Hamir news

Hamir news हमीर न्यूज़

10/10/2025

स्वच्छ एवं सुरक्षित दिवाली के लिए एसडीएम ने दिए निर्देश
चिह्नित स्थानों पर ही होनी चाहिए पटाखों की बिक्री

भोरंज 09 अक्तूबर। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने वीरवार को यहां संयुक्त कार्यालय भवन में उपमंडल स्तर के अधिकारियों और विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके त्योहारी सीजन में सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की।
एसडीएम ने कहा कि आने वाले दस दिनों के दौरान दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर उपमंडल के सभी बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है, ताकि इन सभी त्योहारों को सुरक्षित ढंग से मनाया जा सके। बैठक में उपमंडल के विभिन्न व्यापारिक स्थलों पर पटाखों की बिक्री हेतु सुरक्षित स्थान चिह्नित किए गए तथा पटाखों की बिक्री केवल इन्हीं स्थानों पर करने का निर्णय लिया गया।
एसडीएम ने सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पटाखों की बिक्री केवल चिह्नित स्थानों पर ही हो तथा कोई भी दुकानदार वैध लाइसेंस एवं अनुमति के बगैर पटाखों का भंडारण या बिक्री नहीं करेगा। पटाखांे की बिक्री हेतु लाइसेंस एवं अनुमति तहसीलदार भोरंज द्वारा जारी किए जाएंगे।
एसडीएम ने पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को त्योहारी सीजन के दौरान नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कम शोर, कम धुआं, सुरक्षित और स्वच्छ दिवाली हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
बैठक में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, बीडीओ कुलवंत सिंह, पुलिस व अग्निशमन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, भोरंज, पपलाह और झरलोग पंचायत के प्रधान, व्यापार मंडल जाहू और पट्टा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Big thanks to Vipan Chauhan, Pawan Sharma Sharma, Desh Bandhu, Pooja Thakur, Vikash Chand, Vipan Vipan, Umesh Sharmafor ...
08/10/2025

Big thanks to Vipan Chauhan, Pawan Sharma Sharma, Desh Bandhu, Pooja Thakur, Vikash Chand, Vipan Vipan, Umesh Sharma

for all of your support! Congrats for being top fans on a streak 🔥!

07/10/2025

अति दुःखद

जिला बिलासपुर के बरठी के भल्लू पुल पर बड़ा हादसा, 42 सीटर बस पर गिरी पहाड़ी, कई लोगों के दबे होने की सूचना, पुलिस व स्थानीय लोग सर्च अभियान चला रहे है।

हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौ*त
अंदर फंसे लोगों को बचाने में लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है

उपमंडल भोरंज के  गांव भयाड़ की रिया धीमान का चयन भारतीय मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज हुआ
28/09/2025

उपमंडल भोरंज के गांव भयाड़ की रिया धीमान का चयन भारतीय मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज हुआ

भोरंज के लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटि का छात्र विपुल गर्ग इस बच्चे ने 2019-2020 के सत्र में बाहरवीं  की परीक्षा उत...
28/09/2025

भोरंज के लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटि का छात्र विपुल गर्ग इस बच्चे ने 2019-2020 के सत्र में बाहरवीं की परीक्षा उतीर्ण की, सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए चयनित हुआ है

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के गांव भुक्कड़ के निवासी रणवीर ठाकुर ने ताइवान के ताइपे शहर में 17 से 30 मई 2025 तक आयोजित...
03/06/2025

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के गांव भुक्कड़ के निवासी रणवीर ठाकुर ने ताइवान के ताइपे शहर में 17 से 30 मई 2025 तक आयोजित विश्व मास्टर गेम्स में 50+ आयु वर्ग के कासटे इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। रणवीर ठाकुर ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बलबूते इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लिया।

Address

Bhoranj
Hamirpur

Telephone

+19805323010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamir news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamir news:

Share