News24 Hajipur

  • Home
  • News24 Hajipur

News24 Hajipur Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News24 Hajipur, Media/News Company, .

न्यूज24 हाजीपुर
हाजीपुर वैशाली जिले के निष्पक्ष खबरों को देखने और जानने के लिए आप सभी जरूर जुड़े।आम जनता की मुद्दों को मजबुती के साथ उठाने के लिए आप सभी का स्नेह प्यार मिलता रहे। धन्यवाद 🙏🙏

06/08/2025

Celebrating my 1st year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

 #हाजीपुर:-पानापुर लंगा पंचायत भवन से बाबा बसावन भुईया मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क वर्षो से जर्जर...ग्रामीण परेशान.....जा...
05/08/2025

#हाजीपुर:-पानापुर लंगा पंचायत भवन से बाबा बसावन भुईया मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क वर्षो से जर्जर...ग्रामीण परेशान.....जाने आने मे लोगों को करना पर रहा कठिनाइयों का सामना...

​हाजीपुर प्रखंड के पानापुर लंगा पंचायत भवन के पास से वार्ड संख्या 4 और 5 के बीच से गुजरने वाली मुख्य सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। यह सड़क न केवल इन दो वार्डों को जोड़ती है,बल्कि इस सड़क के माध्यम से लोग इस पंचायत में स्थित प्रसिद्ध बाबा बसावन भुइयां मंदिर भी जाते हैं। यह सड़क बसावन भुईया मंदिर जाने का पंचायत में पडने वाली मुख्य सड़क है पर जगह-जगह टूटे-फूटे रास्ते और गड्ढों के कारण,आमजनों के साथ साथ मंदिर में पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ज्यादातर श्रद्धालु तो दुरी तय कर दुसरे रास्ते का सहारा लेकर मंदिर पहुंचते हैं।
​साल 2019 में इस सड़क का निर्माण हुआ था,लेकिन गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं होने के कारण यह जल्द ही टूट गई।अब बरसात के मौसम में जगह-जगह कीचड़ और पानी जमा हो जाता है,जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है।खासकर, मोटरसाइकिल और साइकिल सवारों को इन टूटे रास्तों पर चलने में बहुत मुश्किल होती है।
​स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस गंभीर समस्या पर न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि।उनका आरोप है कि इस क्षेत्र के विधायक अवधेश सिंह कई बार पंचायत में एवं अगल बगल के पंचायत में क्षेत्र भ्रमण एवं किसी कार्यक्रम को लेकर आते हैं,लेकिन इस सड़क की मरम्मत के लिए उन्होंने भी कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया है।
​ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव नजदीक आने पर नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन आम जनता की मूलभूत समस्याओं,जैसे कि टूटी सड़कों का स्थायी समाधान नहीं कर पाते हैं।

























मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह और आपदा प्रबंधन विभागों का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश.....पटना: मानन...
03/08/2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह और आपदा प्रबंधन विभागों का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश.....

पटना: माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना के पटेल भवन में स्थित गृह विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर इन विभागों की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जरूरी निर्देश भी दिए।
​मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का दौरा किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं और कार्यपद्धति को करीब से समझा। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने राज्य में हुई बारिश, नदियों के बढ़ते जलस्तर और फसलों की स्थिति का भी जायजा लिया।
​निरीक्षण के बाद, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी केंद्र है। उन्होंने इस बात की सराहना की कि यह केंद्र 24 घंटे काम कर रहा है और लोगों को इसका फायदा मिल रहा है।
​उन्होंने यह भी बताया कि इस साल अच्छी बारिश होने से किसानों को धान की रोपनी करने में काफी मदद मिल रही है। हालांकि, नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने और एस.ओ.पी. (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के अनुसार सभी जरूरी तैयारियां पूरी रखने का निर्देश दिया।















 #बसावन_भुईया_मंदिर:आस्था और दूध की धारा का संगम....वैशाली जिला के हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत  #पानापुर_लंगा पंचायत में स्थि...
30/07/2025

#बसावन_भुईया_मंदिर:आस्था और दूध की धारा का संगम....

