JBK Aradhana

JBK Aradhana सड़क सुरक्षा, नशामुक्ति, आपदा_प्रबंधन (पर्यावरण-जल-कृषि संरक्षण) स्वच्छता व बुज़ुर्ग केयर (वृद्ध आश्रम) साइबर सुरक्षा

29/11/2025

नशा मुक्त हिमाचल – स्वस्थ हिमाचल 🇮🇳

आज JBK Aradhana व CSR Sawera Foundation ने Govt. Degree College सुजानपुर में नशामुक्त भारत अभियान व सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य व स्टाफ उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष श्री एम.के. भारद्वाज ने NCC विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा—

🔹 नशा छोड़ो – भविष्य जोड़ो
🔹 नशे को हराओ – खेलों को बढ़ाओ
🔹 खेलों से दोस्ती, नशे से दुश्मनी
🔹 सड़क सुरक्षा = जीवन सुरक्षा

JBK Aradhana युवाओं को खेल-कूद में जोड़कर
नशामुक्त, सुरक्षित व स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु लगातार कार्य कर रही है।

आइए, खेलों की शक्ति से नशामुक्त भारत का संकल्प मजबूत करें।

एम.के.भारद्वाज
संस्थापक/अध्यक्ष

नशा मुक्त हिमाचल – स्वस्थ हिमाचल29 November 2025आज JBK Aradhana  एवं CSR Sawera Foundation  द्वारा Govt. Degree College,...
29/11/2025

नशा मुक्त हिमाचल – स्वस्थ हिमाचल
29 November 2025

आज JBK Aradhana एवं CSR Sawera Foundation द्वारा Govt. Degree College, #सुजानपुर (जिला हमीरपुर, HP) में #नशामुक्त_भारत_अभियान एवं #सड़क_सुरक्षा के अंतर्गत #जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महोदय, उप-प्रधानाचार्य एवं कॉलेज स्टाफ सम्मानित रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एम.के. भारद्वाज (समाजसेवी) ने NCC कैडेट्स एवं स्टाफ को
नशा मुक्ति, युवा सशक्तिकरण एवं सड़क सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि—

✦ प्रभावशाली नशा-मुक्ति संदेश

नशा छोड़ो – भविष्य जोड़ो

नशे को हराओ – खेलों को बढ़ाओ

खेलों से दोस्ती, नशे से दुश्मनी

नशामुक्त भारत = स्वस्थ भारत = सशक्त भारत

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि—
“युवा जब खेल-कूद व सकारात्मक गतिविधियों में अपनी ऊर्जा लगाते हैं, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र मजबूत बनता है। खेल सिर्फ शरीर नहीं, बल्कि चरित्र, अनुशासन, आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं।”

✦ सड़क सुरक्षा पर महत्वपूर्ण संदेश

सड़क सुरक्षा — जीवन सुरक्षा

हेलमेट और सीटबेल्ट—दोनों ही जीवन की रक्षा कवच हैं

दो पहिया—तीन नियम: हेलमेट, धीमी गति, सही लेन

नशे में वाहन चलाना = दुर्घटना को निमंत्रण

JBK Aradhana समाजहित में
खेल मैदानों का विकास, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने,
और गांव–पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

आइए, हम सभी खेलों की शक्ति के साथ
नशामुक्त, सुरक्षित और स्वस्थ भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएं।
💪🇮🇳✨

---
⚜️ एम.के. भारद्वाज
संस्थापक/अध्यक्ष
JBK Aradhana

28/11/2025

खेल खिलाओ नशा भगाओं

28/11/2025
28/11/2025

🇮🇳🏏 नशा मुक्त हिमाचल – खेलों की शक्ति के साथ!

आज 20.11.2025 को सुजानपुर, हमीरपुर में आयोजित
2nd Junior National & Federation Cup T10 Cricket Championship 2025
में JBK Aradhana व CSR Sawera Foundation ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत सहभागिता की।

मुख्य अतिथि: प्रवेश चंदेल जी
विशिष्ट अतिथि: अभयवीर सिंह लवली जी,
श्री जगन कटोच जी, समाजसेवी एम.के. भारद्वाज जी

👉 28 राज्यों/UT से 32 टीमें • 600 खिलाड़ी
👉 खेल = स्वास्थ्य, ऊर्जा व नशामुक्त समाज का संदेश

