जाट

जाट जाट समाज के लिए बनाया गया यह पेज
धर्म पाखण्ड ओर हिंसा के बिल्कुल खिलाफ है
यहां केवल वैचारिक जाट जुड़े

हिसार,फतेहाबाद,आदमपुर,बरवाला आदि जाट बाहुल्य (आदि जाट+आर्य समाजी जाट+विश्नोई जाट) क्षेत्र है।जाट बाहुल्य क्षेत्र की डेमो...
23/08/2025

हिसार,फतेहाबाद,आदमपुर,बरवाला आदि जाट बाहुल्य (आदि जाट+आर्य समाजी जाट+विश्नोई जाट) क्षेत्र है।

जाट बाहुल्य क्षेत्र की डेमोग्राफी बदलने के लिए सरकारें एक से बढ़कर एक योजना लागू कर रही है,नीतियां बना रही है।

दिल्ली-एनसीआर की डेमोग्राफी बदली जा चुकी है।अब निशाने पर पूरा हरियाणा है।किसी कौम की राजनैतिक सत्ता मारनी हो तो उस इलाके की डेमोग्राफी बदल दो।

जब राजनैतिक सत्ता खत्म हो जाती है तो सरकारी सिस्टम में प्रतिनिधित्व मात्र दिखावे भर का रह जाता है।बिना राजनैतिक सत्ता के सरंक्षण के आप व्यापार-धंधा भी नहीं कर सकते।व्यापार के लिए सरकारी सरंक्षण जरूरी होता है।

अब आदमपुर में कैलाश विश्नोई का पड़ोसी होगा गजोधर झा तो बरवाला के रमेश चौधरी का पड़ोसी होगा छेदीलाल पासवान।मंजीत आर्य का पड़ोसी विलियम होल्स या सुराख अली होगा।

आगे चुनाव में कांग्रेस से कैलाश विश्नोई,,इनेलो से रमेश चौधरी,हरियाणा जनहित कांग्रेस से मंजीत आर्य लड़ेंगे और बीजेपी से गजोधर भैया अपने पूर्वांचली छेदीलाल के समर्थन से आराम से जीत जाएगा।यह दिल्ली-एनसीआर के जाट-गुर्जर-यादवों के साथ हो रहा है।

जितनी भी नई सिटी,नई कॉलोनियां बनाने की योजनाएं बनाई जाती है वो बाहरी लोगों को बसाकर डेमोग्राफी बदलने की कवायदें है।

हिसार,आदमपुर,बरवाला आदि क्षेत्र के लोगों के पास रहने को पर्याप्त घर बने हुए है।कोई झुग्गी-झौंपडी में नहीं रह रहा है।कोई सड़क किनारे नहीं सो रहा है।सोचिए फिर यहाँ इतनी बड़ी जमीन पर कब्जा करके किसको मकान दिए जाएंगे?

प्रेमसिंह सियाग

22/08/2025
21/08/2025

जिस गाँव देहात की बेटी के न्याय के लिये पूरे हरियाणा के लोगों ने मिलजूलकर आवाज उठाई और इसे एक आक्रोशित जन आंदोलन का रूप दे दिया उन्हीं लोगों के लिये गाँव का सरपंच कह रहा है कि बाहर के लोग गाँव में आकर माहौल खराब कर रहे हैं

इस लिये गाँव का सरपंच किसी ऐसे व्यक्ति को बनाना चाहिए जिसका खुद का विवेक हो, समाज की समझ हो, तथ्यों घटनाक्रमों को ऑब्जर्व करना आता हो, संतुलित भाषा का इस्तेमाल करना आता हो

अनपढ़ गंवार कहीं का, अगर बाहर के लोग आवाज नहीं उठाते तो तेरे गाँव की बेटी का अंतिम संस्कार उसी दिन कर करा के लिपापोती कर दी गई होती, तेरे जैसा सरपंच तो SHO के phone पर ही हाँ जी हुजूर करने लगता है

बहुत सही बात कहीलेकिन कुछ लोग केवल जहर उगलते हउन्हें ऐसी बाते रास नही आएंगी
21/08/2025

बहुत सही बात कही
लेकिन कुछ लोग केवल जहर उगलते ह
उन्हें ऐसी बाते रास नही आएंगी

अगर केजरीवाल को पड़ा थप्पड़ ठीक था सीएम रेखा गुप्ता को पड़ा थप्पड़ भी ठीक है, और अगर रेखा गुप्ता को पड़ा थप्पड़ गलत है तो अरवि...
20/08/2025

अगर केजरीवाल को पड़ा थप्पड़ ठीक था सीएम रेखा गुप्ता को पड़ा थप्पड़ भी ठीक है, और अगर रेखा गुप्ता को पड़ा थप्पड़ गलत है तो अरविंद केजरीवाल को पड़ा थप्पड़ भी गलत था

