Sk Studio

Sk Studio सभी भाइयों बहनों से निवेदन है कि वह हमें सपोर्ट करे और हमारे पेज को फॉलो करे 🙏🙏🙏

*कल हम भी**बारिश में छपाके**लगाया करते थे...**आज इसी बारिश में**कीटाणु देखना सीख गये!!**कल बेफिक्र थे कि**माँ क्या कहेगी...
08/07/2025

*कल हम भी*
*बारिश में छपाके*
*लगाया करते थे...*
*आज इसी बारिश में*
*कीटाणु देखना सीख गये!!*

*कल बेफिक्र थे कि*
*माँ क्या कहेगी*
*आज बारिश से*
*मोबाइल बचाना सीख गये!!*

*कल दुआ करते थे कि*
*बरसे बेहिसाब*
*तो छुट्टी हो जाए...*
*अब डरते हैं कि रुके ये बारिश*
*कहीं दफ़्तर ना छूट जाये!!*

*किसने कहा कि*
*नहीं आती वो*
*बचपन वाली बारिश...*
*हम ख़ुद अब काग़ज़ की*
*नाव बनाना भूल गए!!*

*बारिश तो अब भी बारिश ही है*
*बस हम अपना ज़माना भूल गये ......*

#मौसम
#बारिश
#बचपन
#जीवनसाथी


जीवन का कड़वा सच* *आये है तो जाना तो तय ही है* दोनों में से किसी एक को पहले जाना है......वो पति (वह) भी जानता है और पत्न...
08/07/2025

जीवन का कड़वा सच*
*आये है तो जाना तो तय ही है*
दोनों में से किसी एक को पहले जाना है......
वो पति (वह) भी जानता है और पत्नी(वह) भी..!

पति को परवाह पत्नी की ,
कि वह कभी बैंक नहीं गई,
न तो डाकघर,
न ही निगम,
न कोई बिल भरने ,
न तो बीमा कार्यालय में...
ऑनलाइन बैंकिंग आती नहीं ....
कैसे जमेगा उसे यह सब ?

पत्नी को पति की फिक्र...
सुबह उठते ही उनको अदरक इलायची वाली चाय चाहिए ,
Nice बिस्कुट के साथ..
इसके बिना सुबह की सैर संभव नहीं... वापसी पर गर्म नाश्ता ,
उन्हें अपने कपड़े भी जल्दी नहीं मिलते...!
आराम, दोपहर का भोजन,
शाम का अलग मेनू
सब कुछ व्यवस्थित होना चाहिए..
कैसे होगा इनसे जब मैं न रहूंगी तो ...?

एक दिन वह उसे बैंक ले गया,
एटीएम से उसी से पैसे निकलवाए ,
शादी की तारीख का पिन बनाया .
मित्रों को बताया कि अगर मैं न रहूं .....
पत्नी भी झूठ मूठ की बीमार हो गई
पतिदेव से चाय-नाश्ता बनवाया ।
बहुत अच्छा बना है
सराहना भी की...!!!

अब पति पत्नी को हर जगह ले जाने लगा ,

गैस का पंजीकरण,
बिल का भुगतान,
सब कुछ सिखाने लगा ।
पत्नी से दाल-चावल, खिचड़ी
बनाना सीखने लगा ...

अब पति भी कुछ आश्वस्त और पत्नी भी... !!
काल को कहा ,
आओ अब तुम, तुम आओ,
अब मैं निश्चिंत हूं, खुश हूं...!!
मौत के साथ जाने को तैयार. हे मृत्यु तुम्हारा स्वागत है...!!

🍂🍂🍂🍂🍂

*दोस्तों, जीवन की शुरुआत की तरह ही जीवन के अंत के लिए भी बहुत तैयारी की आवश्यकता होती है*।

*जिसके बिना #जीवनसाथी को काफी परेशानी होगी. क्योंकि पहले नंबर किसका आएगा...??*
*किसी को नहीं मालूम।*

#वृद्धावस्था का अच्छा नाम है,
कोई कहता है
"संन्यासाश्रम ",

कोई कहता है " #वानप्रस्थाश्रम",

*लेकिन मैं कहता हूं " #आनंदाश्रम"...!!!*

* #बुढ़ापे में हमें कैसे रहना चाहिए*?

*यदि आप घर पर हैं, तो एक "आश्रम" जैसा ..*.
*यदि आप किसी आश्रम में हैं, तो "घर" जैसा....*..

कहीं भी उलझन मत रखो

पुरानी यादें ताज़ा न करें.
मत कहो "हमारे समय में.....,
अपमानित हो तो जताओ नहीं .
बात लंबी मत खींचो,
ख़ुशियाँ बनाये रखें...
हर किसी से दोस्ती करते रहो...

