Sk Studio

Sk Studio सभी भाइयों बहनों से निवेदन है कि वह हमें सपोर्ट करे और हमारे पेज को फॉलो करे 🙏🙏🙏

23/10/2025

दूसरों को खुश करते करते खुद को मत खो देना, क्योंकि जब आपको जरूरत होगी, तब शायद ही कोई तुम्हारे दर्द को समझ पाएगा।

23/10/2025

ये कभी सीधी नहीं हो सकती है 🥰🤪

23/10/2025

इसका क्या करूं मैं 🤪🫣😆

23/10/2025

गरीबी का अपना ही Attitude होता है 😎🥰🤪

23/10/2025

बाप अपनी बेटी को चलना सीखता है 🥰

और पति अपनी पत्नी को जिंदगी में जीना 🥰

सास किसी काम से बाहर गई थी। घर में बहु अकेली थी। तभी पड़ोसन आ धमकी और कहने लगी,  “बहु, तुम्हारी सास दिखाई नहीं दे रही — ...
23/10/2025

सास किसी काम से बाहर गई थी। घर में बहु अकेली थी। तभी पड़ोसन आ धमकी और कहने लगी,
“बहु, तुम्हारी सास दिखाई नहीं दे रही — कहाँ गई है?”
बहु ने शांत होकर कहा, “माँ जी तो बाजार गई हैं, क्या बताना चाहते हैं उनसे?”
पड़ोसन करीब आई और बोली, “मैं तुमसे बतियाने आई हूँ। तुम्हारी सास ने तुम्हें सात तालों के भीतर बंद कर रखा है। किसी से बात करने नहीं देती — दम नहीं घुटता तेरा?”
बहु बोली, “चाची जी, मैं SSC की तैयारी कर रही हूँ, पढ़ाई के लिए समय ही नहीं है।”
पड़ोसन चिल्लाई, “तू सास से डरती है न? एक नंबर की चुड़ैल है तेरी सास — मुझे दस मिनट दो, इनके किस्से सुनाऊँ।”
बहु ने मुस्कुरा कर कहा, “मेरी माँ ने सिखाया है — जब कोई नीच पड़ोसी हमारे सामने हमारे परिवार की बुराई करे, तो उसका मुंह तोड़ देना।”
इतना कहकर उसने पास रखा भारी पीतल का लोटा उठाकर एक झटके में दिखा दिया। पड़ोसन डर के मारे पूँछ दबाकर भाग गई।

मोरल:** जिस दिन आप अपनों की चुगली सुनना बंद कर देंगे, उसी दिन कोई बाहरी व्यक्ति आपका घर नहीं तोड़ पाएगा। 🛡️💪

22/10/2025

तू कैसा बदमाश 😱🤪

22/10/2025

मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा है कि ये वक्त बुरा है या बुरे वक्त में हम है
कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है😱

22/10/2025

में यहां का बदमाश हूं 🤣🤣😱

22/10/2025

Wait for end 🤣😱🤪🔥🫣

22/10/2025

जिसने अपना बुरा वक्त अकेले काटा हो, उसे जिंदगी में किसी के आने या चले जाने से कोई फ़र्क नहीं पड़़ता 😱
कड़वा है पर 💯 सत्य है

जिसने अपना बुरा वक्त अकेले काटा हो, उसे जिंदगी में किसी के आने या चले जाने से कोई फ़र्क नहीं पड़़ता 😲आरव की आँखों में नीं...
21/10/2025

जिसने अपना बुरा वक्त अकेले काटा हो, उसे जिंदगी में किसी के आने या चले जाने से कोई फ़र्क नहीं पड़़ता 😲

आरव की आँखों में नींद नहीं थी। बालकनी में बैठा वो ठंडी हवा में सिगरेट का आखिरी कश लेकर सोच रहा था —
“कितना बदल गया हूँ मैं…”

कभी वही आरव था जो किसी को मैसेज का रिप्लाई न मिले तो बेचैन हो जाता था, कॉल का इंतज़ार करता था, दोस्तों की छोटी-छोटी बातों पर दिल लगा लेता था।
लेकिन आज… अब किसी का आना, जाना, बात करना, न करना — कुछ मायने नहीं रखता।

तीन साल पहले की बात थी…
जब सबकुछ उसके खिलाफ हो गया था। नौकरी चली गई, करीबी दोस्त गायब हो गए, और जिसे वो सबसे ज्यादा चाहता था, वही कह गई —
“तुम्हारे पास कुछ नहीं बचा, मैं और नहीं रह सकती तुम्हारे साथ।”

उस दिन आरव टूटा नहीं था, बस अंदर से मर गया था।
लेकिन उसने किसी से शिकायत नहीं की।
हर सुबह खुद को आईने में देखकर बस एक बात कहता —
“या तो हार मान ले, या खुद को इतना मजबूत बना कि दर्द भी तुझे सलाम करे।”

धीरे-धीरे उसने खुद पर काम करना शुरू किया।
न कोई मददगार था, न कोई सहारा।
बस अकेलापन था — और वही उसका सबसे बड़ा शिक्षक बन गया।

आज आरव फिर से खड़ा है। अपनी कंपनी चलाता है, लोगों की मदद करता है, मुस्कुराता है — लेकिन अब उसका दिल वैसा नहीं रहा।
अब अगर कोई साथ हो तो अच्छा लगता है,
पर अगर कोई चला जाए… तो फर्क नहीं पड़ता।

क्योंकि जिसने अपना बुरा वक्त अकेले काटा हो,
वो अब किसी का मोहताज नहीं रहता।

वो जानता है —
ज़िंदगी में सबसे सच्चा रिश्ता वही है, जो तुम्हारा तुम्हारे साथ हो।

ज़िंदगी का सबसे बड़ा सबक यही है —
जब तुम अपने सबसे बुरे वक्त में खुद का साथ देना सीख जाते हो,
तो दुनिया का कोई भी दर्द तुम्हें तोड़ नहीं सकता।
क्योंकि मजबूती किसी किताब से नहीं, अकेलेपन से पैदा होती है।

अगर तुमने भी अपना बुरा वक्त अकेले झेला है,
तो शेयर करो —
क्योंकि तुम्हारी कहानी किसी और को मजबूत बनने की हिम्मत दे सकती है 💪🔥






Address

Hamirpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sk Studio posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share