नशा छोड़ो – भविष्य जोड़ो
खेलों से दोस्ती – नशे से दुश्मनी

कार्यक्रम में खिलाड़ियों को Dabur India Ltd. के सहयोग से जूस वितरित किया गया।

आइए, खेलों से नशामुक्त भारत का संकल्प मजबूत करें! 🇮🇳💪

🇮🇳🏐 नशा मुक्त हिमाचल – खेलों की शक्ति के साथ! 🏏🇮🇳आज 28 November 2025 को JBK Aradhana व CSR Sawera Foundation ने सुजानपुर...
28/11/2025

🇮🇳🏐 नशा मुक्त हिमाचल – खेलों की शक्ति के साथ! 🏏🇮🇳

आज 28 November 2025 को JBK Aradhana व CSR Sawera Foundation ने सुजानपुर, जिला हमीरपुर (H.P.) में आयोजित
2nd Junior National & Federation Cup Boys & Girls
T10 Tennis Ball Cricket Championship 2025
(Org. By: T10 Tenish Ball Cricket Association, Himachal Pradesh)
में नशामुक्त भारत अभियान के तहत सहभागिता की।

📅 प्रतियोगिता अवधि: 28 Nov – 1 Dec 2025
📍 Venue: Sujanpur, Hamirpur (H.P.)

🎖️ मुख्य अतिथि (Chief Guest)

प्रवेश चंदेल जी

🌟 विशिष्ट अतिथि (Vashisht Atithi)
प्रदेश अध्यक्ष – अभयवीर सिंह लवली जी
श्री जगन कटोच जी
समाजसेवी एम.के. भारद्वाज जी
सचिव – पंकज कुमार जी
हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों से आए Association के सदस्य

🏏 प्रतियोगिता की भव्यता
इस राष्ट्रीय स्तर की Championship में—
👉 28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 32 टीमें
👉 कुल 600 खिलाड़ी
भाग ले रहे हैं, जो खेलों के माध्यम से स्वस्थ, सशक्त और नशामुक्त समाज का संदेश दे रहे हैं।
---
🗣️ नशा मुक्ति पर अध्यक्ष श्री एम.के. भारद्वाज का प्रेरक संदेश

🔹 नशा छोड़ो – भविष्य जोड़ो
🔹 नशे को हराओ – खेलों को बढ़ाओ
🔹 खेलों से दोस्ती – नशे से दुश्मनी
🔹 नशामुक्त भारत = स्वस्थ भारत = सशक्त भारत

उन्होंने कहा—
“खेल सिर्फ शरीर नहीं, बल्कि चरित्र, आत्मविश्वास और राष्ट्र की शक्ति को मजबूत करते हैं। संस्था का लक्ष्य है कि पंचायत स्तर तक खेल मैदानों का विकास हो और युवा खेलों से अधिक जुड़े।”

---
🧃 इस राष्ट्रीय आयोजन में सभी खिलाड़ियों व प्रतिभागियों हेतु
Dabur India Ltd. के स्वास्थ्य एवं पोषण सहायता कार्यक्रम के सहयोग से
जूस रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई।

---
💪🇮🇳 आइए, खेलों के माध्यम से नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाएं!





⚜️ एम.के. भारद्वाज

संस्थापक/अध्यक्ष
JBK Aradhana

28/11/2025
28/11/2025

🏐🇮🇳 नशामुक्त हिमाचल – खेलों की शक्ति के साथ!

आज JBK Aradhana व CSR Sawera Foundation ने संधोल मंडी (HP) में आयोजित प्रथम जूनियर (U-18) स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप में नशामुक्त भारत अभियान के तहत सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी ने किया।

360 युवा खिलाड़ियों की भागीदारी ने युवाशक्ति का शानदार संदेश दिया।

संस्था अध्यक्ष एम.के. भारद्वाज द्वारा प्रेरक संदेश—
🔹 नशा छोड़ो, भविष्य जोड़ो
🔹 नशे को हराओ, खेलो आगे बढ़ाओ
🔹 खेलों से दोस्ती, नशे से दुश्मनी

JBK Aradhana गांव-गांव में खेल प्रोत्साहन व नशा मुक्ति जागरूकता को आगे बढ़ा रही है।
आइए, मिलकर स्वस्थ, सशक्त और नशामुक्त भारत बनाएँ! 💪🇮🇳🏐

27/11/2025

🏐🇮🇳 नशामुक्त हिमाचल – खेलों की शक्ति के साथ!

