KHABAR SEVEN LIVE

KHABAR SEVEN LIVE Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from KHABAR SEVEN LIVE, Newspaper, Haldwani.
(2)

1500 साला यौमे विलादत प्यारे नबी के मौके पर हल्द्वानी में जश्न ए एजाज़ पर हमें भी इज़्ज़त बख्शी गई।आपका शुक्रिया
20/09/2025

1500 साला यौमे विलादत प्यारे नबी के मौके पर हल्द्वानी में जश्न ए एजाज़ पर हमें भी इज़्ज़त बख्शी गई।

आपका शुक्रिया

20/09/2025
20/09/2025

HALDWANI बनभूलपुरा में आशिक ए रसूल को किया जा रहा सम्मानित live

20/09/2025

HALDWANI जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत करने वाली पार्टियों और गालियों को सजाने वालों को किया जा रहा सम्मानित live

20/09/2025

पहाड़ों से लेकर भावर तक मूसलाधार बारिश बन रही आफत, गरीबों की नहीं कोई सुनने वाला,कई फिट पानी हो जा रहा जमा।

20/09/2025

रावण अत्याचार, हल्द्वानी,प्राचीन रामलीला मंचन के दूसरे दिन से live

20/09/2025

हल्द्वानी,प्राचीन रामलीला मंचन के दूसरे दिन से live

टनकपुर में ग्रामीणों ने नन्ही परी के लिए निकाली आक्रोश रैलीचंपावत/टनकपुर। समाजसेवी दीप पाठक के आह्वान पर आमबाग ग्राम प्र...
20/09/2025

टनकपुर में ग्रामीणों ने नन्ही परी के लिए निकाली आक्रोश रैली

चंपावत/टनकपुर। समाजसेवी दीप पाठक के आह्वान पर आमबाग ग्राम प्रधान ललिता खत्री तथा मोहनपुर ग्राम सभा प्रधान राधिका चंद के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाओं व स्थानीय नागरिकों ने नन्ही परी कशिश और उसके परिवार को न्याय दिलाए जाने को लेकर ग्राम आमबाग से मुख्य बाजार होते हुए तहसील परिसर तक आक्रोश रैली निकाली। जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा की।

वहीं सरकार से मामले में कठोर कदम उठाते हुए पुनर्विचार याचिका दायर कर कोर्ट में ठोस पैरवी किए जाने और दोषी को तत्काल फांसी दिलाये जाने की मांग की। साथ ही मांग की गयी की नन्ही परी के मामले में जिस भी अधिकारी कर्मचारी ने अपने काम में लापरवाही की है उसके खिलाफ भी सरकार सख्त से सख्त कदम उठाये। जिससे परिवार को एवं नन्ही परी को न्याय मिल सके। महिलाओं द्वारा कहा गया कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ इस तरह से भारत की न्यायपालिका दोषियों बरी कर रही है, जबकि निचली अदालत व उच्च न्यायालय से अभियुक्त को सजा दे दी गयी थी।

न्याय यात्रा में पुष्कर चंद, दिनेश चंद , हरीश राजा, उर्मिला चंद, मनोज तिवारी, अरुण, मुनीश, भुवन कलौनी, कंचन ग्रामप्रधान नायकगोठ, आकाश चंद, योगेश चन्द, ऋतिक, राहुल चंद, विनोद, अमित चंद, हरीश, रेखा, सावित्री, तनुज पंचोली, बीडीसी निर्मला जोशी, बबिता, ऊषा, सुनील बाल्मीकि, अखिल चंद समेत तमाम महिला पुरुष शामिल रहे।

डीएम के आश्वासन पर छात्रों का आंदोलन हुआ खत्मलोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय...
20/09/2025

डीएम के आश्वासन पर छात्रों का आंदोलन हुआ खत्म

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आधा दर्जन मांगों को लेकर पिछले पांच सप्ताह से चल रहा छात्रों का आंदोलन डीएम और भाजपा नेताओं के आश्वासन पर शुक्रवार देर शाम समाप्त हो गया। साथ ही छात्र नेताओं ने कहा कि अगर चुनाव (27 सितंबर) तक मांगे पूरी नहीं हुईं तो अभाविप से जुड़े पदाधिकारी शपथ ग्रहण नहीं करेंगे। साथ ही फिर से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।

एम में सीटें बढ़ाए जाने, पीजी में समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास व शिक्षा शास्त्र की कक्षाओं का संचालन, प्रवक्ताओं के खाली पदों पर तैनाती, पुस्तकालय प्रभारी की नियुक्ति, छात्रावास का संचालन कराने की मांग को लेकर छात्र अभाविप के प्रांतीय मीडिया संयोजक विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा, छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक ढेक, कोषाध्यक्ष साहिल अधिकारी के नेतृत्व में बीते 36 दिनों से आंदोलनरत थे।

