01/09/2025
तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर का गाँव चबूतरा आज अपनी आख़िरी साँसें लेता हुआ नज़र आ रहा है। ऐसा लगता है जैसे ज़मीन के नीचे कहीं भूकंप आया हो और पूरा का पूरा पहाड़ एक तरफ से खिसक गया हो। लोग डरे-सहमे अपने टूटते घरों को देखते हुए रो रहे हैं। लगातार हो रही बारिश ने हालात और ख़राब कर दिए हैं। कई घर पूरी तरह से टूट चुके हैं और जो लोग अब भी भूस्खलन के पास खड़े हैं, उनके लिए खतरा हर पल बढ़ता जा रहा है।लेकिन इस दर्द के बीच एक और बड़ा झटका लोगों को लग रहा है—कुछ अफसर और लोग इस आपदा की घड़ी को मौका बनाकर चोरी-चकारी कर रहे हैं। इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये वारदातें गाँववालों की पीड़ा को और गहरा कर रही हैं। लोग प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जाए, खाने-पीने की व्यवस्था हो और उनके घरों की सुरक्षा के लिए पहरेदार तैनात किए जाएँ।गाँव चबूतरा का यह मंजर हमें याद दिलाता है कि प्रकृति के सामने इंसान कितना छोटा है। यहाँ के लोग सिर्फ यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द मदद करे!!