18/10/2023
बिलासपुर- दिनांक 17 अक्टूबर 2023 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा की अध्यक्षता मीटिंग की गई उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले के जितने भी वैटरन सैनिक संगठन हैं जैसे युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन, सैनिक कल्याण एंव विकास समिति, परिवंहन रोजगार समिति, सैनिक कल्याण समिति शहीद नंतराम वैलफेयर समिति,सैनिक लीग व और कोई संगठन बना हो सभी संगठनों को एक मंच पर लाकर मीटिंग की गई बिलासपुर के सभी वैटरन सैनिक 17-10-2023 को चंगर सैक्टर सर्किट हाउस में सुबह 11वजे मंगलवार को मीटिंग आयोजित की गई सभी वैटरन ने अपने अपने विचार रखे।
बिलासपुर संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ आर ने सर्किट हाउस बिलासपुर में ओ आर ओ पी 2 की बसंतियों के लिए चर्चा हुई और लीग के चुनाव जो 30-9-2023 को तीन महीने के स्थगित कर दिए थे अब दिसंबर के अंत में चुनाव रखे गये हैंं लीग की इकाइयों को नये तरिके से बनाने बारे चर्चा की गई और कुछ लीग से जुड़े मेंबर को ज़िम्मेदारियां भी दी गई ताकि लीग में ज्यादा से ज्यादा वैटरन सैनिक जुडे सबको लीग की जानकारी बारे बताया गया और लीग में नये मेंबर जोड़े गये आज लीग में जुड़ने वाली संख्या 17 के नये फार्म भरकर सदस्य बनाए गए।
समिति अध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के वैटरन सैनिकों ने बैठक बुलाई गई थी और काफ़ी वैटरन सैनिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया था और सभी वैटरन संयुक्त मंच के आधिकारिगण ने अपनी अपनी बात रखते हुए बहुत दु:ख जताया कि जो पूर्व सैनिक कुछ समय पहले देश की सरहदों की रक्षा करता था आज बुढ़ापे के इस पड़ाव पर केंद्र सरकार के इस अड़ियल रवैया के कारण सड़कों पर आने को मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं जबकि प्रदेश के चारों सांसदों के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन पहले ही दिए जा चुके हैं परन्तु केन्द्र सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई और न कोई जुबाब दिया यह बड़े आफ़सोस व दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि देश के रक्षक आज अपनी वन रैंक वन पेंशन की जायज मांगों के लिए सड़क पर लाकर खड़े कर दिए गए यह समझ से परे है कि केन्द्र सरकार क्यों अनदेखी कर रही है यह एक नायाब बात है कि आवाज के सुनने के बजाय दबाने की कोशिश हो रही है।
प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे बताया की अग्निपथ पथ योजना से अग्निवीर सैनिक बनाये परन्तु सेना में सैनिकों का अस्तित्व ख़तरे में है उनके भविष्य अंधकारमय है कयोंकि सैनिक अमृत पाल सिंह की शहादत एक मशाल है उस पर राजनीति हो रही है सैनिक अग्निवीर का भविष्य न होने पर सेना का पुरा काम लिया जा रहा है उसके भविष्य के लिए कुछ नहीं जिससे वह मानसिक तनाव में होकर ऐसे कदम उठाने पर मजबूर हो रहा है केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्रालय को इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करना होगा हम अग्निवीर सैनिक योजना का कड़ा विरोध करते है और पहले से विरोध करते आ रहे हैं जब ये अग्निपथ पथ योजना से अग्निवीर भर्ती कर रहे है इस अग्निवीर योजना से देश की रक्षा सुरक्षा कमज़ोर हो जायेगी इस योजना को तुरंत बंद करने की मांग करते हैं।
आज संयुक्त मोर्चे की मीटिंग में सर्वसम्मति से काम चलाने के लिए लीग में कार्यवाहक जिम्मेदारियां दी गई जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए वैटरन बालक राम शर्मा को सर्वसम्मत से कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया और सुबेदार रामानंद को हरलोग, कैप्टन कुलवंत पटियाल की बरठीं, गहेड़वी में सुबेदार रणजीत सिंह और सागर चंदेल, झंडुता कैप्टन रामलाल ठाकुर, कोटधार सुबेदार मेजर श्याम सिंह परमार, नम्होल में नायब सूबेदार नानक राम, ब्रहपुखर हवलदार सुरेश कुमार, कोठीपुरा हवलदार प्रकाश चंद, कचौली कल्लर,मैहथी की जिम्मेदारी सुबेदार रामलाल ठाकुर और राजपुरा पंचायत से सुबेदार रतन लाल चौधरी इन सबको लीग की मेंबरशिप बढ़ाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है जब तक लीग के नया संविधान नहीं बनता तथा लीग के चुनाव नहीं हो जाते तक जिम्मेदारी गई है लीग के इलैक्शन होने के बाद संविधान के अनुसार इकाई कमेटियां बनाई जाएगी अंत में सभी का धन्यवाद किया और मीटिंग समाप्त की गई जिले के बहुत से सैनिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
जयहिंद