azad hanuman asp

azad hanuman asp भीम आर्मी भारत एकता मिशन
"तह, प्रभारी पीलीबंगा"
"हनुमान मेघवंशी"

11/09/2024
चलो दिल्ली पहुंचो दिल्ली
11/09/2024

चलो दिल्ली पहुंचो दिल्ली

*जय भीम साथियों*01 अगस्त ,गुरुवार से प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए जिलेवार बैठको का आयोजन इस पर प्रकार से किया ग...
23/07/2024

*जय भीम साथियों*
01 अगस्त ,गुरुवार से प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए जिलेवार बैठको का आयोजन इस पर प्रकार से किया गया है।
सभी साथी अपने अपने जिले मैं तैयारी करें, और संगठन को धरातल पर मजबूत करने का काम करें।
*हम पहुंच रहे हैं आपके बीच🤝*

Baba saheb 🙏🙏
21/07/2024

Baba saheb 🙏🙏

कभी इस छोरी को गाँव के लोग तक नहीं जानते थे, आज खूब हो रहा है बवाल इस देसी छोरी का, कौन हैं शिवानी कुमारी? 'बिग बॉस OTT ...
18/07/2024

कभी इस छोरी को गाँव के लोग तक नहीं जानते थे, आज खूब हो रहा है बवाल इस देसी छोरी का, कौन हैं शिवानी कुमारी? 'बिग बॉस OTT 3' की कंटेस्टेंट को पड़ोसी बोलते थे पागल और मां भी चली गई थी छोड़कर, बिग बॉस ओटीटी 3' का 21 जून से धमाकेदार आगाज हो गया है। बिग बॉस के घर में 16 कंटेस्टेंट्स एंट्री कर चुके हैं, जिनके नाम सामने आ चुके हैं। ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो गया है जहां तक, हर बार की तरह इस बार भी ओटीटी वाले बिग बॉस में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से लेकर यूट्यूबर्स का बोलबाला है। बस एक्टिंग की दुनिया से तीन-चार नाम ही शामिल किए गए हैं। इस बार के कंटेंस्टेंट्स में एक नाम शिवानी कुमारी का भी है, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है कि वह कौन हैं? शिवानी कुमारी अपने गांव में रहकर सोशल मीडिया कंटेंट बनाती हैं और सनसनी बन गई हैं। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं: Bigg Boss OTT 3 को अनिल कपूर होस्ट करेंगे और वह पहले ही कह चुके हैं कि वह इसे अपने स्टाइल में आगे लेकर बढ़ेंगे और सबके होश उड़ाएंगे। चलिए अब बताते हैं कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के बारे में, जिन्हें मेकर्स ने भी देसी छोरी बताया है। देसी छोरी' शिवानी कुमारी मचाएंगी धमालचलिए अब बताते हैं कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के बारे में, जिन्हें मेकर्स ने भी देसी छोरी बताया है। देसी छोरी' शिवानी कुमारी मचाएंगी धमाल मेकर्स ने Shivani Kumari का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वह पिंक कलर के सूट-सलवार में नजर आईं और कहती हैं- आपने शहर की गोरी तो बहुत देखी होंगी, लेकिन अब गांव की देसी छोरी देखने की बारी है। किसी ने कहा कि लड़की है, क्या कर पाएगी तो मैंने कहा कि हैलो, होल्ड माय कैमरा, 'बिग बॉस' के घर में सबको एंटरटेन करके दिखाऊंगी।' यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह अपने गांव में रहकर ही मजेदार रील्स बनाती हैं, जिनमें कॉमेडी भी होती है। इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर उनके 2.24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियो ब्लॉग्स काफी पसंद किए जाते हैं, तभी तो एक-एक वीडियो पर लाखों व्यूज हैं। लोग मारते थे ताने आज शिवानी कुमारी अपने दम पर लोकप्रियता पा रही हैं और 'बिग बॉस' तक भी पहुंच गई हैं, पर कभी ऐसा भी वक्त देखा, जब उनके पास अच्छे स्लीपर खरीदने तक के पैसे नहीं थे। शिवानी कुमारी ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक वीडियोज से शुरू की थी। 'जनसत्ता' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब शिवानी कुमारी ने वीडियोज बनाना शुरू किया था तो पड़ोसी भी उन्हें ताने मारते थे मैंने टिकटोक और इंस्टाग्राम पर नाचने वालों को कभी भी ज्यादा पसंद नहीं किया क्योंकि इनमें से अधिकांश ऐसे होते हैं जो या तो अश्लीलता फहलाते हैं और अश्लील गानों पर रील बनाते हैं मगर शिवानी कुमारी की Reels देखना मुझे पसंद है उसके पीछे वजह यह है कि शिवानी कुमारी ने कभी भी Instagram पर अश्लील रीलें नहीं डालीं और जो सबसे बड़ी बात है वो ये है कि शिवानी कुमारी की Reels और ब्लॉग्स हमेशा ही नेचुरल रहे हैं, शिवानी ने कभी भी दिखावा नहीं किया। शिवानी कुमारी इटावा के पास अरियारी गांव की रहने वालीं हैं तो उनकी भाषा और उनकी सादगी से लोग खुद को बहुत ही जल्दी कनेक्ट कर लेते हैं और यही वजह है कि शिवानी कुमारी आज भी इतनी पॉपुलर हैं और अब Bigg Boss भी जीतने जा रहीं हैं।

Address

Hanumangarh
335803

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when azad hanuman asp posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share