Faculty of law skd University Hanumangarh

Faculty of law skd University Hanumangarh "ज्ञान, दिशा और अवसर – शिक्षा से जीवन को आकार दें।"

19/07/2025

*श्री खुशालदास दास हनुमानगढ*
सिर्फ एक स्थान नहीं,
यह ज्ञान, संस्कार और प्रगति की पहचान है।
यहां शिक्षा केवल किताबी नहीं,
बल्कि जीवन निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया है।
शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ
यहाँ मिलता है नेतृत्व, संवाद कौशल, नैतिक मूल्य और सामाजिक चेतना का अद्भुत संगम।

हर विद्यार्थी को यहाँ निखारा जाता है,
ताकि वह न केवल डिग्री पाए,
बल्कि समाज का एक सक्षम और जिम्मेदार नागरिक भी बने।

*डॉ॰ विक्रम मेहरा*
विधि संकाय श्री खुशालदास विश्वविद्यालय हनुमानगढ

फिजिक्सवाला हनुमानगढ़ का उद्घाटन समारोह कल - वॉलीवुड स्टार धैर्य कड़वा करेंगे शिरकत- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्...
25/03/2025

फिजिक्सवाला हनुमानगढ़ का उद्घाटन समारोह कल
- वॉलीवुड स्टार धैर्य कड़वा करेंगे शिरकत
- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कल होंगे ‘हनुमानगढ़ रत्न’ से सम्मानित

हनुमानगढ़। देश की प्रमुख एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला का हनुमानगढ़ में आज होगा भव्य उदï्घाटन समारोह कल दोपहर 12:00 बजे श्री खुशहालदास विश्ïवविद्यालय के सभागार में। जिसमें वॉलीवुड स्टार धैर्य कड़वा करेंगे उद्घाटन। उल्लेखनीय है कि धैर्य कड़वा उरी, गहराईयां, तिरासी, ग्यारह-ग्यारह सहित कई फिल्मों में अपना किरदार बखूबी निभा चुके हैं। इस अवसर पर शहर के पचास चुनिंदा शिक्षाविदो को ‘हनुमानगढ़ रत्ïन’ से सम्मानित किया जाएगा। फिजिक्सवाला हनुमानगढ़ के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा कि पीडब्ल्यू हमेशा छात्रों की भलाई को प्राथमिकता देता है। फिजिक्ïसवाला हनुमानगढ़ में खोलने का मकसद भी यही है कि जो छात्र नीट-यूजी और आईआईटी-जेईई करने के लिए कोटा और सीकर जाते हैं जिससे उन पर आर्थिक बोझ पड़ता है और अपनी पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में शिफ्ट होने का मानसिक और भावनात्मक तनाव न झेलना पड़े। एसआईपी विद्यापीठ सैन्टर्स टैक-इनेबल्ड है। जहां छात्र क्लास रूम में आकर अनुभवी टीचर्स से पढ़ाई करते हैं।
फिजिक्सवाला हनुमानगढ़ ने एक ब्यान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य नीट-यूजी और आईआईटी-जेईई परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों की मदद करना है। जिससे उन्हें गुणवत्ता वाली शिक्षा और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके। फिजिक्सवाला हनुमानगढ़ ने कहा कि यह कार्यक्रम कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए है। जिसमें पीसीएम/पीसीबी समूह शािमल है। जो व्यापक समावेश के साथ सुनिश्चत करता है, महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें कोई परीक्षा पंजीकरण शुल्क नहीं है। इन परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अधिकतम 90 प्रतिशत तक छात्रवृति दी जाएगी।
23 मार्च को स्कॉलरशिप एग्जाम में छात्रों में भारी उत्साह था। जिसमें 1362 विद्यार्थियों में से 1165 विद्यार्थियों ने ऑनलाईन परीक्षा दी। इस स्कॉलरशिप परीक्षा हेतु हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नोहर, भादरा, पीलीबंगा, संगरिया, अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़, रावला, रायसिंहनगर, करनपुर, गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर दोनों जिलों से छात्रों में उत्साह देखते ही बनता है। अब यह छात्रवृति परीक्षा, पीडब्ल्यूएसएटी (स्कॉलरशिप कॉमन एडमिशन टेस्ट) का ऑनलाइन एग्जाम दिनांक 30.03.2025 रविवार को सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस स्कॉलरशिप एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 9358647250, 9358698250 पर करवा सकते हैं।

06/03/2025
*76 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*💐💐🙏🏻
26/01/2025

*76 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*💐💐🙏🏻

  vikram Mehra लोहड़ी पर्व की बहुत-बहुत बधाई हो
13/01/2025

vikram Mehra लोहड़ी पर्व की बहुत-बहुत बधाई हो

  Vikram mehra  # नालसा द्वारा श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय विधि संकाय में " Connecting with the Cause " शीर्षक के तहत र...
11/01/2025

Vikram mehra # नालसा द्वारा श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय विधि संकाय में " Connecting with the Cause " शीर्षक के तहत रील व लघु फिल्में बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया । श्री शिवचरण मीणा (सचिव ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़

सवा लाख से एक लड़ाऊं,चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं, तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊं।गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं।
06/01/2025

सवा लाख से एक लड़ाऊं,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊं,
तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊं।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं।

dr vikram mehra
15/06/2024

dr vikram mehra

  Vikram Mehra
24/05/2024

Vikram Mehra

09/05/2024
विधि -संकाय श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया पुलिस थाने का अवलोकन जानी पुलिस की कार्य प्रणाली
22/03/2024

विधि -संकाय श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया पुलिस थाने का अवलोकन जानी पुलिस की कार्य प्रणाली

Address

Hanumangarh

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faculty of law skd University Hanumangarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share