KHABAR SEVEN LIVE

KHABAR SEVEN LIVE Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from KHABAR SEVEN LIVE, Newspaper, Haldwani.
(1)

08/07/2025

बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अंधेरी रात में चमक उठा नैनीताल।

उत्तराखण्ड के नैनीताल में मौसम ने रात के वक्त नजारे को तब खूबसूरत बना दिया जब काली अंधेरी रात में आकाशीय बिजली की गर्जना से शहर चमक और गूंज उठा।

नजीब अहमद गुमशुदगी मामला बंद करेगी सीबीआई, कोर्ट से मंज़ूरी, मां बोलीं- उम्मीद अब भी बरक़रार
08/07/2025

नजीब अहमद गुमशुदगी मामला बंद करेगी सीबीआई, कोर्ट से मंज़ूरी, मां बोलीं- उम्मीद अब भी बरक़रार

• 9 जुलाई की अखिल भारतीय आम हड़ताल में यूनियनों एवं जन संगठनों द्वारा हड़ताल और संयुक्त प्रदर्शन की घोषणा• बुधपार्क हल्द...
08/07/2025

• 9 जुलाई की अखिल भारतीय आम हड़ताल में यूनियनों एवं जन संगठनों द्वारा हड़ताल और संयुक्त प्रदर्शन की घोषणा

• बुधपार्क हल्द्वानी में होगा संयुक्त प्रदर्शन और जनसभा

देश की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और फेडरेशनों द्वारा संयुक्त रूप से आहूत 9 जुलाई 2025 को होने वाली अखिल भारतीय आम हड़ताल का पुरज़ोर समर्थन करते हुए विभिन्न यूनियनों एवं जन संगठनों ने एक दिवसीय हड़ताल में रहते हुए बुधपार्क, हल्द्वानी में सुबह 10 बजे से संयुक्त प्रदर्शन और जनसभा की घोषणा की है।

ऐक्टू, बीमा कर्मचारी संघ, उत्तराखण्ड बैंक इंप्लॉइज यूनियन, उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन, प्रगतिशील भोजनमाता संगठन, सनसेरा श्रमिक यूनियन, अखिल भारतीय किसान महासभा, बीएसएनल ठेका मजदूर यूनियन, विद्युत कर्मचारी एकता मंच व भाकपा माले ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि 9 जुलाई की एकदिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल देश के मेहनतकश वर्ग की पीड़ा, मोदी सरकार द्वारा की जा रही लगातार अनदेखी और उनके अधिकारों के लगातार हो रहे हनन के विरुद्ध देश के मजदूरों किसानों की सामूहिक आवाज़ है।

यूनियनों ने कहा कि, हम सभी इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए ट्रेड यूनियनों द्वारा हड़ताल के माध्यम से उठाई जा रही मांगों का समर्थन करते हुए मोदी सरकार से तत्काल देशहित में इन मांगों को पूरा किए जाने की मांग करते हैं।

9 जुलाई की हड़ताल की मांगें:
• श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन करते हुए सरकार द्वारा लागू किए गए चार नई श्रम संहिताएं (लेबर कोड) मजदूरों के अधिकारों को सीमित करने वाली हैं। ये कानून न केवल यूनियन बनाने के अधिकार को कमजोर करते हैं, बल्कि काम के घंटों को बढ़ाकर, ठेका प्रथा को प्रोत्साहित कर और सुरक्षा मानकों को कम करके श्रमिकों की स्थिति को और बदतर करते हैं, लेबर कोड वापस लिया जाए।

आशा, भोजनमाता, आंगनबाड़ी जैसी स्कीम वर्कर्स को स्थायी कर्मचारी बनाया जाना तो दूर न्यूनतम वेतन तक का अधिकार नहीं मिल रहा है, उनको वेतन, सामाजिक सुरक्षा और सम्मान दिया जाए। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहुप्रतीक्षित मांग को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है,ओपीएस को लागू किया जाए।

• निजीकरण की आक्रामक नीति के क्रम में सार्वजनिक उपक्रमों बैंक, बीमा, रेलवे, कोयला, तेल, रक्षा उत्पादन आदि का तेज़ी से निजीकरण न केवल कर्मचारियों की नौकरियों को खतरे में डाल रहा है, बल्कि देश की आर्थिक संप्रभुता को भी कमजोर कर रहा है। अतः सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद किया जाए।

