Hamirpur ki Baat

Hamirpur ki Baat Himachal Pradesh News/Media

ज्वालामुखी के नौजवान सन्नी की 28 वर्ष की आयु में भड़ोली चौंक में ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। भगवान इस परिवार क...
02/11/2025

ज्वालामुखी के नौजवान सन्नी की 28 वर्ष की आयु में भड़ोली चौंक में ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। भगवान इस परिवार को इस असहनीय दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। #ज्वालामुखी

आज से कांगड़ा नगर के निकट ऊंची पहाड़ी पर पंचभीष्म मेले का आयोजन शुरू हो रहा है। कीजिये जयंती माता के दर्शन ...
01/11/2025

आज से कांगड़ा नगर के निकट ऊंची पहाड़ी पर पंचभीष्म मेले का आयोजन शुरू हो रहा है। कीजिये जयंती माता के दर्शन ...

नादौन कालेज की टीम ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच ...
26/10/2025

नादौन कालेज की टीम ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच ...

25/10/2025


नादौन में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 27 को...

एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे उप रोजगार कार्यालय नादौन में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17,500 रुपये से लेकर 23 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है

नादौन से लापता सुदेश कुमार का शव देहरा के पास ब्यास नदी में मिला ...देहरा थाना क्षेत्र के कांजूपीर में ब्यास नदी के किना...
21/10/2025

नादौन से लापता सुदेश कुमार का शव देहरा के पास ब्यास नदी में मिला ...

देहरा थाना क्षेत्र के कांजूपीर में ब्यास नदी के किनारे मिली लाश की पहचान सुदेश कुमार पुत्र उत्तम चंद वार्ड नंबर 1 नादौन तहसील ब थाना नादौन जिला हमीरपुर उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। इस संबंध में दिनांक 8-10-2025 को थाना नादौन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मृतक सुदेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल देहरा ले जाया गया है।

यह सवाल उठना अनिवार्य है क्योंकि माननीयों ने अपनी सैलरियां तो हर वर्ष बढ़ाई हैं, लेकिन जनता से किए गए वायदों को जानबूझकर...
18/10/2025

यह सवाल उठना अनिवार्य है क्योंकि माननीयों ने अपनी सैलरियां तो हर वर्ष बढ़ाई हैं, लेकिन जनता से किए गए वायदों को जानबूझकर भुला दिया है। चुनावों से ठीक पहले इन गारंटियों पर काम होगा, लेकिन यह सब भ्रमित करने का प्रयास मात्र ही होगा।

13/10/2025
इनका नाम लवली चौधरी है बस स्टैंड के पास मछली की दुकान चलाते है,ये गॉव कोट के निवासी, है पिछले कल ३ बजे से लापता है जिस क...
08/10/2025

इनका नाम लवली चौधरी है बस स्टैंड के पास मछली की दुकान चलाते है,ये गॉव कोट के निवासी, है पिछले कल ३ बजे से लापता है जिस किसी को भी कोई भी जानकारी मिले इस नो सूचित करे ...
9958114826

25/09/2025

GST घटाया है तो बिजली बिल क्यों कम नहीं हुआ ❓
मोबाइल रिचार्ज क्यों कम नही हुआ❓
🇮🇳 पूछता हैं इंडिया 🇮🇳

23/09/2025

हिमाचल में आयोजित किसी भी त्योहार/मेले/समारोह में बाहरी कलाकारों को आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए, उन पर लाखों रुपये खर्च नहीं किए जाने चाहिए, स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और एकत्रित राशि आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए खर्च की जानी चाहिए।

नादौन - हुस्न के जाल में फसा कारोबारी लाखो की ठगी .. थाना नादौन के तहत एक कारोबारी सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ है। इंस्टाग्...
23/09/2025

नादौन - हुस्न के जाल में फसा कारोबारी लाखो की ठगी ..

थाना नादौन के तहत एक कारोबारी सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई बात कुछ आगे बड़ी और इसके कारण कारोबारी को आठ लाख रुपये गवां बैठा । ठगी का यह सिलसिला बीते आठ माह से जारी था। कारोबारी की इंस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई। पहले दोनों में बातचीत हुई और बाद वीडियो रिकाॅर्ड कर ठगी का सिलसिला शुरू हुआ। खास बात यह है कि ऑनलाइन ठगी के साथ ही पीड़ित कारोबारी ने ब्लैकमेलिंग से डर कर बस के माध्यम से दिल्ली लाखों रुपये भेजे हैं। जब शातिर की पैसों की मांग लगातार बढ़ने लगी तो कारोबारी रविवार को नादौन थाना में शिकायत लेकर पहुंचा है।
आठ महीने तक इस दोस्ती में पहले तो बातें होती रहीं, लेकिन बाद में शातिर ने कारोबारी का वीडियो रिकाॅर्ड कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कारोबारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश गाजियाबाद निवासी शिल्की नामक युवती और उसके सहयोगियों आकाश शर्मा और मोहित शर्मा ने सुनियोजित तरीके से पीड़ित को अपने जाल में फंसाकर लगभग 8 लाख रुपये की ठगी की है। अप्रैल 2025 से आरोपी युवती ने पहले तो रिश्तेदारी बताकर विश्वास जीता और फिर बिगबुल एक्सचेंज डीमेट अकाउंट में पार्टनरशिप का लालच देकर रकम डलवाई। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को अश्लील वार्तालाप और वीडियो कॉल में उलझाकर उसकी रिकॉर्डिंग तैयार की और उसी आधार पर लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

शुरू में आरोपी ने 35 हजार रुपये की डिमांड की, जिसे उसने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया, लेकिन इसके बाद दूसरी ओर से पैसों को ऑफलाइन भेजने के लिए कहा तो व्यापारी ने दिल्ली जाने वाली बस में पार्सल के माध्यम से दो बार पैसे भेजे। इसके बाद भी पैसे की मांग लगातार होती रही। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि नादौन थाना में शिकायत मिली है। सेक्सटॉर्शन मामले की जांच जारी है। करीब आठ लाख की ठगी हुई है।

Address

Main Bazaar Hamirpur
Hamirpur
177033

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamirpur ki Baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamirpur ki Baat:

Share