वैशाली जिला के हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत #पानापुर_लंगा पंचायत में स्थित प्रसिद्ध बाबा बसावन भुईया मंदिर श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र बना हुआ है।इस मंदिर में बाबा बसावन भुईया , बाबा बखतौर और माता गहील की मुर्ति स्थापित हैं।यह मंदिर अपनी विशेष परंपरा और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है।
​विशेष रूप से वसंत पंचमी और दशहरा के अवसर पर, यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़ते हैं और बाबा बसावन भुईया को दूध चढ़ाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं। इन पर्वों के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
​इतना ही नहीं, पूरे वर्ष भी भक्तजन अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर, खासकर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यहां दूध चढ़ाने आते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि बाबा बसावन भुईया सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी करते हैं, और यही कारण है कि इस मंदिर से अनगिनत लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। #पानापुर_लंगा पंचायत का यह मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।













News24 Hajipur
SAB TAK BIHAR NEWS GROUP
sab tak bihar news
Manish Kumar Pandey official
Dr Mukesh Raushan

वैशाली जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण और बुनियादी सुविधाओं का किया निरीक्षण......वैशाली की जिलाधिकारी श्रीमती...
13/07/2025

वैशाली जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण और बुनियादी सुविधाओं का किया निरीक्षण......

वैशाली की जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने आज वैशाली महिला कॉलेज हाजीपुर के बगल स्थित रविदास टोला का गहन दौरा किया। उनका यह निरीक्षण मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान के तहत घर-घर कराए जा रहे गणना प्रपत्रों के वितरण और संग्रहण की प्रक्रिया को जांचने के लिए था।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने रविदास टोला की भौतिक स्थिति का जायजा लिया और घर-घर जाकर मतदाताओं को विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान के महत्व के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सभी निवासियों से आग्रह किया कि वे अपने गणना प्रपत्र शीघ्र भरकर जमा करें। श्रीमती सिंह ने चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान, कई मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा कर दिए हैं और पुनरीक्षण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
महादलित टोला के निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने स्थानीय बुनियादी सुविधाओं, जैसे सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट और पेयजल की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने हाजीपुर नगर परिषद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी को इन सभी सुविधाओं का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए तत्काल निर्देश दिए।
इस निरीक्षण अभियान में जिलाधिकारी के साथ कार्यपालक पदाधिकारी, हाजीपुर; विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वैशाली; और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, वैशाली सहित अन्य उपस्थित रहे।

#हाजीपुर_नगर_परिषद









13/07/2025

जीवन का एक एक सांस यही उपलब्ध है। वो भी कोई शुल्क नहीं..............
















13/07/2025

हाजीपुर शहर में जाम लगने का मुख्य कारण क्या है??
आप सभी अपना अनुभव बताएं

वैशाली DM वर्षा सिंह ने नाव से पहुंचकर राघोपुर दियारा क्षेत्र में मतदाताओं को किया प्रेरित.....वैशाली जिले की जिलाधिकारी...
02/07/2025

वैशाली DM वर्षा सिंह ने नाव से पहुंचकर राघोपुर दियारा क्षेत्र में मतदाताओं को किया प्रेरित.....

वैशाली जिले की जिलाधिकारी (DM) श्रीमती वर्षा सिंह ने बुधवार को नाव के जरिए राघोपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विशेष गहन-पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) और मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया.
बिदुपुर के रास्ते खालसा घाट से नाव द्वारा राघोपुर प्रखंड की पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर-04 पहुंचीं जिलाधिकारी ने मतदाताओं को विशेष गहन-पुनरीक्षण/गणना प्रपत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मताधिकार की उपयोगिता और लाभों के बारे में भी बताया.
बीएलओ से ली जानकारी, लोक गायक ने बांधा समां
बूथ संख्या-293 के बीएलओ (विशुनदेव चौधरी) से जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्र के वितरण और संग्रहण की जानकारी प्राप्त की. इसी क्रम में स्थानीय लोक गायक बलिंद व्यास ने विशेष गहन-पुनरीक्षण और मतदान जागरूकता से संबंधित गीत स्थानीय भाषा में प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.
मतदाता सहायता केंद्र का उद्घाटन
जिलाधिकारी ने राघोपुर प्रखंड की फतेहपुर पंचायत के दुर्गा मंदिर के पास स्थित बस पड़ाव पर बनाए गए मतदाता सहायता केंद्र का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसके बाद, जिलाधिकारी नदी मार्ग से ही नाव द्वारा जिला मुख्यालय के लिए प्रस्थान कर गईं. इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, राघोपुर सह अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राघोपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.