डीएम मनीष कुमार, चम्पावत के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत के आश्वासन के बाद छात्र 19 सितंबर की शाम को आंदोलन तोड़ने को राजी हुए। डीएम और अन्य प्रतिनिधियों ने छात्रों को जूस पिला आंदोलन तोड़ा। साथ ही कहा कि स्थानीय स्तर से जिन मांगों का समाधान हो सकेगा, उसे उनके स्तर से पूरा किया जाएगा। और शासन स्तर की मांगों के निराकरण के लिए शासन से प्रभावी पैरवी की जाएगी।

लोकप्रिय गायक और संगीतकार जुबीन की मौत, सिंगापुर में हादसे का शिकार हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जतायाअ...
20/09/2025

लोकप्रिय गायक और संगीतकार जुबीन की मौत, सिंगापुर में हादसे का शिकार हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया

असम के लोकप्रिय गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग के असमय निधन की खबर ने पूरे पूर्वोत्तर को शोक में डूबो दिया है। 51 वर्षीय कलाकार की मौत सिंगापुर में एक स्कूबा डाइविंग सेशन के दौरान हुई। शुक्रवार यानी 19 सितम्बर को आई इस खबर के बाद से ही गुवाहाटी की सड़कों पर उनके प्रशंसकों का सैलाब उमड़ पड़ा, जो अपने प्रिय गायक को अंतिम विदाई देने का इंतजार कर रहे हैं।

शनिवार की सुबह से ही जुबीन गर्ग के घर के बाहर हजारों की संख्या में लोग जमा होने लगे। हर किसी की आंखें नम थीं और दिलों पर गहरा दुख छाया हुआ था। प्रशंसकों से लेकर शुभचिंतक तक, सभी ने इस क्षति को असम की सांस्कृतिक धरोहर के लिए अपूरणीय बताया।

मुख्यमंत्री सरमा अपनी पत्नी रिनिकी भुइंया सरमा के साथ गुवाहाटी स्थित उनके निवास पर भी पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने लिखा कि हजारों लोग अपने प्रिय कलाकार की अंतिम झलक पाने को बेचैन हैं और सरकार हर कदम पर परिवार के साथ खड़ी है।

पूर्वोत्तर भारत महोत्सव की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जुबीन गर्ग स्कूबा डाइविंग के दौरान अचानक सांस लेने में मुश्किल का सामना करने लगे। मौके पर ही उन्हें सीपीआर दिया गया और फिर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और दोपहर करीब ढाई बजे उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जुबीन गर्ग के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा कि जुबीन गर्ग का जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। उनकी आवाज और उनकी प्रस्तुतियां हर वर्ग के श्रोताओं में लोकप्रिय थीं। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ॐ शांति लिखा।

असमिया संस्कृति के प्रतीक माने जाने वाले जुबीन गर्ग ने हिंदी, बांग्ला और असमिया में अनगिनत गाने गाए। उनका सुपरहिट गीत ‘या अली’ फिल्म गैंगस्टर से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला साबित हुआ। लोकगीत, पॉप और फिल्मी संगीत- हर शैली में उनका योगदान अमिट है।

हरिद्वार : 48 घंटे में मिलीं दो दोस्तों की लाशें! हत्या या आत्महत्या?उत्तराखंड के हरिद्वार में एक सनसनीखेज मामला सामने आ...
20/09/2025

हरिद्वार : 48 घंटे में मिलीं दो दोस्तों की लाशें! हत्या या आत्महत्या?

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मन्नाखेड़ी गांव के बाद अब लहबोली गांव के जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक मन्नाखेड़ी गांव का निवासी है। इससे पहले दो दिन पहले इसी क्षेत्र में एक अन्य युवक आकाश का शव भी संदिग्ध हालात में पाया गया था। दोनों मृतक गहरे दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं और मामले की गहन जांच कर रही है।

मंगलौर कोतवाली के अनुसार, 18 सितंबर गुरुवार को 30 वर्षीय आकाश पुत्र मनु राम का शव गांव के पास खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया था।

इसी प्रकार, 20 सितंबर शनिवार को 25 वर्षीय शुभम का शव लहबोली गांव के जंगल में पाया गया। शुभम शुक्रवार की शाम से लापता था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनकी हालत अत्यंत खराब थी।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि फिलहाल यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी।

Address

Haldwani
263139

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KHABAR SEVEN LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category