अब उन भक्तों की दुविधा, धर्मसंकट, मनोस्थिति और प्रतिक्रिया देखने लायक होगी जो केजरीवाल को पड़े थप्पड़ पर जश्न और जीत मानते थे

शादी फर्जीशिक्षा फर्जीडिग्री फर्जीवायदे फर्जीविदेशी डंका फर्जीफॉलोअर्स कैसे असली होंगे😅
14/08/2025

शादी फर्जी
शिक्षा फर्जी
डिग्री फर्जी
वायदे फर्जी
विदेशी डंका फर्जी
फॉलोअर्स कैसे असली होंगे😅

10/08/2025

पढा लिखा युवा लगभग इनके एजेंडे को समझ चुका है
अब वक्त केवल उन बुजुर्गों को सच बताने का ह जो tv न्यूज़ चेनल्स देखकर बहक गए हैं
जल्द ही बदलाव होगा और अंधकार के बादल देश से हटेंगे

हम भी हंसेंगेहर उस कुत्ते संघी देश के गद्दारो की मौत का जश्न होगाजैसे आज ये कुत्ते जॉम्बीज कर रहे हैंहर एक गद्दार के मरन...
05/08/2025

हम भी हंसेंगे
हर उस कुत्ते संघी देश के गद्दारो की मौत का जश्न होगा
जैसे आज ये कुत्ते जॉम्बीज कर रहे हैं
हर एक गद्दार के मरने पर जश्न में इस पेज से पोस्ट होंगी
शुरुआत देश के गद्दारो ने की ह
खत्म हम करेंगे इस गन्दी रीत को
राजनीतिक विचारधारा अलग होती रहती ह
लेकिन इससे बुरा दौर नही देखा
जैसा इस सरकार ने इस तरह के कुत्तो को पाल के रखा

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने अपने जीवन की अंतिम सांस पूरी की ,काफी समय से बीमार चल रहे थे। कुछ राजनीतिक धूर्तों ने ...
05/08/2025

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी ने अपने जीवन की अंतिम सांस पूरी की ,काफी समय से बीमार चल रहे थे। कुछ राजनीतिक धूर्तों ने उनकी बीमारी का उपहास भी उड़ाया था।यह हम सभी ने देखा भी....

देश के बड़े राजनीतिक धुरंधरों के दौर में राजनीतिक सफर किया। उनकी जीवन यात्रा अंतिम समय में बहुत कठिनाई भरी रही।

उन्होंने किसी भी डर को यह कहकर दूर कर दिया था कि "ये मुझे हाथ भी नहीं लगा सकते। मेरे किसान समुदाय की ताकत के आगे ये ध्वस्त हो जाएंगे।"

मलिक साब को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏💐

04/08/2025

यही तो खूबसूरत भारत है - #मोहम्मद और #कृष्णा ने मिलकर

भारत को 6 रन से जिताया और अंग्रेजों से लगान वसूल किया

 #दलित समाज की महिला के प्रति अभद्र टिप्पणीकल उझाना गांव में 36 बिरादरी ने बड़े प्रेम से मिलजुल कर  #तीज का त्यौहार मनाय...
28/07/2025

#दलित समाज की महिला के प्रति अभद्र टिप्पणी
कल उझाना गांव में 36 बिरादरी ने बड़े प्रेम से मिलजुल कर #तीज का त्यौहार मनाया, जिसमें एक पत्रकार महोदय ने दलित समाज की महिला नीलम से उसके विचार सुने।

नीलम ने बताया हमारे गांव में अच्छा #भाईचारा है, पिछले 2 साल से गांव के सरपंच सुशील मलिक ने यह अच्छा काम किया है जहां सारा गांव एक स्थान पर त्योहार मना सकता है।

नीलम जी के इस बयान पर संजू नाम के एक जातिवादी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जो खुद को #दलित एक्टिविस्ट बताता है। अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर बाबा साहब फोटो लगाए हुए हैं।

क्या कोई सामाजिक संगठन या दलित संगठन इस अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लेगा, ओर इससे #माफी मंगवाएगा ?

ना कौम हुआ ना किसान का हुआ, ना समाज का हुआ और ना ही पद और लोकतंत्र की गरिमा का ही हुआ।आखिर में आकाओं ने दुत्कार दिया तो ...
23/07/2025

ना कौम हुआ ना किसान का हुआ, ना समाज का हुआ और ना ही पद और लोकतंत्र की गरिमा का ही हुआ।
आखिर में आकाओं ने दुत्कार दिया तो उनका भी ना रहा।
यानी बहुत कुछ पाकर भी कुछ भी हासिल ना हुआ।
"Mr Backbone less"
वो पिछले दिनों सही कही गई थी इनके बारे में की, "टूटी हुई खाट और झुका हुआ जाट कीमें काम के नहीं होंदे माड़े हों सैं"।
हां अब भी एक मौका है इसके पास श्रेय लेने का अगर हिम्मत करे तो, करदे अगर कोई बड़ा सा पर्दाफाश।
✍️

Address

Hansi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जाट posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share