02/09/2025
सभी शहर वासियों को मैं यह बताना चाहूंगा की साथियों यह एस डी महिला कॉलेज मार्केट है जिसके ऊपर हमारे आदरणीय एसडीएम साहब अपना जबरदस्ती फैसला ठोक रहे हैं कह रहे हैं कि इन दुकानों का कम से कम 10000 किराया होना चाहिए मार्केट को 3 महीने होंगे अच्छे ढंग से खुले हुए एक बरसात में सारी दुकानें बंद हो जाती है इसका उदाहरण आप यह वीडियो देख लो दो बूंद बरसात की आते ही पूरी मार्केट पानी से भर जाती है दो-तीन महीने तो दुकानदार भाइयों का दुकान का किराया भी नही निकलता और S D M साहब किराया बढ़ाने की बात कर रहे हैं एसडीएम साहब से में निवेदन करता हूं अपनी जिद्द छोड़ करके दुकानदार भाईयो का किराया लेना शुरू कर दे ताकि वह टेंशन फ्री होकर अपनी दुकानों पर काम कर सके आप इस पानी से अंदाजा लगा लीजिए कि मेरे दुकानदार भाई पूरे साल भर में क्या कमाते हैं तीन महीने तो दुकान लगभग बंद होने के कगार पर रहती है और आप कहते हैं कि 10000 किराया दे दें 2000 किराया भी बहुत ज्यादा है जबकि हम रूल के अनुसार पांच साल बाद 25% किराया बड़ा देते है इस मार्केट का आपसे निवेदन है कृपया करके मार्किट के हालातो को देखते हुए अपना मूड चेंज करें और दुकानदार साथियों को परेशान ना करके उनका किराया लेना शुरू कर दे धन्यवाद