बेबाक आवाज़

बेबाक आवाज़ News/Media

बिग ब्रेकिंग : भाजपा में शमिल हुए चेतन बरागटा, उर्मिल ठाकुर और राकेश चौधरी
28/07/2022

बिग ब्रेकिंग : भाजपा में शमिल हुए चेतन बरागटा, उर्मिल ठाकुर और राकेश चौधरी

युका की कार्यवाही पर दिया पुर्व एनएसयूआई जिला सोशल मीडिया संयोजक रिशु धीमान ने दिया जवाबरिशु ने कहा कि जब वो युका के सदस...
18/07/2022

युका की कार्यवाही पर दिया पुर्व एनएसयूआई जिला सोशल मीडिया संयोजक रिशु धीमान ने दिया जवाब

रिशु ने कहा कि जब वो युका के सदस्य हैं ही नही है, ना तो किसी पद पे थे एनएसयूआई संगठन के साथ जुड़े हुए थे तो पूर्व में स्थानीय विधायक के साथ मतभेदों के चलते मुझे जिला सोशल मीडिया संयोजक से हटा दिया था। परंतु जिस तरह की कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी हो रही है एक आम व्यक्ति कांग्रेस मैं अपनी जगह नही बना सकता है । मुझे गुटबाजी के षड्यंत्र मैं फसाया गया है मेरे लिए सभी लीडर जिनके पास कांग्रेस का निशान (हाथ)है एक समान हैं।
धीमान ने कहा कि इस गुटबाजी की शिकायत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा वीरभद्र सिंह जी के पास करूंगा। ताकि भविष्य में कोई भी स्थानीय नेता किसी कार्यकर्ता को प्रताड़ित न कर पाए

11/07/2022

सर्वे में मुख्यमंत्री सहित केवल तीन मंत्रियों की जीत पक्की

-भाजपा में हारे हुए तो दूर विधायकों को भी टिकट मिलने की उम्मीद नहीं

11/07/2022

अबकी बार सरकार बदलेगी या रिवाज़ बदलेगा?? आपके क्या विचार

आनंद शर्मा के साथ12कांग्रेस नेताओं की भाजपा में जाने की सुगबुगाहट के बीच प्रतीभा,मुकेश,सुक्खू दिल्ली मैं मिले हाई कमान स...
09/07/2022

आनंद शर्मा के साथ12कांग्रेस नेताओं की भाजपा में जाने की सुगबुगाहट के बीच प्रतीभा,मुकेश,सुक्खू दिल्ली मैं मिले हाई कमान से ।मुकेश को इस पलायन को रोकने की जिम्मेदारी दी जा रही है- सूत्र

09/07/2022

आनंद शर्मा के साथ12कांग्रेस नेताओं की भाजपा में जाने की सुगबुगाहट के बीच प्रतीभा,मुकेश,सुक्खू दिल्ली तलब।मुकेश को इस पलायन को रोकने की जिम्मेदारी दी जा रही है - सूत्र

अग्निपथ लाकर देश को बेरोज़गारी के दौर में धकेल चुकी भाजपा सरकार : रिशु धीमान उभरते युवा नेता व एनएसयूआई के ज़िला सोशल मी...
18/06/2022

अग्निपथ लाकर देश को बेरोज़गारी के दौर में धकेल चुकी भाजपा सरकार : रिशु धीमान

उभरते युवा नेता व एनएसयूआई के ज़िला सोशल मीडिया संयोजक रिशु धीमान ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब पुरानी भर्ती रक्षा प्रकिया में बदलाव करके सेना में भर्ती होने वाले नौजवानों के हित में नही किया है।
देश को बेरोज़गारी के दौर में धकेल चुकी भाजपा सरकार ने अब देश की रक्षा-सुरक्षा करने वाले नौजवानों के फौलादी हौसलों को भी तोड़ रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि नौजवान 17 साल की उम्र में भर्ती हो जाएँगे उन्हें 21 साल की उम्र में घर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। ऐसे में उनके परिवारों की समाजिक सुरक्षा का क्या होगा। धीमान ने कहा कि भाजपा की यह स्कीम एक तरफ़ से यंग इंडिया को भरी जवानी में और बेरोज़गारी की ओर धकेलेगी।
भाजपा सरकार ने अब सेना में भर्ती होने वालों की पैंशन को बंद करने का इंतजाम किया है। सेना में अधिकतर नौजवान इस उम्मीद से भर्ती होते रहे है कि पैंशन मिलने से उनके परिवारों की सामाजिक सुरक्षा बनी रहेगी लेकिन अब इस उम्मीद पर भी भाजपा सरकार ने पानी फेरा है।सामाजिक सुरक्षा को नजरअंदाज करके पहले ही कर्मचारियों की पैंशन को सरकार बंद कर चुकी है।

11/05/2022

क्या प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस भर्ती मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए खालिस्तानी झण्डे लगवाए गए
?

Address

Hamirpur
177001

Telephone

+918580416596

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बेबाक आवाज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बेबाक आवाज़:

Share