ADM News bhart

ADM News bhart news & entertainment,poltical,crime,other services news website & web portal
(2)

15/09/2025

भयंकर गर्जना के साथ खतरनाक बारिश, हमीरपुर /भोटा

हमीरपुर में 24 घंटे के दौरान 19.70 लाख रुपये का नुक्सानइस मॉनसून सीजन में क्षति का कुल आंकड़ा 338 करोड़ रुपये से अधिकहमीरप...
15/09/2025

हमीरपुर में 24 घंटे के दौरान 19.70 लाख रुपये का नुक्सान
इस मॉनसून सीजन में क्षति का कुल आंकड़ा 338 करोड़ रुपये से अधिक
हमीरपुर /
जिले के कई क्षेत्रों में पिछले दो दिनों के दौरान रुक-रुक कर हुई भारी एवं मध्यम बारिश से व्यापक नुक्सान हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) में सोमवार दोपहर तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में सार्वजनिक और निजी संपत्ति का लगभग 19.70 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। इसके साथ ही इस मॉनसून सीजन में जिले भर में हुए नुक्सान का आंकड़ा 338.54 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया है।
इस दौरान जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 184.20 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 141.13 करोड़ रुपये, बिजली बोर्ड को 2.07 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.99 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 35.02 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है।
76 कच्चे मकान और 5 पक्का मकान ध्वस्त होने से लगभग 2.17 करोड़ रुपये के नुक्सान का अनुमान है। 427 अन्य कच्चे मकानों और 35 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे 2.73 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। 53 अन्य भवनों को भी लगभग 20.98 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जिले भर में 142 डंगे गिरे हैं, जिनमें लगभग 1.19 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। 521 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 2.23 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ है।

रोजगार के लिए बड़ा फैसला।
15/09/2025

रोजगार के लिए बड़ा फैसला।

विकसित भारत लक्ष्य की प्राप्ति में जीएसटी सुधार का निर्णय महत्वपूर्ण: अनुराग सिंह ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर...
15/09/2025

विकसित भारत लक्ष्य की प्राप्ति में जीएसटी सुधार का निर्णय महत्वपूर्ण: अनुराग सिंह ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से पाँचवीं बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज हमीरपुर जिले के व्यापार प्रकोष्ठ और स्थानीय व्यापारियों के साथ हमीर भवन परिसर में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा व्यापार मंडल के प्रधान सुमित ठाकुर महासचिव राजेंद्र सोनी प्रेस सचिव अनिल शर्मा वरिष्ठ व्यापारी दीप कुमार बजाज विनोद गुप्ता विजय होंडा विजय बहाल अश्विनी जगोता सुशील सोनी विनय कुमार विपिन शर्मा अश्विनी शर्मा नरोत्तम आर्य मनीष पुरी विनोद पुरी सहित दर्जनों व्यापारी इस बैठक में मौजूद रहे।
बैठक में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि नए जीएसटी सुधार जीवन और व्यापार को आसान बनाने की दिशा में एक अहम् कदम हैं। उन्होंने "अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों" की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम छोटे व्यवसायों को और सशक्त बनाएगा, और भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से कई महत्वपूर्ण वस्तुओं पर कर की दरों में कमी के साथ सभी क्षेत्रों को राहत मिलेगी। इसे एक "साहसिक निर्णय" बताते हुए, उन्होंने जीएसटी सुधारों की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के उत्थान व भारत की जनता के कल्याण के लिए सदा समर्पित रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से जीएसटी सुधारों की घोषणा की थी। इस दूरदर्शी घोषणा को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने सर्वसम्मति से अपनी मंजूरी देने का अभिनंदनीय कार्य किया है। आत्मनिर्भर व विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण इन बहुप्रतीक्षित सुधारों को लागू करने व भारतीयों का जीवन सरल व सुगम बनाने के लिए देश सदा प्रधानमंत्री मोदी का आभारी रहेगा। जीएसटी सुधारों की सकारात्मकता को दोहराते हुए अनुराग ठाकुर ने जीएसटी कर दरों में कटौती को एक "ऐतिहासिक निर्णय" बताया और कहा कि इससे किसानों, एमएसएमई, महिलाओं और युवाओं को समर्थन मिलने के साथ-साथ गरीबों और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में मौजूदा 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत कर स्लैब दरों को घटाकर केवल दो स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत बनाकर जीएसटी कर ढांचे को सरल बनाने का निर्णय लिया गया, जो जीएसटी परिषद का एक सराहनीय कदम है।
स्थानीय व्यापारियों ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि कैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने भारत में खरीदारी के चलन को बदल दिया है, वे सुविधा के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी मूल्य प्रदान कर रहे हैं, और उनकी अनियंत्रित वृद्धि स्थानीय व्यवसायों के लिए खतरा बन रही है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि निष्पक्ष व्यवहार और स्थानीय दुकानदारों का समर्थन करके, हम भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत और संतुलित बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में 17 सितंबर को मनाएगी हमीरपुर शहरी मंडल भाजपा रक्तदान शिविर...
15/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में 17 सितंबर को मनाएगी हमीरपुर शहरी मंडल भाजपा
रक्तदान शिविर, शिक्षक सम्मान समारोह, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ माँ के नाम आदि कार्यक्रमों का होगा आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हमीरपुर शहरी मंडल भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में नाल्टी में प्रातः 10 बजे से शुरू करने जा रही है जिसमें मुख्य स्थिति राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार और विशिष्ट अतिथि हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा होंगे ।
इस दौरान मंडल भाजपा के कार्यकर्ता क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करने के साथ ही पर्यावरण से जुड़े विषय को जन-तन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विक्रांत भारद्वाज ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गरीबों और आम लोगों के लिए विकासोन्मुखी नीतियों के कारण प्रधानमंत्री न केवल भारत के बल्कि पूरे विश्व के नेता रूप में उभरे हैं ।उनके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी एक तरह से सेवा के पर्यायवाची बन गए हैं।
जगह-जगह लगाए जाएंगे स्वास्थ्य/रक्तदान शिविर
इसीलिए मंडल भाजपा ने उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस दौरान मंडल में भाजपा रक्तदान शिविर लगाएगी।
इसके साथ ही शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा एवम वृद्धाश्रमों, अस्पतालों और अनाथालयों में मरीजों व जरूरतमंदों को फल का वितरण भी किया जाएगा।
इस उपलक्ष पर प्रबुद्ध सम्मेलन स्वच्छता अभियान पौधारोपण और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मीडिया प्रभारी विक्रांत भारद्वाज ने बताया इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीजेपी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक फिर से ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित करने जा रही है।
इससे पहले भी बीजेपी 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर सफाई अभियान चलाए हैं और पार्टी दफ्तरों में मोदी के जीवन और उपलब्धियों पर फोटो प्रदर्शनियां लगाई हैं। उन्होने कहा, “इस साल पार्टी कुछ जगहें तय करेगी और उन्हें टीमों को सौंपेगी। ये टीमें पूरे सेवा पखवाड़े के दौरान रोज वहां सफाई करेंगी। इससे जगह साफ-सुथरी रहेगी और लोगों के बीच अच्छा संदेश जाएगा।

