Incredible Kumaun

Incredible Kumaun #हमारी संस्कृति. #हमारी पहचान. #हमारा पहाड़

02/11/2025

📿 ग्राम ग्वाड़ी (ब्लॉक गंगोलीहाट, जनपद पिथौरागढ़, उत्तराखंड) में हर तीसरे वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 दिवसीय “नौर्त” उत्सव बड़े श्रद्धा, उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

गांव के सभी सैम देवता मंदिरों में भक्तजन एकत्र होकर पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन एवं विविध धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी गहरी आस्था और भक्ति प्रकट कर रहे हैं।

यह प्राचीन पर्व गांव की सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक एकता और सामूहिक सद्भाव का अनुपम प्रतीक है।
🙏✨
Incredible Kumaun

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले 26 साल के जवान आदर्श नेगी 2024 में शहीद हुए थे देश के वीर जवानों को विनम्र 😰😰 श्रद्ध...
01/11/2025

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले 26 साल के जवान आदर्श नेगी 2024 में शहीद हुए थे देश के वीर जवानों को विनम्र 😰😰 श्रद्धांजलि परिवार को असीम दुख सहने की शक्ति दे भगवान ओम शांति Incredible Kumaun

उत्तराखंड के लोक पर्व "ईगास बग्वाल" (बूढ़ी दीपावली) की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🙏 Incredible Kumaun
01/11/2025

उत्तराखंड के लोक पर्व "ईगास बग्वाल" (बूढ़ी दीपावली) की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🙏 Incredible Kumaun

पिथौरागढ़ के झूलाघाट निवासी नीरज जुकरिया ने 14 साल पहले प्रण लिया था कि जब तक सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी, तब तक गांव नहीं ...
30/10/2025

पिथौरागढ़ के झूलाघाट निवासी नीरज जुकरिया ने 14 साल पहले प्रण लिया था कि जब तक सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी, तब तक गांव नहीं लौटेंगे। लगातार असफलताओं के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और पिथौरागढ़ में रहकर पढ़ाई जारी रखी। अब 14 साल बाद उनका सपना पूरा हुआ — नीरज पौड़ी गढ़वाल में सहायक अध्यापक बने हैं। शिक्षक बनकर गांव लौटे नीरज का ग्रामीणों ने दीपावली से पहले आतिशबाजी और मिठाइयों से स्वागत किया। Incredible Kumaun Babita Dobal

कहानी उत्तराखंड के ऐसे लड़के की जो कभी नरेंद्र मोदी जी का सुरक्षा अधिकारी रहा, जिसे RAW ने  #हिटमैन नाम दिया और साल 2009...
30/10/2025

कहानी उत्तराखंड के ऐसे लड़के की जो कभी नरेंद्र मोदी जी का सुरक्षा अधिकारी रहा, जिसे RAW ने #हिटमैन नाम दिया और साल 2009 में सर्वश्रेष्ठ एनएसजी कमांडो चुना गया !

नाम है, लकी बिष्ट... जिसका जीवन किसी रोमांचक फ़िल्म से कम नहीं है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट से निकलकर, इन्होंने महज़ 16 साल की उम्र में Special Forces को जॉइन किया। इसके बाद, उन्होंने इज़राइल में ढाई साल की कठिन जासूसी और कमांडो ट्रेनिंग ली, जिसने उन्हें दुनिया के शीर्ष स्नाइपर्स में से एक बना दिया।

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में अपनी सेवा के दौरान, उन्हें 2009 में भारत के सर्वश्रेष्ठ एनएसजी कमांडो के पुरस्कार से नवाजा गया। उनकी असाधारण क्षमता का प्रमाण यह है कि उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री (और वर्तमान प्रधानमंत्री) श्री नरेंद्र मोदी जी सहित कई अति-महत्वपूर्ण (VIP) व्यक्तियों के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) के रूप में कार्य किया। उनकी ज़िम्मेदारी केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं थी; उन्होंने खुफिया एजेंसी 'रॉ' (RAW) के लिए भी काम किया, जहाँ उन्होंने विदेशों में कई गुप्त और खतरनाक मिशनों को अंजाम दिया।

लकी बिष्ट जी ने असम राइफल्स और भारतीय सेना के साथ काम करते हुए, नॉर्थ ईस्ट के अशांत क्षेत्रों और नियंत्रण रेखा (LOC) पार के अभियानों में भी अपनी जांबाजी दिखाई।

हालांकि, उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। एक मिशन से जुड़े विवाद में उन्हें जेल भी जाना पड़ा, लेकिन अंततः सबूतों के अभाव में कोर्ट ने उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया।

5 सितंबर 2011 को उत्तराखंड पुलिस ने लकी पर उसके साथी उत्तराखंड के सबसे बड़े गैंगस्टर के दोहरे हत्याकांड का आरोप लगाया। उन्हें तीन साल से अधिक समय तक जेल में रखा गया और 11 जेलों में ले जाया गया, और 11 मार्च 2015 को रिहा कर दिया गया। सबूतों की कमी के कारण 6 मार्च 2018 को नैनीताल जिला अदालत ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। लकी 2018 में फिर से विशेष बलों में शामिल हो गए और 2019 में सेवानिवृत्त हो गए।