क्रोध और लालच को दूर भगाओ,
हमेशा आनंद का अनुभव करें.
बुढ़ापा भी अच्छा होता है..
लेंस प्रत्यारोपण से स्पष्ट दिखता है,
नए दांत से आसानी से चबाया जाता है,
श्रवणयंत्र से अच्छा सुनाई देता है ...

पार्क तक और फिर वापस,
मंदिर जाएं और भजन गाएं.
टीवी देखिए , सीरियल...देखिए

बच्चों के सामने चुप रहना,
पोते पोतियों के साथ खेलते
रहना..
पत्नी से झगड़ा
दोस्तों के साथ चैट करते रहना
जमे तो घूमने निकलो
पत्नी का सामान उठाते रहो ..

अगर समय हो तो गाओ,
अकेले में नाच लो,
कोई देख ले तो व्यायाम कह दो

*थकान लगे तो बैठ जाएं...*
*ऊब गए हैं तो सो जाइए।*

घर पर अकेले हैं....
रसोई में जाओ और मलाई साफ कर दो,
बच्चों का नाश्ता टेस्ट करो
यदि आप चाहें तो चीनी भी
खाओ,
पुरानी शर्ट पहन लो
कुछ बाल संवार लो,
ये कह दो आईना झूठा है,
अगर कोई न हो तो उसके (आईने ) सामने मुँह भी बिगाड़ लो.

खूब जमाओ सुरों की महफिल ,
अच्छी लगाओ भोजन की पंगत ,
जमे साथ गप्प की रंगत ,
लूट कर जीने की मौज ..!!

आखिरी बात...

स्वाद लेते , सराहना करते,*
*तृप्त मन से आनंद लेते लेते,*

धीरे से खुद खिसक जाना, निकल जाना*,
*पके पत्ते की तरह,*
*बिना आवाज़ के चले जाना...*


सभी #सीनियरसिटीजन के लिए

बात कड़वी है पर
सत्य है और यही
होता है इसके अलावा
कुछ नहीं है जीवन में

चेहरा शरीफ है...लेकिन नज़रों में आग अभी बाकी है...🔥कभी वक़्त ने दबाया था,अब वक़्त को जवाब देने का वक्त आया है!"क्योंकि ज...
08/07/2025

चेहरा शरीफ है...
लेकिन नज़रों में आग अभी बाकी है...🔥
कभी वक़्त ने दबाया था,
अब वक़्त को जवाब देने का वक्त आया है!"

क्योंकि जो मिट्टी से उठे हैं,
वो किसी के एहसान से नहीं...
अपने दम पे इज्ज़त कमाते हैं!" 💯🧿

🎉 Just completed level 3 and I'm so excited to continue growing as a creator on Facebook!Thanks to everyone for your val...
08/07/2025

🎉 Just completed level 3 and I'm so excited to continue growing as a creator on Facebook!

Thanks to everyone for your valuable support. It is not possible without your support 🙏

कोई मुझे ओर मेरे दादा को भी लाइक, कमेंट कर दो,🥺 ऐसी हम दोनों की जोड़ी अपने कभी नहीं देखी होगी 🤔जय श्री राम सबको 🙏 #फैमिल...
08/07/2025

कोई मुझे ओर मेरे दादा को भी लाइक, कमेंट कर दो,🥺 ऐसी हम दोनों की जोड़ी अपने कभी नहीं देखी होगी 🤔

जय श्री राम सबको 🙏

#फैमिली





Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.Whenev...
07/07/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

जहाँ पत्नी अपने पति को रिमोट की तरह चलाती है, हर काम के लिए उसकी अनुमति जरूरी होती है, और पति को अपने ही परिवार से दूर क...
07/07/2025

जहाँ पत्नी अपने पति को रिमोट की तरह चलाती है, हर काम के लिए उसकी अनुमति जरूरी होती है, और पति को अपने ही परिवार से दूर कर देती है...
वहाँ सुकून नहीं, सिर्फ तनाव बसता है।
ऐसे घरों में ना भाईचारा होता है, ना अपनापन।
पति की इज्जत जहाँ नहीं होती, वहाँ पत्नी की भी कोई कद्र नहीं बचती।
क्योंकि पत्नी की असली इज्जत तभी होती है, जब वह अपने पति को भी सम्मान दे।
घर तभी स्वर्ग बनता है, जब दोनों एक-दूसरे को बराबरी और आदर दें।
🙏 जय श्री कृष्णा 🙏"



"शहर में फ्रूट कटोरी में मिलते हैं...गाँव में रिश्तों की मिठास के साथ हथेलियों पर चूसे जाते हैं आम 🥭❤️"शहर में AC चलता ह...
07/07/2025

"शहर में फ्रूट कटोरी में मिलते हैं...
गाँव में रिश्तों की मिठास के साथ हथेलियों पर चूसे जाते हैं आम 🥭❤️"

शहर में AC चलता है, पर दिल में सुकून नहीं होता...
गाँव में पसीना बहता है, लेकिन हर लम्हा अपनापन देता है।

