Himachal Kranti News

Himachal Kranti News ये आपका अपना न्यूज़ चैनल हे। अगर किसी क?

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने हमें अपना संदेश भेजा। आप हमें मेल भी कर सकते हैं। हमारी ईमेल का पता है: [email protected]
और हिमाचल क्रांति न्यूज़ की अपडेट्स लेने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक-शेयर करें। और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

17/12/2023
CCID ​​Trust के श्री सुरेंद्र कुमार राज्य अधिकारी हिमाचल प्रदेश ने दिया आदेश......
25/10/2023

CCID ​​Trust के श्री सुरेंद्र कुमार राज्य अधिकारी हिमाचल प्रदेश ने दिया आदेश......


20/10/2023






                हिमाचल प्रदेश में CCID को मजबूती दिलाने के लिए  सुरेंद्र कुमार जी  हर  संभव प्रयास कर रहे हैं। सुरेंद्र ...
18/10/2023










हिमाचल प्रदेश में CCID को मजबूती दिलाने के लिए सुरेंद्र कुमार जी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सुरेंद्र कुमार जी हिमाचल प्रदेश में स्टेट ऑफिसर के पद पर कार्य कर रहे हैं। सुरेंद्र कुमार जी ने प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए CCIDTrust को चुना है।

CCID Trust का कार्य सराहनीय है तथा अच्छे स्तर पर कार्य कर रही है। संपर्क कर सकते हैं। सुरेंद्र कुमार जी उनका अपना संपर्क सूत्र +91 82191 92122

          बिलासपुर- दिनांक 17 अक्टूबर 2023 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ ...
18/10/2023





बिलासपुर- दिनांक 17 अक्टूबर 2023 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा की अध्यक्षता मीटिंग की गई उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले के जितने भी वैटरन सैनिक संगठन हैं जैसे युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन, सैनिक कल्याण एंव विकास समिति, परिवंहन रोजगार समिति, सैनिक कल्याण समिति शहीद नंतराम वैलफेयर समिति,सैनिक लीग व और कोई संगठन बना हो सभी संगठनों को एक मंच पर लाकर मीटिंग की गई बिलासपुर के सभी वैटरन सैनिक 17-10-2023 को चंगर सैक्टर सर्किट हाउस में सुबह 11वजे मंगलवार को मीटिंग आयोजित की गई सभी वैटरन ने अपने अपने विचार रखे।
बिलासपुर संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ आर ने सर्किट हाउस बिलासपुर में ओ आर ओ पी 2 की बसंतियों के लिए चर्चा हुई और लीग के चुनाव जो 30-9-2023 को तीन महीने के स्थगित कर दिए थे अब दिसंबर के अंत में चुनाव रखे गये हैंं लीग की इकाइयों को नये तरिके से बनाने बारे चर्चा की गई और कुछ लीग से जुड़े मेंबर को ज़िम्मेदारियां भी दी गई ताकि लीग में ज्यादा से ज्यादा वैटरन सैनिक जुडे सबको लीग की जानकारी बारे बताया गया और लीग में नये मेंबर जोड़े गये आज लीग में जुड़ने वाली संख्या 17 के नये फार्म भरकर सदस्य बनाए गए।
समिति अध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के वैटरन सैनिकों ने बैठक बुलाई गई थी और काफ़ी वैटरन सैनिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया था और सभी वैटरन संयुक्त मंच के आधिकारिगण ने अपनी अपनी बात रखते हुए बहुत दु:ख जताया कि जो पूर्व सैनिक कुछ समय पहले देश की सरहदों की रक्षा करता था आज बुढ़ापे के इस पड़ाव पर केंद्र सरकार के इस अड़ियल रवैया के कारण सड़कों पर आने को मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं जबकि प्रदेश के चारों सांसदों के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन पहले ही दिए जा चुके हैं परन्तु केन्द्र सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई और न कोई जुबाब दिया यह बड़े आफ़सोस व दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि देश के रक्षक आज अपनी वन रैंक वन पेंशन की जायज मांगों के लिए सड़क पर लाकर खड़े कर दिए गए यह समझ से परे है कि केन्द्र सरकार क्यों अनदेखी कर रही है यह एक नायाब बात है कि आवाज के सुनने के बजाय दबाने की कोशिश हो रही है।
प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे बताया की अग्निपथ पथ योजना से अग्निवीर सैनिक बनाये परन्तु सेना में सैनिकों का अस्तित्व ख़तरे में है उनके भविष्य अंधकारमय है कयोंकि सैनिक अमृत पाल सिंह की शहादत एक मशाल है उस पर राजनीति हो रही है सैनिक अग्निवीर का भविष्य न होने पर सेना का पुरा काम लिया जा रहा है उसके भविष्य के लिए कुछ नहीं जिससे वह मानसिक तनाव में होकर ऐसे कदम उठाने पर मजबूर हो रहा है केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय को इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करना होगा हम अग्निवीर सैनिक योजना का कड़ा विरोध करते है और पहले से विरोध करते आ रहे हैं जब ये अग्निपथ पथ योजना से अग्निवीर भर्ती कर रहे है इस अग्निवीर योजना से देश की रक्षा सुरक्षा कमज़ोर हो जायेगी इस योजना को तुरंत बंद करने की मांग करते हैं।
आज संयुक्त मोर्चे की मीटिंग में सर्वसम्मति से काम चलाने के लिए लीग में कार्यवाहक जिम्मेदारियां दी गई जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए वैटरन बालक राम शर्मा को सर्वसम्मत से कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया और सुबेदार रामानंद को हरलोग, कैप्टन कुलवंत पटियाल की बरठीं, गहेड़वी में सुबेदार रणजीत सिंह और सागर चंदेल, झंडुता कैप्टन रामलाल ठाकुर, कोटधार सुबेदार मेजर श्याम सिंह परमार, नम्होल में नायब सूबेदार नानक राम, ब्रहपुखर हवलदार सुरेश कुमार, कोठीपुरा हवलदार प्रकाश चंद, कचौली कल्लर,मैहथी की जिम्मेदारी सुबेदार रामलाल ठाकुर और राजपुरा पंचायत से सुबेदार रतन लाल चौधरी इन सबको लीग की मेंबरशिप बढ़ाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है जब तक लीग के नया संविधान नहीं बनता तथा लीग के चुनाव नहीं हो जाते तक जिम्मेदारी गई है लीग के इलैक्शन होने के बाद संविधान के अनुसार इकाई कमेटियां बनाई जाएगी अंत में सभी का धन्यवाद किया और मीटिंग समाप्त की गई जिले के बहुत से सैनिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
जयहिंद

