जाट

जाट जाट समाज के लिए बनाया गया यह पेज
धर्म पाखण्ड ओर हिंसा के बिल्कुल खिलाफ है
यहां केवल वैचारिक जाट जुड़े

 #दलित समाज की महिला के प्रति अभद्र टिप्पणीकल उझाना गांव में 36 बिरादरी ने बड़े प्रेम से मिलजुल कर  #तीज का त्यौहार मनाय...
28/07/2025

#दलित समाज की महिला के प्रति अभद्र टिप्पणी
कल उझाना गांव में 36 बिरादरी ने बड़े प्रेम से मिलजुल कर #तीज का त्यौहार मनाया, जिसमें एक पत्रकार महोदय ने दलित समाज की महिला नीलम से उसके विचार सुने।

नीलम ने बताया हमारे गांव में अच्छा #भाईचारा है, पिछले 2 साल से गांव के सरपंच सुशील मलिक ने यह अच्छा काम किया है जहां सारा गांव एक स्थान पर त्योहार मना सकता है।

नीलम जी के इस बयान पर संजू नाम के एक जातिवादी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जो खुद को #दलित एक्टिविस्ट बताता है। अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर बाबा साहब फोटो लगाए हुए हैं।

क्या कोई सामाजिक संगठन या दलित संगठन इस अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लेगा, ओर इससे #माफी मंगवाएगा ?

ना कौम हुआ ना किसान का हुआ, ना समाज का हुआ और ना ही पद और लोकतंत्र की गरिमा का ही हुआ।आखिर में आकाओं ने दुत्कार दिया तो ...
23/07/2025

ना कौम हुआ ना किसान का हुआ, ना समाज का हुआ और ना ही पद और लोकतंत्र की गरिमा का ही हुआ।
आखिर में आकाओं ने दुत्कार दिया तो उनका भी ना रहा।
यानी बहुत कुछ पाकर भी कुछ भी हासिल ना हुआ।
"Mr Backbone less"
वो पिछले दिनों सही कही गई थी इनके बारे में की, "टूटी हुई खाट और झुका हुआ जाट कीमें काम के नहीं होंदे माड़े हों सैं"।
हां अब भी एक मौका है इसके पास श्रेय लेने का अगर हिम्मत करे तो, करदे अगर कोई बड़ा सा पर्दाफाश।
✍️

21/07/2025

अपने देश की पुलिस और अधिकारी,1 कट्टा खाद के लिए किसानों मजदूरों पर कसाई की तरह डंडे बरसाते हैं,और कावड़ियों के पैर दबा रहे हैं,

लंदन में एक ज़माने में लेबर को काम खत्म करने के बाद शाम को एक गिलास दारू दिया जाता था।जिसको वे लोग  कहते थे बाद में बो  ...
19/07/2025

लंदन में एक ज़माने में लेबर को काम खत्म करने के बाद शाम को एक गिलास दारू दिया जाता था।
जिसको वे लोग
कहते थे बाद में बो कहलाया।
कहां कहां से इन्फॉर्मेशन ढूंढ कर लानी पड़ती है आप सभी दोस्तों के लिए।😎🧐

19/07/2025

मिर्ज़ापुर स्टेशन पर कांवड़ियों ने एक फौजी को पीटा।
लड़कीयो को छेड़ रहे थे नशे में धूर्त कावड़िए
फौजी ने विरोध करा तो उसे नीचे गिराकर लातो से पीटकर घायल किया |
जिन जवानो ने सीमा पर खून बहाया, उसे अपने ही देश में आस्था के नाम पर थप्पड़ मिले।
ऊपर से योगी कहता ह की कावड़िए सही है
उनपर आरोप लगाने वालो को जेल होगी
देश सीरिया पाकिस्तान फिलिस्तीन जैसी हालात में पहुंचा दिया गया ह धर्म की अफ़ीम सुंघाकर
यही काम कोई मुस्लिम कर देता तो विधवा विलाप हो जाता दल्ली मीडिया पर|
सैनिक पे हमला करने वाले जाहिल नीच गद्दारो को तुरन्त जेल होनी चाहये |

19/07/2025

“गंडासे उठे हैं अब… कल गोली भी चलेंगे!”