 #हाजीपुर_नगर_परिषद:- जनप्रतिनिधि प्रयासरत, कर्मचारी उदासीन; जनता परेशान*  एक ओर जहां हाजीपुर नगर परिषद की सभापति डाँ सं...
02/07/2025

#हाजीपुर_नगर_परिषद:- जनप्रतिनिधि प्रयासरत, कर्मचारी उदासीन; जनता परेशान*

एक ओर जहां हाजीपुर नगर परिषद की सभापति डाँ संगीता कुमारी और स्थानीय विधायक अवधेश सिंह हाजीपुर शहर के चहुंमुखी विकास के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं, वहीं नगर परिषद कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की उदासीनता इन प्रयासों पर पानी फेरती दिख रही है। कर्मचारियों की अपनी जवाबदेही के प्रति लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, जिससे शहर की मूलभूत सुविधाओं का बुरा हाल है।
सड़क और गली की सफाई, कचरा प्रबंधन, और सड़कों के निर्माण जैसी समस्याओं को लेकर आम नागरिक नगर परिषद कार्यालय के अनगिनत चक्कर लगाते-लगाते थक जाते हैं। कई बार तो उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, और यदि होती भी है तो वह केवल खानापूर्ति साबित होती है। नगर परिषद की ओर से शिकायत दर्ज कराने के लिए एक ऑनलाइन टोल-फ्री नंबर भी उपलब्ध है, लेकिन वह भी सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है। शिकायतें दर्ज तो होती हैं, पर उनका समाधान शायद ही कभी निकलता है।
ताजा मामला आर.एन. कॉलेज कैंटीन के पास वार्ड संख्या 33 स्थित प्रोफेसर कॉलोनी गली रोड का है। यह सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में है, और तो और इस पर बड़े-बड़े घास और जंगली पौधे उग आए हैं। बरसात के मौसम में इस रास्ते से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर परिषद के कर्मियों को इस स्थिति की जानकारी होने के बावजूद भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
आम जनता नगर परिषद को इस उम्मीद से टैक्स देती है कि उन्हें मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, लेकिन हाजीपुर नगर परिषद की उदासीन कार्यप्रणाली से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें इन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के बावजूद,जब तक कर्मचारी अपनी जवाबदेही नहीं समझते, तब तक शहर का समुचित विकास एक सपना ही रहेगा।








Hajipur News Today
VAISHALI NEWS वैशाली न्यूज ग्रुप
HAJIPUR NEWS
Hajipur
News24 Hajipur
Hajipur [ Bihar ]
SGNEWS
Vaishali Today Bihar

ब्राह्मण उत्थान मंच ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक.... बिहार में होने वाले अगामी विधानसभा चुना...
30/06/2025

ब्राह्मण उत्थान मंच ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक....

बिहार में होने वाले अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने रविवार को हाजीपुर प्रखंड के शुभई गांव में श्री मुन्ना ओझा जी के निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। यह बैठक ब्राह्मण उत्थान मंच शुभई के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज के प्रति विभिन्न राजनीतिक दलों की उदासीनता पर चर्चा करना था।
बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष हरिश्चंद्र मिश्रा ने की, जबकि संस्था के मार्गदर्शक प्रेम चंद झा एवं संयोजक गुड्डू ओझा,अभय कुमार झा और प्रकाश झा ने संयुक्त रूप से इसका संचालन किया।
बैठक में इस बात पर गहन चर्चा हुई कि किस तरह राजनीतिक दल ब्राह्मण समाज के लिए समुचित शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत समस्याओं के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हैं और उन्हें अनदेखा करते हैं। सदस्यों ने बताया कि चुनाव के समय सभी राजनीतिक दलों के नेता बड़े-बड़े वादे कर ब्राह्मण समाज से वोट तो ले लेते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देते।
इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज उसी राजनीतिक दल के नेता को अपना बहुमूल्य वोट देगा जो ब्राह्मण समाज के उत्थान और हितों की रक्षा के लिए ईमानदारी से कार्य करेगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में संस्था के सलाहकार समिति और कोर कमेटी के सदस्य भी शामिल रहे, जिनमें प्रोफेसर रंजन पाठक, सचिव धर्मेन्द्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष अरूण झा, कोषाध्यक्ष राज कमल पाण्डेय, जितेन्द्र गिरी,मदन प्रसाद ओझा,नागेन्द्र झा, आनंद उपाध्याय,नंद किशोर झा,राधेश्याम पाण्डेय, सोनू झा, मुकेश झा, प्रभु ओझा, विनायक झा, शंभु प्रसाद झा, राम भजन चौबे, अश्विनी कुमार झा,सहित ब्राह्मण समाज के सैकड़ों परिवार से आए लोग मौजूद थे।

