14/10/2024
भारत की पहली फ़ार्मूला फोर रेसर स्नेहा को किया सम्मानित
भारत की प्रथम फॉर्मूला फोर कार रेसर स्नेहा शर्मा को भोरंज विधायक डॉ सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरेडी में सम्मानित किया । स्नेहा शर्मा मूल रूप से उपमंडल भोरंज के गाँव पलही से सम्बन्धित है और वर्तमान मे विस्तारा एयरलाइंस में पायलट के पद पर कार्यरत हैं।
भोरंज की स्नेहा शर्मा अपने जज़्बे से भारत की सबसे तेज़ रेसर का खिताब हासिल कर चुकी हैं। स्नेहा पेशे से पायलट हैं। स्नेहा ने 16 साल की उम्र से रेसिंग की शुरुआत की थी। स्नेहा अबतक 40 इंटरनेशनल रेसिंग में अपनी रफ्तार से कई कप और जीत हासिल कर चुकी हैं।
घर में खासे विरोध के बाद भी स्नेहा ने उन क्षेत्रों में कदम रखा, जहां आमतौर पर महिलाएं नहीं जाती हैं। पहला तो कार रेस उनके रोम-रोम में समाई है। दूसरा वे खुद पायलट भी हैं। कार रेस के प्रति रुझान बचपन से ही था, लेकिन इसकी शुरुआत उन्होंने 16 वर्ष की उम्र से ही कर दी थी।
इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वे देश की एकमात्र महिला फार्मूला 4 रेसर हैं।
स्नेहा शर्मा को फाइटिश लेडी ऑफ इंडिया का खिताव भी दिया गया हैं। स्वामी विवेकानंद विश्व विद्यापीठ वाराणसी के द्वारा स्नेहा शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के द्वारा नेशनल युथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। स्नेह शर्मा ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।