प्रशासन पीड़ितों को मदद के नाम पर कर रहा बस खानापूर्ति: अनुराग सिंह ठाकुरकांग्रेस सरकार द्वारा आपदा मदद, ऊँट के मुँह ने ज...
15/09/2025

प्रशासन पीड़ितों को मदद के नाम पर कर रहा बस खानापूर्ति: अनुराग सिंह ठाकुर
कांग्रेस सरकार द्वारा आपदा मदद, ऊँट के मुँह ने जीरा समान: अनुराग सिंह ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के साथ बड़सर विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने जनैहन, समताना, पथलियार, बन्नी और पहलू गाँवों में प्रभावित परिवारों और स्थानीय प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत की। उन्होंने नुकसान का आकलन किया और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उठाए गए राहत उपायों की समीक्षा की।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि- “देवभूमि हिमाचल अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा के दौर से गुजर रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल में आकर पीड़ितों का हाल भी जाना और देवभूमि के जख्मों पर मरहम स्वरूप ₹1500 करोड़ की वित्तीय सहायता भी दी। भारतीय जनता पार्टी की कई राज्य सरकारें आपदग्रस्त हिमाचल की मदद के लिए बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका निभा रही हैं, मगर प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही मदद ऊँट के मुँह में जीरा समान है। प्रशासन आपदा पीड़ितों को फ़ौरी राहत व मदद पहुँचाने की बजाए केवल खानापूर्ति कर रहा है। यह कितनी नाइंसाफ़ी की बात है कि आपदा से तबाह हुए एक घर को कम से कम 7 से 8 तिरपाल की जरूरत होती है मगर यहाँ प्रशासन 12 घरों पर 1 तिरपाल देकर अंधेरगर्दी मचा रखी है। यह आपदा में मदद नहीं आपदा पीड़ितों का अपमान है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि- “2023 में कांग्रेस सरकार आपदा पीड़ितों के लिए 4500 करोड़ रुपये की घोषणा करती है, मगर हकीकत में अब तक इन्होंने सिर्फ 256 करोड़ रुपये ही मदद के रूप में जारी किए हैं।
पिछली बारिशों से भी प्रदेश सरकार ने कोई सबक नहीं लिया, नालों की सफाई, जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की।हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने आपदा के प्रभाव से जमींदोज हुए मकानों के लिए 7 लाख रुपये देने की घोषणा की। कांग्रेस सरकार ने बड़ी सफाई से इस तथ्य को छुपा लिया कि इसमें 1.50 लाख रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना व 1.30 लाख रुपये एसडीआरएफ़ फंड के सम्मिलित हैं। जुलाई से सितंबर तक हर साल भारी बारिश होती है, इसकी जानकारी होते हुए भी सरकार ने कोई पूर्व योजना नहीं बनाई।
अनुराग ठाकुर ने प्रभावित परिवारों को हर संभव राहत प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही हिमाचल प्रदेश को आपदा सहायता के रूप में 1550 करोड़ रुपये और प्रत्येक मृतक परिवार को 2-2 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि स्वीकृत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार की यह प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वह इन धनराशियों का उचित और समय पर उपयोग सुनिश्चित करे ताकि बिना किसी देरी के पात्र परिवारों को इसका लाभ मिल सके।