• महंगाई और बेरोज़गारी में भारी वृद्धि हो रही है, आवश्यक वस्तुओं की कीमतें दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता का जीवन कठिन हो गया है। दूसरी ओर, बेरोज़गारी रिकॉर्ड स्तर पर है। सरकार रोजगार सृजन के लिए कोई ठोस योजना नहीं ला पाई है। महंगाई और बेरोज़गारी पर रोक लगाई जाय।

• कृषि कानूनों की वापसी के बावजूद किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी, ऋणमाफी और लागत आधारित मूल्य निर्धारण की मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं। किसानों की समस्या का समाधान किया जाए।

• मनरेगा और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कटौती करने का काम मोदी सरकार ने किया है। ग्रामीण मज़दूरों के लिए जीवन रेखा मानी जाने वाली मनरेगा योजना का बजट घटाया गया है। इसके अलावा, असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों के लिए पेंशन, बीमा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी कटौती की गई है। ये कटौती बंद हो और इन योजनाओं के लिए पूर्ण बजट आवंटित किया जाए।

• श्रमिकों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता जारी है। कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवासी मज़दूरों की दुर्दशा पूरे देश ने देखी, लेकिन आज भी सरकार ने उनके लिए स्थायी राहत और कल्याणकारी योजनाएं नहीं बनाई हैं। मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाए।

ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि, यह हड़ताल न केवल मज़दूरों और कर्मचारियों की लड़ाई है, बल्कि पूरे देश के मेहनतकश, किसान, छात्र, बेरोज़गार युवाओं, छोटे दुकानदारों और आम जनता की आवाज़ है। हम सभी संगठनों, नागरिकों और लोकतंत्र-प्रेमियों से अपील करते हैं कि वे 9 जुलाई की आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए आगे आएँ और एकजुटता प्रकट करें।

संयुक्त बयान जारी करने वालों में ऐक्टू के राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखण्ड प्रदेश महामंत्री के के बोरा, बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महासचिव डी के पांडे, उत्तराखण्ड बैंक इंप्लॉइज यूनियन के जिला सचिव योगेश पंत, उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष रिंकी जोशी, प्रगतिशील भोजनमाता संगठन की महासचिव रजनी जोशी, किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, ऐक्टू जिलाध्यक्ष जोगेंद्र लाल, सनसेरा श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष दीपक कांडपाल, बीएसएनल ठेका मजदूर यूनियन के प्रांतीय उपसचिव ललतेश प्रसाद, ऐक्टू नगर सचिव मनोज सिंह आर्य, विद्युत कर्मचारी एकता मंच के प्रांत संयोजक मनोज पंत आदि शामिल हैं।

08/07/2025

पिथौरागढ़: मुनस्यारी में लिलम के पास भारी भूस्खलन, लिलम-पातों मार्ग पूरी तरह बंद।

पिथौरागढ़: जिले की मुनस्यारी तहसील के लिलम गांव के पास भारी भूस्खलन होने से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। यह संवेदनशील इलाका भारत-चीन सीमा के बेहद करीब स्थित है। भूस्खलन के कारण लीलम-पातों मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो गया है।

क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, लेकिन जैसे ही वर्षा थमी, पहाड़ी दरक गई और भारी मलबा सड़क पर आ गया। लीलम-पातों मार्ग मुनस्यारी को मिलम घाटी से जोड़ता है और सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।

रास्ता बंद होने से न केवल स्थानीय लोगों की आवाजाही ठप हो गई है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों तक आवश्यक सामग्री की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, लगातार गिरते पत्थरों और भारी मात्रा में मलबा होने के कारण सड़क खुलने में समय लग सकता है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें।

बादल फटने से हड़कंप,नदियों में उफान,बाढ़ जैसे हालातचमोली, उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू क...
08/07/2025

बादल फटने से हड़कंप,नदियों में उफान,बाढ़ जैसे हालात

चमोली, उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रें में लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड के धुरमा गांव में बादल फटने की घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह धुरमा गांव में अचानक बादल फटने से मोक्ष गंगा नदी में भारी उफान आ गया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी के विकराल रूप को देखते हुए स्थानीय लोग सहम गए हैं। कई घरों में पानी घुसने की सूचना मिल रही है, जिससे जन-धन की क्षति की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। बादल फटने की दूसरी घटना सोमवार देर रात नंदप्रयाग- घाट मार्ग पर स्थित मुख गांव में भी सामने आई। देर रात हुई इस घटना के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ियों में भूस्खलन की स्थिति बन गई है, जिससे सड़क मार्ग बाधित होने की संभावना बढ़ गई है। प्रशासन के अनुसार, लगातार बारिश से हालात और गंभीर हो सकते हैं, जिसे देखते हुए संबंधित क्षेत्रें में अलर्ट जारी कर दिया गया है। घटनास्थल पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडी आरएफ) की टीम को तत्काल रवाना कर दिया गया । स्थानीय प्रशासन ने भी मोर्चा संभालते हुए स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है।

राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमों को पूरी तरह से तैयार रखा गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। जरूरत पड़ने पर लोग सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करें। नदियों के किनारे और भूस्खलन संभावित क्षेत्रें से दूर रहने की हिदायत दी गई है। गौरतलब है कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मानसून के दौरान बादल फटना आम हो गया है, लेकिन हर बार इसके परिणाम भयावह होते हैं।

ऐसे में प्रशासन की सतर्कता और समय पर राहत-बचाव की तैयारियां ही जनहानि को रोकने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। प्रदेश सरकार ने भी सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है और आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आम नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

यहां STF की बड़ी कार्रवाई, 52 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तारकिच्छा। उत्तराखंड को नशे से मुक्त करने की दिशा में STF ...
08/07/2025

यहां STF की बड़ी कार्रवाई, 52 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

किच्छा। उत्तराखंड को नशे से मुक्त करने की दिशा में STF की एंटी नार्कोटिक्स यूनिट ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। सोमवार देर शाम STF कुमाऊं यूनिट ने थाना किच्छा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर किच्छा क्षेत्र से एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से करीब 174.6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बरामदगी की कीमत लगभग 52 लाख रुपये आंकी जा रही है।

यह कार्रवाई किच्छा स्थित महिंद्रा फैक्ट्री के निकट HP पेट्रोल पंप के सामने खुले मैदान से की गई। गिरफ्तार आरोपी भगवान दास कालरा (62 वर्ष), निवासी आवास विकास कॉलोनी, किच्छा है, जो लंबे समय से नशे के व्यापार में संलिप्त था और STF के रडार पर था।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह हेरोइन लालपुर के अमन और दरऊ निवासी सावेज उर्फ समीर से लाया था और उसे हल्द्वानी निवासी अर्जुन को बेचने जा रहा था। STF को पूछताछ में नशा तस्करी से जुड़े अन्य नामों की भी जानकारी मिली है, जिनके खिलाफ अलग से कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर ने बताया कि ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत उत्तराखंड के सभी जिलों में ड्रग माफियाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

STF की कार्रवाई इसी क्रम में लगातार जारी है। जनता से भी अपील की गई है कि वे नशा न करें, न ही किसी लालच में आकर नशा तस्करी जैसे अपराध में लिप्त हों। टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, SI विपिन जोशी, SI विनोद जोशी, ASI जगवीर शरण, कांस्टेबल मनमोहन, इसरार अहमद, मोहित जोशी आदि शामिल थे।

बिना सत्यापन किरायेदार रखना पड़ा भारी, 16 मकान मालिकों के 10–10 हजार के हुए चालान।एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देशन में बन...
08/07/2025

बिना सत्यापन किरायेदार रखना पड़ा भारी, 16 मकान मालिकों के 10–10 हजार के हुए चालान।

एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देशन में बनभूलपुरा क्षेत्र में घर, मोहल्लों, दुकानों में चला सत्यापन अभियान

एसपी सिटी, सीओ के नेतृत्व में पुलिस की 06 टीमों ने की रेड,

बिना सत्यापन पाए जाने पर 82 व्यक्तियों पर की कार्यवाही

बिना सत्यापन किरायेदार रखना पड़ा भारी, 16 मकान मालिकों के 10–10 हजार के हुए चालान

Haldwani वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद को अपराध मुक्त एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन एवं चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 07.07.2025 को एसपी सिटी प्रकाश चंद्रसी ओ सिटी नितिन लोहनी, तथा सी ओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में लाईन नंबर 01 से 18 तक, गौजाजाली, इंद्रानगर, जवाहर नगर, रेलवे बाजार आदि जगहों में पुलिस की 06 टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में निवास कर रहे किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों, ढाबों एवं निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों का सत्यापन अभियान चलाया गया।

इस दौरान बिना सत्यापन किरायेदारों को निवास कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई
चैकिंग के दौरान अनियमित्ता पाए जाने पर निम्न कार्यवाही की गई

