19/07/2025
राजकीय चिकित्सालय के कायाकल्प में अव्वल रहने पर डॉ. शंकरलाल सोनी का सम्मान
- स्वर्णकार समाज ने माला व पगड़ी पहनाकर किया अभिनंदन
हनुमानगढ़। राजकीय जिला अस्पताल हनुमानगढ़ ने कायाकल्प योजना के तहत प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर शनिवार को सिटी सेन्टर मार्केट में रजाकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ. शंकरलाल सोनी का स्वर्णकार समाज समिति द्वारा अभिनंदन किया गया। यह सम्मान समारोह समाज के लोगों की ओर से उनके निवास स्थान पर आयोजित किया गया, जिसमें समाजबंधुओं ने माला व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ सदस्य ओम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. शंकरलाल सोनी की कड़ी मेहनत, दूरदर्शी सोच व कुशल नेतृत्व के चलते जिला अस्पताल हनुमानगढ़ ने राजस्थान भर में कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि जब से डॉ. सोनी ने अस्पताल का कार्यभार संभाला है, तब से अस्पताल की साफ-सफाई, मरीजों को मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधाएं, दवाइयों की उपलब्धता और जनसुविधाएं काफी बेहतर हुई हैं। चिकित्सालय की बेहतर सुविधा और डॉ शंकर लाल सोनी के उत्कृष्ट नेतृत्व के कारण वर्तमान में जिला अस्पताल में 8 से 9 हजार मरीज प्रतिदिन सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
समाज के सदस्य मुरलीधर सोनी ने कहा कि यह सम्मान समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए गर्व की बात है और डॉ. सोनी जैसे व्यक्तित्व समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। समाज के अन्य सदस्यों ने भी इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि डॉ. सोनी की उपलब्धियों से न केवल अस्पताल का मान बढ़ा है, बल्कि पूरे स्वर्णकार समाज को गौरव का अनुभव हुआ है।
इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने डॉ. सोनी का शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर और राजस्थानी परंपरा अनुसार पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के गणमान्यजनों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह के दौरान डॉ. शंकरलाल सोनी ने स्वर्णकार समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे अस्पताल स्टाफ, नर्सिंगकर्मियों, सफाईकर्मियों और आमजन के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आगे भी वे चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और हनुमानगढ़ को चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर ओम सोनी, मुरलीधर सोनी, जगदीश धुप्पड़, ओम धुप्पड़, महेन्द्र जागलवा, बबलू सोनी, पंकज मंडावरा, अनिल शर्मा, जोगेन्द्र सोनी सहित अन्य समाज के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।