14/02/2025
दिनांक 13/02/2025 (गुरूवार) को देवचन्द महाविद्यालय, हाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) तथा नशा मुक्त भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त सामाज के निर्माण हेतु मास्टर स्वंयसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस आयोजन कि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) तारकेश्वर पंडित द्वारा की गयी। इस आयोजन में डॉ. सत्यप्रकाश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, एन. एस. एस., सुश्री साक्षी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, वैशाली, श्री सर्वेश कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी, नशा मुक्त भारत अभियान, बिहार, श्री मनोज कुमार सिंह, राज्य समन्वयक, नशा मुक्त भारत अभियान, बिहार तथा श्री अनुप रंजन, कार्यालय सहायक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, वैशाली उपस्थित रहें।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) तारकेश्वर पंडित ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताये कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य समाज से नशीले पदार्थो का उन्मूलन करना और युवाओं को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है। सुश्री साक्षी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, वैशाली ने छात्रों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने परिवार तथा समाज को नषामुक्त बनाने में योगदान दें। श्री सर्वेष कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी, नशा मुक्त भारत अभियान, बिहार ने कहा कि भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देशभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में नशे की समस्या को समाप्त करना और विशेष रूप से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना है। श्री मनोज कुमार सिंह, राज्य समन्वयक, नशा मुक्त भारत अभियान, बिहार ने कहा कि नशा छोड़ें, नया जीवन अपनाएँ - इस संदेश के साथ सभी स्वंयसेवकों से अपील की है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और भारत को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्वंयसेवक उपस्थित रहें।