
28/07/2025
#दलित समाज की महिला के प्रति अभद्र टिप्पणी
कल उझाना गांव में 36 बिरादरी ने बड़े प्रेम से मिलजुल कर #तीज का त्यौहार मनाया, जिसमें एक पत्रकार महोदय ने दलित समाज की महिला नीलम से उसके विचार सुने।
नीलम ने बताया हमारे गांव में अच्छा #भाईचारा है, पिछले 2 साल से गांव के सरपंच सुशील मलिक ने यह अच्छा काम किया है जहां सारा गांव एक स्थान पर त्योहार मना सकता है।
नीलम जी के इस बयान पर संजू नाम के एक जातिवादी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जो खुद को #दलित एक्टिविस्ट बताता है। अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर बाबा साहब फोटो लगाए हुए हैं।
क्या कोई सामाजिक संगठन या दलित संगठन इस अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लेगा, ओर इससे #माफी मंगवाएगा ?