Himalayan Boy

Himalayan Boy 𝐓𝐫𝐚𝐯𝐞𝐥𝐥𝐞𝐫 । 𝐏𝐫𝐨𝐟𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐑𝐢𝐝𝐞𝐫 । 𝐇𝐢𝐤𝐞𝐫 ।
🇮🇳𝟐𝟖 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞𝐬, 𝟔 𝐔𝐓'𝐬, 𝟐 𝐂𝐨𝐮𝐧𝐭𝐫𝐢𝐞𝐬 & 𝐂𝐨𝐮𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠 !!!
𝟔 🇵🇰🇳🇵🇨🇳🇧🇹🇲🇲🇧🇩 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐫𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐁𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫𝐬

30/06/2025

आर्मी कैंटीन वाली दस रूपिये की जलेबी 🥰😍🤩

Way to Spiti Valley 😍😇🥰
24/06/2025

Way to Spiti Valley 😍😇🥰

Proud Moment 🥰😍🤩🙏उत्तराखंड के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल दा को हाल ही में भारत सरकार में अतिरिक्त महानिदेश...
17/06/2025

Proud Moment 🥰😍🤩🙏
उत्तराखंड के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल दा को हाल ही में भारत सरकार में अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) या समकक्ष पदों के लिए पैनल में शामिल किया गया है। इससे पहले उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में महानिरीक्षक (IG) के पद पर नियुक्त किया गया था।
मूल निवास:– गूंजी गांव, व्यास घाटी (आदि कैलाश रूट), उत्तराखंड

12/06/2025

- Ahmedabad
एक वीडियो आया सामने – अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश का खौफनाक मंजर!
ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ विमान पर 242 लोग सवार थे और उड़ान भरते समय हुआ ये हादसा।
अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान हादसा, लगभग 100 लोगों का निधन 😭😭😭

50 साल शहर में रहने के बाद नेगी परिवार ने अपने पहाड़ जाने की सोची और आज उन्होंने अपनी कल्पना का घर बना दिया है वह भी पत्थ...
10/06/2025

50 साल शहर में रहने के बाद नेगी परिवार ने अपने पहाड़ जाने की सोची और आज उन्होंने अपनी कल्पना का घर बना दिया है वह भी पत्थर का जो गर्मियों में ठंडा रहता हैं और सर्दियों में गर्म, साथ में अपने बंजर पड़ी जमीं में जैविक साग सब्जी भी उगाते हैं, बेटे बेटी शहर में बड़ी बड़ी कंपनियों में जॉब करते हैं, अब वह अपनी छुट्टियों में किसी अन्य टूरिस्ट प्लेस जाने की बजाय घर आना पसंद करेंगे।

Congratulation Kavinder da, मिलिए हमारे बड़े मामा जी के लड़के से। जिन्होंने हाल में चल रहे 90 किलोमीटर मैराथन डरबन साउथ ...
09/06/2025

Congratulation Kavinder da, मिलिए हमारे बड़े मामा जी के लड़के से। जिन्होंने हाल में चल रहे 90 किलोमीटर मैराथन डरबन साउथ अफ्रीका में 2 मेडल जीते है। 40 प्लस होने के बावजूद, उनकी रुचि दौड़ने की आज बड़े मुकाम तक पहुंच गई है। वो डेली 25 से 30 किलोमीटर दौड़ते है, और उन्होंने अपना लगभग 20 किलो वजन भी कम कर दिया है। नौकरी करने के साथ साथ परिवार संभालना और उसके साथ अपने पैशन को साथ लेके चलना कितनी बड़ी बात है।
और लोगो से पूछो तो बोलते है उनको टाइम ही नहीं काम से, फुर्सत मिले तो ये सब करे।
हमको सिर्फ आलस है, हमने अपना शरीर को बस रोज की जरूरत की चीजों में ही बिजी करके रखा है।

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन आज 6 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।PROUD M...
06/06/2025

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन आज 6 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
PROUD MOMENT 🇮🇳

गेल पातल 2025हमारे गांव मुनस्यारी के हजारों लोग लगभग 13 सालों से विश्वव पर्यावरण दिवस के दिन एकृत्र होकर हजारों पेड़ हर ...
06/06/2025

गेल पातल 2025
हमारे गांव मुनस्यारी के हजारों लोग लगभग 13 सालों से विश्वव पर्यावरण दिवस के दिन एकृत्र होकर हजारों पेड़ हर साल अलग अलग जगह जा कर पेड़ लगा कर पर्यावरण दिवस मनाते है। अपने छेत्र अपने गांव को बचाने में ये बड़ी मुहीम है, इसको हमारे जोहार संस्कृति वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी आयोजित करती है।
हमारे लोग अपनी संस्कृति, अपने गांव, अपने पहाड़ को बचाने में ऐसे बहुत सारे अच्छे प्रोग्राम करती है और आगे की पीढ़ियों भी इससे सीख रही है।
पर्यावरण को बचाना है तो ऐसे कार्यक्रम हर राज्य हर देश में होना चाहिए, मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं प्लीज जैसे आप अपना घर साफ रखते है। वैसे ही बाहर जा कर साफ रखिए ना की गंदगी फैलाए, गाड़ियों से कूड़ा ना फेंके और हो सके तो जो कूड़ा पहाड़ लेके आते है उसको प्लीज डस्टबिन में फेंके। पहाड़ों को साफ रखेंगे, तभी तो साफ पानी आपके शहरों तक पहुंचेगा।

Address

Haldwani
263139

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himalayan Boy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himalayan Boy:

Share