आज अगर हथियारबंद गुंडों को
राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है,
तो समझ लीजिए —
कल आपके दरवाज़े पर भी वही गंडासा होगा!

👮‍♂️ हरियाणा पुलिस पर हमला —
कोई दलित उत्पीड़न नहीं था,
ना ही किसान आंदोलन,
यह था कानून पर सीधा हमला!

और जब इस हमले के पीछे
नेताओं की चुप्पी, या मुस्कान हो —
तो ये तंत्र की नहीं, तानाशाही की तैयारी होती है।

जो लोग कहते हैं कि:

“पुलिस पर गंडासा चलाना विरोध का तरीका है”

उन्हें कल अपने घर में तैनात निजी सुरक्षा चाहिए होगी —
क्योंकि फिर कोई भी गुंडा कहेगा:

“तू सरकार की भाषा बोल रहा है, तुझे भी काट दूँ!”

आज चुप रहोगे — कल भुगतोगे!

सवाल ये नहीं कि हमला पुलिस पर हुआ —
सवाल ये है कि कल वही गंडासा आम आदमी की गर्दन पर होगा
और तब कोई “मानवाधिकार गैंग” भी नहीं दिखेगा!

🔹 मैं आम नागरिक हूँ
🔹 मैं क़ानून और संविधान के पक्ष में हूँ
🔹 मैं हरियाणा पुलिस के साथ हूँ!

18/07/2025

DJ ओर नशा
दो चीजें बन्द कर दो कावड़ यात्रा की
80% हुड़दंगी कम हो जाएंगे
20% आस्था वाले बचेंगे

17/07/2025

😆😆

कांवड़ लेने मत जानातुम ज्ञान का दीप जलानामानवता की सेवा करकेतुम सच्चे मानव बन जाना "ये कविता सुनाने वाले टीचर रजनीश गंगव...
15/07/2025

कांवड़ लेने मत जाना
तुम ज्ञान का दीप जलाना
मानवता की सेवा करके
तुम सच्चे मानव बन जाना "

ये कविता सुनाने वाले टीचर रजनीश गंगवार पर बरेली, यूपी में FIR दर्ज हो गई !

15/07/2025

रोड़ खाली करो ⚠️

गंजेड़ी, सुलफेड़ी, नशेड़ी आवारागर्दी करने आ रहे हैं

यही हकीकत हैं मेरे कमेरे वर्ग के साथियोंजाट अहीर गुर्जर मुस्लिम एक दूसरे के सहभागी बनेंगेतभी मनुवादियों को लताड़ पड़ेगीइनक...
13/07/2025

यही हकीकत हैं मेरे कमेरे वर्ग के साथियों
जाट अहीर गुर्जर मुस्लिम एक दूसरे के सहभागी बनेंगे
तभी मनुवादियों को लताड़ पड़ेगी
इनका मकसद हमे आपस मे लड़वाना हैं
सदियों से लड़ते आ रहे है क्या हासिल किया ?

अमरोहा: कावड़ियों ने ढाबे पर खाना खाया, फिर आरोप लगाया, इसमें अंडे की करी है, पुलिस आई, फ़ूड इंस्पेक्टर भी आया, जाँच में क...
13/07/2025

अमरोहा: कावड़ियों ने ढाबे पर खाना खाया, फिर आरोप लगाया, इसमें अंडे की करी है, पुलिस आई, फ़ूड इंस्पेक्टर भी आया, जाँच में कुछ नहीं मिला, बाद में पता लगा, बिल ज्यादा था, तो नीयत नहीं हुई पैसे देने की

Address

Hansi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जाट posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share