HINDU PUTRA

HINDU PUTRA all victorious hindu son nation religion worship www.hinduputra.com

धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासी बेटी निशा भगत ने आज मुंडन करा कर धर्मांतरण का विरोध किया। महिलाओं लड़कियों के लिए उनका सर का ...
12/12/2025

धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासी बेटी निशा भगत ने आज मुंडन करा कर धर्मांतरण का विरोध किया। महिलाओं लड़कियों के लिए उनका सर का बाल बहुत ही बेशकीमती और सौभाग्यशाली, संस्कृति का प्रतीक माना जाता है।
उम्मीद है कि निशा भगत का धर्मान्तरण के प्रति विरोध करने का यह कार्य मिल का पत्थर साबित होगा।

जल्द केंद्र की मोदी सरकार से निवेदन है जनजाति सुरक्षा मंच धर्मांतरण के खिलाफ डीलिस्टिंग कानून जल्द बना कर भारत सनातन आदिवासी परंपरा बचाने का काम करें 👏🚩

तमिलनाडु में हिंदुओं के पक्ष में दीप जलाने का फैसला देने के बाद DMK सरकार और मजहबी इनका विरोध में है हिंदुओं इनके समर्थन...
10/12/2025

तमिलनाडु में हिंदुओं के पक्ष में दीप जलाने का फैसला देने के बाद DMK सरकार और मजहबी इनका विरोध में है
हिंदुओं इनके समर्थन में खड़े नहीं हुए तो कोई भी जज हिंदुओं के हित में फैसला देने से डरेगा
स्वामीनाथन जी के सहयोग में पोस्ट पर पुरज़ोर समर्थन व्यक्त करे

#हिन्दू

MYogiAdityanath बागेश्वर धाम सरकार Rajeev Brahmarshi Bharatiya Janata Party (BJP) Gautam Pandey Abhay Kumar Arya

08/12/2025

यूरोप के एक पूरे गाँव ने अपना लिया हिंदू धर्म, गाँव के चर्च को मंदिर🛕बना दिया

08/12/2025

ये नहीं सुधरेगा

🇮🇳 🔥 इतिहास रचने की तैयारी: मोदी की गारंटी, विकसित भारत की सवारी! 🚀यह तस्वीर सिर्फ एक नेता की नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारत...
08/12/2025

🇮🇳 🔥 इतिहास रचने की तैयारी: मोदी की गारंटी, विकसित भारत की सवारी! 🚀

यह तस्वीर सिर्फ एक नेता की नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के उस अटूट विश्वास की कहानी है जो पिछले एक दशक से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए आयाम छू रहा है। जब दुनिया चुनौतियों से जूझ रही थी, तब भारत ने 'आपदा को अवसर' में बदला और आत्मनिर्भरता (Self-Reliance) की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

विगत 10 वर्षों में, देश ने जो गति पकड़ी है, वह अभूतपूर्व है। चाहे वह धारा 370 को समाप्त करना हो, अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण हो, या फिर गरीब कल्याण (Welfare of the Poor) की योजनाओं जैसे जन धन, उज्ज्वला, और हर घर जल से करोड़ों लोगों का जीवन बदलना हो—हर संकल्प को सिद्ध किया गया है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Fifth Largest Economy) बन चुकी है और हमारा लक्ष्य तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनना है। यह सब केवल एक निर्णायक नेतृत्व (Decisive Leadership) और मजबूत इरादों (Strong Will) वाली सरकार के कारण ही संभव हो पाया है।

विपक्षी दलों के पास न कोई विज़न है और न ही देश के लिए कोई रोडमैप। वे केवल अस्थिरता और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि विकास की यह रफ्तार थमने न पाए। देश की सुरक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए स्थिरता (Stability) सबसे महत्वपूर्ण है।

इस चुनाव में आपका एक वोट भारत के अगले 25 वर्षों की दिशा तय करेगा। यह 'परिवारवाद' बनाम 'राष्ट्रवाद' की लड़ाई है। आइए, कमल के निशान को दबाकर, मोदी जी के हाथ मजबूत करें और विकसित भारत 2047 (Viksit Bharat 2047) के सपने को साकार करने की नींव डालें। हाँ या नहीं?

#फिर_एक_बार_मोदी_सरकार

08/12/2025

यह कलकत्ता मे हिन्दू सभा का दृश्य है। बंगाल बचाओ

08/12/2025

जागो हिन्दू जागो। बंगाल को बचाओ।

CJI सूर्यकांत ने शुक्रवार को बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि मंदिर का पैसा भगवान का है और इसलिए, पैसे को सिर्फ मंदिर के हित...
05/12/2025

CJI सूर्यकांत ने शुक्रवार को बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि मंदिर का पैसा भगवान का है और इसलिए, पैसे को सिर्फ मंदिर के हितों के लिए बचाया, सुरक्षित और इस्तेमाल किया जाना चाहिए और यह किसी कोऑपरेटिव बैंक के लिए इनकम या गुजारे का जरिया नहीं बन सकता।



पढ़ें पूरी खबर कमेंट बॉक्स में...

Address

Adalpur
Hajipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HINDU PUTRA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HINDU PUTRA:

Share

Category

गौ है भारतीय संस्कार की जननी

श्री कृष्ण को अगर इस्वर मानते हो तो गौ को माँ समझकर उनकी रक्षा करनी होगी|