खेलेगा हिमाचल, खिलेगा हिमाचल: अनुराग सिंह ठाकुरअनुराग ठाकुर ने पेशेवर कुश्ती अकादमियों की आवश्यकता पर ज़ोर दियापूर्व कें...
15/09/2025

खेलेगा हिमाचल, खिलेगा हिमाचल: अनुराग सिंह ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने पेशेवर कुश्ती अकादमियों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने छिंज (कुश्ती) कमेटियों के जिला स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा द्वारा हमीरपुर जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की संयोजक भोरंज की पूर्व विधायिका कमलेश कुमारी थीं।
समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में पारंपरिक कुश्ती की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में छिंज कमेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रखकर उनके बीच एक स्वस्थ और अनुशासित जीवनशैली को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की।
हालाँकि, उन्होंने स्थानीय कुश्ती को पेशेवर स्तर तक बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह सराहनीय है कि पिछले अनेक वर्षों में छिंज कमेटियों द्वारा विभिन्न कुश्ती प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है, लेकिन उनके विकेंद्रीकृत स्वरूप ने स्थानीय पहलवानों के लिए प्रतिस्पर्धा करने और उच्च स्तर पर सफलता प्राप्त करने के अवसरों को सीमित कर दिया है। परिणामस्वरूप, राज्य के बाहर के पहलवान अक्सर शीर्ष पदक जीतते हैं। उन्होंने इस सन्दर्भ में बताया कि घुमारवीं के मोरसिंही में हैंडबाल की एक एकेडमी में हमारा एक प्रोग्राम चलता है, जिसके अंतर्गत आज हमारी 6 बेटियाँ देश के लिए खेल रही हैं। इसी तर्ज़ पर हिमाचल के पहलवान भी देश-विदेश में प्रदेश को ख्याति प्राप्त करवा सकते हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों से पहलवानों को लाना अवांछनीय नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रतिभाओं को व्यवस्थित प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने हमीरपुर जिले में कम से कम दो पेशेवर कुश्ती अकादमियों की स्थापना का प्रस्ताव रखा, जिनका प्रबंधन कुश्ती समितियों द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा और जो राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त होंगी। उन्होंने इस पहल के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों की व्यवस्था और स्थानीय प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण के अवसर शामिल हैं, जो उनकी ओर से निःशुल्क प्रदान किए जाएँगे, ताकि हिमाचली कुश्ती प्रतिभाओं को उभारा जा सके।
इस मौके पर बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक राजिंदर राणा (सुजानपुर), डॉ. अनिल धीमान (भोरंज) और विजय अग्निहोत्री (नादौन) सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, पांचों मंडलों के अध्यक्ष व् कार्यकारिणी सदस्य और मोर्चों - प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नबालिग कर रहे क़ानून का उल्लंघन,हमीरपुर जिला के अधिकतर नबालिग वाहन चलाना तो सीख रहे, पर वें ज़ब सड़को पर वाहन लेकर निकल रहे...
15/09/2025

नबालिग कर रहे क़ानून का उल्लंघन,
हमीरपुर जिला के अधिकतर नबालिग वाहन चलाना तो सीख रहे, पर वें ज़ब सड़को पर वाहन लेकर निकल रहे, तो क़ानून को भूल जाते, कही बिना हेलीमेंट के तीन तीन सांवरीया लोगों को लेकर वाहन दौड़ा रहे है, और माता पिता भी बच्चों की ख़ुशी के लिए वाहन उनको थमा देते है। वहीं पुलिस प्रसाशन भी वार वार क़ानून की अवहेलना करने वालों को चेतावनी देते है। पर नाबालिग समझ कर चलान नहीं करते, और छोड़ देते है। ये तस्वीरें हमीरपुर जिला के गलोड़ क्षेत्र की है।

ऊना जिले के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की महापंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल कल शाम शिमला में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मु...
15/09/2025

ऊना जिले के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की महापंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल कल शाम शिमला में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को एक लाख रुपये का चेक भेंट किया।

नवनियुक्त प्रदेश सचिव तिलक राज ने धूमल से की शिष्टाचार भेंट भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त होने के बाद तिलक र...
15/09/2025

नवनियुक्त प्रदेश सचिव तिलक राज ने धूमल से की शिष्टाचार भेंट
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त होने के बाद तिलक राज ने आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
तिलक राज ने प्रोफेसर धूमल का आशीर्वाद लिया और पार्टी नेतृत्व का इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर तिलक राज ने कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं के अनुरूप पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
15/09/2025

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

15/09/2025

देर रात से हो रही मुश्लाधार बारिश भोटा /हमीरपुर

Address

Hamirpur
177001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ADM News bhart posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ADM News bhart:

Share