Hamir news

Hamir news हमीर न्यूज़

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के गांव भुक्कड़ के निवासी रणवीर ठाकुर ने ताइवान के ताइपे शहर में 17 से 30 मई 2025 तक आयोजित...
03/06/2025

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के गांव भुक्कड़ के निवासी रणवीर ठाकुर ने ताइवान के ताइपे शहर में 17 से 30 मई 2025 तक आयोजित विश्व मास्टर गेम्स में 50+ आयु वर्ग के कासटे इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। रणवीर ठाकुर ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बलबूते इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लिया।

भोरंज के कक्कड़ गांव में कुएं में मृत मिला तेंदुआ, वन विभाग पोस्टमार्टम करवाकर करवाएगा अंतिम संस्कार।उपमंण्डल भोरंज के तह...
23/01/2025

भोरंज के कक्कड़ गांव में कुएं में मृत मिला तेंदुआ, वन विभाग पोस्टमार्टम करवाकर करवाएगा अंतिम संस्कार।

उपमंण्डल भोरंज के तहत कक्कड़ पंचायत के भडथू गांव वार्ड नंबर 2 में कुएं में तेंदुआ मरा हुआ मिला है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण सतीश कुमार ने अपने घर का निर्माण कार्य लगाया हुआ था व निर्माण कार्य के लिए टूलु पम्प लगाने के लिए जैसे ही कुएं की तरफ गया तो कुएं में तेंदुआ मरा हुआ देखा पहले तो उसके होश उड़ गए व वह वहां से भाग गया और उसने ग्रामीणों के इसकी सूचना दी। यह गांव भुक्कड़ पंचायत के साथ लगता है। उसने भुक्कड़ व कक्कड़ पंचायत के प्रधानों को इसकी सूचना दी दोनों पंचायतों के प्रधान भुक्कड़ किशोर चन्द व कक्कड़ पंचायत प्रधान विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने फॉरेस्ट विभाग के गार्ड को इसकी सूचना दी फारेस्ट गार्ड शुभम शर्मा व योगराज मौके पर तुरंत पहुंच गए। वन विभाग ने बताया कि मृत तेंदुआ को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम करवाकर उसका दाह संस्कार किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही तेन्दुए की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

13/01/2025
13/01/2025

भोरंज में शुरु हुआ लोहडी उत्सव
विधायक ने किया शुभारम्भ

14/10/2024

भारत की पहली फ़ार्मूला फोर रेसर स्नेहा को किया सम्मानित

भारत की प्रथम फॉर्मूला फोर कार रेसर स्नेहा शर्मा को भोरंज विधायक डॉ सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरेडी में सम्मानित किया । स्नेहा शर्मा मूल रूप से उपमंडल भोरंज के गाँव पलही से सम्बन्धित है और वर्तमान मे विस्तारा एयरलाइंस में पायलट के पद पर कार्यरत हैं।
भोरंज की स्नेहा शर्मा अपने जज़्बे से भारत की सबसे तेज़ रेसर का खिताब हासिल कर चुकी हैं। स्नेहा पेशे से पायलट हैं। स्नेहा ने 16 साल की उम्र से रेसिंग की शुरुआत की थी। स्नेहा अबतक 40 इंटरनेशनल रेसिंग में अपनी रफ्तार से कई कप और जीत हासिल कर चुकी हैं।
घर में खासे विरोध के बाद भी स्नेहा ने उन क्षेत्रों में कदम रखा, जहां आमतौर पर महिलाएं नहीं जाती हैं। पहला तो कार रेस उनके रोम-रोम में समाई है। दूसरा वे खुद पायलट भी हैं। कार रेस के प्रति रुझान बचपन से ही था, लेकिन इसकी शुरुआत उन्होंने 16 वर्ष की उम्र से ही कर दी थी।
इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वे देश की एकमात्र महिला फार्मूला 4 रेसर हैं।
स्नेहा शर्मा को फाइटिश लेडी ऑफ इंडिया का खिताव भी दिया गया हैं। स्वामी विवेकानंद विश्व विद्यापीठ वाराणसी के द्वारा स्नेहा शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के द्वारा नेशनल युथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। स्नेह शर्मा ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।

गोविंद सागर झील बिलासपुर में शिकारे का सफल ट्रायल
06/10/2024

गोविंद सागर झील बिलासपुर में शिकारे का सफल ट्रायल

05/10/2024

भोरंज के गडोला में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त
सभी बच्चे सुरक्षित

भोरंज के वास्तव का एच पी सी ए टीम में चयनबी सी सी आई की ओर से अगामी 4 अक्टूबर से मोहाली मैं आयोजित होने जा रही अंडर 19 व...
02/10/2024

भोरंज के वास्तव का एच पी सी ए टीम में चयन

बी सी सी आई की ओर से अगामी 4 अक्टूबर से मोहाली मैं आयोजित होने जा रही अंडर 19 वीनू मांकड क्रिकेट ट्रॉफी में जिला हमीरपुर के भोरंज का वास्तव गर्ग पुत्र रजनीश गर्ग अपना दम दिखाते हुए नजर आएगा जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत धिरड के सपलूही गाँव के वास्तव का चयन वीनू मांकड़ अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम मैं हुआ है। प्रदेश की टीम में चयन होने पर जिला हमीरपुर के क्रिकेट प्रेमियों व गाँव में खुशी का माहौल है हिमाचल प्रदेश की अंडर 19 क्रिकेट टीम 2024 वीनू माँकड़ ट्रॉफी मैं भाग लेगी जो भारत मैं अंडर 19 खिलाड़ियों के लिये एक राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बी सी सी आई)इस टूर्नामेंट का आयोजन करता है जिसका नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड के नाम पर रखा गया है
4 अक्टूबर को मोहाली मै एच पी सी ए वरसिज गोवा की टीम के बीच मैच खेला जाएगा 6 अक्टूबर को मुल्लांपुर् में हिमाचल वर्सिज हैदराबाद 8 अक्टूबर को मुल्लापुर में नागालैंड के साथ 10 अक्टूबर को यूनियन टेरिटरी क्रिकेट एसोशिएशन टीम के साथ 12 अक्टूबर को मोहाली में आंध्र प्रदेश की टीम के साथ मैच खेला जाएगा।

01/10/2024

शशिपाल शर्मा ने संभाला एस डी एम भोरंज का कार्यभार

28/09/2024

लंबलू ट्रक हादसा
देखिये किस तरह गिरा ट्रक

Address

Bhoranj
Hamirpur

Telephone

+19805323010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamir news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamir news:

Share