25/03/2025
फिजिक्सवाला हनुमानगढ़ का उद्घाटन समारोह कल
- वॉलीवुड स्टार धैर्य कड़वा करेंगे शिरकत
- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कल होंगे ‘हनुमानगढ़ रत्न’ से सम्मानित
हनुमानगढ़। देश की प्रमुख एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला का हनुमानगढ़ में आज होगा भव्य उदï्घाटन समारोह कल दोपहर 12:00 बजे श्री खुशहालदास विश्ïवविद्यालय के सभागार में। जिसमें वॉलीवुड स्टार धैर्य कड़वा करेंगे उद्घाटन। उल्लेखनीय है कि धैर्य कड़वा उरी, गहराईयां, तिरासी, ग्यारह-ग्यारह सहित कई फिल्मों में अपना किरदार बखूबी निभा चुके हैं। इस अवसर पर शहर के पचास चुनिंदा शिक्षाविदो को ‘हनुमानगढ़ रत्ïन’ से सम्मानित किया जाएगा। फिजिक्सवाला हनुमानगढ़ के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा कि पीडब्ल्यू हमेशा छात्रों की भलाई को प्राथमिकता देता है। फिजिक्ïसवाला हनुमानगढ़ में खोलने का मकसद भी यही है कि जो छात्र नीट-यूजी और आईआईटी-जेईई करने के लिए कोटा और सीकर जाते हैं जिससे उन पर आर्थिक बोझ पड़ता है और अपनी पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में शिफ्ट होने का मानसिक और भावनात्मक तनाव न झेलना पड़े। एसआईपी विद्यापीठ सैन्टर्स टैक-इनेबल्ड है। जहां छात्र क्लास रूम में आकर अनुभवी टीचर्स से पढ़ाई करते हैं।
फिजिक्सवाला हनुमानगढ़ ने एक ब्यान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य नीट-यूजी और आईआईटी-जेईई परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों की मदद करना है। जिससे उन्हें गुणवत्ता वाली शिक्षा और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके। फिजिक्सवाला हनुमानगढ़ ने कहा कि यह कार्यक्रम कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए है। जिसमें पीसीएम/पीसीबी समूह शािमल है। जो व्यापक समावेश के साथ सुनिश्चत करता है, महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें कोई परीक्षा पंजीकरण शुल्क नहीं है। इन परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अधिकतम 90 प्रतिशत तक छात्रवृति दी जाएगी।
23 मार्च को स्कॉलरशिप एग्जाम में छात्रों में भारी उत्साह था। जिसमें 1362 विद्यार्थियों में से 1165 विद्यार्थियों ने ऑनलाईन परीक्षा दी। इस स्कॉलरशिप परीक्षा हेतु हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नोहर, भादरा, पीलीबंगा, संगरिया, अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़, रावला, रायसिंहनगर, करनपुर, गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर दोनों जिलों से छात्रों में उत्साह देखते ही बनता है। अब यह छात्रवृति परीक्षा, पीडब्ल्यूएसएटी (स्कॉलरशिप कॉमन एडमिशन टेस्ट) का ऑनलाइन एग्जाम दिनांक 30.03.2025 रविवार को सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस स्कॉलरशिप एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 9358647250, 9358698250 पर करवा सकते हैं।