19/06/2025

के बिहार के सिवान में होने वाले जनसभा को लेकर तेजस्वी यादव ने बताएं.. क्यों आ रहे हैं पीएम मोदी......






#हाजीपुर

पानापुर लंगा में अखण्ड ज्योति हाँस्पिटल के द्वारा लगा मुफ्त आंख जांच शिविर....आँख के समस्याओं से जुझ रहे लोगों के लिए अख...
27/05/2025

पानापुर लंगा में अखण्ड ज्योति हाँस्पिटल के द्वारा लगा मुफ्त आंख जांच शिविर....

आँख के समस्याओं से जुझ रहे लोगों के लिए अखण्ड ज्योति आई हाँस्पिटल मस्तीचक,छपरा एवं आई केयर एंड टेली-आँपथैल्मोलाँली केन्द्र बिदुपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क आँख जांच एवं चश्मा वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में आँखों के समस्या से जूझ रहे लोगों ने अपने आँखों का मुफ्त में जांच करा कर मुफ्त में चश्मा प्राप्त कर काफी खुश दिखे।इस शिविर के व्यवस्थापक ग्रामीण चिकित्सक डाँ भोला शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों के लिए आँख के समस्या से परेशान लोगों को जो पैसे के आभाव में अपने आँखों का ईलाज नहीं करा पा रहे थे उनके लिए मुफ्त में समस्या से निजात दिलाने के निःशुल्क आँख के डाक्टर के द्वारा उचित परामर्श एवं दवा और चश्मा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपने क्लिनिक पानापुर लंगा पंचायत भवन चौक पर करवाया। वहीं संस्था के डाँक्टर आयुषी जयसवाल ने बताया कि मरीजों के आँख जांच के दौरान अधिकतर बुजुर्ग महिला एवं पुरूष में मोतियाबिन्द की समस्या पाई गई है जिनको संस्था के द्वारा मुफ्त में आपरेशन कर ठीक करने के लिए मरीजों को बताया गया है साथ में कई मरीजों को आँख में हल्का समस्या होने पर मुफ्त में चश्मा भी उपलब्ध कराया गया है। वहीं संस्था के कर्मी रंजन कुमार ने बताया आज जो लोग शिविर में भाग लेकर अपने आखों का जांच करवाए हैं और जिन्हें डाक्टर के द्वारा आप्रेशन कराने की सलाह दी गई है और जिन्होंने आज अपना निबंधन करा लिया और निर्धारित समय में आप्रेशन करा लेते हैं वैसे मरीजों को संस्था के द्वारा मुफ्त आप्रेशन करा कर दवा,चश्मा एवं दस दिनों का राशन भी दिया जाएगा।
इस शिविर में संस्था के कर्मी सीमा कुमारी,बिट्टू कुमारी, रंजन कुमार, अरविंद कुमार, मौजूद रहे वही आँख जांच कराने के लिए ग्रामीण राम विनोद साह, रीता देवी,चंद्रकला देवी,राजेश साह,अर्जुन साह, मुन्ना महतो, मंजू देवी सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित हुए और अपने आँखों का मुफ्त जांच,दवा एवं चश्मा पा कर काफी खुश हुए।










Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News24 Hajipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share