक 11/02/2025 को देवचंद महाविद्यालय, हाजीपुर मे हिंदी विभाग की और से एक दिवसीय संगोष्टि का आयोजन। जिसका विषय : "लोकमन का चतुर चितेरा : रेणु" रहा। इस आयोजन मे बरी संख्या में छात्र- छात्रा उपस्थिति रहे।

आज दिनांक 30/01/2025 को गाँधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर देवचन्द महावि़द्यालय, हाजीपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गय...
30/01/2025

आज दिनांक 30/01/2025 को गाँधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर देवचन्द महावि़द्यालय, हाजीपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र/छात्रा उपस्थित रहें।

For offline class
27/01/2025

For offline class

Deochand College Hajipur is celebrating 76th Republic Day (26 January) 2025.
26/01/2025

Deochand College Hajipur is celebrating 76th Republic Day (26 January) 2025.

19/12/2024

Address

Dighi Kala Hajipur
Hajipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deochand College Hajipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category