JBK Aradhana

JBK Aradhana सड़क सुरक्षा, नशामुक्ति, आपदा_प्रबंधन (पर्यावरण-जल-कृषि संरक्षण) स्वच्छता व बुज़ुर्ग केयर (वृद्ध आश्रम) साइबर सुरक्षा

07/11/2025
🌸  #हमीर_संगम – सांस्कृतिक एकता का संगम 🌸दिनांक: 07 नवम्बर 2025स्थान: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमलाहमीरपुर वेल्फेयर...
07/11/2025

🌸 #हमीर_संगम – सांस्कृतिक एकता का संगम 🌸
दिनांक: 07 नवम्बर 2025
स्थान: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला

हमीरपुर वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “हमीर संगम” में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री Anurag Singh Thakur जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर हमारी संस्था JBK Aradhana एवं CSR Sawera Foundation ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
सभी प्रतिभागियों को Dabur India Limited के सहयोग से रिफ्रेशमेंट के रूप में जूस वितरित किया गया। 🍊

कार्यक्रम के माध्यम से संस्था ने #नशामुक्त_भारत_अभियान का संदेश समाज तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।

आदरणीय श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में युवाओं को राष्ट्रीय एकता, नशा मुक्ति एवं समाज सेवा की दिशा में कार्य करने का संदेश दिया। 🙏

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। 🎶

---

🌿 “जय बाबा कमलाहिया अराधना” संस्था पिछले 16 वर्षों से समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों —
नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, स्वच्छता, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, जल एवं कृषि संरक्षण — में निरंतर कार्यरत है।

संस्था का उद्देश्य है —
👉 समाज में जागरूकता फैलाकर एक सशक्त, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिकता का निर्माण करना।

> ✨ “समाज सेवा केवल एक कार्य नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक दिशा है। जब युवा और समाज साथ आते हैं, तो परिवर्तन निश्चित होता है।”

---

💫 युवाओं के नाम संदेश:
“युवा नशे से दूर रहें, राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता के संदेश को आगे बढ़ाएं।
जब युवा अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए समाज में सकारात्मक योगदान देंगे, तो भारत का भविष्य निश्चय ही उज्ज्वल और सुनहरा होगा।” 🇮🇳

04/11/2025

🌿 समाजसेवा के पथ पर आपका स्वागत है 🌿

यदि आप युवा, महिला, सेवानिवृत्त व्यक्ति या समाजसेवी हैं
और समाज के हित में कार्य करने की भावना रखते हैं,
तो आइए —
JBK Aradhana एवं CSR Sawera Foundation
के साथ जुड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का हिस्सा बनें।

🌸 आपका स्वागत है समाजसेवा की इस पवित्र यात्रा में! 🌸

📞 संपर्क करें:
MK Bhardwaj समाजसेवी
📱 98164-30408 | 98161-09860

  एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के तहत दौड़ कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकप्रिय सांसद श्री Anurag Sin...
31/10/2025


एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के तहत दौड़ कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकप्रिय सांसद श्री Anurag Singh Thakur जी के नेतृत्व में स्कूली छात्रों, NSS, NCC वालंटियर, युवाओं, महिलाशक्ति व वरिष्ठजनों ने भाग लिया।
इस अवसर JBK Aradhana व Sawera Foundatio द्वारा #नशामुक्त भारत अभियान के तहत सभी प्रतिभागियों को Dabur India के सहयोग से जूस बांटा।

इस अवसर के संस्था के अध्यक्ष एम.के.भारद्वाज व अन्य सदस्य मौजूद रहे।




Address

Prabhi Niwas, Vill Tan Amroh, P. O. Amroh Teh. Bhoranj
Hamirpur
177024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JBK Aradhana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JBK Aradhana:

Share