  अग्निवीर अमृतपाल सिंह की आत्महत्या से मृत्यु: राजनीतिक खींचतान के बीच भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की:-सेना ने कहा कि...
16/10/2023



अग्निवीर अमृतपाल सिंह की आत्महत्या से मृत्यु: राजनीतिक खींचतान के बीच भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की:-

सेना ने कहा कि वह सैनिकों के बीच इस आधार पर भेदभाव नहीं करती कि वे अग्निपथ योजना के कार्यान्वयन से पहले या बाद में बल में शामिल हुए थे,
अग्निवीर भर्ती को गार्ड ऑफ ऑनर न देने पर एक बड़े राजनीतिक विवाद के बीच, भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि अमृतपाल सिंह की मौत संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने से हुई और स्पष्ट किया कि उनके अंतिम संस्कार में सैन्य सम्मान नहीं दिया गया क्योंकि मौतें हो रही थीं। स्वयं को पहुंचाई गई चोटों को इस तरह का सम्मान नहीं दिया जाता है,

सेना ने कहा कि सशस्त्र बल हकदार लाभ और प्रोटोकॉल के संबंध में अग्निपथ योजना के कार्यान्वयन से पहले या बाद में शामिल हुए सैनिकों के बीच अंतर नहीं करते हैं।

सेना ने कहा, "हालांकि, ऐसे मामले 1967 के प्रचलित सेना आदेश के अनुसार सैन्य अंत्येष्टि के हकदार नहीं हैं। इस विषय पर नीति का बिना किसी भेदभाव के लगातार पालन किया जा रहा है।"

इसमें कहा गया है, "आँकड़ों के अनुसार, 2001 के बाद से औसतन 100-140 सैनिकों के बीच वार्षिक क्षति हुई है, जहाँ मौतें आत्महत्या/खुद को लगी चोटों के कारण हुईं, और ऐसे मामलों में सैन्य अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं दी गई।"

