Livenainital

Livenainital your voice your views are our word लाइव नैनीताल प्रोफेशनल फोटोजर्नलिस्टों की टीम है। यहां आपको सिर्फ सत्य पर आधारित कंटेंट मिलेंगे। यही हमारी कोशिश है।

30/03/2024

hey

17/12/2023

funny clips


25/09/2023
भवान सिंह के खेत से 16 फिट लम्बा अजगर मिला Livenainital. हल्द्वानी वन प्रभाग के नन्धौर रेंज में 16 फीट लम्बे का अजगर रैस...
23/09/2023

भवान सिंह के खेत से 16 फिट लम्बा अजगर मिला
Livenainital. हल्द्वानी वन प्रभाग के नन्धौर रेंज में 16 फीट लम्बे का अजगर रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थल पर छोड़ा गया। भूपाल सिंह मेहता, वन क्षेत्राधिकारी, नन्धौर, हल्द्वानी वन प्रभाग ने कहा कि वर्षाकाल में उमस बढने तथा बिलों में पानी भरने से सांप अधिक निकलते है, जिन्हे रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थल पर छोड़ा जाता है। दूरभाष से मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरगलिया कक्ष संख्या 02, निवासी भवान सिंह के खेत में आज 16 फीट लम्बा अजगर पाया गया। जिसका रैस्क्यू किया गया।
उच्चाधिकारियों एवं प्रभागीय वनाधिकारी श्री बाबूलाल तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर ममता चंद से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम सांप व सभी प्रकार के वन्यजीवों का रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाता है। पर्यावरण के संरक्षण हेतु आगे भी वन्यजीवों का रैस्क्यू जारी रहेगा। रैस्क्यू करने वाली टीम में भूपाल सिंह मेहता (वन क्षेत्राधिकारी, नंधौर), मोहन लखेड़ा(वन दरोगा), सुरेश मेहरा(वन बीट अधिकारी), राहुल, राजेन्द्र जोशी( वन दरोगा) थे।

23/09/2023

11 लाइसेंस निरस्त,
Livenainital. हल्द्वानी शहर के पटाखे व्यापारियों जिनके लाइसेंस जिलाधिकारी द्वारा निरस्त किए जा चुके हैं, उनकी दुकानों पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुलिस. प्रशासन व नायब तहसीलदार आदि के साथ दुकानों का निरीक्षण किया गया, घनी आबादी के बीच में पटाखा व्यवसाय ना किया जाए इस के संबंध में इन दुकानदारों से लिखित में लिया गया, 11 दुकानों में वर्तमान में कोई भी पटाखे का व्यवसाय नहीं किया जा रहा था. दो दुकानों पर अल्प संख्या में पटाखे मिले जिसे नष्ट कर दिया गया उपरोक्त के संबंध में एक याचिका माननीय उच्च न्यायालय में भी विचाराधीन है.

22/09/2023

नर्स को महिला द्वारा थप्पड़ मारने के बाद सामने आया प्राचार्य अरुण जोशी का बयान..

22/09/2023

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में आज स्टूडेंट्स घंटो खड़े रहे.. जानिए कारण

22/09/2023

पुलिस ने स्मैक तस्करों को दबोचा, एक किलो स्मैक बरामद, तीन आरोपियों में एक सिपाही भी... SSP Prahlad Meena IPS ने किया खुलासा..

22/09/2023

पुलिस ने
1kg से ज़्यादा स्मैक
बरामद, up के 1 पुलिस वाले समेत 3 तस्कर दबोचे: एसएसपी

21/09/2023

खेल और भूगोल के लिए प्राचार्य से सवाल
Livenainital हल्द्वानी. महिला राजकीय महाविद्यालय में भूगोल के अध्यापक नहीं, तो कैसे हो रही इस विषय की पढ़ाई.. छात्राओं ने कही यह बात...
खेल के लिए शिक्षक व ग्राउंड में खेलने का समय देने की मांग.
#महिला_कॉलेज_हल्द्वानी

21/09/2023

हल्द्वानी नगर निगम सभागार में डेंगू और स्वच्छता अभियान, स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल संग हुई बैठक..

सेवा पखवाड़ा में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर Livenainital हल्द्वानी. उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग एवं दर्जा राज्य...
21/09/2023

सेवा पखवाड़ा में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर
Livenainital हल्द्वानी. उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग एवं दर्जा राज्यमंत्री नईम नवाब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में एक रक्तदान शिविर का कैम्प बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में लगाया.
मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब एवं विशिष्ट अतिथि, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी परवेज खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रक्तदान कैम्प का उद्घाटन किया।
अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष असगर अली एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के 10 कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया इस मौके पर उपाध्यक्ष नवाब ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात काम करके पूरे विश्व में हमारे देश का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं जिनका लाभ हर धर्म एवं हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है अभी महिलाओं का आरक्षण बिल पास करके सरकार ने यह साबित कर दिया की महिलाओं का मान और सम्मान एवं सुरक्षा केंद्र एवं राज्य सरकार के लिए सर्वाेपरि है अल्प संख्यक मोर्चा द्वारा जो कार्यक्रम चल रहे हैं सेवा पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत लगातार चलते रहेंगे एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को अन्तिम छोर के व्यक्तियों तक पहुचाया जायेगा।
इस अवसर पर अमन अल्वी, नाजिम सैफी सुलेमान, सलीम अंसारी, मुस्लिम खान हैप्पी कपिल यूनुस, असगर अली, मोहम्मद फरीद एवं हसीन ने रक्तदान किया इस अवसर पर हल्द्वानी मंडल अध्यक्ष प्रताप रैकवाल, नगर महामंत्री मधुकर श्रुति एवं पंकज अधिकारी मीडिया प्रभारी रविंदर श्रुति व मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष महबूब अली, जिला उपाध्यक्ष फारूक अंसारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष इसरार हुसैन, मोर्चा के कार्यालय प्रभारी अमन अल्वी, मोर्चा के नगर महामंत्री नाजिम सैफी, मोहम्मद यूनुस शकील अंसारी,चांद वारसी एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#बीजेपी

21/09/2023

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे हल्द्वानी, एमबी ग्राउंड में होगा अन्न महोत्सव, 2 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

Address

33c Mukhani Bhag Manpur Pachim Dahriya Rampur Road
Haldwani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Livenainital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Livenainital:

Share