शहर के लोग सोशल मीडिया पर ‘Family Time’ ढूंढते हैं...
गाँव के लोग आँगन में चार कुर्सियाँ डालकर बिना दिखावे, असली 'Family Feeling' जी लेते हैं।

शहर में आम खाने के लिए टिशू चाहिए...
गाँव में एक बाल्टी, एक लोटा पानी और ढेर सारी हँसी काफी होती है।

कभी गाँव आकर देखो…
यहाँ हर आम में एक कहानी है, हर घूँट में बचपन और हर साथ में सच्चा प्यार बसा है।

क्योंकि शहर सपने देता है…
पर गाँव वो सुकून देता है, जो सपनों से कहीं ज़्यादा कीमती होता है। 🫶

"ना कोई होटल, ना कोई रेस्टोरेंट... बस आँगन में बैठकर आम खाना — यही असली खुशियाँ हैं। 🥭❤️"ज़िन्दगी की सबसे मीठी यादें ना ...
07/07/2025

"ना कोई होटल, ना कोई रेस्टोरेंट... बस आँगन में बैठकर आम खाना — यही असली खुशियाँ हैं। 🥭❤️"

ज़िन्दगी की सबसे मीठी यादें ना बड़े शहरों में मिलती हैं, ना महंगे पकवानों में…
बल्कि मिलती हैं उस दोपहर में, जब पूरा परिवार एक साथ बैठकर आम चूसता है, हँसी बाँटता है और रिश्तों की मिठास में खो जाता है।

मिट्टी से सना हुआ वो देसी स्वाद, माँ के हाथों का छीलना, पापा का चुटकियाँ लेना, बच्चों का मुंह पूरा आम से रंग जाना —
ये ही तो हैं वो पल जो हमेशा दिल के सबसे करीब रहते हैं।

अगर आज भी तुम्हें आम खाने से बचपन की यादें आ जाएं…
तो समझो तुम अब भी ज़िन्दा हो…❤️

#गाँवकीखुशबू

हर मौसम में हम प्यासे ही रहते हैं,क्योंकि पानी वालों को मौसम नहीं, बहाने मिलते हैं! सर्दियों में:पाइप जम जाते हैं, टंकी ...
07/07/2025

हर मौसम में हम प्यासे ही रहते हैं,
क्योंकि पानी वालों को मौसम नहीं, बहाने मिलते हैं!

सर्दियों में:
पाइप जम जाते हैं, टंकी सूखी रहती है,
पानी मांगो तो जवाब आता है –
"भैया ठंड बहुत है, अभी पाइप नहीं खुला!"

गर्मियों में:
टंकी गरम, मोटर गरम,
और दिल भी गरम –
"मोटर जल गई है, कल तक सुधर जाएगा!"

बरसात में:
मोटर डूब जाती है, वायरिंग भीग जाती है,
और पानी वाले चुपचाप बोलते हैं –
"भाई साहब, बारिश बहुत हो गई, सब बह गया!" ⛈️

नतीजा:
हिमाचल में कभी भी पानी किसी भी मौसम में सही नहीं आता है हर मौसम में इनके पास अलग अलग तरीके के बहाने होते है 🤷‍♂️💦

#गाँव




राजू अपनी भाभी को मायके छोड़ने गया था। घर में अकेलापन था, तो भाभी बोली –"देवरजी, मायके छोड़ देना... और हां, रास्ते में म...
07/07/2025

राजू अपनी भाभी को मायके छोड़ने गया था। घर में अकेलापन था, तो भाभी बोली –
"देवरजी, मायके छोड़ देना... और हां, रास्ते में मेरी पसंद के माल्टे लेते आना, वरना घर मत आना!" 😅

राजू बोला –
"भाभी, माल्टा तो क्या... पूरा बाग ले आऊंगा!"

राजू भाभी को मायके छोड़ आया, लेकिन किस्मत का खेल देखिए...

वहीं मायके में भाभी की सहेली राधा मिल गई। अब राधा ने देवर का दिल और देवर ने राधा का दिल चुरा लिया। दोनों ने दो दिन में कोर्ट मैरिज कर ली! 🥰💍

जब भाभी को पता चला, तो वो बोली –
"मैंने तो सिर्फ माल्टा मंगवाया था, देवर ही ले भागा!" 🤦‍♀️🍊

घर लौटी, देखा पति अकेले बैठा है, हाथ में माल्टा पकड़े हुए...

पति बोला –
"देवर बीवी ले गया, मेरे पास तो बस ये माल्टा रह गया!" 😔🍊

---

सीख:
भाभी मायके भेजो तो देवर को अकेला ना छोड़ो... वरना देवर शादी कर आएगा और आप रह जाओगे सिर्फ माल्टे के सहारे! 😂

#गाँव




Address

Hamirpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sk Studio posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share