16/11/2023
हनुमानगढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी Amit Sahu के समर्थन व हौंसला अफजाई के लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal खट्टर आज हनुमानगढ़ पहुंचे और निकाली शोभायात्रा
सुने क्या बोले अमित सहू के लिए और अरुट समाज के लिए..!
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर विधानसभा चुनावों के मध्यनजर आज हनुमानगढ़ पहुंचे और हनुमानगढ़ विधानसभा प्रत्याशी अमित सहू के समर्थन मे रोड शो किया और टाउन के मुख्य मार्गो से रैली के रूप रोड शो निकाला,वही अरोडवंश समाज द्वारा अरोड़वंश धर्मशाला ने उनका शहर के अरुट समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका सम्मान किया गया तो वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की राजस्थान मे बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।साथ हीं उन्होंने कहा की हरियाणा ने हमेशा राजस्थान के साथ मिलकर काम किया है,चाहे वो पानी का मुद्दा हो या किसानों का।उन्होंने अरोड़वंश समाज को संदेश देते हुए कहा की मैं भी इसी समाज से हूं और हमारे समाज ने बहुत कुछ झेला है लेकिन अब बीजेपी आने के बाद सबको सम्मान मिला है और समाज के लोग जातिपाती से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट करें इस मौक़े पर अशोक नारंग,महेश जासूजा,खरेती लाल मदान,अतुल धीगड़ा,बीजेपी जिलाध्यक्ष दवेन्द्र पारीक,अनिल, युधिष्ठिर गखड़ सहित पारस अरोडा आदि माजूद रहे।