इस मुश्किल दौर से निकलकर, उन्होंने अपनी अविश्वसनीय कहानी को लेखक एस. हुसैन जैदी द्वारा लिखित किताब "R.A.W. Hitman: The Real Story of Agent Lima" के माध्यम से दुनिया के सामने रखा।

लकी बिष्ट जी की कहानी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो यह बताती है कि एक सच्चा देशभक्त हर चुनौती का सामना करता है, चाहे वह सीमा पर हो या जीवन के किसी अन्य मोर्चे पर। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण, उनका बेमिसाल साहस और उनका त्याग हम सभी के लिए गर्व का विषय है।

ऐसे वीर सपूत को हमारा नमन! लकी बिष्ट की कहानी आपको अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर कर दें। धन्यवाद! 🙏🌻

28/10/2025

उर्वशी रौतेला पहुंचीं नैनीताल —फैंस से मिलीं,खाए मशहूर मोमो, कहा- नैनीताल मेरा नौनिहाल है!

#देवभूमि_दर्शन Incredible Kumaun

उत्तराखंड की ‘भट्ट की दाल’ NASA तक पहुँची!यह काली दाल (Black Soybean) पोषक तत्वों से भरपूर है। वैज्ञानिकों ने इसे “Space...
27/10/2025

उत्तराखंड की ‘भट्ट की दाल’ NASA तक पहुँची!
यह काली दाल (Black Soybean) पोषक तत्वों से भरपूर है। वैज्ञानिकों ने इसे “Space Food Experiment” में शामिल किया था 🚀
अब इसे “Pahadi Superfood” कहा जाता है!

#देवभूमि_दर्शन #कोसी #निहारिका_बिष्ट #टिहरी #केरला #पोस्ट Incredible Kumaun Babita Dobal

ये युवक उत्तराखंड के  #टिहरी जिले के पीपल डाली का रहने वाला है ये दिनाक 4 /10 / 25 को अपने घर से जॉब के लिए  #केरला के ल...
24/10/2025

ये युवक उत्तराखंड के #टिहरी जिले के पीपल डाली का रहने वाला है ये दिनाक 4 /10 / 25 को अपने घर से जॉब के लिए #केरला के लिए निकला था लेकिन केरला शहर मैं इस के साथ किसी ने इसका पर्स बेग मोबाइल फ़ोन सब लूट लिया इस के द्वारा ही अपने साथ घटित हुई घटना की भी पूरी जानकारी किसी से हेल्प माँग कर अपने घर वालो को दी गई लेकिन इस के बाद इस लड़के का किसी भी तरीके से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है आज 12 दिन से ज़्यादा हो गए है धीरज अपने परिवार मैं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए केरला नौकरी करने के लिए गया था परिवार वाले बहुत ज़्यादा परेशान है रो रहे है प्रशासन से भी मदद की गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है कोई भी भाई इस भाई को अगर जानता हो या इससे संबंधित अगर कोई भी जानकारी मिलती है तो कृपया धीरज के पिता दिगम्बर नाथ +91 97609 87247 को जरूर सूचित करें। #पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और युवक को ढूंढने में मदद करें।🙏🙏
धीरज कहीं भी दिखे तो तुरंत इस नंबर पर सूचित करें👇👇 रोहित kaluda: +91 9368931254 Incredible Kumaun

बहुत ही गलत काम है हमारे पहाड़ की खेती है वह घर में दूध दही के बाद भांग के बीजों को ही पौष्टिकता के रूप में प्रयोग किया ...
16/10/2025

बहुत ही गलत काम है हमारे पहाड़ की खेती है वह घर में दूध दही के बाद भांग के बीजों को ही पौष्टिकता के रूप में प्रयोग किया जाता है। भांग की चटनी ,भांग का नमक ,आलू मूली की सब्जी में भांग गड़ेरि की सब्जी में भांग ही पड़ता है।नशा अगर बंदी करना है तो, और नशे बंद करो ना शराब की दुकान बंद करो और जो बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है सूंघने वाले नशे ,इंजेक्शन वाले बंद करें ।पहाड़ियों के हाथों से रोजगार ,अब उनके फसलें भी छीनने लग गए हैं

16/10/2025
14/10/2025

दीपावली के त्यौहार की शॉपिंग जोश में नहीं होश में कीजिए...
सुनिए और बात को समझिये कि आप साइबर अपराधों से कैसे खुद को बचा सकते है क्योंकि सतर्कता ही सावधानी है धोखाधड़ी का एहसास होने पर तुंरत साइबर हेल्पलाइन 1930 व नजदीकी साइबर थाने में अपनी शिकायत तत्काल दर्ज कराए। #निहारिका_बिष्ट #देवभूमि_दर्शन #कोसी #अल्मोड़ा Incredible Kumaun @

Address

Haldwani
263139

Telephone

+917060744844

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Incredible Kumaun posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Incredible Kumaun:

Share