इसमें यह भी कहा गया है कि पात्रता के अनुसार वित्तीय सहायता/राहत के वितरण को उचित प्राथमिकता दी जाती है, जिसमें अंत्येष्टि के संचालन के लिए तत्काल वित्तीय राहत भी शामिल है

हमीरपुर से दिल्ली चलने वाली एक हिमसुता वोल्वो व एक डीलक्स बस को आज से घुमारवीं से होते हुए फ़ोरलेन के रास्ते चलाया गया ह...
19/09/2023

हमीरपुर से दिल्ली चलने वाली एक हिमसुता वोल्वो व एक डीलक्स बस को आज से घुमारवीं से होते हुए फ़ोरलेन के रास्ते चलाया गया है !

17/09/2023

आओ जाने Bla-Bla app की महत्वपूर्ण जानकारी:-

आखिर Bla-Bla app बनाई क्यों.....

यह सब कैसे शुरू हुआ: - जब फ्रेड 2003 के त्यौहार के लिए फ्रांसीसी ग्रामीण इलाके में अपने परिवार के पास घर जाने की कोशिश कर रहा था, तो उसे संघर्ष करना पड़ा क्योंकि उसके पास कोई कार नहीं थी और सभी ट्रेनें भरी हुई थीं। अपनी बहन से उसे लेने के लिए विनती करने के बाद, वह सड़क पर था जब फ्रेड ने बड़ी संख्या में लोगों को अकेले गाड़ी चलाते हुए देखा। इससे उन्हें लगा कि मौजूदा कारों में वे सभी खाली सीटें एक नए यात्रा नेटवर्क की शुरुआत हो सकती हैं। अगले दशक में, सह-संस्थापक फ्रांसिस और निकोलस के साथ मिलकर, तिकड़ी ने इस सरल विचार को अपनाया और इसे दुनिया के अग्रणी कारपूलिंग प्लेटफॉर्म में बनाया, जिससे लाखों लोग इसी रास्ते से जुड़े। हमारी इनसाइड स्टोरी में BlaBlaCar के निर्माण के हमारे पहले दशक के बारे में जानें!

30/08/2023

सभी अपनी राय cmt में दें,
बद्दी टू नालागढ़ जो फोर लाइन का काम चला है सरकार से अपील है उसके साथ-साथ पैदल चलने के लिए कुछ स्थानों में फुटपाथ भी बना देना चाहिए , साथ में जो जो बस स्टॉप है वहां पर वर्षा सलीका बनानी चाहिए | 🙏

सासन पंचायत के जटेडी 2 में रात को 2 बजे चोरी करते हुए पकड़ा गया चोर। Bike number:- hp83A1360
26/08/2023

सासन पंचायत के जटेडी 2 में रात को 2 बजे चोरी करते हुए पकड़ा गया चोर। Bike number:-
hp83A1360

ब्रेकिंग:बद्दी मे बड़े वाहनों के प्रवेश पर कब होगा प्रतिबंध जाने बीबीएन मे बारिश से दभोटा और बद्दी पुल के क्षतिग्रस्त होन...
24/08/2023

ब्रेकिंग:बद्दी मे बड़े वाहनों के प्रवेश पर कब होगा प्रतिबंध जाने
बीबीएन मे बारिश से दभोटा और बद्दी पुल के क्षतिग्रस्त होने से हेवी ट्रेफिक से निपटने के लिए बद्दी जिला पुलिस ने ट्रैफिक प्लान वीरवार से लागु कर दिया है। इसके तहत रेड लाइट रोड़ चौक बद्दी- सिक्का होटल-लक्कड पुल, झाड़मजरी-बरोटीवाला मार्ग पर सुबह साढ़े 7 से साढ़े 10 बजे तक और शाम साढ़े 4 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक लगा प्रतिबंध। आवेलना करने पर हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम, 2017 की धारा 115 के तहत लगेगा जुर्माना।इस बाब्त एसएसपी बद्दी ने वीरवार को आदेश जारी कर दिए है।

Address

Hamirpur
177001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Kranti News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Kranti News:

Share