Hamirpur Halchal

Hamirpur Halchal हिमाचल की खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करें।

हमीरपुर में हालात।
02/10/2025

हमीरपुर में हालात।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के  सांसद  अनुराग सिंह ठाकुर  को  कोयला खान एवं इस्पात मामलों की संसदीय समिति का दोबारा अध्यक्ष ब...
02/10/2025

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को कोयला खान एवं इस्पात मामलों की संसदीय समिति का दोबारा अध्यक्ष बने।

27/09/2025

हमीरपुर में कपिल जनरल स्टोर और रोशन ज्वैलर आर gst टीम की दबिश।

दुखद। पुण्य आत्मा को शांति मिले।
26/09/2025

दुखद। पुण्य आत्मा को शांति मिले।

25/09/2025

सास की मौत के एक घंटे बाद बहू ने तोड़ा दम
एक ही चिता पर दोनों सास बहू का दाह संस्कार

उपमंडल भोरंज के जाहू गांव में सास की मौत के बाद सदमे में बहू की भी मौत हो गई । इसके बाद दोनों की एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया। ग्रामीणों के अनुसार 85 वर्षीय दमोदरी की बुधवार शाम को 7 बजे मौत हो गई जोकि कुछ दिनों से अस्वस्थ चली रही थी। सास की जैसे ही मौत हुई बहू रमेशा देवी पत्नी कश्मीर सिंह सास के शव से लिपटकर रोने लगी। इसी दौरान वह बेहाश हो गई।
स्थानीय लोगों व परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल भोरंज पहुंचाया। डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि एक घंटे के अंतराल में ही सास और बहू की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सास और बहू के बीच गहरा प्रेम था । सास की मौत का गहरा सदमा बहू रमेशां देवी सहन नही कर पाई , जिससे उसकी भी मौत हो गई। दोनों की एक साथ अन्तिम यात्रा निकाली गई और वीरवार को श्मशानघाट पर एक ही चिता पर दोनों का संस्कार किया गया। यह घटना देखकर परिजन, रिश्तेदार और गांववासी बेहद भावुक हुए। बहू का पति कश्मीर सिंह पहले ही अस्वस्थ चल है। पत्नी और मां की एक साथ मौत हो जाने पर उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। विधायक भोरंज सुरेश कुमार के रमेशां देवी और दमोदरी की एक साथ मौत होने पर गहरा दुख प्रकट किया है।

बंगाणा में शराब का बड़ा जखीरा बरामदपुलिस ने देर रात  नशे के खिलाफ की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, पुलिस ने नाके के दौरान 150 प...
21/09/2025

बंगाणा में शराब का बड़ा जखीरा बरामद
पुलिस ने देर रात नशे के खिलाफ की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, पुलिस ने नाके के दौरान 150 पेटी शराब बरामद की

बेहद दुखदस्विफ्ट कार हादसे में 1 एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौत, 1 लापता, दो प्रशिक्षु घायलभरमौर-पठानकोट हाइवे पर परेल के समी...
21/09/2025

बेहद दुखद
स्विफ्ट कार हादसे में 1 एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौत, 1 लापता, दो प्रशिक्षु घायल
भरमौर-पठानकोट हाइवे पर परेल के समीप रात ढाई बजे हुआ दर्दनाक हादसा
रावी में कार गिरने से एक महिला प्रशिक्षु बही, तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी
मेडिकल कॉलेज में सभी प्रशिक्षु चिकित्सक कर रहे थे इन्टरशिप
कार हादसे में 1 की मौत, 1 लापता, दो उपचाराधीन, जांच जारी : पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव

हथली के पास, वार्ड नंबर 9 हमीरपुर में आज गैस सिलेंडर रिसाव से दुखद हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के 7 सदस्य झुलस गए। दो ...
20/09/2025

हथली के पास, वार्ड नंबर 9 हमीरपुर में आज गैस सिलेंडर रिसाव से दुखद हादसा हुआ
जिसमें एक ही परिवार के 7 सदस्य झुलस गए। दो छोटे बच्चों के र्बन ज्यादा होने पर उन्हें रैफर किया गया है।
पुष्पेंद्र वर्मा ने तत्काल अस्पताल पहुंच कर और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पूरी स्थिति का जायजा लिया। हमारी पूरी कोशिश है कि मरीजों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें शीघ्र बेहतर उपचार मिले।

बिलासपुर ज़िला की झंडूता तहसील के निवासी हवलदार श्री बलदेव चंद जी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। आज उनके ...
20/09/2025

बिलासपुर ज़िला की झंडूता तहसील के निवासी हवलदार श्री बलदेव चंद जी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। आज उनके निधन का दुःखद समाचार सुनकर मन वेदना से भर गया।

देश की सेवा में एक कर्तव्यनिष्ठ सैनिक के रूप में उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा। देश उनके बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा।

ईश्वर दिवंगत की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।

मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवार के साथ हैं।

20/09/2025

बाल्मीकि मोहल्ला हमीरपुर, वार्ड नंबर 9 के मकान में सिलेंडर फटने से 2/3व्यक्ति झुलसे

20/09/2025

बेटी से मिलने जा रहे पिता की रंगड़ों के काटने मौत
घायल व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम,
घर से निकलते ही रास्ते में रंगड़ों ने कर दिया था जानलेवा हमला

उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत रंगस निवासी ने जिसके ऊपर वीती शाम को रंगड़ हमलावर हो गए थे ने आखिर में अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पांच बर्ष पूर्व एच आर टी सी से सेवानिवृत हुए होड़ा निवासी 65 वर्षीय तिलक राज जैसे ही शुक्रवार शाम को घर से निकले ही थे वैसे ही घर से कुछ ही दूर रंगड़ों ने जानलेवा हमला कर दिया। जबकि साथ ही चल रहे उनके भतीजे ने भागकर अपनी जान बचाई। भाई मस्त राम व भतीजे सुदर्शन कुमार आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक चाचा की बेटी बीमार थी और उसका नागरिक अस्पताल नादौन में उपचार चल रहा था। उसी के स्वास्थ्य का पता करने के लिए चाचा घर से निकले थे। लेकिन दुर्भाग्यवश घर से थोड़ी दूर पर ही रंगड़ों ने हमला कर दिया। वस फिर प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें तुरंत डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले गए। वहाँ से भी मृतक की नाजुक स्थिति को देखते ही उपचार के बाद चिकित्सकों ने तिलक राज को किसी दूसरे स्वास्थ्य संस्थान में ले जाने बारे कहा। जैसे ही परिजन उन्हें जालंधर पंजाब के किसी बड़े निजी अस्पताल में ले जा रहे थे तब उन्होंने गगरेट के पास पहुंचते ही अंतिम सांस ली, जैसा की सूत्रों से जानकारी मिली है। मृतक का रबिबार के दिन सुबह गांव के मोक्षधाम में अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा।मृतक अपने पीछे धर्मपत्नी, बेटा व वहु को छोड़ गए हैं।

क्या बोलती जनता। मैडम mp तो पर्सनल ही हो गई।
20/09/2025

क्या बोलती जनता। मैडम mp तो पर्सनल ही हो गई।

Address

Hamirpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamirpur Halchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamirpur Halchal:

Share