सत्यापन न करने/ कराने वालों के विरुद्ध 81 व 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 82 व्यक्तियों के चालान कर संयोजन शुल्क 26,500 रूपये, जमा कराया गया।

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 16 मकान मालिकों के (10 हजार प्रत्येक) कुल 1,60,000 रुपए के चालान कर मा0 न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

MV ACT के अंतर्गत 13 चलान, संयोजन शुल्क 3000 रूपये,
कोटपा एक्ट के अंतर्गत 05 चालान संयोजन शुल्क 1000 रुपए जुर्माना जमा कराया गया।
नैनीताल पुलिस की अपील-

जनपदवासियों से अनुरोध है कि किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों तथा बाहरी व्यक्तियों का समय से सत्यापन अवश्य कराएं। सत्यापन न कराना दंडनीय अपराध है।

नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म,आहत किशोरी ने अपने हाथ की नस काटी हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग किशोरी को ...
08/07/2025

नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म,आहत किशोरी ने अपने हाथ की नस काटी

हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग किशोरी को नशीला पदार्थ सूंघाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना की अंजाम देने क बाद आरोपी युवक फरार हो गया पूरे मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घटना से आहत होकर पीड़ित किशोरी ने अपने हाथ की नस काट ली जहां गंभीर हालत में पीड़िता को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है.

पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को तहरीर देकर वनभूलपुरा निवासी एक युवक ने आरोप लगाया कि मोहर्रम के दिन उसकी 16 साल की बहन किसी जरूरी काम से बाजार की ओर आई थी.घर लौटते वक्त बाजार में एक युवक ने रास्ते में उसकी बहन को रोक कर नशीला पदार्थ सुंघाया और अपने साथ ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना को परिवार वालों को बताया जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

हल्द्वानी: चंबल पुल पर लगा CCTV, कूड़ा फेंकने वालों पर होगी सख़्त कार्रवाईहल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी ने नगर की स्वच्छ...
08/07/2025

हल्द्वानी: चंबल पुल पर लगा CCTV, कूड़ा फेंकने वालों पर होगी सख़्त कार्रवाई

हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी ने नगर की स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के निर्देश पर चंबल पुल क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा स्थापित कर दिया गया है। यह कदम उन लोगों के विरुद्ध है, जो बार-बार सफाई के बावजूद अपने वाहनों से बड़ी मात्रा में कूड़ा फेंक कर क्षेत्र को गंदा कर रहे थे। साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर भी अहम निर्णय है।

नगर आयुक्त ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में यदि कोई व्यक्ति कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम द्वारा जुर्माना व अन्य विधिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि भविष्य में शहर के अन्य ऐसे स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जहां नियमित रूप से कूड़ा डाला जाता है। उन्होंने कहा कि कैमरों की मदद से न सिर्फ सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि महिला सुरक्षा को भी और अधिक मजबूत किया जा सकेगा।

नगर निगम की यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगी, महिला सुरक्षा को लेकर सार्वजनिक स्थलों की निगरानी व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएगी।

नैनीताल की सड़कों पर जानलेवा स्टंटबाजी, वायरल वीडियो पर एसएसपी ने लिया सख्त संज्ञान चलती कार की छत पर बैठे 3 युवक गिरफ्त...
08/07/2025

नैनीताल की सड़कों पर जानलेवा स्टंटबाजी, वायरल वीडियो पर एसएसपी ने लिया सख्त संज्ञान

चलती कार की छत पर बैठे 3 युवक गिरफ्तार, वाहन सीज कर दी सख्त चेतावनी

नैनीताल। चलती कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नैनीताल पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो में तीन युवक नैनीताल रोड पर एक चलती कार की छत पर सवार होकर जान जोखिम में डालते नजर आए। वीडियो ने न केवल आम लोगों में नाराजगी पैदा की, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी खड़ी की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रैश ड्राइविंग, स्टंट, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन संचालन जैसे मामलों में सख्ती से अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद मल्लीताल कोतवाली पुलिस, उप निरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में सक्रिय हुई और वीडियो की जांच कर तीनों युवकों की पहचान कर ली गई।

गिरफ्तार युवक मुरादाबाद के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन को सीज कर दिया और भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्टंट करना कानूनन अपराध है, जो स्वयं की जान के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि सड़कों को स्टंट का मंच न बनाएं, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें। आने वाले दिनों में ऐसे मामलों पर पुलिस और भी सख्ती से नजर रखेगी।

उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा आदेश…इस पालिका अध्यक्ष को मिली अंतरिम राहत, ये है पूरा मामलाउत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मंगलवा...
08/07/2025

उत्तराखंड हाईकोर्ट का बड़ा आदेश…इस पालिका अध्यक्ष को मिली अंतरिम राहत, ये है पूरा मामला

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मंगलवार को भवाली नगर पालिका अध्यक्ष पंकज आर्या को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ जिला अदालत में चल रही चुनाव याचिका की कार्यवाही पर अस्थायी रोक लगा दी है। मंगलवार को न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें विपक्षी प्रकाश चंद्र आर्या को नोटिस जारी करते हुए तीन सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया।

मामले की अगली सुनवाई की तिथि 30 जुलाई तय की गई है। उल्लेखनीय है कि 2024 के निकाय चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज आर्या ने बीजेपी के प्रकाश आर्या को मात्र 5 मतों से हराकर भवाली नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी। प्रकाश आर्या ने चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिला अदालत में चुनाव याचिका दाखिल की थी।

प्रकाश आर्या ने याचिका में यह तर्क दिया कि चुनाव याचिका में रिटर्निंग ऑफिसर को पक्षकार नहीं बनाया गया है, जो कि कानूनी रूप से आवश्यक है। हालांकि जिला अदालत ने उनकी इस आपत्ति को खारिज कर दिया था। इसी आदेश के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया था।

हाईकोर्ट ने फिलहाल निचली अदालत में जारी चुनाव याचिका की कार्यवाही पर रोक लगा दी है और विपक्षी पक्ष से जवाब तलब किया है। अब यह मामला 30 जुलाई को फिर से हाईकोर्ट में सुना जाएगा।

बड़ी खबर(देहरादून) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 59 प्रतिशत महिलाओं ने किया नामांकन, देखें आंकड़े ।। dehradun -:उत्तराखण्ड राज...
08/07/2025

बड़ी खबर(देहरादून) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 59 प्रतिशत महिलाओं ने किया नामांकन, देखें आंकड़े ।।

dehradun -:उत्तराखण्ड राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया दिनांक 05 जुलाई, 2025 को समाप्त हुई। नामांकन प्रक्रिया ने प्रदेश में जमीनी लोकतंत्र की एक सशक्त और उत्साहजनक तस्वीर प्रस्तुत की है। राज्य निर्वाचन आयोग को प्राप्त विस्तृत आंकड़ों के अनुसार, पंचायत के विभिन्न पदों के लिए कुल 63,569 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।

इस चुनाव की सबसे बड़ी विशेषता महिलाओं की अभूतपूर्व भागीदारी रही है। प्रदेश में कुल नामांकनों में महिला उम्मीदवारों की संख्या 37,356 है जो कुल दाखिल नामांकनों का लगभग 59 प्रतिशत है। यह आंकड़ा न केवल महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है,

बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रदेश की महिलाएं अब स्थानीय राजनीति और विकास की बागडोर संभालने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रही हैं। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में कुल 66,418 पंचायत पदों के सापेक्ष नामांकन दाखिल किए गए। विभिन्न पदों पर दाखिल नामांकन पत्रों का विस्तृत, वर्गवार और लैंगिक विवरण लोकतंत्र में सभी वर्गों की समान भागीदारी को रेखांकित करता है। पदों के अनुसार नामांकन और महिलाओं की भागीदारी का विवरण निम्नानुसार है:-

जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों के सापेक्ष कुल 1,885 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जिनमें से 931 महिला उम्मीदवार हैं।

क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2974 पदों के सापेक्ष कुल 11,478 नामांकन हुए जिसमें 6221 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

प्रधान ग्राम पंचायत के 7499 पदों के सापेक्ष कुल 21,912 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये हैं इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 12,510 है।

सदस्य ग्राम पंचायत के 55587 पदों के सापेक्ष कुल 28,294 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 17,694 रही।

आरक्षित और अनारक्षित सभी श्रेणियों में उम्मीदवारों ने भारी संख्या में नामांकन किया है, जो एक स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रतिस्पर्धा का संकेत है। अनुसूचित जनजाति वर्ग से कुल 2,401, अनुसूचित जाति वर्ग से 11,208 और अन्य पिछड़ा वर्ग से 4,532 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश की जनता की इस उत्साहयुक्त (enthusiastic) भागीदारी का स्वागत करता है और एक निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है।

Address

Haldwani

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KHABAR SEVEN LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category