17/09/2023
बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में अब क्रूज, मोटर स्पीड बोट्स, पैडल बोट्स और शिकारा चलेंगे।
गोविंद सागर झील बिलासपुर में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां सुचारू रूप से करने हेतु जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, बीबीएमबी, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन व अन्य विभागों के संयुक्त तत्वाधान में पर्यटन गतिविधियों को संचालित करने के लिए गोविंद सागर झील लूहणु से लेकर मंडी भराड़ी फोरलेन पुल तक मोटर बोट के माध्यम से प्रैक्टिकल निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर टेक्निकल निरीक्षण वॉटर स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य पीसी आजाद जॉइंट डायरेक्टर अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली, मनोज कुमार सहायक निदेशक पर्यटन विभाग , सहायक जिला पर्यटन अधिकारी रितेश पटियाल, सीएमओ बिलासपुर प्रवीण कुमार, अभियंता मैकेनिकल पीडबलुडी इंजीनियर के. के. रानौत, एसडीओ बीबीएमबी इंजीनियर मनोज कुमार एवं गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान सराज अख्तर एवं कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत ,अबनेश कुमार जेई सब डिवीजन पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल, जगदीश ठाकुर बटालियन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफीसर, पंकज ठाकुर सहायक निर्देशक मत्स्य विभाग , जिला प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार, वॉटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षक जमुना ठाकुर, प्रशिक्षक नारायण दत्त इत्यादि इंस्पेक्शन कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। उपरोक्त सभी सदस्यों ने कहा कि मंडी भराड़ी फोरलेन पुल के पास बोटिंग पॉइंट को अच्छी तरह विकसित करने से गोविंद सागर झील पर्यटकों के लिए आकर्षित वॉटर स्पोर्ट्स हब का केंद्र बनेगी।
इस मौके पर गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान सराज अख्तर एवं कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत ने कहा कि मंडी भराड़ी फोरलेन पुल के के पास बोट घाट एवं बोटिंग पॉइंट को वॉटर स्पोर्ट्स एडवेंचर हब बनाने के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं और इस जगह को नोटिफाईड करने हेतु कई बार प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन एवं बीबीएमबी से पत्राचार कर चुके हैं। उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर अबिद सादिक हुसैन के प्रयासों की सराहना भी की जिनकी सफल प्रयासों से जल्द ही गोविंद सागर झील बिलासपुर में पर्यटकों के लिए वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल जाएगी।
इस मौके पर बीबीएमबी के एसडीओ इंजीनियर मनोज कुमार ने कहा कि गोविंद सागर झील बिलासपुर में भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) ने सशर्त सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हालांकि अंतिम मंजूरी डीपीआर तैयार होने के बाद दी जाएगी।