18/11/2025
श्री श्री रविशंकर आर्ट ऑफ़ लीविंग व दिनेश कुमार जुनेजा एमडी श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के मध्य हुआ ऐतिहासिक एमओयू
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय, हनुमानगढ़ ने वैश्विक स्तर पर प्रख्यात संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन के साथ एक महत्वपूर्ण मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा की उपस्थिति एंव श्री श्री रविशंकर जी के सानिध्य में हस्ताक्षर किए गए । इससे श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में शिक्षा और जीवन कौशल दोनों का नया स्तर स्थापित होगा I इस का उद्देश्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों तथा कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास हेतु वेलनेस, तनाव–प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से संचालित करना है।
प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार जुनेजा ने बताया कि एमओयू के तहत आर्ट ऑफ़ लिविंग विश्वविद्यालय में ध्यान सत्र, हैप्पीनेस प्रोग्राम, भावनात्मक संतुलन व तनाव-प्रबंधन कार्यशालाएँ, लीडरशिप एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण, तथा आध्यात्मिक एवं मानसिक स्वास्थ्य उन्नयन गतिविधियाँ आयोजित करेगा। इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में जीवन जीने की कला, स्किल बढाने पर जोर, तनावमुक्त रखते हुए पढाई के साथ साथ खुद को समय देना के साथ-साथ छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास, रचनात्मकता तथा मानसिक दृढ़ता का विकास करना है। एमओयू के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने आर्ट ऑफ़ लिविंग टीम का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक संतुलन और जीवन कौशल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सहयोग विद्यार्थियों के अकादमिक प्रदर्शन के साथ-साथ उनके व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन को भी समृद्ध करेगा। विश्वविद्यालय ने इसे एक लंबी अवधि की साझेदारी बताते हुए भविष्य में भी विभिन्न उन्नयन कार्यक्रमों को लागू करने की योजनाएँ साझा कीं। एमओयू के अनुसार विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए 3 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित होगा जिसमें शिक्षकों की बौधिक क्षमता का विकास होगा I एमओयू के दौरान आर्ट ऑफ़ लीविंग संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी, डायरेक्टर सोशल प्रोजेक्ट एंड सीएसआरफण्ड कैप्टेन विमल जैन, श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के जॉइंट रजिस्ट्रार विभूति नारायण मौजूद रहे I