16/07/2025
सतीपुरा रेलवे ओवरब्रिज
चैप्टर 1 - क्या बनेगा ?
झूठ बोला गया कि बटिंडा जैसा ब्रिज बनेगा
डिज़ाइन की बात सुनो -
यदि आपको सतीपुरा बाईपास (टाउन) से अबोहर रोड की ओर जाना है तो आप सीधे ब्रिज को क्रॉस कर सकेंगे ऐसा ही अबोहर रोड से सतीपुरा बाईपास (टाउन) आने के लिए होगा … लेकिन
यदि आपको ब्रिज से सतीपुरा बाईपास (टाउन) से संगरिया की ओर जाना होगा तो आप को पहले चूना फाटक (जंक्शन) की ओर उतराना होगा फिर वहाँ से राउंड अबाउट से घूम कर वापिस ब्रिज पर चढ़ना होगा फिर अबोहर रोड की ओर उतरना होगा फिर वहाँ से राउंड अबाउट से घूम कर वापिस ब्रिज पर चढ़ना होगा फिर संगरिया की तरफ़ उतरना होगा
कहने का मतलब ये है कि इस ब्रिज पर चारों दिशाएँ खुली नहीं होगी क्योंकि यहाँ इतनी जगह ही उपलब्ध नहीं थी कि बटिंडा जैसा डिज़ाइन बन सके
समझने की बात ये है कि …
सतीपुरा रेलवे फाटक के लिए सतीपुरा बाईपास (टाउन) से अबोहर रोड की ओर रेलवे लाईन के ऊपर से ब्रिज की ही जरूरत थी … लेकिन तत्कालीन विधायक की दल सिंह नगर के प्रोमोटर्स से रंजिश के चलते चुना फाटक (जंक्शन) से संगरिया की ओर जाने वाली भुजा अनावश्यक रूप से जोड़ी गई
ये ओवरब्रिज भाजता नेता का ओवर थ्रो था जिस पर अब रन 🏃♂️➡️ होगा
कल आएगा …. चैप्टर 2 - कैसे बनेगा ?