HIND राजस्थान

HIND राजस्थान Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from HIND राजस्थान, Media/News Company, RASUWALA, Hanumangarh.

हिन्द राजस्थान न्यूज़ आपके लिए लेकर आपका अपना फेसबुक पेज इस पर आप अपनी श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ की खबरें देख सकते हो। आपकी अपनी कोई भी समस्या है गांव-शहर की, डिपो बिजली व अन्य सरकारी समस्या है तो हमें आ्प जरूर फोन करें। cont. 9799620343,9983146330

मनरेगा कार्य शुरू करने की मांग को मिर्जावाली मेर पंचायत घर में ताला लगाकर जताया विरोध
05/08/2025

मनरेगा कार्य शुरू करने की मांग को मिर्जावाली मेर पंचायत घर में ताला लगाकर जताया विरोध

04/08/2025

सादुल शहर के वार्ड नंबर 16 में लगा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध कर वापिस पहले वाला ही मिटर लगवायाl
ताराचंद सोनी

03/08/2025

नकली खाद बनाने वालों पर की गई छापेमारी का लाइव वीडियो सामने आया।

भादरा तहसील के कुंजी गांव में भारी बारिश के कारण दाताराम राहड़ का मकान गिर गया । मकान गिरने से 8 भेड़ और 2 भेड़ के बच्चे ...
02/08/2025

भादरा तहसील के कुंजी गांव में भारी बारिश के कारण दाताराम राहड़ का मकान गिर गया । मकान गिरने से 8 भेड़ और 2 भेड़ के बच्चे नीचे दब गए ,बहुत बड़ा नुकसान हुआ है गरीब के घर में , दाताराम राहड़ ने सरकार ओर प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है ।

02/08/2025

नकली खाद निर्माण करने वालों का पर्दाफाश हुआ

01/08/2025

VDO दफ्तर में लड़ाई विडियो विडियो कुछ दिनों पहले का है। देखिए

01/08/2025

सादुलशहर वार्ड नंबर 4 के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की वर्षा के बाद की स्थिति देखिए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं।

30/07/2025

शिक्षा बच्चों का अधिकार है, न कि जोखिम..........

📍 स्थान: रामसारा पंचायत, हनुमानगढ़
📅 तारीख: 30 जुलाई 2025
रामसारा पंचायत के एक राजकीय विद्यालय का दौरा किया। विद्यालय की स्थिति देखकर बहुत दुख हुआ। छत जर्जर हालत में है — जगह-जगह दरारें हैं, प्लास्टर गिर रहा है और बरसात में पानी टपकता है। बच्चों की सुरक्षा खतरे में है, और शिक्षा का माहौल पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है।
सरकार और शिक्षा विभाग से निवेदन है कि तुरंत संज्ञान लें और मरम्मत करवायें।

30/07/2025

आज HIND RAJASTHAN NEWS पेज पर 5000 फॉलोवर्स का परिवार हो गया है।
सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

*HIND RAJASTHAN NEWS*दिनदहाड़े डकैती से दहला श्रीगंगानगर, अध्यापिका के घर लाखों की चोरीगली में सन्नाटा… ऊपर किराएदार सोत...
29/07/2025

