29/11/2025
नशा मुक्त हिमाचल – स्वस्थ हिमाचल 🇮🇳
आज JBK Aradhana व CSR Sawera Foundation ने Govt. Degree College सुजानपुर में नशामुक्त भारत अभियान व सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य व स्टाफ उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष श्री एम.के. भारद्वाज ने NCC विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा—
🔹 नशा छोड़ो – भविष्य जोड़ो
🔹 नशे को हराओ – खेलों को बढ़ाओ
🔹 खेलों से दोस्ती, नशे से दुश्मनी
🔹 सड़क सुरक्षा = जीवन सुरक्षा
JBK Aradhana युवाओं को खेल-कूद में जोड़कर
नशामुक्त, सुरक्षित व स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु लगातार कार्य कर रही है।
आइए, खेलों की शक्ति से नशामुक्त भारत का संकल्प मजबूत करें।
एम.के.भारद्वाज
संस्थापक/अध्यक्ष