श्रीमद्भागवत महापुराण :

  • Home
  • India
  • Haldwani
  • श्रीमद्भागवत महापुराण :

श्रीमद्भागवत महापुराण : सनातन धर्म प्रचार प्रसार.सच्चे हिंदू पेज को फॉलो करें 🌹

जय हो राजवंशी क्षत्रवंशी दूधाधारी न्यायकारी दुखियों के दुःख हरनी, चितई मैं विराजमान, घोड़ाखाल मैं विराजमान, नमो थान, सुरई...
21/11/2024

जय हो राजवंशी क्षत्रवंशी दूधाधारी न्यायकारी दुखियों के दुःख हरनी, चितई मैं विराजमान, घोड़ाखाल मैं विराजमान, नमो थान, सुरई ग्वेल तुम, चमर्ड खान मैं ताड़ीखेत में तुम ग्वेल देवता बाला गोरिया की जय , न्याय सिद्ध देवता की जय🙏🚩🙏🚩🙏

13/10/2024

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम्। हे प्यार करने वाली मातृभूमि! मैं तुझे सदा (सदैव) नमस्कार करता हूँ। तूने मेरा सुख से पालन-पोषण किया है।

एक मूर्तिकार ने एक बहुत सुन्दर मूर्ति बनाई और उसे नगर के चौराहे पर रख दिया और नीचे लिख दिया कि जिस किसी को , जहाँ भी इस ...
07/10/2024

एक मूर्तिकार ने एक बहुत सुन्दर मूर्ति बनाई और उसे नगर के चौराहे पर रख दिया और नीचे लिख दिया कि जिस किसी को , जहाँ भी इस में कमी नजर आये वह वहाँ निशान लगा दे ।
जब उसने शाम को मूर्ति देखी तो सारी मूर्ति पर बहुत सारे निशान लग चुके थे।
यह देख वह बहुत दुखी हुआ ।
उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करे वह दुःखी बैठा हुआ था ।
तभी उसका एक मित्र वहाँ से गुजरा उसने उस के दुःखी होने का कारण पूछा तो उसने उसे पूरी घटना बताई ।
उसने कहा एक काम करो कल दूसरी मूर्ति बनाना और उस मे लिखना कि जिस किसी को इस मूर्ति मे जहाँ कहीं भी कोई कमी नजर आये उसे सही कर दे ।
उसने अगले दिन यही किया । शाम को जब उसने अपनी मूर्ति देखी तो उसने देखा की मूर्ति पर किसी ने कुछ नहीं किया । वह संसार की रीति समझ गया ।
"कमी निकालना , निंदा करना , बुराई करना आसान लेकिन उन कमियों को दूर करना अत्यंत कठिन होता है।
जब दुनिया यह कह्ती है कि ‘हार मान लो’
तो आशा धीरे से कान में कहती है कि...
‘एक बार फिर प्रयास करो’ और यह ठीक भी है..
"जिंदगी आईसक्रीम की तरह है, टेस्ट करो तो भी पिघलती है;.,,,वेस्ट करो तो भी पिघलती है,,,,,,
इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो,वेस्ट तो हो ही रही है.,,!

06/10/2024

अगर आप हिंदू समाज से हो और आपको अपने सत्य सनातन धर्म से प्यार है तो यार मेरे इस सनातनी पेज को फॉलो कर लो पीलीज़. गंदे वीडियो वाले पेज को तो जल्दी फॉलो कर लेते हो 🌹 एक बार इसे भी फॉलो कर के देख लो 🌹

06/10/2024

प्रश्न. रावण के पिताजी और माताजी का क्या नाम था उत्तर. रावण ऋषि विश्वश्रवा और कैकसी का संतान था। कैकसी ऋषि विश्वश्रवा की दूसरी पत्नी थीं। ऋषि विश्वश्रवा की पहली पत्नी इलाविडा थी, जिनसे रावण से पहले कुबेर का जन्म हुआ था। कुबेर ज़ी रावण के ही भाई है 🌹 जय श्री राम 🌹

30/09/2024

🌹बस हर पांच मिनट में एक बार राधा बोलना है 🙏🌹 जय श्री राधे

Address

Haldwani

Telephone

+919258531250

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्रीमद्भागवत महापुराण : posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share