आज JBK Aradhana व CSR Sawera Foundation ने संधोल मंडी (HP) में आयोजित प्रथम जूनियर (U-18) स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप में नशामुक्त भारत अभियान के तहत सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी ने किया।

360 युवा खिलाड़ियों की भागीदारी ने युवाशक्ति का शानदार संदेश दिया।

संस्था अध्यक्ष एम.के. भारद्वाज द्वारा प्रेरक संदेश—
🔹 नशा छोड़ो, भविष्य जोड़ो
🔹 नशे को हराओ, खेलो आगे बढ़ाओ
🔹 खेलों से दोस्ती, नशे से दुश्मनी

JBK Aradhana गांव-गांव में खेल प्रोत्साहन व नशा मुक्ति जागरूकता को आगे बढ़ा रही है।
आइए, मिलकर स्वस्थ, सशक्त और नशामुक्त भारत बनाएँ! 💪🇮🇳🏐

27/11/2025

🏐🇮🇳 नशामुक्त हिमाचल – खेलों की शक्ति के साथ!

आज JBK Aradhana व CSR Sawera Foundation ने संधोल मंडी (HP) में आयोजित प्रथम जूनियर (U-18) स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप में नशामुक्त भारत अभियान के तहत सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 360 युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष एम.के. भारद्वाज ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा—
🔹 नशा छोड़ो, भविष्य जोड़ो
🔹 नशे को हराओ, खेलो आगे बढ़ाओ
🔹 खेलों से दोस्ती, नशे से दुश्मनी

JBK Aradhana गांव-गांव में खेल मैदान निर्माण, खेल प्रोत्साहन व नशा मुक्ति जागरूकता के लिए कार्यरत है।
आइए, खेल के साथ स्वस्थ, सशक्त और नशामुक्त भारत का निर्माण करें! 💪🇮🇳🏐

नशा मुक्त हिमाचल – खेलों की शक्ति के साथ 🇮🇳🏐आज 27 November 2025 को JBK Aradhana  व CSR Sawera Foundation  ने संधोल, जिला...
27/11/2025

नशा मुक्त हिमाचल – खेलों की शक्ति के साथ 🇮🇳🏐

आज 27 November 2025 को JBK Aradhana व CSR Sawera Foundation ने संधोल, जिला मंडी में हिमाचल प्रदेश वालीबाल संघ द्वारा आयोजित प्रथम जूनियर (Under-18) स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप में नशामुक्त भारत अभियान के तहत सहभागिता की।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 November 2025 को माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, श्री Anurag Singh Thakur जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे—
हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल संघ के

वर्किंग अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शर्मा जी
सचिव श्री मदन राणा जी
हमीरपुर जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र भन्वाल जी
संधोल पुलिस चौकी प्रभारी श्री संजीव शर्मा जी
एवं सम्मानित वरिष्ठ सदस्य श्री अश्वनी गाथानिया जी व श्री अनुप कांत जी

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से 360 युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो खेल के माध्यम से एक स्वस्थ, सशक्त और नशामुक्त समाज का संदेश दे रहे हैं।

इस अवसर पर हमारी संस्था के अध्यक्ष श्री MK Bhardwaj समाजसेवी ने समाज हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और नशा मुक्ति पर प्रभावशाली संदेश देते हुए कहा—

🔹 नशा छोड़ो, भविष्य जोड़ो
🔹 नशे को हराओ, खेलो आगे बढ़ाओ
🔹 खेलों से दोस्ती – नशे से दुश्मनी
🔹 नशामुक्त भारत = स्वस्थ भारत = सशक्त भारत

उन्होंने युवाओं का आवाहन किया कि खेल सिर्फ शरीर को नहीं, चरित्र, आत्मविश्वास और राष्ट्र की शक्ति को मजबूत करते हैं।
JBK Aradhana युवाओं को अधिक से अधिक खेल-कूद गतिविधियों में सहभागिता, गांव व पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का विकास व समुदाय की सहभागिता बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है।

आइए, खेल के माध्यम से नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाएं। 💪🇮🇳🏐


---

⚜️ एम.के. भारद्वाज
संस्थापक/अध्यक्ष
JBK Aradhana

Address

Prabhi Niwas, Vill Tan Amroh, P. O. Amroh Teh. Bhoranj
Hamirpur
177024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JBK Aradhana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JBK Aradhana:

Share