Himachal aaj

Himachal aaj page like and subscribe YouTube and page Himachal aaj YouTube page Himachal aaj and Facebook id

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटलाहड़ में बीती रात मिड डे मील वाले कमरे से गैस का सिलेंडर चोरी हो गया है। ज्यों ही सुबह मुख्य ...
11/03/2025

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटलाहड़ में बीती रात मिड डे मील वाले कमरे से गैस का सिलेंडर चोरी हो गया है। ज्यों ही सुबह मुख्य शिक्षक शाम कुमार अपने स्टॉफ के साथ स्कूल पहुंचे तो मिड डे मील वाले कमरे का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर आकर देखा तो गैस सिलेंडर गायब था। यह देखकर उन्होंने इस बाबत सूचना अपने अधिकारियों, पंचायत प्रधान व पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर ज़ायज़ा लिया और बयान कलमबद्ध किए। इस घटना से पहले भी इस शिक्षा खण्ड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला टुण्ड में अन्य सामान सहित दो बार गैस सिलेंडर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गारन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पँजाहड़ा में भी गैस सिलेंडर चोरी हो चुके हैं। कुटलाहड़ में उपस्थित लोगों ने सरकार व विभाग से स्कूलों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान नीलम देवी, एस एम सी प्रधान मीनू देवी, तरसेम, नरेश आदि उपस्थित थे।

खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रजनी वाला ने पुलिस प्रशासन से आग्रह/अनुरोध किया है कि स्कूलों में हो रही इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं ताकि कार्यरत स्टाफ का मनोबल डिगने न पाए। ज्वाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!

विधायक बना तो हमीरपुर के विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमीहमीरपुर के चिरलम्बित कार्यों को पूरा करने का रहेगा प्रयासआशी...
30/10/2022

विधायक बना तो हमीरपुर के विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी
हमीरपुर के चिरलम्बित कार्यों को पूरा करने का रहेगा प्रयास
आशीष शर्मा ने ग्राम पंचायत धलोट और धरोग में ग्रामीणों से लिया आशीर्वाद

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचयात धलोट और धरोग में ग्रामीणों के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। आशीष शर्मा ने कहा कि अगर लोग उन्हें आशीर्वाद देते हैं और विधायक बनाते हैं तो हमीरपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।सबसे पहले हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की चिरलम्बित मांगों को पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। जिनमें नए बस अड्डा हमीरपुर का कार्य, गांवों व पंचायतों में क्लस्टर स्तर पर व्यायामशाला (जिम) व पार्क बनाने का कार्य किया जाएगा। ताकि युवाओं को व्यायाम करने की सुविधा घर के पास ही मिले। साथ ही साथ बुजुर्गों को टहलने के लिए पार्क और बच्चों को खेलने के लिए इन पार्क में झूलों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह का प्यार और आशीर्वाद हमीरपुर विधानसभा की जनता उन्हें दे रही है, उससे वह और प्रेरित होकर जनता के बीच जा रहे हैं। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और अगर लोगों को लगेगा कि आशीष ने वायदे के मुताबिक काम नहीं किए तो लोग पांच सालों बाद उन्हें घर बिठा दें। लेकिन वह लोगों को निराश नहीं करेंगे। वह उस तरह के नेता नहीं हैं जिनसे मिलने के लिए लोगों को किसी तरह की पहुंच की जरूरत है या किसी से फ़ोन करवाकर काम करवाने पडें। हमीरपुर की जनता उनसे सीधे तौर पर सम्पर्क कर सकती है और सीधे तौर पर उनसे अपनी समस्या बता सकती है। अगर लोगों के आशीर्वाद से वह विधायक बनते हैं तो जो डर लोगों के बीच नेताओं से बात करने के लिए होता है, वह उसे खत्म कर सीधे तौर पर लोगों से संपर्क रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार हमीरपुर की जनता किसी पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर उन्हें समर्थन दे रही है और वह जनता को आश्वस्त करते हैं कि जनता के विश्वास को नहीं तोड़ेंगे और हमीरपुर के विकास में पूरी क्षमता के साथ जुट जाएंगे। हमीरपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाकर हिमाचल व देश के मानचित्र पर उभारेंगे। उधर आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति शर्मा ने ग्राम पंचायत बल्ह और रोपा में जन आशीर्वाद लिया।

30/10/2022

शैंकी ठुकराल आम आदमी पार्टी नादौन के उम्मीदवार नुक्कड़ सभा सेरा

29/10/2022
28/10/2022

आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरे आशीष शर्मा को जनता का मिल रहा है अपार समर्थन

28/10/2022

युवा कांग्रेस नेता सौरव कटोच को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार और प्रसार समिति का बनाया अध्यक्ष, युवा नेता सौरभ कटोच ने जताया सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार।

28/10/2022

9 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुजानपुर में पहुंच रहे हैं वह यहां आयोजित एक रैली में भाग लेंगे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे

28/10/2022

आजाद उम्मीदवार नरेश कुमार दर्जी प्रैस वार्ता

28/10/2022

एक चाय बेचने वाले को बनाया प्रधानमंत्री। तो अनुराग ठाकुर को सासंद बनने का अधिकार भी कांग्रेस पार्टी ने संविधान बना कर दिया है।

28/10/2022

स्टेटिंक सर्विलेंस टीम के सदस्यों के द्वारा आचार संहिता के दौरान दिन रात नगदी लाने और ले जाने के लिए पैनी नजर रखी जा रही है और नाका लगाकर वाहनों की गहनता से पडताल की जा रही है

27/10/2022

1990 से भोरंज क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त करके रखा है और इस बार भी जनता पूरा समर्थन देगी।

27/10/2022

हमीरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने दिखाई एकजुटता, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया के अगुवाई में हमीरपुर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा ने लम्बलु में किया अपना चुनाव प्रचार,

Address

Hamirpur
177001

Telephone

+919418770584

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal aaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal aaj:

Share