*HIND RAJASTHAN NEWS*
दिनदहाड़े डकैती से दहला श्रीगंगानगर, अध्यापिका के घर लाखों की चोरी
गली में सन्नाटा… ऊपर किराएदार सोता रहा, नीचे चोर इत्मीनान से बीड़ी पीते रहे!
श्रीगंगानगर।
शहर के शांत कहे जाने वाले 3ई छोटी क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े सीक्रेट हार्ट स्कूल की अध्यापिका सरिता रानी के घर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है, जब सरिता रानी स्कूल में थीं और घर पूरी तरह खाली था।
🔓 ऐसे खुलते गए ताले, जैसे किसी सीरीज की साजिश चल रही हो…
चोरों ने पहले घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा, फिर अंदर कमरे के ताले को तोड़ा। इसके बाद बड़ी चतुराई से अलमारी को मास्टर की से खोला और उसमें रखे करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने व नगदी चुरा ले गए।
😱 हैरानी की हद: चोरी के बाद बीड़ी भी पी…
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोर इस कदर बेखौफ थे कि उन्होंने चोरी करने के बाद कमरे में इत्मीनान से बैठकर बीड़ी तक पी। कमरे में बीड़ी के टुकड़े और राख मिलने की पुष्टि स्थानीय लोगों ने की है।
🛏️ किराएदार ऊपर सोता रहा, नीचे सब कुछ लुटता रहा…
सरिता रानी के मकान की ऊपरी मंजिल पर एक किराएदार भी रहता है, लेकिन वह उस समय दोपहर की नींद में था और कुलर की आवाज के कारण उसे कुछ सुनाई नहीं दिया।
🏠 पड़ोस में BJP नेता, फिर भी नहीं डरे चोर
चोरी की वारदात सरिता रानी के मकान में हुई, जो भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष प्रजापत के घर से सटा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मनीष प्रजापत ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
🚨 पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे ये बेखौफ चोर
श्रीगंगानगर में पिछले कुछ समय से चोरी, लूट और स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नई एसपी अमृता दुहन के कार्यभार संभालने के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब सवाल उठता है —
क्या पुलिस वाकई इन वारदातों को रोकने में सक्षम है?
या फिर श्रीगंगानगर अब अपराधियों के लिए ‘सॉफ्ट टारगेट’ बनता जा रहा है?
👁️ जनता डरी हुई है… प्रशासन को जवाब देना होगा!
स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश दोनों है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े ऐसी घटनाएं अब आम हो गई हैं। प्रशासन को अब ‘कड़ी कार्रवाई’ की बजाय ‘नतीजे’ देने होंगे।
🗣️ "घर में सीसीटीवी लगवा रखा था, लेकिन चोर कैमरे का एंगल बदलकर गए। अब भरोसा सिर्फ भगवान और किस्मत पर है।"
— सरिता रानी, पीड़िता और स्कूल टीचर
📍 स्थान: 3ई छोटी, गली नंबर 5, श्रीगंगानगर
📆 घटना: सोमवार, दोपहर 2:30 बजे
💰 चोरी: गहने और नगदी मिलाकर लगभग ₹5 लाख
यह खबर हर उस व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर रही है जो दिन में अपने घर को सुरक्षित मानता है। अब देखना ये होगा कि पुलिस इन चोरों तक कब पहुंचती है या फिर अगला नंबर किसी और का…?

29/07/2025

भाखरावाली के नरेगा श्रमिकों ने पंचायत समिति पर किया प्रदर्शन
रतनपुरा, संगरिया |
ग्राम पंचायत भाखरावाली के मनरेगा श्रमिक आज पंचायत समिति रतनपुरा पहुंचे और काम नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने बताया कि गांव में करीब 1300 मजदूर पंजीकृत हैं लेकिन लंबे समय से कोई काम नहीं मिल रहा, जिससे आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।
मौके पर पहुंचे बीडीओ राधा कृष्ण कड़वासरा ने प्रदर्शनकारियों से बात की और बताया कि आज ही गांव के 5 कार्य स्वीकृत हुए हैं जिनमें 423 श्रमिकों को रोजगार मिलेगा।
बाकी तीन कार्य भी जल्द स्वीकृत होंगे, जिससे अन्य मजदूरों को भी काम मिलेगा।

}राजस्थान के जैसलमेर जिले में पुनमनगर गांव में स्कूल का गेट व पिलर टुटने से एक मासूम छात्र की दर्दनाक मौत व एक शिक्षक गं...
28/07/2025

}राजस्थान के जैसलमेर जिले में पुनमनगर गांव में स्कूल का गेट व पिलर टुटने से एक मासूम छात्र की दर्दनाक मौत व एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया एक बार पुनः सरकारी सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा हो गया। आखिरकार कब तक मासूम बच्चों की मौत होती रहेगी सरकार को इस पर कठोर निर्णय लेना चाहिए जिससे बच्चों की जानें बच सके। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करेl

Address

RASUWALA
Hanumangarh
125101

Telephone

+919983146330

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HIND राजस्थान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HIND राजस्थान:

Share